सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे शिवपाल..चढ़ा सियासी पारा
अम्बेडकर नगर जिले के कटेहरी में उपचुनाव का सियासी संग्राम,चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथि के आगे बढ़ाने के साथ अब और भी कांटे का होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर विजय पाने को लेकर बेहद गंभीर है।इसी कड़ी में कटेहरी के औरंगनगर स्थित अनीस नेशनल इंटर कालेज प्रांगण मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए मौजूदा सरकार और प्रशासनिक मशीनरी पर जमकर निशाना साधा।भाजपा पर जमकर हल्ला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा की जीत के लिए वोट सपोर्ट के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की अपील की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद लालजी वर्मा, प्रदेश सचिव मो०अनीस ख़ान,सपा ज़िलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव,युवा नेता आलोक सिंह यादव,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा के अलावा समाजवादी के प्रदेश एवं जनपद के पदाधिकारी,वरिष्ठ नेता एवं खासी तादाद में लोग मौजूद रहे।
अम्बेडकर नगर:विश्व प्रसिद्ध दरगाह में वसूली का वीडियो हुआ वायरल, तहरीर के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में मखदूम अशरफ की जियारत करने जा रहे श्रद्धालुओ को चौखट पर जबरन रोक कर वसूली करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में एक व्यक्ति दरगाह की मुख्य चौखट पर जबरदस्ती रोककर श्रद्धालुओं से जेब में हाथ डालकर पैसा छीन रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद मखदूम अशरफ इंतजामिया कमेटी के सदस्य सैयद अकील अशरफ ने संज्ञान लेते हुए बसखारी पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
बसखारी थाना अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि इंतजामिया कमेटी की तहरीर पर वीडियो में दिख रहे युवक गुलजार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने इस संदर्भ में बताया कि किछौछा दरगाह में किसी भी प्रकार की वसूली जायरीन के साथ नहीं होने दी जाएगी यदि इस प्रकार का कृत्य करता हुआ कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
अंबेडकरनगर : सरे बाजार चली गोली की सूचना से मचा हड़कंप..पुलिस ने की जांच तो निकला ये मामला
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर बाजार स्थित ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान के सामने गोली चलने की सूचना हुई सोशल मीडिया पर ट्रेंड सूचना पाकर फूले पुलिस के हाथ पांव,जांच में जुटी पुलिस सीओ सिटी ने मामले की दो जानकारी

अंबेडकरनगर:करंट की चपेट में आकर प्रधान की मौत,लोहे की पाइप उतारने के दौरान हुआ हादसा
अंबेडकरनगर।
ऊपर से गुजरे हाईटेंंशन लाइन में घर की छत पर रखे लोहे का पाइप नीचे उतारते समय छू जाने से करंट की चपेट में आए प्रधान की मौत हो गई।ग्राम प्रधान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना बेवाना थानाक्षेत्र के हसनपुर जलालपुर गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी वर्तमान प्रधान कन्हैया लाल छत पर रखे पाइप को नीचे उतारने जा रहे थे। लोहे के पाइप को सीधा करने के दौरान वह छत के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट के बिजली की लाइन से छू गया। इससे उसमें करंट प्रवाहित होने लगा और प्रधान उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि करंट लगने से प्रधान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अंबेडकर नगर:नवविवाहिता की मौत,पति समेत 4 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
अम्बेडकरनगर
कौड़ाही गांव मे नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के ही एक कमरे में रस्सी के सहारे छत से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या किए जाने का केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है।गांव निवासी सरवन की पत्नी निशा (27) का शव घर के ही एक कमरे में रस्सी के सहारे छत से लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाए उसे नीचे उतारा और सीएचसी बसखारी लेकर पहुंच गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी बीच जानकारी होते ही महिला के मायके पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अतरौला थाना क्षेत्र के सेनपुर से मां बसंती व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। मां ने बाद में थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। कहा कि दो वर्ष पहले उसने अपनी पुत्री निशा का विवाह कौड़ाही निवासी सरवन से किया। उस समय क्षमता से अधिक दहेज भी दिया। विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शनिवार रात ससुरालीजन ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए रस्सी के सहारे छत से लटका दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतकुमार सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर पति सरवन, देवर सूरज व धीरज के साथ ही सास के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने समेत अन्य धाराओं में कसे दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी हो सकेगी।
अंबेडकरनगर में आज से शुरू होगी धान की खरीद, किसान भाई जरूर कर ले ये काम
विभाग ने बनाए 88 धान खरीद केंद्र, हाईटेक होंगे इंतजाम व्यवस्था के मुकम्मल होने का विभाग का दावा

पिकअप ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर,घायल दंपत्ति ट्रामा सेंटर रेफर
पिकअप व बाइक में जोरदार टक्कर में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
थाना क्षेत्र अहिरौली के खेमापुर मोड़ के निकट पड़ोसी जनपद अयोध्या के गोशाईगंज थाना क्षेत्र गोशाईगंज निवासी राहुल पत्नी रेखा के साथ बाइक से अकबरपुर जा रहे थे।
बताया जाता है कि जब वे थाना क्षेत्र अहिरौली के खेमापुर मोड़ के निकट पहुंचे तो इसी बीच पीछे से आ रहे पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। राहुल के सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को पहले सीएचसी कटेहरी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अंबेडकर नगर:मामूली कहासुनी में सिपाही की पिटाई,केस दर्ज

अंबेडकरनगर। खरीदारी कर बाइक से घर जा रहे उन्नाव जनपद में तैनात सिपाही की शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र कटका के जल्दीपुर गांव के निकट कुछ लोगों ने मामूली विवाद में पिटाई कर दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उन्नाव में सिपाही के पद पर तैनात जल्दीपुर निवासी सर्वेश कुमार बीते दिनों ही अवकाश पर घर आया हुआ था।
रफीगंज बाजार में खरीददारी के बाद देर शाम जब वह बाइक से घर जा रहा था तो बताया जाता है कि जल्दीपुर मोड़ के निकट बगल से गुजर रही बाइक से उसकी बाइक छू गई। आरोप है कि इस पर बाइक पर सवार रवि सिंह निवासी डीह भियांव कोतवाली जलालपुर व तीन अन्य ने सिपाही की पिटाई कर दी। बाद में पीड़ित ने कटका थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आशुतोष श्रीवास्तव

विज्ञापन
अंबेडकर नगर:धनतेरस पर करें ये काम,बरसेगी कृपा..आचार्य ने दी मुहूर्त विधान की जानकारी
धनतेरस से होती है दीपावली पर्व की शुरुआत इस दिन खरीददारी को माना जाता है शुभ आचार्य पंडित रामदौर मिश्र ने बताया खरीददारी का मुहूर्त उपायों की दी जानकारी

अंबेडकर नगर:निलंबित कानूनगो व लेखपाल की मुश्किलें बढ़ीं, लोकायुक्त ने शुरू की जांच
अंबेडकरनगर।
जलालपुर तहसील से निलंबित किए गए कानूनगो व लेखपाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त ने आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों कर्मचारियोंं को पत्र भेजकर 22 नंवबर तक पूरा विवरण तलब किया गया है।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर खुर्द गांव के रहने वाले हरि लाल ने अपने पिता के निधन के बाद वरासत दर्ज करने के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन को निरस्त कर दिया गया।
बाद में पता चला कि हरिलाल के दो चचेरे भाईयों के नाम उनके पिता की संपत्ति का वरासत कर दिया गया। हरिलाल ने इसकी शिकायत की तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद कानूनगो मायाराम व लेखपाल ओमकार निषाद को निलंबित कर दिया गया।अब इन्हीं दोनोंं कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत हुई।
लोकआयुक्त कार्यालय के सचिव राजेश कुमार ने कानूनगो व लेखपाल को पत्र भेजकर कहा है कि अपनी आय व्यय का समुचित गणना चार्ट तथा परिवार के सभी सदस्योंं की पिछले पांच वर्ष की आईटीआर की शपथपत्र युक्त कॉपी लोकायुक्त को 22 नवंबर तक उपलब्ध करा दी जाए। लोक आयुक्त कार्यालय से दो राजस्व कर्मियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ती की जांच शुरू कर देने को लेकर राजस्व कर्मियों ने हड़कंप का माहौल है।