सोना लूट गिरोह का कुख्यात बिनोद राय गिरफ्तार, एसटीएफ की टीम ने दबोचा
डेस्क : बिहार एसटीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने सोना लुट गिरोह का कुख्यात अपराधी बिनोद राय उर्फ बिनोद कुमार को वैशाली के बिदुपुर इलाके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बिनोद राय अपराधी वैशाली जिले का कुख्यात अपराधी होने के साथ ही अंतरराज्यीय सोना लुटेरा गिरोह सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य भी है।
बिनोद काफी समय से इस गैंग के साथ मिलकर कई स्थानों पर सोना लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके खिलाफ बिदुपुर समेत अन्य कई थानों में कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के कैलाचक का रहने वाला है।
यह अपराधी 2 नवंबर, 2020 को पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में चर्चित भाजपा नेता मनीष शुक्ला की हत्या में भी शामिल था। 30 दिसंबर, 2016 को बैरकपुर स्थित मनापुरम फाइनेंस लिमिटेड से करीब 9 करोड़ 88 लाख रुपये का सोना लूट की वारदात और 14 जुलाई, 2021 को हरियाणा के फरीदाबाद में एक्सिस बैंक से लगभग 95 लाख रुपये के सोना लूटकांड में भी शामिल था। उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं।








डेस्क : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ की आज मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरूआत हो गई। कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय व्रत करने का विधान है। आज मंगलवार को छठ व्रती गंगा नदी में स्नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर नहाय-खाय का प्रसाद बनाएंगे। व्रती अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही वे चार दिवसीय महापर्व अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को छठ घाटों पर सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बीते सोमवार को उन्होंने छठ महापर्व के मद्देनजर जेपी सेतु घाट-दीघा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिकेडिंग, घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से छठ महापर्व शुरू हो रहा है। प्रशासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। छठ घाटों तक छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए सुगम व सुरक्षित ट्रैफिक व्यवस्था कराएं ताकि छठ व्रतियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। छठ घाट के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु घाट-दीघा घाट पर आयोजित गंगा उत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। निरीक्षण के दौरान नगर विकास व आवास मंत्री नितिन नवीन, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, निगम के आयुक्त अनिमेश परासर मौजूद थे।



Nov 05 2024, 12:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k