रीक्षित राजा की जन्म कथा सुन लोगो भाव बिभोर हुए

अमेठी। परीक्षित राजा की जन्म कथा सुनाई। और उनके शाप की बात बताई। उसके निदान के लिए लोगो से पूछा। श्री धाम वृन्दावन से आए कथा व्यास शिवेश शास्त्री जी महराज ने सोमवार को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे ग्राम शुकुलपुर मे मुख्य यजमान लक्ष्मी कान्त शुक्ल सपत्नीक के यहा कही।

कथा व्यास श्री शास्त्री ने कहा कि कुन्ती ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति किया। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा वरदान मांग लो। कुन्ती ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जी हमे बिपत्ति दो। ताकि हमे दर्शन मिले। चूंकि बिपत्ति मे सदैव साथ रहे। भगवान का भजन-कीर्तन मे समय बीते और भगवान श्रीकृष्ण जी आपका दर्शन मिलता रहे।

कथा व्यास श्री शास्त्री ने आगे कहा कि महाराजा परीक्षित एक दिन भ्रमण पर निकले। तो उनकी मुलाकात कलियुग से हो गई

तो उन्होने कलियुग को मरने दौडे। ती कलियुग राजा परीक्षित के चरणो पर गिर पडा ।पूछा कि कहा रहते है। कलियुग ने चार जगह रहते है। जहा मदिरा,अपराध,हिंसा,आदि हो। दूबारा कलियुग से पूछा तो कहा कि मै सोना मे रहता हूँ। राजा परीक्षित ने श्राप मिलने पर अपने बेटे जन्मेजय को राज गद्दी सौप दी। और नदी के तट पर चले गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम मे टी पी मिश्र,राजपति मिश्र,सुभाष तिवारी,रमाकांत पाण्डेय,विद्या अलंकर तिवारी,अरुणोदय मिश्र,कौशल किशोर मिश्र,कमलेश कुमार पाण्डेय,राम जी तिवारी,आदि लोगो को कथा व्यास श्री शास्त्री ने पटका पहनाकर सम्मानित किए।

गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में सेंट्रल बार ने किया विरोध प्रदर्शन

अमेठी(ब्यूरो)। गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध हेतु उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एशोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।

जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में एक न्यायाधीश द्वारा मनमानीपूर्ण तरीके से कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज का आदेश दिया गया और पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस की निर्मम पिटाई से कई अधिवक्ता घायल हुए हैं। इतना ही नहीं अधिवक्ताओं पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस घटना के विरोध हेतु उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की बैठक में सोमवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। 

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं के प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में सेंट्रल बार एशोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीराम सरोज, महासचिव मोहम्मद इस्लाम, पूर्व अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, पूर्व महासचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी, प्रवक्ता शीतला मिश्रा, संजय सिंह, मनोज वर्मा, त्रिपुरारी सिंह, प्रवीण मिश्रा, गिरीश यादव,राकेश सिंह चौहान, शिवभान सिंह, अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा महोत्सव में प्रथम दिवस कलश यात्रा संपन्न

जामो ,अमेठी।जामों ब्लॉक के कल्याणपुर श्रीमत स्वामी परमहंस आश्रम पर कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया से कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी तक दिनांक 3 नवंबर दिन रविवार से 10 नवंबर 2022 दिन रविवार तक आयोजित होने वाली श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा महोत्सव के क्रम में आज श्रीमत् स्वामी परमहंस आश्रम कल्याणपुर से जामों में बूढ़े बाबा पर दर्शन पूजन करने के बाद जोरावरपुर होते हुए हरगांव स्थित बाबा सिद्धादास धाम पर जल भरी हुई।

कथा व्यास पंडित राम शंकर दास शास्त्री जी महाराज,अध्यक्ष श्री राम कृपा सेवा ट्रस्ट अयोध्या व्यवस्थापक श्री श्री स्वामी राघवेंद्र चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज की उपस्थिति में जलभरी हरगांव धाम सागर से हुआ।आयोजक श्रीमद् स्वामी परमहंस जन सेवा संस्थान कल्याणपुर जामो अमेठी द्वारा सभी भक्तों के साथ साथ रथ पर व्यास जी महाराज एवं राघवेंद्र चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के साथ क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें से प्रमुख रूप से संग्राम सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,चन्द्रमौलि सिंह प्रवक्ता भाजपा अमेठी,रामकृपाल सिंह,कप्तान सिंह फौजी, दद्दन सिंह,हरिकेश मिश्रा,नवीन तिवारी,अंकित सिंह प्रधान प्रतिनिधि,गरुण सिंह,दीपक दुबे, सम्राट सिंह, करन सिंह सहित क्षेत्र के सभी भक्त गण उपस्थित रहे।

मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान इस्माइलपुर से जुड़ेंगे 251 गाँव

अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी रविवार को मेरी माटी-मेरा कुण्ड अभियान भादर ब्लॉक के इस्माइलपुर बड़ा ग्रामसभा में चलाया गया।युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज़ के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मेरी माटी मेरा कुण्ड अभियान में इस्माइलपुर बड़ा ग्रामसभा के लोगों ने अपने घरों की मिट्टी का पूजन कराकर यज्ञ किया। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 251 कुण्डीय यज्ञ में हवन कुण्डों का निर्माण 251 गाँवों की पूजित मिट्टी से किया जायेगा। आज इस्माइलपुर बड़ा में आयोजित कार्यक्रम में लोग अपने-अपने घरों से मिट्टी लेकर आये, जिसका विधिवत पूजन के साथ पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गया। इस माटी से इस्माइलपुर बड़ा गाँव का हवनकुंड बनेगा, जिस पर इस्माइलपुर बड़ा गाँव के सभी श्रद्धालु हवन करेंगे। इसी प्रकार 251 गाँव में मिट्टी पूजन का कार्यक्रम चलेगा और प्रत्येक गाँव का अपना अलग कुण्ड होगा।

यज्ञाचार्य इंद्रदेव शर्मा ने कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए बताया कि राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ ऐतिहासिक होने वाला है। अमेठी व आस-पास के 251 से अधिक गाँव तक मेरा गाँव देव गाँव अभियान पहुँचेगा। उत्तर प्रदेश का सबसे विराट यज्ञ अमेठी में होने जा रहा है, ये अमेठीवासियों के लिये गौरव के साथ-साथ सौभाग्य की बात है। यज्ञाचार्य सत्यम अग्रहरि सहायक की भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, समर बहादुर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राज कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, शुभम सिंह, सतीश चंद्र बरनवाल, लाल चन्द्र गुप्ता, राम पियारे मौर्या, राम करन मौर्या आदि शामिल हुए।

अमेठी में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम


अमेठी। यूपी के अमेठी में बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर से कम पर जा रहे युवक को रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए असलहे के बल पर मोबाइल और बाइक छीन कर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रविवार की सुबह पीड़ित शशांक यादव उर्फ वकील पुत्र अयोध्या प्रसाद ग्राम भुआलापुर भवसिंहपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का रहने वाला है। वह कस्बे में एक शॉपिंग मॉल में काम करता है। प्रतिदिन की भांति आज सुबह शशांक बाइक से काम पर अमेठी जाने के लिए निकला था। जैसे वह संग्रामपुर थानाकत्र के जरौटा गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचा था, तभी बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आ गए और शशांक के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद शशांक गिर पड़ा। बदमाशों ने शशांक की जेब से मोबाइल निकाल लिया और उसकी स्प्लेंडर प्लस बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल संग्रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़ित से जानकारी लेते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के सभी पहलुओं की प्रत्येक स्तर से बारीकी से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

जनपद में कायस्थ वर्ग एवं कलम कार्यकर्ताओं ने मनाई भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती

अमेठी। जनपद में कायस्थ वर्ग एवं कलम कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने परिवार एवं अन्य लोगों के मौजूदगी में टीकर माफी में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि "चित्रगुप्त नमस्तुभ्याम वेदाक्सरदत्रे" यानी भगवान चित्रगुप्त स्वर्ग और नरक के पात्रता के दाता है। भगवान चित्रगुप्त एक प्रमुख हिन्दू देवता हैं। वेदों और पुराणों के अनुसार श्री धर्मराज (यमराज) के साथ भगवान चित्रगुप्त मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखते है जिसके आधार पर मनुष्य को स्वर्ग और नरक भेजा जाता है। मनुष्य के परलोक व पुनर्जन्म का निर्णय भगवान चित्रगुप्त जी के बताए आंकड़ों के अनुसार श्री यमराज करते हैं।

मनुष्यों की मृत्यु के पश्चात, पृथ्वी पर उनके द्वारा किए गये कार्यों के आधार पर उनके लिए स्वर्ग या नरक का निर्णय लेने का अधिकार यमराज जी के पास है अर्थात किस को स्वर्ग मिलेगा और कौन नरक में जाएगा इस बात का निर्धारण भगवान धर्मराज (यमराज) भगवान चित्रगुप्त जी के द्वारा दिये गये आंकड़ों के आधार पर ही करते है। कहते है कि यमराज जी और भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा करने और अपने बुरे कर्मों के लिए क्षमा मांगने से मनुष्य को नरक का फल नही भोगना पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान चित्रगुप्त कायस्थों के इष्टदेव हैं।वेदों के अनुसार कायस्थ का उद्गम पितामह श्रृष्टिकर्ता भगवान ब्रह्मा जी ने अपनी काया (ध्यान योग ) की सम्पूर्ण अस्थियों से बनाया था तभी इनका नाम काया+अस्थि = कायस्थ पड़ा। कायस्थ जाति भारत वर्ष में रहने वाले हिन्दू समुदाय की एक जातियों का वांशिक कुल है।

पुराणों के अनुसार कायस्थ प्रशासनिक कार्यों का सफल निर्वहन करने वाले और उच्च कोटि के सलाहकार माने जाते है। इस मौके पर डा शरद श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव,क्षितिज श्रीवास्तव, डॉ अंशु श्रीवास्तव,पल्लवी श्रीवास्तव,सहित अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे। इसके अलावा पूरे शीतल में कायस्थ बंधुओं ने पूजन अर्चन किया। गौरीगंज में पूर्व सभासद समाजसेवी सतीश श्रीवास्तव ने माधव कृपा प्रॉपर्टीज के परिसर में भगवान चित्रगुप्त पूजन किया गया। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अमेठी में कायस्थाना मुहल्ले में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हरिकेश श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त पूजन अर्चन किया गया। करौंदी में भी अशोक श्रीवास्तव,डा राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव ने भी पूजन अर्चन किया गया।

*हिंदू रीति रिवाज से हुआ मृत बंदर का अंतिम संस्कार*

अमेठी- भेंटुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मई के पूरे बसावन तिवारी के पुरवा में शुक्रवार की देर रात को पेड़ से गिर कर के चोटिल हो गया था। जिसकी जानकारी संबंधी अधिकारी को दिया गया था लेकिन भोर में उसकी मृत्यु हो गई ।

जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी के मौजूदगी में परशुराम सेना के लोगों द्वारा मृत बंदर शव का अन्तिम संस्कार हिन्दू धर्म के अनुसार कराया गया

*गोवर्धन पूजा पर गौशालाओं में आयोजित किए गए गो-पूजन*

अमेठी- आज गोवर्धन पूजा पर जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों में गो-पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी गौशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया तथा गो पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया गया।

इस अवसर पर विकासखंड शाहगढ़ अंतर्गत वृहद गो संरक्षण केंद्र दक्खिन गांव में जिलाधिकारी निशा अनंत ने पूरे विधि विधान से गो-पूजन किया तथा मौजूद गोवंशों को गुड़ व केला खिलाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गोवंशों को नियमित रूप से भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए, गोवंशों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी गोवंश बाहर घूमता पाया जाए तो उसे तत्काल गो आश्रय स्थल में संरक्षित कराया जाए साथ ही सभी गोवंशों की ईयरटैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सोम प्रकाश तिवारी, पशु चिकित्सक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

*सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में पुरातन छात्र गोष्ठी का हुआ आयोजन*

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 2 नवंबर, 2024 प्रात:10 बजे से पुरातन छात्र गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,पूर्व छात्र भैया चंद्र मोहन मिश्र एडवोकेट, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रचेतस शास्त्री एसोसिएट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पांडेय ,उप प्रधानाचार्य संजय कुमार विद्यालय के प्रबंधक प्रेम चंद्र माहेश्वरी द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन द्वारा किया गया

सर्वप्रथम पुरातन छात्र भैया शुभम सिंह( एडवोकेट लखनऊ हाईकोर्ट) ने कार्यक्रम के महत्त्व को समझाते हुए प्रमुख विषयों पर प्रकाश डाला। पूर्व छात्रा बहन रिचा तिवारी सहायक अध्यापिका ने अपनी सफलता में विद्यालय के योगदान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अपने बात को समाप्त किया। कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि विभिन्न दायित्वों पर

अपने कर्तव्यों के प्रति सच्ची निष्ठा व ईमानदारी , पूरी जिम्मेदारी से काम करने की नसीहत दी साथ ही साथ एक अलग पहचान बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय की वंदना प्रमुख बहिन यूरीडिश पांडेय द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इसी कार्यक्रम में पूर्व छात्र भैया यश प्रताप सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि विद्यामंदिर से पढ़े भैया / बहिन चाहे जहां रहे उनकी छाप वहां अद्वितीय ही रहती है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वछात्र भैया ने विद्यालय के पुराने दिनों को याद करते हुए हुए और विद्यालय से मिली सीख को अपने पेशे में उतारते हुए आज एक सफल एडवोकेट,एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर अपने आपको सुसज्जित किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद्र माहेश्वरी ने आए हुए भैया बहिनों को संबोधित करते हुए आए हुए भैया बहिनों कहा कि आप जिस पद पर भी हो विद्यालय से जुड़े रहने की अपील की। आर्यन सिंह,शिवभानु कृष्ण, विपिन सिंह व अन्य भैया बहिनों ने अपने अनुभवों को को साझा किया! कार्यक्रम का संचालन विपिन मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पांडेय ने अपने आशीर्वचन से भैया /बहिनों को अभिसिंचित करते हुए व विद्यालय में पधारने पर अपना आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यायल प्रमुख आचार्य गौरीश जी, संतोष मिश्रा, उदय भानु, आकाश श्रीवास्तव सत्यप्रकाश व समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।

पटाखे की दुकान राम लीला मैदान मे सजी,लोगो की भीड
अमेठी। स्थानीय राम लीला मैदान मे गोले और पटाखे की दुकान सजी। लोगो की भीड खरीद के लिए बढी। गुरुवार को मिठाई की दुकानो खूब सजी। मिठाई का कारोबार तेज रहा। घरो के लिए मिठाई खरीदी। उपहार का दौर भी चला।

यातायात जाम रहा,ठेला और पटरी दुकानदार बने सहायक


दुकान का सड़क पर कारोबार बढता दिया। पटरी पर ठेला और पटरी दुकानदार कब्जा कर अपनी बाजार सजा रखी थी। ई-रिक्शा और वाहन की वजह से यातायात जाम रहा। पुलिस त्योहार के दौरान चुपी साध रही थी। हनुमान मंदिर रोड,सगरा रोड,अन्तू रोड,ककवा रोड,महात्मा गाँधी चौक जाम के चपेट मे रहा।

गन्दगी की भरमार,दीपोत्सव पर्व पर सफाई नही

दीपोत्सव पर्व पर साफ-सफाई होती थी। लेकिन इस बार साफ-सफाई सरकारी बिभाग के सफाई कर्मी साफ-सफाई नही की। गन्दगी के चलते बाजबाजा रही थी। यूरीन बूथ पर मक्खिया भिनक रही थी। तहसील परिसर,थाना कोतवाली परिसर,बस स्टेशन परिसर गन्दगी के चपेट मे दिखा। अन्तू रोड,स्टेशन रोड,सगरा रोड,दुर्गापुर रोड,गौरीगंज रोड,मुंशीगंज रोड,धम्मौर रोड,दुर्गापुर रोड की नालियो की सफाई नही दिखी। गाँव मे सफाई अभियान नही चला। सफाई कर्मचारी जेब मे हाथ डाले घूम रहे थे। सफाई अभियान फ्लाप रहा।