प्रशस्ति पत्र देकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने सम्मानित किया

पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित बोलबम कांवरिया सेवा सम्मान समारोह में श्रावणी मेला 2024 के दौरान कांवरियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए पूर्णिया सेवा शिविर को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

     सम्मान समारोह के दौरान पूर्णिया सेवा शिविर के सक्रिय सदस्य मुकेश जयसवाल ,नीलू सिंह पटेल ,दिनकर मंडल एवं जितेश मेहता को माननीय मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिविर संचालन समिति के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया सेवा शिविर लगातार वर्ष 2013 से पवित्र श्रावणी मेला में बांका जिला के तरपतिया दुलीसार में शिवभक्त कावरियों की सेवा करता रहा है।यह सम्मान पूर्णिया सेवा शिविर ट्रस्ट से जुड़े तमाम सदस्यों और इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले सभी शुभचिंतकों का सम्मान है,जिनके प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हुई और इस सम्मान से हमारे हौसले और बढ़े हैं और अगले वर्ष इससे भी बेहतर तरीके से सेवा करने के लिए पूर्णिया सेवा शिविर प्रतिबद्ध हैं।

       सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित शिविर के सदस्य गण उपस्थित थे।
जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा

जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा -जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित -राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी पूर्णिया, 04 नवंबर जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रस्तवित नए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची को अनुमोदित करते हुए राज्य सरकार को भेजने की अनुसंसा की गई। बैठक में सहायक समाहर्ता, डीडीसी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,नगर परिषद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ,सिविल सर्जन,डीपीएम स्वास्थ्य और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

       नगर पंचायत और नगर परिषद के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा : जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों को लोगों के लिए आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले के संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की तरह विस्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए नगर निगम,सभी नगर पंचायत और नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (एचएससी) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह विस्तार करने की अनुशंसा उपलब्ध कराई गई है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि संबंधित अस्पतालों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इससे स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और इसका लाभ उठाकर लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

         स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो सकेगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा: स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसमें लोगों को सामान्य क्लीनिक के साथ साथ मातृत्व स्वास्थ्य सुविधा,नवजात शिशु और बच्चों की देखभाल सुविधा, टीकाकरण सुविधा,परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, गैर संचारी रोग सुविधा, ड्रेसिंग व्यवस्था, बीमारी के उपचार के लिए फॉर्मेसी व्यवस्था, लैब सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को समर्पित करते हुए बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।
सांसद को धमकी दिए जाने के मामले में गिरफ्तारी के पप्पू यादव का बड़ा बयान

पूर्णियां सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले एक शख्स को पूर्णियां पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए जाने के बाद सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे नहीं पता है कि पकड़ाए गए शख्स कौन है या कौन गैंग से ताल्लुक रखता है लेकिन मुझे कई बार अलग अलग नंबर से कॉल कर और एसएमएस के माध्यम से धमकी आया है । उन्होंने कहा है कि मयंक नाम के एक शख्स का मलेशिया से बार बार फोन आता है और कहता है मेरे रास्ते से हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे । उन्होंने कहा है कि दो दिन पहले मेरे आवास मधेपुरा के खुर्दा में रेकी की गई है । साथ ही मेरे परिवार के लोग को भी धमकी दिया जा रहा है । वहीं पप्पू यादव ने पुलिस के द्वारा दिल्ली से एक शख्स की गिरफ्तार किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि गिरफ्तार किए गए युवक सरफिरा है या अपने आप को छुपा रहा हो लेकिन मलेशिया या कनाडा से अपने साली का नंबर लेकर फोन करना ये आश्चर्य की बात है , ऐसा मैं नहीं मानता हूं लेकिन एक तो धमकी दी नहीं चौदह तारीख से लगातार धमकी जारी है।
पूर्णिया सांसद को जान से मारने की धमकी मामले में महेश पांडे नाम का एक युवक दिल्ली से गिरफ्तार पढे पूरी खबर

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी  दिए जाने के बाद पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने के हाट थाने में सनहा दर्ज कर जांच शुरू की थी । इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है और दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शक्श को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबुल कर लिया है और जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया गया था उसे भी कब्जा में ले लिया गया है ।पूर्णिया एस पी ने बताया कि  महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नही है वह पहले भी भड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है ओर जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली फिर उसने अपने यू ए ई में रहने वाले शाली के सीम से पूरा प्लान रचा । पूर्णिया एस पी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही ओर भी खुलासे होंगे ।उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है ।
ब्रजकिशोर बाबू भारतीय जनता पार्टी के थे आधार स्तंभ : संतोष कुशवाहा

ब्रजकिशोर बाबू सीमांचल में भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे।वे न केवल राजनेता थे, बल्कि सामाजिक सरोकार के धनी शख्स भी थे।खेल- कूद में गहरी रुचि, खिलाड़ियों के प्रति प्रोत्साहन-भाव उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग करता था।राजनीति के आरंभिक दिनों में मिला उनका सानिध्य और सलाह आज भी मेरी राजनीति की पथरीली राहों को समतल बनाता है।उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है,जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में कठिन है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर यादव के निधनोपरांत उनके नवरतन हाता स्थित आवास पर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवेदना व्यक्त करते हुए कही। श्री कुशवाहा ने कहा कि ब्रजकिशोर बाबू भले ही भाजपा के नेता थे लेकिन उनका हर दल के नेताओं के साथ मित्रवत सम्बन्ध रहा।निजी जिंदगी में दलीय प्रतिबद्धता और दलीय-कटुता से दूर रहकर उन्होंने सामाजिक जीवन जीया।श्री कुशवाहा ने स्व यादव के पुत्र जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश यादव उर्फ बंटी और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया।इस मौके परअनंत भारती, भोला साह ,राजेश गोस्वामी, अविनाश सिंह, तल्हा सलीम,चंदन मजूमदार,आदि शामिल थे।
पप्पू यादव ने कहा जिसको मरवाना है मरवा दे ,मैं किसी के बीच मे नही पड़ता

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पहली बार कैमरा के सामने आकर कहां कि मुझे किसी से डर नहीं है ।मैं सिर्फ अपना काम करता हूं और किसी के निजी जिंदगी में मैं दखल नहीं देता । मुझे इस बात से भी मतलब नहीं है कि कौन क्या कर रहा है । मैं डरता हूं तो भगवान से जो हमारी जनता है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग पप्पू यादव को मरवाना चाहते हैं हमने सरकार से भी कह दिया है कि हमारी सुरक्षा हटा लो । मेरी सुरक्षा मेरी जनता करेगी । अभी भी हम सुरक्षा घेरे में नहीं है और अपना काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कल रात मलेशिया से उन्हें धमकी मिली है सोशल मीडिया पर भी चल रहा है । जिसकी सूचना कानूनन हमने डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को भी दी है । यह म मेरा फर्ज बनता था । मैंने वही किया जो एक कानून के मानने वाले को करना चाहिए था । अगर किन्ही को मारना है तो आकर मार दे । बाईट -- पप्पू यादव
प्रेमी और प्रेमिका ने महानंदा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी का किया प्रयास

पूर्णिया के बायसी थाना के डंगराहा पुल से एक प्रेमी और प्रेमिका ने महानंदा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया । हालांकि पानी कम होने और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की जान बच गयी। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि बनगामा पंचायत के मजलिसपुर का लड़का पोखरिया गांव की लड़की सेबी खातून से प्यार करता था। लड़का पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे का पिता भी था। दोनों शादी करना चाहता था। लेकिन परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। जब परिवार वालों ने दोनों को डांटा तो प्रेमी और प्रेमिका ने महानंदा नदी में कूद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया । लेकिन लोगों की मदद से दोनों को बचा लिया गया। सूचना मिलते ही बायसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी और प्रेमिका को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। इस दौरान लड़की के परिजनों ने लड़का के साथ मारपीट भी किया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में 20 सूत्री बैठक आयोजित, सांसद पप्पू यादव ने बैठक में विभिन्न मुद्दों से मंत्री को कराया अवगत
पूर्णिया में बिहार सरकार के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की 20 सूत्री बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में पूर्णिया के समग्र विकास और विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, जिले के सभी विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हिस्सा लिया। सांसद पप्पू यादव ने बैठक में जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने पूर्णिया की बदहाली को उजागर करते हुए, मंत्री विजय कुमार चौधरी से आग्रह किया कि जिले के विकास के लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

      पप्पू यादव ने बताया कि जमीन के दर निर्धारण में पारदर्शिता की कमी है, जिसे बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को नकली खाद और बीज के कारण भारी नुकसान हो रहा है। इसकी कालाबाजारी करने वाले और नकली खाद बीज बनाने वालों की जांच हो और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस मुद्दे की जांच की मांग करते हुए बताया कि 1200 रुपये की खाद 3000 रुपये में बेची जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हो रही है। सांसद यादव ने टाउन क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा नाले की जमीन पर कब्जा और अवैध बिक्री का भी जिक्र किया। उन्होंने आग्रह किया कि बाढ़ में क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों और सड़कों की जल्द मरम्मत होनी चाहिए।

      इसके अलावा, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू की गई सड़कों का निर्माण कार्य भी दो सालों से अधूरा पड़ा है, जिसे तुरंत पूरा करने की आवश्यकता है। इस बैठक में पूर्णिया के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने और मौजूदा समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्परता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।
बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सीढ़ी से गिर कर हुई घायल,हाथ हुआ फेक्चर

बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह आज अचानक सीढ़ी पर से गिर गई । जिसमें वह घायल हो गई। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और हल्का फ्रैक्चर भी हो गया है। मंत्री लेसी सिंह फिलहाल पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां डॉक्टरों के टीम के द्वारा उनका इलाज चल रहा है । उनको देखने पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जिला स्कूल में उन्नयन कार्यक्रम को देखने के लिए मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, डीएम ,एसपी सभी लोग पहुंचे थे । इसी दौरान मंत्री लेसी सिंह सीढी से फिसल गई जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई । दाहिने हाथ में हल्का क्रेक पाया गया है।
बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह सीढ़ी से गिर कर हुई घायल,हाथ हुआ फेक्चर

बिहार सरकार के खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह आज अचानक सीढ़ी पर से गिर गई । जिसमें वह घायल हो गई। उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और हल्का फ्रैक्चर भी हो गया है। मंत्री लेसी सिंह फिलहाल पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती है। जहां डॉक्टरों के टीम के द्वारा उनका इलाज चल रहा है । उनको देखने पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जिला स्कूल में उन्नयन कार्यक्रम को देखने के लिए मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, डीएम ,एसपी सभी लोग पहुंचे थे । इसी दौरान मंत्री लेसी सिंह सीढी से फिसल गई जिसमें उनके हाथ में चोट लग गई । दाहिने हाथ में हल्का क्रेक पाया गया है।