उपचुनाव की तारीख बढ़ाई जाने का रालोद ने किया स्वागत
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने उप्र में विधानसभा के उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवम्बर करने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय लोकदल की मांग को स्वीकार करते हुए जो निर्णय लिया है। उससे विधानसभा उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर निश्चित रूप से मतदान का प्रतिशत बढेगा। चुनाव आयोग ने यह निर्णय लेकर आम जनमानस की भावना का सम्मान किया है
ज्ञातव्य है कि 17 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में श्री दुबे ने कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा उप्र में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर 2024 घोषित की गयी है इस संदर्भ  में  आपका ध्यान इस विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थ स्थल शुक्रताल की ओर आकृष्ट करना चाहूंगा, जहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत विशाल मेला लगता है। इस मेले में इस क्षेत्र के लाखों किसान गंगा स्नान के लिए पूर्णमासी से पांच-पांच, छह-छह दिन पूर्व अपने परिवार सहित गंगा तट पर डेरों में आकर बस जाते हैं।

ज्ञापन में कहा गया था कि इस वर्ष गंगा स्नान का पर्व 15 नवम्बर 2024 को पड रहा है और इसी अवधि में मीरापुर विधानसभा का उपचुनाव 13 नवम्बर 2024 को सम्पन्न होगा। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लाखों किसान और उनके परिवार मतदान करने से वंचित रह जाएंगे। इस स्थिति को देखते हुये इस चुनाव की तिथि 13 नवम्बर के स्थान पर 20 नवम्बर 2024 निर्धारित कर दी जाय। जिससे क्षेत्र के किसान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्र ने लिया हालचाल
लखनऊ। सोमवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनीष वर्मा की माता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी स्व चंद्रिका प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी सुन्दरी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई, जिन्हें परिजनों ने हजरतगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां अब उनकी हालत में पहले से सुधार है व वह अब खतरे से बाहर है।

डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि माता जी पिछले एक वर्ष से पैरालिसिस से ग्रसित हैं। कल रात अचानक उनका रक्त शर्करा लेबल बेहद कम हो गया उन्हें सांस लेने भी काफी दिक्कत हो रही थी और उनके डायबिटिक कोमा में जाने के ख़तरे को देखते हुए आनन फानन में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के चेयरमैन कृपा शंकर मिश्र, महासचिव विमलेश तिवारी, पूर्व पार्षद रविशंकर मिश्र, शहर अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ एमडी मुस्तफा आदि ने माता जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए डॉ मनीष वर्मा व परिजनों का हौसला बढ़ाया। पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ल ने फोन पर ख़ैर ख़बर लेकर स्वास्थ्य लाभ की कामना करी।
नगरीय योजनाओं के विकास कार्यों के लिए धनराशि की कमी नही: नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक समस्याओं के समाधान के लिए व शहर को वैश्विक नगर बनाने के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों में गति लाई जाए। नगर में कहीं पर भी जलभराव न हो, सीवर की समस्या न रहे, इसके स्थाई समाधान के लिए प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया जाए। सभी प्रमुख नालों को ढकने के लिए भी प्रोजेक्ट बनाया जाए। जल निकासी के लिए पूरे शहर का ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए, जिससे कहीं पर भी जलभराव न हो, नगरीय योजनाओं के विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार से धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए यह महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगर के बेहतर व्यवस्थापन के लिए एलडीए, पीडब्ल्यूडी और रेलवे से समन्वय बनाकर कार्य कराया जाए। नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी प्रयास किए जाए। जैसे कि फैजुल्लागंज के जलभराव के स्थाई समाधान के लिए 40 से 50 करोड़ रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा। नगर विकास मंत्री ने शहर के खुले नालों को ढकने के लिए भी अतिशीघ्र प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक नगर योजना और सीएम ग्रिड योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को मानक के अनुरूप पूर्ण गुणवत्तापूर्ण से कराया जाए, जिससे कहीं पर भी किसी को शिकायत का मौका न मिले।

नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, मैनपॉवर और मशीनों की कमी न हो। उन्होंने शहर के सभी कूड़ा स्थलों को साफ कर बेंडिंग जोन बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लालबाग और कैसरबाग की सड़कों में हो रहे अतिक्रमण को भी मुक्त कराने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर में सुगम आवागमन के लिए सड़कों में कहीं पर भी आक्रमण नहीं होना चाहिए। बैठक में महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य अभियंता महेश वर्मा तथा लखनऊ नगर निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर खेल अनुभाग, सर्तकता विभाग एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा द्वारा की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात माननीय कुलपति जी ने स्पोर्ट्स ग्राउंड से रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया। साथ ही विश्वविद्यालय की मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रो. शिल्पी वर्मा एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

कुलपति प्रो. एन.एम.पी. वर्मा ने भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदानों पर प्रकाश डाला। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. बी.एस. भदौरिया , लाइब्रेरियन डॉ. सुनील गोरिया, प्रो. नरेंद्र कुमार, अन्य शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

पुलिस हिरासत में मौत के मामले में यूपी नम्बर वन : वंशराज दुबे मुख्य प्रवक्ता 'आप' यूपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में कपड़ा कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने बयान जारी करते हुए कहा कि योगी की पुलिस हत्यारी पुलिस हो गयी है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस की कस्टडी में दो हफ़्ते पहले ही एक दलित युवक को टार्चर करके इतना पीटा गया कि उसकी थाने के अंदर ही मौत हो गयी। अब मोहित पांडे नाम के चिनहट निवासी युवक को लखनऊ पुलिस ने इस कदर रातभर पीटा की सुबह होते-होते उसकी मौत हो गयी। वंशराज दुबे ने कहा कि प्रदेश में पुलिस हिरासत में मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में पुलिस हिरासत में 501 मौतें हुईं , जबकि इससे पहले यानी 2020-21 में हिरासत में मौत के 451 मामले दर्ज किए गए। इसी वर्ष मई महीने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना चौकी में एक युवक की संदिग्ध हालात में हुई थी। पुलिस चौकी में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। अब दो हफ्ते के अंदर राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में मौत के दो मामला ये साबित करता है कि पुलिस हिरासत में मौत के मामले में यूपी अब नंबर वन हो गया है। इस सरकार में अब तक लगभग दो हजार लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हो चुकी है। जिसमें अधिकांश पिछड़े, दलित और हिंदू परिवार के युवा शामिल हैं। उन्होंने लखनऊ में पुलिस की पिटाई से मोहित की मौत के अलावा ललितपुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, कन्नौज, उन्नाव, मऊ, फिरोजाबाद, सीतापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, श्रावस्ती और गाजियाबाद की घटनाओं का भी जिक्र किया।

लखनऊ की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच अत्यंत आवश्यक है। बता दे कि परिवार की तरफ से आरोप है कि पुलिस ने रातभर उसकी पिटाई की। थाने में कोई नेता आया, उसने मोहित को पुलिस से पिटवाया. उसे विधिवत इतना पिटवाया कि उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उन्होंने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें धक्का-मुक्की कर वहां से बाहर भेजा. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दी. वह वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे। बाद में मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया.
दीपावली पर सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए पावर ऑफिसर एसोसिएसन ने लिया संकल्प, जगमग रखेंगे यूपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति की आज एक आवश्यक बैठक  फील्ड हॉस्टल कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें प्रकाश पर्व दीपावली पर सुचार विद्युत व्यवस्था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनी रहे इसके पूरे प्रदेश के संगठन के सदस्यों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप की और यह सुनिश्चित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के तहत सभी को सुचारू विद्युत आपूर्ति बनी रहे और विद्युत उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अपना शत प्रतिशत योगदान सभी को देना है। प्रांतीय पदाधिकारी ने प्रदेश में बहुतायत ब्रेकडाउन वाले क्षेत्रों पर फोकस किया
       
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएसन  के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपीकेन, संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा, नंदलाल सुशील कुमार भजनलाल, अजय कुमार,  सुभाष चंद्र ने कहा कि दीपावली पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से जगमग बनी रहे इसके लिए बिजली विभाग के अभियंता कार्मिकों अधिकारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और इस भूमिका को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी कर्मठता के साथ सुनिश्चित करना है जिससे प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली पर बिजली को लेकर कोई समस्या ना हो।
पुरानी पेंशन के लिए आन्दोलन करेंगे राजकीय चालक, निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
लखनऊ। राज्य नियोजन संस्थान एवं राज्य योजना आयोग नियोजन विभाग के चालकों ने अधिवेशन में पहुंचे विभिन्न घटक संघो के पदाधिकारियों के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पूर्व महासंघ जयप्रकाश यादव ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अधिवेशन में संघ एवं महासंघ के घटक संघों के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन में शामिल होने का निर्णय लिया।

योजना भवन के प्रेक्षागृह में राजकीय वाहन चालक संघ राज्य नियोजन संस्थान एवं राज्य योजना आयोग नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश का अधिवेशन में चुनाव अधिकारी जय प्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष एवं मिठाई लाल पूर्व महामंत्री राजकीय वाहन चालक महासंघ की देखरेख में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारियोें ने चुनाव प्रक्रिया के बताया कि उपरान्त राम,विलास यादव पॉचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अमृत लाल उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र यादव महामंत्री, पुनीत यादव संयुक्त मंत्री, उदाय राज संगठन मंत्री, नरेन्द्र कुमार राज, प्रचार मंत्री, सुशील कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

अधिवेशन में शिव कुमार यादव अध्यक्ष, सुभाष मिश्रा महामंत्री राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग, शकील अहमद अध्यक्ष सिंचाई विभाग, सूरज यादव महामंत्री व्यापार कर, संजय कुमार अध्यक्ष विनोद कुमार महामंत्री स्वास्थ्य विभाग, पुशपति नाथ सिंह सह संयोजक कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के चालक संघ के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन समस्त कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, नोडल अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यो की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें। बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 10 सिविल कार्यो में 8 कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्यो की भौतिक प्रगति 92 फीसदी है। दिव्यांग पार्क की भौतिक प्रगति 25 फीसदी है। अमीरूदौला पब्लिक लाइब्रेरी के सौंदर्यीकरण व डिजिटलाइजेशन के कार्य लगभग शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। भारत खंडे म्यूजिकल विश्वविद्यालय के सिविल कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन परियोजना के सिविल कार्य की रफ्तार धीमी है, उन संबंधित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्यो में किसी भी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माणधीन दिव्यांगपार्क में मेन पावर की संख्या की बढोत्तरी करते हुए सिविल कार्यो में तेजी लाने व कार्यो में गुणवत्ता/मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीनियर सिटीजन सेंटर, हेल्थ स्क्रीनिंग स्कूली बच्चे आदि विभिन्न निर्माणधीन/जीर्णोद्धार परियोजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा किया।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 24 अक्टूबर को इंटर्नल कंप्लेंट कमेटी की ओर से 'आईसीसी का क्षेत्र, दायरा और कार्यप्रणाली' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूथ वेलफेयर की सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल एवं रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की सदस्य डिम्पल वर्मा,  मुख्य वक्ता के तौर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन रुचिता चौधरी , आमंत्रित वक्ता के तौर पर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए यूपी राज्य आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी और समाज सेविका डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा एवं आईसीसी, बीबीएयू की चेयरपर्सन प्रो. आभा मिश्रा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो. आभा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी।

यूथ वेलफेयर की सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल श्रीमती डिम्पल वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में महिला सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है। पिछले कुछ सालों में देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी हद तक बढ़ गए हैं। कहीं- न- कहीं यौन उत्पीड़न का कारण लिंग-अनुकूल वातावरण की कमी और अनुचित कार्यात्मक बुनियादी ढाँचा है। मुख्य वक्ता एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रुचिता चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विचारों की हिंसा सबसे खतरनाक होती है। इसीलिए विचारों को स्वच्छ रखते हुए सभी को सभ्य समाज का परिचय देना चाहिए। क्योंकि सभ्य समाज में ही प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।

आमंत्रित वक्ता डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने चर्चा के दौरान कहा कि आज के समय में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे वह स्वयं से जुड़े फैसले खुद लें सकें और अपना वास्तविक अधिकार हासिल कर सकें। सरकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं लागू की गई है जो कि वास्तव में एक सकारात्मक कदम है। आमंत्रित वक्ता डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के विषय पर प्रकाश डाला। इसी के साथ उन्होंने डिजिटली सुरक्षा के लिए उपयोगी एप्लिकेशन्स की भी जानकारी दी। उन्होंने 'चुप्पी तोड़ो , खुलकर बोलो' नारे की गंभीरता को समझाते हुए प्रत्येक नागरिक को महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कदम उठाने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान आईसीसी द्वारा 'स्त्री' विषय पर आयोजित कला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. सुदर्शन वर्मा, प्रो. दीपा.एच. द्विवेदी, प्रो. शूरा दारापुरी, डॉ. बलजीत श्रीवास्तव, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. रुबीलता , अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सेतु निगम उत्तर प्रदेश के लम्बे इंतजार के बाद सेतु निगम में पदोन्नति, अध्यक्ष प्रबंध निदेशक से मिले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में काफी दिनों से लंबित अभियंताओं के प्रोन्नति आदेश जारी किये गये है। बीस अभियंताआं की पदोन्नति के बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. श्रीप्रकाश गुप्ता ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न हुई थी।जिसमें सहायक अभियंता से उप परियोजना प्रबंधक पद पर तथा उप परियोजना प्रबंधक से परियोजना प्रबंधक पद पर पदोन्नति किए जाने  के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया था। सेतु निगम के 14 सहायक अभियंताओं को उप परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई तथा सेतु निगम के ही 6 उप परियोजना प्रबंधकों को परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति के आदेश निर्गत किए गए।

इनमें इं. प्रशान्त कुमार, इं. अरूण कुमार सिंह, इं. रविशंकर राय, इं. आनंद पाण्डेय, इं. प्रवीण कुमार भारती, इं. विजेन्द्र कुमार, को उप परियोजना प्रबंधक से परियोजना प्रबधक और इं. ज्ञानेन्द कुमार वर्मा, इं. मृगेन्द्र सिंह चौहान, इं.हरिकेश बहादूर सिंह, इं. अविनाश कुमार आर्या, इं. राकेश कुमार, इं.सुधर सिंह, इं. होतीलाल, इं. सुरेन्द्र कुमार सुमन, इं. रामकिशोर, इं. दिलीप कुमार तृतीय, इं. चन्द्रपाल दिवाकार, इं. शुलमेन्द्र प्रताप सिह और इं. मुच्चन यादव को सहायक अभियंता से उप परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई। इस अवसर पर  सेतु निगम द्वारा जारी पदोन्नति आदेश  मिलने पर अभियंताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और अभियंताओं में खुशी की लहर देखी गई। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के कुल 20 अभियंताओं के पदोन्नति किए जाने पर सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता एवं अभियंता एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र प्रताप द्वारा उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर  बृजेश सिंह  प्रमुख सचिव अजय चौहानतथा सेतु निगम के प्रबंध निदेशक  धर्मवीर सिंह जी को बधाई दी गयी है। सेतु निगम के अभियंताओं की पदोन्नति पर महासंघ के अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी, राजकीय निर्माण निगम के अध्यक्ष इं. एस.डी. द्विवेदी सहित घटक संघों के पदाधिकारियेां ने बधाई दी।