एस.बी.पी.डी.सी.एल द्वारा जहानाबाद डिवीजन कार्यालय में 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
जहानाबाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा डिवीजन कार्यालय में 12वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाअधिकारी और आरक्षी अधीक्षक भी कार्यक्रम में विलम्ब से आये और द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के द्वारा आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया गया। 12वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर संयुक्त रूप से जिलाअधिकारी आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं ज़िला के अन्य पदाधिकारियों ने केक काटकर स्थापना दिवस का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला के कई अन्य उच्चाधिकारियों के साथ साथ विधुत विभाग के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। जिलाअधिकारी ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड जहानाबाद में में बढ़िया काम हो रहा है और इनके देखरेख में और भी बेहतर काम की आशा है। हमलोगों का यह प्रयास होना चाहिये कि इससे भी बेहतर काम हो। इसके लिए निरंतर कोशिश की जानी चाहिए। स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर ज़िलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के सम्बंध में कुछ भ्रांतियां हैं। ऐसी भ्रांतियां को प्रखंडवार कैम्प लगा कर दूर की जाएगी। इसके जहानाबाद डिवीज़न बधाई का पात्र हैं। इस ज़िला में बहुत अच्छा काम किया गया है और आशा है कि आगे भी इनके द्वारा अच्छा काम किया जाता रहेगा। कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के बीच स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में कुछ भ्रांतियां हैं। सरकार की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है की भ्रांतियां को दूर किया जाएगा। बिजली विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं और प्रचार प्रसार किया जाता है। जिला प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट मीटर के कनेक्शन लगाए जाएं। इन्होंने आगे कहा कि पूरे बिहार में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अपना 12वां स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मना रही है।
Nov 03 2024, 20:04