सैकडो छठ बर्तीयो के बीच साडी, स्वीटर वितरण किया गया







मोतिहारी/सुगौली शनिवार को पूर्व विधायक स्व चन्दशेखर द्धिवेदी के पुत्र राजीव कुमार द्धवेदी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में नगर पार्षद नजमा खातून के आवास पर पहुचे .जहा पहले से बैठे सैकडो छठ बर्तीयो के बीच साडी तथा छोटे बच्चे को जुते और स्वीटर का बितरण नगर पार्षदनाजमा खातून के नेतृत्व मे किया गया. स्वर्गीय चंद्रशेखर द्विवेदी के पुत्र राजीव कुमार द्विवेदी पूर्व मे भी सुगौली विधानसभा क्षेत्र मे छठ के अवसर पर यह कार्य करते रहे है . मालूम हो कि पूर्व विधायक स्व चन्द्रशेखर द्धिवेदी सुगौली नगर क्षेत्र मे पहली बार थाना मुख्यालय से पंडित दीनदयाल विधालय तक पीसीसी सडक निर्माण खराये थे तब उस समय आनुमंडल पदाधिकारी मासुम अली पीसीसी सडक निर्माण कार्य स्वय् के देखरेख मे पूर्ण कराये थे वैसे श्री द्धिवेदी भारतीय अप्रवासी होने के बाद भी क्षेत्र मे बराबर रहते थे .और हर गरीब तथा अमीर मे अंतर नही समझते थे .उनके विधायक काल मे वे मोतिहारी स्थित अपने आवास चन्द्रशील सुबह छ: बजे बैठ जाते थे जो भी पहुचा उसका संतोषजनक कार्रवाई कर तभी उसे जाने देते थे .आज उनका पुत्र राजीव कुमार द्धिवेदी उनके ही नक्से कदम पर चल रहे है .मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता मोहम्मद नूरैन नगर पार्षद पति रिटायर कैप्टन मोहम्मद मजनैन विधान पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद साबिर अशरफ अली अशोक चौधरी मदन मोहन चौधरी साहिल मियां सोलाजिम रौशन अनवर अली सभी मौजूद थे
राधेकृष्णा मठ प्रांगण मे अन्नकूट पूजन के बाद महा प्रसाद का वितरण






. भगवान को लगाए गए 56 भोग, भंडारा का किया गया आयोजन सुगौली, पू.च: राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शुक्रवार अन्नकूट पूजन के अवसर पर महंत मनिष दास के नेतृत्व में छप्पन भोग का भी आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि गोवर्धन पूजा के दिन कई जगहों पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस त्योहार में भगवान कृष्ण को 56 विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया । इसके अलावा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है। जहा बडी संख्या मे नगर एंव पंचायत से पहुचे श्रद्धालु कतार बद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही लोगों ने घर के लिए प्रसाद लिया। वही यह परंपरा बहुत पुरानी है और बहुत लंबे समय से चली आ रही है। इस अवसर पर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। भगवान घनश्याम महराज का अनेक प्रकार के रसों पवित्र नारायण सरोवर जल,गंगा जल,शहद,गन्ने,फलों व अनाज के रस तथा केशर से पंडित दाराउ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक किया गया,तथा विधि विधान से पूजा अर्चना कर दूर दूर से पहुचे भक्तो के बीच महाप्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया‌। इस आयोजन को लेकर बाबा मनीष दास ने नगर वासियों को पूजन में शामिल होने के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करने की बात कही है। हर साल के भांति इस साल भी सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष पूजन में शामिल होकर 56 भोग का आनंद लिया। पूजन के जयकारे से पुरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर नागेंद्र यादव चंदन यादव दिलीप पासवान आकाश सराफ अनूप श्रीवास्तव अशोक कुमार प्रियांशु सर्राफ सहित कई लोग मौजूद रहें।
नगर पंचायत स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया गया







सुगौली* लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सुगौली नगर पंचायत स्थित छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन किरण, अंचलाधिकारी कुंदन कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकाश शर्मा के द्वारा किया गया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन किरण ने कहा कि छठ घाटों की मरम्मत की जाएगी। घाटों की सुरक्षा के हर मानकों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि हर परिस्थिति का सामना किया जा सके*
लोजपा आर का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन







लोजपा आर का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी जिले के सुगौली, प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर में लोजपा आर का जन संवाद कार्यक्रम हुआ।प्रदेश के महासचिव पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का निर्देश हुआ कि सभी पदाधिकारी गांव में जाय और लोगो से संवाद कर लोगो की समस्या से अवगत हो,ताकि उस समस्या के समाधान के लिए समुचित कदम उठाया जाय।हमारे पार्टी के संस्थापक स्व0 रामविलास पासवान जी का देन है कि आज फ्री में सभी गरीब लोगों को राशन मिल रहा है।कोरोना जैसी महामारी में यह राशन वरदान साबित हुआ। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा गरीब,मजदूर,दबे कुचले लोगो के मदद की ही बात सोचते है।वे हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करते है।आज मुझे यहां आकर आपकी समस्या को जानने का मौका मिला।इस समस्या को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाऊंगा और आपकी मदद के लिए सदैव तैयार रहूंगा। लोजपा आर को और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है।अधिक से अधिक लोग इस पार्टी से जुड़े। यहां जो आप लोगो का प्यार व स्नेह मिला है उसे कभी भुलाया नही जा सकता। 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस पटना मनाया जाएगा।इसमें आप जरूर शामिल हो।इसके लिए आपको निमंत्रण देंने भी आया हूँ। जब आप संगठित होंगे तो पार्टी भी मजबूत होगी और आपकी समस्या भी दूर होगी।
एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस व बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया







एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस व बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया मोतिहारी जिले के सुगौली पुलिस ने एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस व बाइक सहित एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार के साथ बाइक से बेतिया से सुगौली की ओर तेजी से आ रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने गश्ती टीम की इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने सघन वाहन जांच शुरू कर दी। वाहन जांच के दौरान एक देसी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस व एक बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा गया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी केशव कुमार के रूप में की गई। छापेमारी में थानाध्यक्ष अमित सिंह,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज,एसआई राजेश कुमार,राजकिशोर सिंह,मोना कुमारी,पीटीसी रविन्द्र यादव,चौकीदार महेंद्र पासवान व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
मठ के मठाधीश के द्वारा अंन्नकुट पूजन को लेकर तैयारी मे जुटे







सुगौली, नगर के वार्ड संख्या 7 स्थित राधाकृष्ण मठ मंदिर परिसर में 1 नवम्बर को अन्नकूट पूजन के अवसर पर मठ के महंत मनिष दास के द्धारा आयोजित छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है। गोवर्धन पूजा के दिन कई जगहों पर अन्नकूट पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस त्योहार में भगवान कृष्ण को 56 विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। इसके अलावा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाता है। यह परंपरा बहुत पुरानी है और बहुत लंबे समय से चली आ रही है। इस अवसर पर राधा कृष्ण मठ के मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा। भगवान घनश्याम महराज का अनेक प्रकार के रसों पवित्र नारायण सरोवर जल,गंगा जल,शहद,गन्ने,फलों व अनाज के रस तथा केशर से बाबा जयराम दास व महंत मनिष दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महा अभिषेक कराया जायेगा तथा विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। महंत मनिष दास ने बताया कि अन्नकूट दर्शन का विशेष महत्व है। वहीं इस आयोजन को लेकर बाबा श्री दास ने नगर वासियों को पूजन में शामिल होने के साथ-साथ प्रसाद ग्रहण करने की बात कही है। हर साल सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष पूजन में शामिल होकर भोग का आनंद लेते हैं। पूजन कार्यक्रम मे भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे से पुरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ती है।
दो बाईक की टक्कर मे तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल







सुगौली, थाना क्षेत्र के सिकरहना पुल के समीप दो बाइक में जबरदस्त टक्कर से तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना को देख आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय थाना व अस्पताल को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर चली गई। जहां तीनों घायलों का चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार की। पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की। चिकित्सकों द्वारा घायल तीनों लोगों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया । तीनों घायलों की पहचान रामगढवां थाना क्षेत्र के शीव नगर सतपीपरा निवासी 30 वर्षीय नंदकिशोर पंडित व 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति मुक्ति ठाकुर बताया गया जो एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। वही एक मोटरसाइकिल सवार जो पश्चिमी चम्पारण के मनुआपुर थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ निवासी आजाद आलम बताया गया है। तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया।
नगर पंचायत सुगौली के कार्यालय का एसडीओ सदर एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने की जांच







मोतिहारी जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी श्वेता भारती एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे के द्वारा शुक्रवार दिन के 11:00 बजे नगर पंचायत सुगौली कार्यालय का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सुगौली के विरुद्ध कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत मिल रही थी जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा उनके कार्यालय की जांच का निर्देश दिया गया था। आज 11:00 बजे कार्यालय पहुंचने पर कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। मोबाइल से संपर्क कर बुलाने पर कार्यपालक पदाधिकारी 12:00 बजे के आसपास जांच के दौरान उपस्थित हुए। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है की जांच में भी अनियमितताएं पाई गई हैं जिससे संबंधित प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपस्थित किया जाएगा। यहां पर कार्यपालक पदाधिकारी को आगामी छठ पर्व के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई सहित घाटों पर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को करने का निर्देश दिया गया ताकि किसी भी छठ व्रती को कोई असुविधा नहीं हो।
भटहा पंचायत के मटवाघाट मुशहरी टोली में आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाट का निरीक्षण







सुगौली, पू.च: प्रखंड के भटहा पंचायत के मटवाघाट मुशहरी टोली में आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाट का निरीक्षण पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष चुनचुन सिंह व मुखिया राजू देवी ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई छठव्रतियों के लिए जल्द करा दी जाएगी। श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर जाने के लिए सड़क की साफ-सफाई के साथ सड़क को मरम्मती का काम जल्द कराया जायेगा जिससे छठव्रतियों को कोई परेशानियां ना हो। साथ ही सड़क के अगल-बगल लाइट की समुचित व्यवस्था जरूरी है। वहीं छठ घाट को अच्छी तरह से सजाया जाएगा और लाइट की समुचित व्यवस्था भी आवश्यक की जाएगी। इस आस्था के त्योहार को लेकर महादलित बस्ती के भारी संख्या में महिलाएं छठ व्रत करने जाती है। घाट से नदी किनारे जाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। छठ घाट पर पूजा के पूर्व रंग-बिरंगी आकर्षित चीजो से सजावट भी कराई जाएगी। छठ व्रतियों को मेरे द्वारा समुचित मदद भी की जाएगी। मौके पर धूमन मांझी,जगन मांझी,भिखारी मांझी,गौरी मांझी,शिवनाथ यादव,दीपक दास,मोतीलाल मांझी सहित कई लोग मौजूद थे।
तुरकौलिया आदर्श थाना के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन जिलाधिकारी सौरव जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संयुक्त रूप किया गया






ुरकौलिया आदर्श थाना के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन जिलाधिकारी सौरव जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संयुक्त रूप से तुरकौलिया में नवनिर्मित थाना भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। थाना भवन के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र में पुलिसिंग के कार्य में काफी सहूलियत प्राप्त होगी। थाना परिसर में पदाधिकारी गण के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी, एसडीपीओ सदर, एसडीपीओ अरेराज, प्रशिक्षु डी एस पी तथा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।