सोनभद्र:धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर अधेड़ की कर दी निर्मम हत्या
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के इलाके के पुनर्वास प्रथम टोला में एक दुखद घटना सामने आई। जहां एक अधेड़ की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते चलें 58 वर्षीय रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा बीती रात अपने पुराने मकान से कुछ ही दूरी पर बने नए मकान में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह जब राम लखन का लड़का सुरेश शौच के लिए गया तब खून से लतपथ अपने पिता को देखा तो आवाक रह गया। जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगा। तभी लड़के की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
फिर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपने बालबाल के साथ मौके पर पहुंचे और शो को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे छात्र अधिकारी दूधी प्रदीप सिंह चंदेल और फोरेंसिक टीम नई घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूतो को इकट्ठा करने में जुट गई। मृतक के पुत्र सुरेश ने बताया कि पिताजी कल शाम को 5:00 बजे से घर से कहीं गए थे और रात में लौटे ही नहीं और सुबह जब मैं सोच के लिए जा रहा था तो उनका मृत्त अवस्था में देखा।
और लोगों को बताया की मां सोहादरी देवी गुरुवार से बहन के घर मध्य प्रदेश गई हैं।
Nov 03 2024, 10:03