सोनभद्र:कोन पुलिस ने एक नफर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते ले जा रहे कुल 103 राशि गोवंश बरामद



विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।कोन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोन पुलिस द्वारा  थाना क्षेत्र के जंगल के रास्ते मोहना जंगल चननी होते हुए सोमा पहाड़ होते हुए झारखण्ड बिहार बेचने हेतु ले जा रहे 103 राशि गोवंश के साथ 01 नफर अभियुक्त नूर मुहम्मद पुत्र सकूरमिया निवासी ग्राम चन्दनी थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल 05 नफर गो तस्कर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।

जिनकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 123/2024 धारा 3/5A/8 उ०प्र० गौ हत्यानिवारण अधिनियम व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्तगण का विवरण क्रमश बदरे आलम पुत्र जहीरूद्दीन मिया निवासी करीवाडीह थाना खरौंधी जनपद गढवा  झारखंड बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड डब्बू यादव पुत्र षिवनन्दन यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड नारायण यादव पुत्र भरत यादव निवासी पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढवा झारखण्ड विजय चेरो पुत्र स्व० शिवनारायण चेरो निवासी चननी थाना कोन जनपद सोनभद्र। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से- निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह चौकी प्रभारी चाचीकला थाना कोन।,

मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी चकरिया थाना कोन सोनभद्र, वंशनारायण राय चौकी प्रभारी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र, श्रीकान्त राय चौकी प्रभारी चननी थाना कोन सोनभद्र मु०आ० संजय कुमार चौकी चांचीकला थाना कोन सोनभद्र, मु०आ० सुनील कुमार सिंह चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र,मु०आ० महफुज खां, चौकी चकरिया थाना कोन सोनभद्र, मु०आ० सन्तोष कुमार यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र, का० देवेन्द्र पाल चैकी चाचीकला थाना कोन सोनभद्र ,का0 अजीत यादव चौकी बागेसोती थाना कोन सोनभद्र ,का0 विकास यादव चौकी रानीडीह थाना कोन सोनभद्र शामिल रहे।
सोनभद्र:धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर अधेड़ की कर दी निर्मम हत्या

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के इलाके के पुनर्वास प्रथम टोला में एक दुखद घटना सामने आई। जहां एक अधेड़ की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और शव को घर के पीछे कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

बताते चलें 58 वर्षीय रामलखन बैगा पुत्र हरिहर बैगा बीती रात अपने पुराने मकान से कुछ ही दूरी पर बने नए मकान में सोने गया था। शुक्रवार की सुबह जब राम लखन का लड़का सुरेश शौच के लिए गया तब खून से लतपथ अपने पिता को देखा तो आवाक रह गया। जोर-जोर से चीखने और चिल्लाने लगा। तभी लड़के की आवाज सुनकर आस पास के ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए।

फिर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अपने बालबाल के साथ मौके पर पहुंचे और शो को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे छात्र अधिकारी दूधी प्रदीप सिंह चंदेल और फोरेंसिक टीम नई घटनास्थल का मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूतो को इकट्ठा करने में जुट गई। मृतक के पुत्र सुरेश ने बताया कि पिताजी कल शाम को 5:00 बजे से घर से कहीं गए थे और रात में लौटे ही नहीं और सुबह जब मैं सोच के लिए जा रहा था तो उनका मृत्त अवस्था में देखा।

और लोगों को बताया की मां सोहादरी देवी गुरुवार से बहन के घर मध्य प्रदेश गई हैं।

सोनभद्र: दिवाली पर हार्डवेयर गोदाम में लगी भीषण आग

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड शास्त्री गार्डन के पास स्थित एक मकान में बने हार्डवेयर की गोदाम में अज्ञात कारणो से आग लग गई। देखते ही देखते लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाती तब तक लाखों का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

इस दौरान हार्डवेयर व्यवसायी भी आग की जद में आने से झुलसकर घायल हो गया आज पर जब तक पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया तब तक चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और उनकी टीम घटनास्थल पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार दैनिक अखबार के संवाददाता ज्ञानेंद्र पाठक पुत्र तारकेश्वर पाठक की दुकान के पास ही शास्त्री गार्डन के पास गोदाम भी है ।

गुरुवार देर शाम अज्ञात कारों की वजह से गोदाम में अचानक आग लग गई जैसे ही गोदाम में आग लगने की सूचना दुकानदार ज्ञानेंद्र पाठक को हुई वह तुरंत गोदाम पहुंच गए आग बुझाने के चक्कर में ज्ञानेंद्र पाठक झुलस भी गए। उन्हें तुरंत ही चोपन सीएससी सेंटर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई है। स्थानीय रह वासियों ने आग बुझाने की भरसक प्रयास किया लेकिन आंख से विकराल रूप धारण कर लिया। तब तक सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और घंटे जदोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर तब तक डटे रहे जब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया गया।

*सोनभद्र:झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत दो घायल*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात बालू साईट पर झाड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो जबकि दो लोग घायल हो गये सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुगैल के अगोरी में इस समय बालू की साइटें चल रही है जहां रोड बनाने के लिए आसपास के दर्जनों ट्रैक्टर झाड़ी ढोने का काम कर रहे हैं बताया जा रहा है मंगलवार को एक ट्रैक्टर झाड़ी लादकर घायघाट से अगोरी की तरफ आ रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसके निचे सेमर कोल पुत्र कुंजलाल उम्र 35 वर्ष की दबकर मौत हो गई जबकि राजू कोल 38 वर्ष पुत्र जग्गू व चंदविहारी पुत्र जग्गू निवासी बिजौरा घायल हो गये जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई|

सोनभद्र: पिता-पुत्री कुएं में गिरे, पिता की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत कोलिन डूबा गांव में मंगलवार की रात्रि मजदूरी करने गई मां और पत्नी को समय पर घर नहीं लौटने के कारण पिता पुत्री ने घर से खोज करने के लिए निकले थे। कि घर से कुछ दूर जाने पर ही रात के अंधेरे में रास्ते बीच जमीन बराबर एक कुआं पड़ा जिस पर पहले से ही सुखी लकड़ी बिछाया हुआ था। जिस पर पिता पुत्री का पांव पड़ गया और दोनों पिता पुत्री कुएं में गिर गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार बता दें कि रामू भुइयां पुत्र स्व रामप्यारी भुइया उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कोलिन डूबा ने मजदूरी करने गई पत्नी को समय से घर नहीं लौटने पर चिंतित हो गया और अपनी पुत्री के साथ लिए पत्नी की खोज में घर से निकल गए। जो पास पड़ोस से कुछ लोग इनकी पत्नी के साथ काम करने गए थे उन्हीं लोगों से जानकारी लेने के लिए जा रहे थे कि पगडंडी के बीच रास्ते में ही एक जमीन बराबर कुएं के चपेट में आ गए और कुएं पर बिछाए लकड़ी पर पांव पड़ते ही पिता पुत्री दोनों कुएं में गिर गए।

जिससे पिता पुत्री को काफी चोटें आई मगर पुत्री के साहस ने बचाव के लिए चीख पुकार शुरू कर दी जिसे सुन पास पड़ोस के लोग कुएं की तरफ भागे और पास आकर देखा कि एक लड़की कुएं में गिर गई है। तो जल्द बाजी में पड़ोसियों ने साड़ी का ही रस्सी बना ली और लड़की को कुएं से बाहर निकाला कुएं से बाहर निकलते ही लड़की ने पिता को कुएं की अंदर होने की बात कही जिस पर मौजूद लोगों ने कुएं के अंदर देखा तो पिता की होने का कोई हरकत नजर नहीं आया।

जिस पर मौजूद पड़ोसियों ने ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी। इतना सब होने के बाद पत्नी भी आ गई कुएं में गिरी बच्ची की सिर पर गंभीर चोट लगी थी जिसे लेकर नजदीकी अस्पताल लेजाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज हेतु चिकित्सक ने सीएचसी दुद्धी के लिए रेफर कर दिया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर कुएं में गिरे रामू भुइयां को स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जिसकी मौत कुएं में ही हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

बताते चलें कि रामू भुइयां हाल ही में बाहर से कमाकर आया था जो परिवार का भरण पोषण का स्रोत था जिसकी मौत होने पर परिजनों के साथ क्षेत्र में भी शोक व्यक्त किया जा रहा है।

सोनभद्र:दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार घायल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।डाला चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी क्रासिंग पर मंगलवार की देर रात्रि दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस व निजी साधन से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ एक होटल कर्मी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि साढे नौ बजे परासपानी होटल कर्मचारी डाला से समान खरीद कर होटल वापस आ रहे थे कि होटल के पास क्रासिंग पर पहुचते अन्य मोटरसाइकिल सवारों ने तेज गति से पिछे टक्कर मार दिया।

टक्कर इतना तेज था कि दोनो मोटरसाइकिल सवार चौराहे से कुछ दूर जाकर गिर गए। दुर्घटना में होटल कर्मचारी रेणूकोट निवासी 35 वर्षीय गोल्डेन व 32 वर्षीय उपेन्द्र ठाकुर पुत्र रामजीत ठाकुर, निवासी ग्राम सोंडी झारखंड और अन्य मोटरसाइकिल सवार 19 वर्षीय पंकज पुत्र मंगरु साहनी, 21 वर्षीय अनिल पुत्र केशव साहनी निवासी गण अघोरी थाना चोपन गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल दोनों होटल कर्मी को निजी साधन से और अघोरी निवासी घायल दोनों युवको को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें जिला अस्पताल के चिकित्सको ने 35 वर्षीय गोल्डेन को कोमा मे जाने की वजह से वाराणसी ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिया गया।

सोनभद्र:सभी तहसीलों में 14 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत - न्यायाधीश शैलेंद्र

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र विक्रम सिंह, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट के वाद, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल, वेतन एवं भत्तों से सम्बन्धित एवं सेवानिवृतिक परिलाभों से सम्बन्धि विवाद, राजस्व वाद(केवल माननीय उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में लम्बित वाद), अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाविकार, व्ययादेष, विशिष्ट अनुतोष वाद) से सम्बन्धित मामलों के साथ साथ सुलह योग्य प्री-लिटिगेशन मामलों को भी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु मंगलवार 29 अक्टूबर को ए0डी0आर0 भवन स्थित विश्राम कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा बैंक प्रबन्धकों की एक बैठक आहूत की गयी। सलन बागे, प्रबन्धक, अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ, इण्डियन बैंक तथा यस बैंक, आईसी आईसी आई बैंक, एक्सिस बैंक, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक के प्रबन्धक उपस्थित हुए।

बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि आगमी दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण वसूली से सम्बन्धित कम से कम पांच प्री-ट्रायल बैंठकें करना सुनिश्चित करें तथा पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में बैंक ऋण वसूली से सम्बन्धित सुलह योग्य प्री-लिटीगेशन स्तर पर प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाए।

यह जानकारी शैलेंद्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र ने दी है।

सोनभद्र: बंद खदानों में आखिरकार कब तक दबती रहेंगी गरीबों की सांसें

विकास कुमार अग्रहरि

सोनभद्र। जिले के खनन कारोबार से भले ही सरकार को लाखों करोड़ों का राजस्व मिलता आया हो, लेकिन यह कारोबार गरीबों की जिंदगी भी लेता आया है। कितने घरों में असमय हुई मौत की वज़ह भी यहीं खदानें बनी हैं।

बावजूद इसके इससे सुरक्षित रहने का फिलहाल अभी तक कोई ठोस जतन नहीं किया जा सका है। जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी के खनन क्षेत्र में पिछले दिनों सुभाष गौड़ नामक युवक की मिली लाश ने बंद पड़ी खदानों के औचित्य पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं इसे संयोग या साजिश भी करार दिया जा रहा है।

बंद पड़ी गहरी खदान में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आस पास के सैकड़ों लोग जमा हो गये थें। तो वहीं इस घटना के बाद खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया हैं।

लोग सवाल दाग रहें हैं कि यह महज़ एक संयोग रहा है या फिर कोई गहरी साज़िश का हिस्सा रहा है। क्यों कि हत्या इत्यादि के बाद लाश को सुरक्षित ठिकानें लगाने का बंद पड़ी खदानें एक बेहतर ठिकाना भी साबित होती रही हैं।

बंद पड़ी खदान में युवक की लाश मिलने के बाद एक बार फिर खदानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल उठने लगा है।

बंद पड़े खदान में सुभाष गौड़ की मिली थी लाश, संयोग या कोई गहरी साज़िश

गौरतलब हो कि पिछले दिनों ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक बंद खदान में 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की 150 मीटर गहरी खाई में लाश मिलती है, पुलिस ने गहरी खाई में गिर जाने से जहां मौत होना बताया था, वहीं इसको लेकर तरह तरह की चर्चा भी होती रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खदान से बाहर निकलवाया था। इसके बाद उसकी पहचान कराने का प्रयास किया गया, बाद में उसकी पहचान

ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरिया शेरहवां निवासी सुभाष गौड़ (24) पुत्र मुन्नर सिंह के रूप में हुई थी। मृतक के साथ कार्य करने वाले युवक ने बताया था कि वह वैभव स्टोन में काम करता था। बीते रविवार 27 अक्टूबर को प्लांट से मजदूरी पाने के बाद घर जाने के लिए कहकर निकला था। तब से उसका कही पता नहीं था। खदान में लाश मिलने के बाद परिचित लालचंद ने मौके पर ओबरा कोतवाली पहुंचकर मृतक की पहचान की थी। दूसरी ओर घटना की जांच कर रहे एसआई धर्म भार्गव ने बताया कि मृतक का शव महादेव इंटरप्राइजेज के बंद पड़ी खदान में मिला था। बताया जा रहा है कि युवक की करीब 200 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण जान चली गई है। जबकि इसको लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है कि आखिरकार मृतक बंद पड़ी खदान की ओर क्यों गया था?

लोगों की माने तो इन हादसों के बाद सुरक्षा नियमों की अनदेखी का सवाल हर बार उठता है पर इसके अनुपालन को लेकर विभागीय सख्ती पूरी तरह धरातल पर दिखलाई नहीं देती है। यही कारण है कि खदानों में सुरक्षा और संरचना को लेकर की जाने वाली कवायदें फेल हो जाती हैं। कुछ माह के अंतराल में इस तरह की घटनाएं होती रहती है। गौरतलब है कि क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा पत्थर खदानें संचालित है। पत्थर खनन के कारण ही ओबरा डाला में अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ रही है। आश्चर्य तब होता है जब पत्थर खदान में जोखिम भरा रिस्क लेकर व सुरक्षा नियमों का ताख पर रखकर गहरे खदान में श्रमिकों से कार्य कराया जाता है और उनकी जान जाने पर कुछ रूपयों की गड्डी फेंक उनके जान की क़ीमत लगाकर चुप्पी साध ली जाती है।

पत्नी से विवाद पर 17 दिन की बच्ची की हत्या कर शव लेकर थाने पहुंचा युवक

सोनभद्र । हाथीनाला थाना क्षेत्र के साऊडीह में मंगलवार देर शाम एक कलयुगी पिता ने अपनी 17 दिन की पुत्री का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। बिटिया का शव लेकर थाने पहुंचा तो हाथीनाला पुलिस में हडकंप मच गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि साऊडीह निवासी रामरती अपनी पत्नी के साथ बिमार बच्ची दसमतिया जो मात्र 17 दिन की है,उसे दवा कराने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसी बीच रामरति ने बच्ची को उसकी माँ के गोद से जबरियन छीन कर गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। मृत बच्ची का शव लेकर थाने पहुंच कर सारी घटना को बताया। घटना सुनते ही हाथीनाला पुलिस हक्का बक्का रह गई।

पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय ने बताया कि 17 दिन की बच्ची के मौत के मामले में पत्नी की तहरीर पर आरोपित पति रामरती के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोनभद्र में कुल्हाड़ी से हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा

सोनभद्र। चार वर्ष पूर्व कुल्हाड़ी से प्रहार कर हुए शिवानी देवी हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू को उम्रकैद व 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक श्याम नारायण पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद खरवार निवासी ग्राम औड़ी टोला बिछड़ी, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र ने अनपरा थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसकी पत्नी शिवानी देवी घर के बरामदे में खाना बना रही थी। वह बगल में अपनी भाभी से बात कर रहा था। उसकी पत्नी अभी 10-11 दिन पहले मायके से घर आई है। गांव का लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू पुत्र दादूराम खरवार उसकी पत्नी पर गन्दी निगाह रखता था। उसकी पत्नी उसे नहीं चाहती थी, बावजूद इसके चक्कर लगाता रहता था। 8 अक्तूबर 2020 की सुबह 10 बजे लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस गया और बरामदे में खाना बना रही पत्नी शिवानी देवी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर गम्भीर चोटें पहुंचाई। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह और उसकी भाभी मौके पर पहुंची तो शिवानी खून से लतपथ पड़ी थी और लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा था। पत्नी को लोगों की मदद से डीबुलगंज अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू को उम्रकैद व 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।