नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत छठ घाटों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
न
गर पंचायत सुगौली के कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकाश शर्मा के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत छठ घाटों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके तहत सुगौली सिकरहना नदी के तट पर स्थित प्रधान छठ घाट, धनही छठ घाट, प्रखंड कार्यालय कैम्पस स्थित छठ घाट सहीत नगर क्षेत्र के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित कर्मचारी कों नगर के सभी छठ घाट व आस-पास के क्षेत्र की सफाई, घाट में अवस्थित जलकुंभी तथा अन्य पेड़-पौधे की साफ-सफाई एवं प्रधान छठ घाट पर ससमय नदी में सुरक्षा के तहत बैरिकेटिंग लगाने, छठ घाट पर व छठ घाट से सुगौली बस स्टैंड चौक तक व सुगौली गांव तक लाईट की समुचित व्यवस्था, चेंजिंग रुम, नियंत्रण कक्ष, सेल्फी प्वाइंट, नदी में नाव व नाविक की व्यवस्था के साथ ही नगर के सभी छठ घाट तक छठ व्रतियों के सुगमता को देखते हुए सड़क मार्ग की साफ सफाई एवं मरम्मती कार्य एवं सभी छठ घाटों की सफाई के कार्य को शीघ्र सम्पन्न करने का निदेश दिया गया। इस क्रम में आस-पास के उपस्थित लोगों से भी सफाई एवं छठ व्रतियों के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं पर भी विमर्श किया गया। निरीक्षण के क्रम में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी सहीत वार्ड पार्षद रवि पासवान, सुजीत सहनी, विटु ठाकुर, कई अन्य लोग मौजूद थें।
Nov 01 2024, 17:41