धनतेरस राजधानी पटना के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले, लाखों रुपये के हीरें के साथ बीएमडब्लू कारों और बाइकों की हुई बिक्री*

डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों के यहां जमकर धन बरसे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चांदी का नया-पुराना एक लाख सिक्के की बिक्री का अनुमान है। इसके अलावा सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका के अनुसार उनके शोरूम में इस बार 62 लाख रुपये मूल्य का हीरे का नेकलेस बिका है। दूसरी ओर तनिष्क फ्रेजर रोड के उमेश टेकरीवाल बताते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने लग्न की खरीदारी की है। धनतेरस पर लाइटवेट ज्वेलरी के कई गहनों की बिक्री हुई है। हमारे शोरूम में 37 लाख का नेकलेस बिका। धनतेरस पर पटना का सर्राफा कारोबार पांच सौ से साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए के बीच कारोबार का अनुमान लगाया। *पांच बीएमडब्ल्यू और चार ऑडी कारें भी पहुंचीं पटना* इसके साथ ही राजधानी में धनतेरस के मौके पर दो-पहिया और चारपहिया गाड़ियों के बाजार में काफी रौनक रही। धनतेरस में इस बार पटना में नौ बीएमडब्ल्यू गाड़ियां निकलीं। इनमें पांच बीएमडब्ल्यू कारें और चार बीएमडब्ल्यू बाइकें शामिल है। इसमें बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 जिसकी कीमत 1.52 करोड़ रुपये और दो ऑडी जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है, शामिल है। जानकारों के अनुसार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल कारोबार पांच सौ से सवा पांच सौ करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। साढ़े छह से सात हजार दो पहिया वाहन और दो से ढाई हजार चार पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है। दूसरी तरफ लीडर और चंदन ऑटोमोबाइल के पुष्पेश सरस बताते हैं कि गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार में काफी उत्साह है। चंदन ऑटो में धनतेरस पर 3 लाख रुपये मूल्य की 50 हार्ले डेविडसन बाइक बिक्री है। एक अनुमान के अनुसार इस बार ऑटोमोबाइल का धनतेरस बाजार पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है।
धनतेरस राजधानी पटना के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले, लाखों रुपये के हीरें के साथ बीएमडब्लू कारों और बाइकों की हुई बिक्री*

डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी के सर्राफा और ऑटोमोबाइल कारोबारियों के यहां जमकर धन बरसे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार चांदी का नया-पुराना एक लाख सिक्के की बिक्री का अनुमान है। इसके अलावा सेविका ज्वेलर्स के मोहित खेमका के अनुसार उनके शोरूम में इस बार 62 लाख रुपये मूल्य का हीरे का नेकलेस बिका है। दूसरी ओर तनिष्क फ्रेजर रोड के उमेश टेकरीवाल बताते हैं कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने लग्न की खरीदारी की है। धनतेरस पर लाइटवेट ज्वेलरी के कई गहनों की बिक्री हुई है। हमारे शोरूम में 37 लाख का नेकलेस बिका। धनतेरस पर पटना का सर्राफा कारोबार पांच सौ से साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए के बीच कारोबार का अनुमान लगाया। *पांच बीएमडब्ल्यू और चार ऑडी कारें भी पहुंचीं पटना* इसके साथ ही राजधानी में धनतेरस के मौके पर दो-पहिया और चारपहिया गाड़ियों के बाजार में काफी रौनक रही। धनतेरस में इस बार पटना में नौ बीएमडब्ल्यू गाड़ियां निकलीं। इनमें पांच बीएमडब्ल्यू कारें और चार बीएमडब्ल्यू बाइकें शामिल है। इसमें बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 जिसकी कीमत 1.52 करोड़ रुपये और दो ऑडी जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये है, शामिल है। जानकारों के अनुसार धनतेरस पर ऑटोमोबाइल कारोबार पांच सौ से सवा पांच सौ करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। साढ़े छह से सात हजार दो पहिया वाहन और दो से ढाई हजार चार पहिया वाहनों की बिक्री का अनुमान है। दूसरी तरफ लीडर और चंदन ऑटोमोबाइल के पुष्पेश सरस बताते हैं कि गाड़ियों की बिक्री से ऑटोमोबाइल बाजार में काफी उत्साह है। चंदन ऑटो में धनतेरस पर 3 लाख रुपये मूल्य की 50 हार्ले डेविडसन बाइक बिक्री है। एक अनुमान के अनुसार इस बार ऑटोमोबाइल का धनतेरस बाजार पांच सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का होने का अनुमान है।
धनतेरस पर राजधानी पटना में तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार, इन चीजों की जमकर हुई खरीदारी*


डेस्क : धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना का बाजार गुलजार रहा। बाजार में अनुमान से ज्यादा ग्राहक उमड़े और लोगों ने जमकर खरीदारी की। महंगी गाड़ियां, सोने-चांदी और हीरे के जेवरात से लेकर घरेलू उपयोग के बर्तनों के खरीदारों से बाजार पटा रहा। शहर में बीते मंगलवार को मेले जैसा दृश्य था। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झाड़ू समेत सजावट के वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। देर रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, करीब तीन हजार करोड़ रुपये की खरीदारी पटनावासियों ने की है। *धनतेरस पर जमकर बर्तन बाजार की हुई खरीदारी* धनतेरस के मौके पर राजधानी पटना के बर्तन बाजार में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने मां लक्ष्मी को रिझाने के लिए स्टील एवं पीतल के बर्तनों की खरीदारी की। बर्तन का बड़ा रेंज पटना के बाजार में उतारा गया है। पटना के गली-मोहल्लों में एक हजार से ज्यादा बर्तन की अस्थायी दुकानों में लोगों ने तीन सौ रुपये से लेकर चार हजार रुपये के बीच बर्तन की खरीदारी की। नॉन स्टीक कड़ाही, तवा, कूकर आदि की खूब मांग रही। स्टेनलेस स्टील के डिब्बा, मसाला पॉट, 35 सौ रुपये में 33 पीस का डीनर सेट, तीन हजार रुपये में राइस कूकर,मल्टी कड़ाही थ्री इन वन, सब्जी ट्राली, डीप फ्राई पैन, हॉट टीफीन करियर, लीक प्रूफ लंच बॉक्स, डिजाइनर थाली, ग्लास और कटोरी, तांबा के बोतल, ग्लास, थाली और जग की खरीदारी हुई। तीन लेयर कढ़ाही, नन स्टीक हॉनी काम्ब कोटिंग के स्टील का तावा, कढ़ाही, तसली लोगों ने खरीदें। पैक्ड कराही का रेंज 700 से 1000 रुपये के बीच रहा। *यूपी व बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की बिकी प्रतिमाएं* वहीं बर्तन के साथ-साथ झाड़ू, नमक, धनिया, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों आदि की खूब खरीदारी हुई। बाजार में बंगाल और चुनार की मूर्तियों की खूब बिकवाली रही। बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं जहां परंपरागत रंगों और नक्काशी के साथ बिकी वहीं चुनार से मंगाई गई प्रतिमाओं में प्रयोग देखने को मिला। इन प्रतिमाओं में चटक रंगों का प्रयोग के कारण खरीदारों को खूब पसंद आया। प्रतिमाएं सौ रुपये से लेकर दस हजार रुपये के बीच बिक रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने पीतल और चांदी के लक्ष्मी गणेश की खरीदारी की। वहीं बाजार में चीनी मिठाई(160 से 200 रुपये किलो), सुखा बुनिया(150 से 200 रुपये किलो), सिक वाला झाड़ू 40 से 80 रुपये फुल झाड़ू 60 रुपये से 120 रुपये तक बिक रहा है। उत्तर-पूर्व राज्यों के झाड़ू 140 से 160 रुपये पीस बिका। झाड़ू सहित अन्य खुदरा सामान मोहल्लों में अलग-अलग दाम पर बिके। *इलेक्ट्रानिक बाजार भी बूम पर दिखा* इस धनतेरस बड़े स्क्रीन की एलईडी की बिक्री जोर पर रही। आदित्य विजन से 98 ईंच का एलईडी की दो टीवी की बिक्री हुई है। शहर के इलेक्ट्रानिक्स शोरूमों से 55 ईंच से 75 ईंच की तीन सौ से ज्यादा टीवी पैनल की बिक्री हुई है। आदित्य विजन के अनुज बताते हैं कि पिछले साल की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत तक का ग्रोथ उनके स्टोर पर है। टीवी-फ्रीज व वाशिंग मशीन आदि की बिक्री हुई। संगीता इलेक्ट्रानिक्स के आशु अग्रवाल ने बताया कि नई तकनीक वाली साइड बाई साइड फ्रिज की भी खूब क्रेज इस वर्ष दिखा है। कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष इलेक्ट्रानिक बाजार का कारोबार तीन सौ से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये के बीच अनुमानित है।
पटना मेट्रो निर्माण कार्य में लगें 2 मजदूरों की मौत पर मंत्री नितिन नवीन ने जताया शोक, 5-5 लाख मुआवजे का किया एलान*

डेस्क : राजधानी पटना में चल रहे मेट्रों निर्माण कार्य के दौरान अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए। जिनमें दो की मौत हो गई है। इधर 2 मजदूरों की मौत की खबर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। उन्होंने DMRC की तरफ से दोनों मृतकों को 5-5 लाख का मुआवजा देने का एलान किया है। साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद मेट्रो का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी मुआवजा देने को कहा है। इस हादसे को लेकर नितिन नवीन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही DMRC को इसकी डिटेल रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। साथ ही स्पॉट वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी देने को भी कहा गया है। वहीं, पटना डीएम को 3 लोगों की कमिटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसमें लेबर ऑफिसर की भी नियुक्त करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार लोको मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके कारण मशीन मजदूरों पर चढ़ गया। इस हादसे में दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार मजदूर घायल है। वहीं, उन्होंने कहा कि DMRC की टेक्नीकल टीम को बुलाया है और गंभीरता से इस मामले की जांच करा रहे हैं। दोनों मृत मजदूरों को DMRC की तरफ से 5-5 लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी। वहीं, उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जाँच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित 1.52 लाख किसानों को डीबीटी के द्वारा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किये कुल 101 करोड़ रूपये


डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को बाढ़ प्रभावित 1 लाख 52 हजार किसानों को डी०बी०टी० (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के द्वारा सीधे उनके खाते में कुल 101 करोड़ रूपये की राशि का माऊस क्लिक कर अंतरण किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पाण्डे, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदय कांत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, कृषि विभाग के विशेष सचिव वीरेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वर्ष 2024 में सितम्बर माह में हुयी वर्षापात एवं गंगा, कोशी, गंडक, बागमती तथा अन्य नदियों के जलस्तर में हुयी वृद्धि के फलस्वरूप आयी बाढ़ के कारण हुयी फसल क्षति का प्रतिविदेन सभी प्रभावित जिलों से प्राप्त करने के उपरांत कृषि इनपुट अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। आज के कार्यक्रम में यह राशि प्रथम चरण के लिये वितरित की गयी है। अन्य प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर बाकी प्रभावित किसानों को भी राशि जल्द ही वितरित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि गंगा एवं अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप प्रथम चरण में आयी बाढ़ से 16 जिले के 66 प्रखण्ड और 580 पंचायत का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ। अत्याधिक वर्षापात एवं कोशी, गंडक एवं बागमती सहित अन्य नदियों के जलस्तर के बढ़ने के फलस्वरूप दूसरे चरण में आयी बाढ़ के कारण 16 जिले के 69 प्रखण्ड और 580 पंचायतों का कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ। प्रभावित प्रति किसान को सिंचित क्षेत्र के लिये 17 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, असिंचित क्षेत्र के लिये 8500 रूपये प्रति हेक्टेयर तथा शाश्वत फसल के लिये 22 हजार 500 रूपये प्रति हेक्टेयर का कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है। प्रति किसान अधिकतक दो हेक्टेयर के लिये अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को राज्य सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराती है। हमलोग आपदा पीड़ितों की सहायता के लिये लगातार तत्पर रहते हैं। आज प्रथम चरण में आयी बाढ़ से प्रभावित किसानों के खाते में राशि अंतरित की गयी है। शेष प्रभावित किसानों के खाते में राशि यथाशीघ्र अंतरित करायें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।
रबी महाभियान 2024-25 का हुआ शुभारंभ, सीएम नीतीश ने किसान जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रबी महाभियान - 2024-25 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर किसान जागरुकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान चार कृषि ज्ञान वाहन एवं 18 किसान जागरुकता वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री मंगल पांडे, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे। रबी- 2024 की सफलता के लिये रबी महाभियान की शुरूआत की जा रही है। इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, साथ ही फसल अवषेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस अभियान के तहत किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन, मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधिकरण से संबंधित जानकारी दी जायेगी। किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।
एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2025 के विस चुनाव में सभी सीट जीतने का लिया गया संकल्प, सभी विस क्षेत्रों ने होगा साझा सम्मेलन*

डेस्क : बीते रविवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में एनडीए के सभी दलों के नेता मौजूद रहे। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का संकल्प लिया है। साथ ही, इसकी तैयारियों का आगाज भी सोमवार को कर दिया। एक अणे मार्ग में हुई एनडीए की बैठक में फैसला लिया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में साझा सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलायी गयी इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। बैठक में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा आर और रालोमो के प्रमुख नेता-कार्यकर्तागण उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं। 2025 में हम कम-से-कम 220 बल्कि उससे भी ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने घटकदलों का आह्वान किया कि आपलोग एकजुट होकर लोगों के बीच जाइए और उन्हें बताइए कि पिछले 19 सालों में हर क्षेत्र में कितना काम हुआ है। खासतौर पर आज की पीढ़ी को जरूर पता होना चाहिए कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी। तब लोग शाम में घर से निकल तक नहीं पाते थे। ना पढ़ाई होती थी और ना इलाज की सुविधा थी। बिजली-सड़क की तब क्या हालत थी। जब हमलोगों को काम करने का मौका मिला तब एक-एक करके हर क्षेत्र में काम किया और आज बिहार तरक्की के रास्ते पर है। लोगों को बताइए कि पीएम नरेंद्र मोदी बिहार की कितनी मदद कर रहे हैं। हमलोगों को राज्य के विकास और केंद्र-राज्य सरकार के काम को लेकर लोगों के बीच जाना है। बिहार को विशेष पैकेज देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दी। कहा पूरी उम्मीद है कि मोदी चौथी बार पीएम बनेंगे। बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं ने नारा दिया-‘2025 में 225, फिर से नीतीश।
धनतेरस और दीपावली को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती*

डेस्क : धनतेरस और दीपावली को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी पटना में 228 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 पुलिस अधिकारी और जवान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाके में पुलिस गश्त करेगी। एंबुलेंस के साथ डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ भी रहेंगे। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि लोग खुशी के साथ धनतेरस और दीपावली का त्योहार मनाएं। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। भीड़ वाले इलाकों में बच्चों को ले जाने से बचें। पटना सदर अनुमंडल में 24 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 53 स्थानों तथा दानापुर अनुमंडल में 74 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 34 दंडाधिकारियों, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 15 दंडाधिकारियों तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 10 दंडाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है। मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीन पालियों में 18 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित डेसिबल के तहत लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष, पटना सिटी नियंत्रण कक्ष तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस तैनात रहेगी। जिले के सभी अस्पतालों जैसे एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, श्री गुरुगोविन्द सिंह अस्पताल एवं अन्य छोटे-बड़े अस्पतालों को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार हालत में रखेंगे। यहां भी एम्बुलेंस, आवश्यक दवाओं, जलने के उपचार से संबंधित दवाओं की उपलब्धता रहेगी।
धनतेरस आज : राजधानी पटना का बाजार दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार, इतने हजार करोड़ की कारोबार की उम्मीद

डेस्क : आज धनतेरस है और धनतेरस-दीपावली के लिए राजधानी पटना का बाजार दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार है। सोने-चांदी की दुकानों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों के शो रूम सजे हैं। बाकरगंज, बोरिंग रोड, जगदेव पथ, अशोक राजपथ सहित शहर के अन्य इलाकों में सोमवार को खरीदार सर्राफा, इलेक्ट्रानिक्स और गाड़ियां शुभ मुहूर्त में खरीदने के लिए बुक करते दिखे। धनतेरस और दीपावली के मौके पर सर्राफा बाजार में जबर्दस्त बुकिंग है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि इसबार तकरीबन 500 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। लाखों लाख के ज्वेर की बुंकिंग पहले ही चुकी है। सर्राफा कारोबारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में दो गुना फुटफॉल है। एक, दो, पांच और दस ग्राम के सिक्के की खूब मांग है। वहीं लगभग पांच हजार दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों की बंपर बुकिंग हुई है। मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक गाड़ियों की डिलीवरी होगी। पटना के चंदन ऑटोमोबाइल के एमडी पुष्पेश सरस बताते हैं कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में10 से 15 ज्यादा बुकिंग हुई है। केवल उनके शोरूम में चार सौ से ज्यादा दो पहिया गाड़ियां बुक है। चार पहिया गाड़ियां की बात करें तो लगभग एक हजार गाड़ियां की बुकिंग है। अलंकार ज्वेलर्सके अरविन्द कुमार बताते हैं कि धनतेरस में उनके शोरूम से 550 गाड़ियों की डिलीवरी होगी। इसके साथ ही धनतेरस बाजार में उत्तर प्रदेश के चुनार और बंगाल से लक्ष्मी गणेश की डिजाइनर प्रतिमाएं बाजार में काफी संख्या में आ गई है। गेरूआ रंग से रंगे विभिन्न साइजों की इन प्रतिमाओं को लोग पूजन के लिए खरीद रहे है। कदमकुआं के दुकानदार दीपक कुमार बताते हैं कि पटना में बंगाल की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां सबसे अधिक बिकती है। चुनार की प्रतिमाएं बंगाल से थोड़ा अलग दिखती है। इनमें चटक रंग और लक्ष्मी-गणेश के नयन-नक्श में भी कई तरह के प्रयोग इस बार किए गए हैं।
राजधानी पटना में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन मैट्रों टनल में फंसे तीन मजदूर, दो की मौत*

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बड़ा हादसा हुआ है। पटना के अशोक राजपथ इलाके में स्थित पटना साइंस कॉलेज के पास मेट्रो टनल में तीन मजदूर फंस गए। जिनमें दो की मौत हो गई है। दरअसल, पटना के अशोक राजपथ इलाके के पटना साइंस कॉलेज के पास पिछले कई महीनों से मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। यहां अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण होना है। ऐसे में काफी संख्या में मजूदर यहां दिन रात काम करते हैं। इस बीच बीते देर रात यह खबर सामने आई है कि मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में 3 मजदूर फंस गए। जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है। हालांकि, इनकी भी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मृत एक मजदूर की पहचान श्यामबाबू के रुप में हुई है जो कि उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। यह लोको पायलट का काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे। तभी किसी वजह से लोको का ब्रेक फेल हो गया। उसके बाद तीन लोग टनल के अंदर ही फंस गए जबकि बाकी लोग किसी तरह से बाहर आए। हालांकि, इस अफरा तफरी में कई लोग घायल हुए हैं । घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित भीड़ ने कहा कि हादसे में मारे गए एक शख्स की लाश तीन टुकड़ों में बट गई। वर्करों ने शिकायत की कि हमलोग 8 बजे रात से 8 बजे सुबह तक काम करते हैं। इस दौरान कोई भी बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं रहता है। हमलोग ने ही अपने मारे गए साथी की लाश को टनल से बाहर निकाला है। जानकारी हो कि अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए सुरंग बनाने का काम चल रहा है। इस टनल का निर्माण पटना यूनिवर्सिटी से राजेंद्र नगर इलाके तक होना है। लिहाजा काफी तेजी से काम जारी है। इस बीच लोको मशीन में किसी प्रकार के गड़बड़ी आ जाने से या फिर ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गई। मेट्रो हादसे पर सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर रात में काम करने वाले इंजीनियर मौजूद नहीं थी, जिसके वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद साइट पर मौजूद अन्य लोगों ने काफी हंगाम मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद दुर्घटना की खबर सुनते ही मौके पर बिहार पुलिस की टीम पहुंच गई।