सोनभद्र में कुल्हाड़ी से हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा

सोनभद्र। चार वर्ष पूर्व कुल्हाड़ी से प्रहार कर हुए शिवानी देवी हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू को उम्रकैद व 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक श्याम नारायण पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद खरवार निवासी ग्राम औड़ी टोला बिछड़ी, थाना अनपरा, जिला सोनभद्र ने अनपरा थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसकी पत्नी शिवानी देवी घर के बरामदे में खाना बना रही थी। वह बगल में अपनी भाभी से बात कर रहा था। उसकी पत्नी अभी 10-11 दिन पहले मायके से घर आई है। गांव का लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू पुत्र दादूराम खरवार उसकी पत्नी पर गन्दी निगाह रखता था। उसकी पत्नी उसे नहीं चाहती थी, बावजूद इसके चक्कर लगाता रहता था। 8 अक्तूबर 2020 की सुबह 10 बजे लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस गया और बरामदे में खाना बना रही पत्नी शिवानी देवी के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर गम्भीर चोटें पहुंचाई। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह और उसकी भाभी मौके पर पहुंची तो शिवानी खून से लतपथ पड़ी थी और लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा था। पत्नी को लोगों की मदद से डीबुलगंज अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया।

मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी लक्ष्मण खरवार उर्फ बड़कू को उम्रकैद व 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।

सोनभद्र: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों ने इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा में दीपावली पर पटाखे जलाने पर होने वाले प्रदुषण से बचने के लिये बच्चो ने दिये जलाओ पटाखे नही पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। श्रेयाषं यादव, रूद्र, रिषभ, बेलाल, जुहैब व अहान ने लघु नाटक प्रस्तुत कर दीपावली पर होने वाले प्रदुशण पर लोगो को आगाह किया साथ ही दीपावली पर बिना पटाखो के ही इको फ्रेडली पर्व मानने का संकल्प लिया। दीपावली पर दिये जलाओ पटाखे नही का संदेश दिया। समारोह में गुलप्सा, रिया, सना, शौम्या, अराध्या, अक्षिता थापा, ने शुभ दिन आयो रे पर नृत्य प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी। शहर मण्डल, काजल, आयुषी, अक्षिता थापा, इल्मा, आदि ने आज गली मली अवध सजायेंगे राम आयेगे नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को भक्तिरस में डूबो दिया,।

आयी है दिवाली सुनो घरवाली गीत पर दिब्यासी अग्रवाल, मान्यता अग्रवाल, रूही, तृसा, आफिया, दृषा ,योगेश, शान बाबू, आर्यन, अराध्या, दृषान्त त्रिपाठी, महताब, पाथ, रेहान, सरस्वती लक्ष्मी आयुसी आदि ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत का लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया,इस अवसर पर दिया डेकोरेषन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें कक्षा एक में शहर मण्डल प्रथम, दर्शिका द्वितीय तथा भारत तीसरा स्थान अर्जित किया वही कक्षा दो में रूद्र प्रथम, सोहम द्वितीय व सना तीसरे स्थान पर रही। कक्षा तीन में अक्षिता थापा प्रथम, अरनव द्वितीय व प्रिंस तीसरा स्थान अर्जित किया। कक्षा चार में रूही प्रथम, गुलफ्सा द्वितीय तथा मो बेलाल तीसरे स्थान पर रहे।अन्त में बच्चो में फूलो की रंगोली व दिये जलाकर दिपावली सेलिब्रेट किया।

शिक्षिका बाबी राय, आरती , आशा, ने बच्चो को समझाया कि हमें प्रकृति और अपने आस पास के पर्यावरण को अनुकूल बनाना है तथा उन्हे संरक्षित करने का काम भी हमारा हैं। दीपावली पर भारी मात्रा में पटाखा जलाने से पर्यावरण में प्रदुषण का स्तर काफी बढ जाता है इस लिये हमें दीपावली पर पटाखे जलाने के बजाय रंगोली व दिये जला कर इको फ्रेंडली दीपावली मनाना चाहिये। शिक्षिका ज्योति ने कहा कि सोनभद्र में सामान्य परिस्थितियों में भी प्रदुषण का स्तर खतरनाक स्तर पर है इसलिये हमें लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान रखते इस दीपावली पर प्रदुषण रहित दीपावली मनानी चाहिये। प्रधानाचार्य नाहिद खान ने कहा कि एक तरफ हम स्वच्छ भारत मिशन को अमल में लाने की बात करते है वही दुसरी ओर हम पटाखों को फोड कर हम वातावरण को प्रदुषित कर रहे है।

कई हजार टन पटाखों का कूडा़ हम दीपावली के दिन देश भर में फैला देते है। यह पटाखों का जहरीला कूडा़ जब जमीन में धंस जाता है तो मिट्टी प्रदुषित हो जाता है और जलने के बाद धुआ से वायु व फूटने के बाद ध्वनि प्रदूषण होता है। वही जब जला हुआ जहरीला कूड़ा जब नदियों में जाता है तो जल प्रदूषण फैलाता है। पटाखों का प्रयोग सबसे ज्यादा बच्चे ही करते है इस लिये सबसे ज्यादा असर बच्चो पर ही पड़ता है। बाद में यही पटाखे कई प्रकार के इंफेक्शन व बिमारियों के कारण बनते है। श्रीमती खान ने कहा कि हम पटाखों की बजाए बलून या रंगीन कागज के गुब्बारों से बच्चों को खेलना सिखाएं। वे इन्हें फुलाकर एक दूसरे के साथ फोड़़कर मजे कर सकते हैं. यह एक क्रिएटिव और मजेदार तरीका हो सकता है. खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए लोग घरों में अल्पना, रंगोली बनाते हैं, लाइटिंग करते हैं, नए कपड़े़ पहनकर पूजा पाठ करते हैं। वहीं शाम को मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली पर तोहफे देने की परंपरा भी होती है। आप लोगों को हैंड मेड गिफ्ट्स देकर दीपावली सेलिब्रेट करे।

60 मल्टीमीडिया मोबाइल के साथ पांच अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। थाना शक्तिनगर, सोनभद्र व हीरा लाल गुप्ता पुत्र यमुना राम निवासी बी-3 बीना कालोनी, थाना शक्तिनगर, सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-24.10.2024 को सांयकाल 05.40 बजे अज्ञात 04 लड़के ने बीना मार्केट में झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर चले गये ।

उपरोक्त के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में जनपद में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने एवं उनमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.10.2024 थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा जयन्त मार्ग पर उर्जा द्वार तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही थी कि थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सण्डे मार्केट में कुछ अजनबी लड़कों द्वारा मार्केट में भीड़-भाड़ देखकर मोबाइल चोरी करने के फिराक में है, उक्त सूचना पर सण्डे मार्केट शक्तिनगर से शक्तिनगर पुलिस द्वारा झपट्टा मार (चोरी करने वाले) मोबाइल गिरोह के 05 नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण एवं 01 बाल अपचारी के कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के 60 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की धारा में 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग वर्तमान समय में डिबुलगंज अनपरा में किराये पर रुम लेकर रह रहे है । हम सब लोग फेरी करके कपड़ा बेचने के बहाने उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में जाकर किराये पर रुम लेकर उस क्षेत्र के भीड़-भीड़ वाले स्थानों या आस-पास के बाजारों में जाकर लोगों की मोबाइलों को चोरी करके बिहार व बंगाल में बेचकर अच्छे पैसा पाते थे और मिले पैसे को हम सब आपस में बाट लेते थे । हम लोग अक्सर 4 से 6 माह में मोबाइल चोरी का काम करते थे । गिरफ्तार अभियुक्त गण अनपरा में किराए के रूम से भिन्न-भिन्न कंपनियों के 60 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किया

सोनभद्र:बाइक सवार क्षतिग्रस्त सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरा गंभीर रूप से घायल

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र। सोमवार को चोपन थाना क्षेत्र के चोपन भरहरी मार्ग पर सिंदुरिया गांव में अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल शिववरन निशाद पुत्र स्व. राम-लखन उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी अगोरी खास थाना जुगैल बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया| प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन भरहरी मार्ग बालू परिवहन के चलते बड़े बड़े वाहनों का आवागमन होता है जिसके चलते संड़क कई कई जगहों पर गढ्ढों में तब्दील हो गया है जहां गढ्ढों से बचने के चलते आये दिन बाईक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं । लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त संड़क को ठीक कराने की मांग की है ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें|

*सोनभद्र: बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत छ: नाबालिक बच्चों को कराया गया मुक्त*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- श्रम विभाग थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम को श्रम विभाग, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त टीम द्वारा थाना चोपन व ओबरा अन्तर्गत क्रशर प्लान्ट, कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत छ: नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए सम्बंधित नियोक्ताओं के विरूद्ध टीम द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी

इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बाल श्रम से मुक्त कराये गये बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत पात्रता के अनुसार योजना से लाभान्वित कराया जायेगा।

आकांक्षा उपाध्याय बताया गया कि बच्चों के सुरक्षा एवं संरक्षण से सम्बंधित सूचना तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर (1098) पर सूचित कर सकते है। राम जी यादव द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन अभियान जनपद स्तर पर संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राम कुमार, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ डब्ल्यू शेषमणि दुबे, सामाजिक कार्यकर्त्ता आकांक्षा उपाध्याय, थाना मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, मुख्य आरक्षी धनंजय यादव एवं आरक्षी पंकज कुमार उपस्थित रहे।

*सोनभद्र: न्यायाधीश शैलेन्द्र यादव ने राबर्ट्सगंज स्थित बालिका गृह का किया औचक निरीक्षण*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के आदेशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव ने सोनभद्र ने राबर्ट्सगंज स्थित बाल गृह (बालिका), इन्द्रपुरी कालोनी सोनभद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल गृह की काउन्सलर रीना सिंह और समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। साथ ही 38 बालिकाएं भी मौजूद रहीं। जिसमें से सोनभद्र की 15, मिर्जापुर की 12, शाहजहांपुर की 1, भदोही 9 एवं 1 नवजात शिशु अपनी मां के साथ आवासित पाए गए।

निरीक्षण के समय बाल गृह (बालिका) में साफ-सफाई पायी गयी। साथ ही बालिकाओं के अनुसार नाश्ता एवं भोजन आदि की स्थिति संतोषजनक मिली।

सचिव न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बालिकाओं सामुदायिक भाव से नैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956, घरेलू हिसां से महिला संरक्षण अधि0 2005, दहेज प्रतिषेध अधि0 1961, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधि0 1971, मातृत्व लाभ अधि0 1961- 26 सप्ताह तक, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधि0 2013, लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधि0 2012, गर्भधारक पूर्ण एवं प्रसव पूर्ण निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिषेध) अधि0 1994, समान पारिश्रमिक अधि0 1976, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधि0 1966, हिन्दू उत्राधिकार अधि0 1956” की जानकारी दी एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

सोनभद्र:बैंक को लूटने के इरादे से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग कर दी,बैंक मैनेजर बाल बाल बचे

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। दुद्धि विंढमगंज थाना से सटे झारखंड राज्य के गढ़वा जिला में नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर गांव में स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग कर दी। फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल बच गए। गोली बैंक मैनेजर के चैंबर में लगे कूलर को चीरते हुए दिवाल में लगी। गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए।

मौके पर बैंक में मौजूद स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि वे पैसा डिपोजिट करने आए थे। 2 बजकर 48 मिनट के करीब तीन लोग मास्क लगाकर आए। एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया। जबकि दो लोग बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दो अपराधी चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छिन कर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया। जिसका विरोध मैनेजर करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी बैंक मैनेजर के सर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के वक्त बैंक में 10 से 15 ग्राहक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आए थे। एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर शहर की ओर भाग निकले।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ बैंक पहुंच कर बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय बॉर्डर पर विंढमगंज थाने के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल व चार चक्के की वाहनों की गहन तलाशी करना शुरू कर दिए।

विंढमगंज थाना से सटे झारखंड राज्य के गढ़वा जिला में नगर ऊंटरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बिलासपुर गांव में स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को लूटने के इरादे से आए 3 अज्ञात अपराधियों ने बैंक में फायरिंग कर दी। फायरिंग में बैंक मैनेजर जितेन्द्र सिंह मीना बाल बच गए। गोली बैंक मैनेजर के चैंबर में लगे कूलर को चीरते हुए दिवाल में लगी। गोली लगने के बाद कूलर में तेज आवाज होने लगी। जिसके बाद अपराधी फरार हो गए।

मौके पर बैंक में मौजूद स्थानीय ग्रामीण चंदन कुमार ने बताया कि वे पैसा डिपोजिट करने आए थे। 2 बजकर 48 मिनट के करीब तीन लोग मास्क लगाकर आए। एक व्यक्ति बैंक के गेट के पास खड़ा हो गया। जबकि दो लोग बैंक में आते ही सभी ग्राहकों को एक जगह बैठ जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दो अपराधी चतुर्थ वर्गीय कर्मी मंटू का मोबाइल छिन कर पटक दिया। उसके बाद बैंक मैनेजर के चैंबर में घुसकर मोबाइल छिन कर पटकने का प्रयास किया। जिसका विरोध मैनेजर करने लगे। इसी दौरान एक अपराधी बैंक मैनेजर के सर पर रिवॉल्वर के बट से मारते हुए फायरिंग कर दी। घटना के वक्त बैंक में 10 से 15 ग्राहक मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक से आए थे। एक बाइक यूपी की ओर जबकि दूसरे बाइक से अपराधी श्री बंशीधर शहर की ओर भाग निकले।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दल बल के साथ बैंक पहुंच कर बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मियों से पूछताछ कर मामले के बारे में जानकारी लिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी गहनता से जांच पुलिस कर रही है। वहीं घटना के बाद स्थानीय बॉर्डर पर विंढमगंज थाने के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव के द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल व चार चक्के की वाहनों की गहन तलाशी करना शुरू कर दिए।

सोनभद्र:श्रीराम जन्म व राम विवाह की कथा सुनकर भाव विभोर हो गए श्रद्धालु

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डाला श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर फाउंडेशन के 57 वें स्थापना दिवस पर मानस सेवा समिति द्वारा आयोजित नवाह्न पारायण यज्ञ रुद्राभिषेक व पांच दिवसीय मानस प्रवचन के तीसरे दिन मंगलवार को जबलपुर से पधारे आचार्य बृजेश दिक्षित ने श्रीराम जन्म व राम विवाह का बखान किया। कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।मानस प्रवचन प्रारंभ होने के पूर्व मंदिर के मंहत श्री मुरली तिवारी ने भगवान राम की भव्य आरती उतारी।

कथावाचक मानस मर्मज्ञ आचार्य श्री दिक्षित ने श्री राम जन्म व राम विवाह के दृश्य का रसपान कराते हुए श्रोताओं को बताया कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का आतंक बढ़ा है तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर उनका संहार किया है। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना पड़ता है। भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की।भगवान राम ऋषि संस्कृति से पैदा हुए और माता सीता कृषि संस्कृति से पैदा हुई।

सनातन धर्म के बारे में कहा कि सनातन धर्म की कभी हानी नहीं हो सकती सनातन को न मानने वालों को ग्लानि होती है महाराजा दशरथ धार्मिक है इसलिए धर्म की कभी हानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि बेटीयों को माता ही नहीं पिता भी समझा सकते हैं। श्री राम सीता विवाह संपन्न होने के बाद राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता को समझाकर बिदा किया। संचालन आचार्य पंडित राजेश मिश्र ने किया।इस दौरान मानस परिवार समिति के अध्यक्ष नीरज पाठक, पवन शर्मा, राजवंश चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, इंदु शर्मा, रानी चौबे, सरिता तिवारी,प्रतिमा पाठक, पुष्पा तिवारी, आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र:सरस्वती विद्या मंदिर में पुलिस की पाठशाला का किया गया आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा स्थानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें चित्र अधिकारी हर्ष पांडे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को बताया की कानून के दायरे में रहकर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत है इसी के साथ पुलिस की कर प्रणाली पर भी विस्तृत जानकारी दी और यह अभी का छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें। यदि उनके रास्ते में कोई शरारती तत्व गतिरोध करने का प्रयास करता है तो उसका डटकर मुकाबला करे। छात्राएं अपने दम पर देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रही है।

वह किसी से डरे नहीं साथी किसी भी आपात स्थिति में छात्र-छात्राओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाइन लाइन नंबरो-112,1090,108,181,1076,1098,102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि अपने आसपास के लोगों को साइबर क्राइम अपराध के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागृति कौन है बताया कि यदि धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर-1930/112 पर तत्काल दे जिस समय रहते हुए अग्रीम करवाई किया सके। और कोई भी छात्र-छात्रा ऐसी पोस्ट का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता व्रत कथा ऐसे कुछ भी पोस्ट वायरल ना करें जिससे उन्हें और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी हो।

पुलिस की पाठशाला के आयोजन से छात्र-छात्राओं का काफी मनोबल बढ़ा तथा पुलिस के प्रति दृष्टिकोण भी बदला है ऐसी पाठ शालाओं से कानून का ज्ञान होता है। और मनुष्य अपराध करने से भी बचता है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच की दूरी और डर कम होगा। लोग कानून को भली भांत समझ कर सम्मान करते हुए अपना दायित्व निभाएंगे। जिससे हम और हमारा समाज अपराध मुक्त होगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य व टीचर एवं भारी संख्या मे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम द्वारा किशोरी एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का सफल आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जन कल्याण ग्रामोद्योग सेवा आश्रम, सोनभद्र द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित परियोजना "इम्पावर हर" के तहत एक महत्वपूर्ण किशोरी एवं महिला सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में परियोजना से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, मुख्य प्रशिक्षक श्री अब्दुल वाली खान ने कार्यकर्ताओं को महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला में आपसी परिचय सत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया गया।

प्रशिक्षक श्री खां ने कार्यशाला के दौरान महिलाओं और किशोरियों के सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की और उनके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए कार्य करने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य "इम्पावर हर" परियोजना के तहत कार्यरत कार्यकर्ताओं को सशक्तिकरण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश देना था, ताकि वे समुदाय में किशोरियों और महिलाओं की बेहतर स्थिति सुनिश्चित करने में योगदान दे सकें।

कार्यशाला के समापन में सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभवों और सुझावों को साझा किया, जिससे इस प्रकार के प्रशिक्षणों की उपयोगिता और प्रभावशाली पर जोर दिया गया।