स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोंत्सव
ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल में दीपावली का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या, संयोजक, संयोजिका, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने भगवान गणेश और लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना करके किया। कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान गणेश और लक्ष्मी माता से जुड़ी भजन, आरती गाए। नर्सरी- मेंगो से ब्रह्माजा जे. सिंह, चिराग जैन और एल.के.जी. -'रेड' से काव्य कौशल, ऋषभ राज, शिवांशी तिवारी, अनन्या राणा ने "हैप्पी दिवाली" गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन छोटे कलाकारों ने अपने उत्साह और ऊर्जा से दर्शकों को खुश कर दिया। उनके नृत्य ने दीपावली के त्योहार की खुशी और उत्साह को सुंदरता से व्यक्त किया। छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक ज्ञान को प्रदर्शित किया। यह समारोह छात्रों की प्रतिभा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी था। कक्षा सातवीं की छात्रा आरीणी के द्वारा पारंपरिक स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के बच्चों ने दीपावली अवकाश से पूर्व रंगोली सजाकर दीपोंत्सव मनाया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पूरे विद्यालय परिसर में तरह-तरह की रंगोली बनाई गई। दीपावली समारोह में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा। कार्यक्रम में कक्षा छठी की छात्रा काशवी वैभव ने हिंदी भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दीपावली के महत्व और इसके पीछे की कहानी को सुंदरता से बयां किया। उनके शब्दों ने श्रोताओं को प्रेरित किया। इसके अलावा कक्षा आठवीं की सामिया प्रवीण ने अंग्रेजी में भाषण दी, जिसमें उन्होंने दीपावली के सांस्कृतिक महत्व और इसके वैश्विक प्रभाव को व्यापक रूप से समझाया। इस कार्यक्रम ने छात्रों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक ज्ञान को प्रदर्शित किया। कक्षा आठवीं की छात्रा आकांक्षा और रितिक ने आर्ट क्राफ्ट की कला प्रदर्शन करके सबका मंत्रमुग्ध कर दी। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता और एकता की भावना को बढ़ावा देना था, जो सफलतापूर्वक पूरा हुआ। विद्यालय के हिंदी शिक्षक काशीनाथ कुमार के द्वारा बच्चों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का प्रतिज्ञा दिलाई गयी - "हम प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लेते हैं,पटाखों की जगह दीयों का प्रकाश होगा,स्वच्छ वातावरण के लिए हम एकजुट होंगे,प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे,ऊर्जा की बचत करेंगे,और पर्यावरण की रक्षा करेंगे।हम दूसरों को भी प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या ने कहा, कि "दीपावली प्रकाश का त्योहार है, जो हमें अच्छाई और ज्ञान की ओर ले जाता है। हमारे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और सामूहिक प्रयास से इस त्योहार को और भी खूबसूरत बनाया है।’ कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रशासक प्रतीक जैन, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, शिक्षिका रश्मि सूद, सोनी, ईशिका, चैताली, मुकेश, सुरज, अविनाश, रतन, फैजान, चंदन, देवाशीष के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, मनीमाला, अर्चना, नीलम व अन्य शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों का भी सराहनीय योगदान रहा।
Oct 29 2024, 16:02