प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
![]()
गोरखपुर । हर गरीब अमीर का सपना होता है कि उसका एक अपना आशियाना हो, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम और सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी आवास लेने के लिए आवेदन करते हैं।
महाराजगंज के रहने वाले राज सिंह के गिरोह के सदस्यों ने लोगों को आवास दिलाने के नाम पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की, पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 50 से 60 व्यक्तियों से लाखों रुपए की ठगी । फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश एसपी सिटी अभिनव त्यागी की पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के निर्देशन व कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपी राज सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह पुत्र दयाशंकर निवासी माधोनगर थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस ने इस संबंध में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था आज एक और आप आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल किया। कोतवाली पुलिस ने उन गरीब लोगों की दिलों को ठंडा पहुंचने का काम किया जिनकी गाढ़ी कमाई को इस गिरोह ने ठगने का काम किया था । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार दुबे उपनिरीक्षक राहुल कुमार यादव कांस्टेबल मुकेश बिंद शामिल रहे।















Oct 28 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.8k