चुनाव को लेकर कई दुकानों में छापामारी साथ ही बिना चलाने चिप्स लदा हाईवा किया गया जप्त, चेक बाउंस में किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
विधानसभा चुनाव को लेकर पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित तेनु चौक पर पेटरवार थाना के द्वारा मादक पदार्थो को लेकर छापा मारी रोड़ के किनारे स्थित दुकानों में की गई। थाना प्रभरी राजू मुंडा ने बताया की चुनाव को देखते हुए लगातार छापामारी की जा रही है उसी दौरान तेनु रोड़ स्थित गुमटी में छापेमारी के दौरान सिगरेट के डब्बे में स्थिति सिगरेट में गांजा भरा हुआ मिला। इस दौरान प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जप्त कर लिया। छापे मारी के दौरान आस पास के दुकानदारों में हड़कम मच गई। वही प्रशासन के द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिया गया की कोई भी शारब, गांजा, भांग सहित अन्य नशीले पदार्थ बेचने से बचे नहीं तो पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही प्रभारी ने बताया की बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे हाईवा को भी जप्त किया गया है। वही चेक बॉउस केस में बारंटी राजकिशोर जायसवाल साकिन अंगवाली को गिरफ्तार किया गया है जो फरार था।
कार्यकर्ता सम्मलेन एवं प्रेसवार्ता
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं चितरंजन साव पेटरवार स्थित बाबा ढाबा में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता किया। सुनीता देवी ने कहा कि चितरंजन जी को आप सहयोग करे गोमिया विधानसभा में डबल इंजन आप लगाने का काम करे विकास की गंगा हम पति पत्नी मिलकर बहा देंगे । उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने बेरमो जिला बनाने में अपनी भूमिका को किनारे रखा और यहां की जनता को ठगने का काम किया मेरी पहली प्राथमिकता होगी यहां के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना बेरमो को जिला बनाना गव्य विधानसभा में अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने गोमिया विधानसभा की जनता को और राज्य को लूटने का काम किया है और अपनी तिजोरी भरने का काम किया है उन्होंने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी जी ने गिरिडीह का विकास के लिए यहां की जनता ने सांसद बनाया लेकिन वह रामगढ़ का विकास कर रहे हैं रामगढ़ से उनकी पत्नी विधानसभा के लिए चुनाव लड़ रही है और वह अभी रामगढ़ की जनता को लुभाने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 5 वर्ष पूर्व जब श्री लंबोदर महतो चुनाव लड़ने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो अपने क्षेत्र में उन्होंने पानी का पहुंचने का वादा किया था लेकिन आज तक 5 साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाए उन्होंने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है 81विधान सभा में गोमिया विधानसभा सबसे पिछड़ा विधान सभा है। अब तक जितने भी जन प्रतिनिधि रहे सिर्फ अपने और परिवार का विकास किया। मैं 29 अक्टूबर को नामांकन करूंगा सभी जनता से अपील किया है नामांकन में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होने की कृपा करें।
अर्टिका गाड़ी पेड़ से टककराई, टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल और एक की मौत
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
डुमरांव बक्सर निवासी का बोकारो जाने के क्रम में अर्टिगा कार तेनुघाट के समीप अलगड्डा के पास पेड़ से टकराई। सभी पैसेंजर घायल एक की मौत घटना स्थल पर हो गई।
बताते चलें आर्टिका संख्या BRO1PL 5120 डुमरांव से पांच व्यक्तियों को लेकर बोकारो के लिए निकली 5:00 बजे सुबह जब वह तेनुघाट से उलगड्डा चढ़ाई पर पहुंची तो ड्राइवर को झपकी लगने के कारण पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में बैठे श्री हरि तिवारी, संजय कुमार, बबलू कुमार तिवारी, श्री भगवान साहू और ड्राइवर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए श्री हरि तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई वही सजय कुमार और श्री भगवान साहू की गंभीर अवस्था को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट प्रथमिक उपचार के लिए ले गया जहां डॉक्टर शंभू कुमार ने गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया। वहीं मृतक श्री हरि तिवारी का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में किया गया परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई दुर्घटना की जानकारी थाना प्रभारी तेनुघाट अजीत कुमार ने दी।
टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी परखच्चे उड़ गया और गाड़ी का दोनों बैलून खुल कर बाहर आ गया।
तेनुघाट एफ टाइप चित्रगुप्त मंडप के प्रांगण में चित्रांश महापरिवार की बैठक, धूम-धाम से मानाने का निर्णय
पेटरवार (bokar)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट एफ टाइप चित्रगुप्त मंडप के प्रांगण में चित्रांश महापरिवार की बैठक नरेश प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चित्रगुप्त पूजा दिनांक 3 नवंबर दिन रविवार को धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर अजीत कुमार लाल, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, चितरंजन प्रसाद, सुजीत कुमार सिंहा, दिपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय अंबष्ट, आरुणि प्रकाश श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सिंहा, संतोष उर्फ मुन्ना श्रीवास्तव, मितवंत सिन्हा, गोलू श्रीवास्तव, गुड्डू सिन्हा, गौरव श्रीवास्तव, छोटू सिन्हा, विजय अंबष्ट सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन बेरमो विधान सभा के लिए दो और गोमिया विधानसभा के लिये सात अभ्यार्थियों ने नामांकन पत्र ख़रीदा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को बेरमो विधान सभा के लिए दो अभ्यर्थी नारायण गिरी, तारानारी चंद्रपुरा के राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी एवं तीर्थनाथ आकाश निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र खरीदा। वहीं बेरमो विधान सभा में कुल 17 प्रत्यासी नामांकन पत्र खरीद चुके है जिसमें अभी तक दो प्रत्याशी भाजपा से रवींद्र कुमार पांडेय एवं कांग्रेस से कुमार जयमंगल सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है, शेष 15 प्रत्याशियों का नामांकन बाकी है।
गोमिया विधानसभा के लिए दिन शनिवार को सात अभ्यर्थी नामांकन पत्र खरीदा। वहीं देवनारायण मुर्मू  संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी से, प्रकाश लाल सिंह निर्दलीय, संतोष कुमार नायक मंजूरा से निर्दलीय, छोटन राम महली बांध कथारा के बहुजन समाज पार्टी से, चितरंजन साव निर्दलीय, बबीता कुमारी निर्दलीय, राजेश करमाली निर्दलीय कुल मिलाकर गोमिया विधानसभा से 21प्रत्यासी अभी तक नामांकन पत्र खरीद चुके है जिसमें अभी तक तीन प्रत्याशी आजसू पार्टी से डॉक्टर लंबोदर महतो, झामुमो से योगेंद्र प्रसाद महतो एवं निर्दलीय के रूप में मोहम्मद इफ्तेखार महमूद अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है शेष प्रत्याशियों का नामांकन बाकी है।
फोटो गोमिया से संतोष नायक नामांकन पत्र खरीदते 

झारखंड बचाव क्रांति सेना समिति से उमा शंकर शास्त्री ने बेरमो से नामांकन पर्चा खरीदा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार

बेरमो विधानसभा क्षेत्र से झारखंड बचाव क्रांति सेना समिति के प्रत्याशी उमा शंकर शास्त्री उर्फ रंजीत पांडेय की ओर से शुक्रवार को नामांकन पत्र की खरीदारी की। उमा शंकर शास्त्री उर्फ रंजीत पांडेय ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होगी। जिसे लेकर लोगों का समर्थन हमारे साथ है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अंबेदकर) की ओर से ख़रीदा गया नामांकन पपत्र
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अंबेदकर) पार्टी की ओर से गोमिया विधानसभा क्षेत्र के जुझारू नेता अजय कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को नामांकन पत्र की खरीदारी की। अजय कुमार प्रजापति ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होगी। जिसे लेकर लोगों का समर्थन हमारे साथ है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
गोमिया विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने नामांकन दाखिल किया,नामांकन में लोगों कि उमड़ी भीड
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार अनुमंडलीय कार्यालय तेनुघाट में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुँचे। योगेंद्र प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी गोमिया 34 के मो मुमताज़ अंसारी के समक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान पत्नी बबिता देवी, जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी एवं प्रस्तावक पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो व मनोज टुडू और अधिवक्ता रमेन्द्र कुमार सिन्हा मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि जीत को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे झारखंड में 70 से अधिक सीटे जेएमएम जीतेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा में पाँच वर्षों में गोमिया विधायक ने विकास के नाम पर लोगों से सिर्फ ठगने का काम किया है। नामांकन कराने के तत्पश्चात समर्थकों ने योगेंद्र प्रसाद महतो को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात चीनी टाँड़ स्थित फुटबॉल मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आने की भी सुचना थी मगर मौसम ख़राब होने के कारण नहीं आ सके जिससे कर्यकर्ताओ में मायूसी सी छा गई।
नामांकन के चौथे दिन बेरमो से दो नामांकन पत्र ख़रीदा गया
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बेरमो विधान सभा के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा। झारखंड बचाव क्रांतिकारी सेवा समिति (जे बी के एस एस) संजय मेहता गुट से उमाशंकर शास्त्री उर्फ रंजित पांडेय ने नामांकन पत्र खरीदा।
वहीं जयराम कुमार महतो (जे एल के एम) झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नाम से नामांकन पत्र जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार महतो,एवं संजय महतो के द्वारा खरीदा गया। 
दोनों दलों के कार्यकर्ता ने संभावना जताई है कि 28 तारीख को नामांकन दाखिल किया जाएगा। मौके पर शंभू शरण महतो, लूटन महतो,शशिभूषण महतो, देवनारायण महतो मौजूद थे।br
गोमिया विधानसभा से अजय प्रजापति रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आंबेडकर ) से एवं चितरंजन साव निर्दलीय प्रत्याशि के रूप में 29 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आहवान किया।
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पकड़ा गांजा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बोकारो पुलिस द्वारा गुरुवार रात जैना मोड़ फोर लेन चौक के समीप बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी, FST टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर मादक पदार्थ तस्करी कर ले जा रहे दो व्यक्ति को कार सहित पकड़ा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि इसमें और कौन लोग हैं इसकी जानकारी लेते ही उनके विरूद्ध भी करवाई की जाएगी।