मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

नूरमोहम्मद

मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस की बदमाशो के साथ उस समय मुठभेड़ जब पुलिस ने क्रॉउन पब्लिक स्कूल के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान दो कार सवार कुछ लोगों को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर विज्ञाना गांव के जंगल में भगाने का प्रयास किया है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश फुरकान जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दो अन्य बदमाश कामिल और फुरकान को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दे कि पुलिस ने घायल बदमाश को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं मौके से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे कारतूस, 46 मोबाइल टावर की चोरी हुई बैटरी, ?4000 नगद और दो कार भी बरामद की है।जानकारी के मुताबिक पुलिस गिरफ्त में आए ये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने का लंबे समय से काम करते चले आ रहे थे जिनकी पुलिस को तलाश थी।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए को बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना बुढ़ाना की पुलिस द्वारा परसोली चौकी इंचार्ज गढ़ी चौकी इंचार्ज कस्बा चौकी इंचार्ज द्वारा क्राउन तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी उसी समय बाई मुखबिर द्वारा सूचना मिली आपके यहां जो 21/22 तारीख को जो बैटरी चोरिया हुई हैं एक पिकअप में आ रही है यदि उसको आप रोकेंगे तो उसमें आपकी चोरी हुई बैटरी बरामद हो सकती है उस गाड़ी को आते देखते हुए हम सभी पुलिस वालों ने उस गाड़ी को रोका वह क्राउन तिराहे से ग्राम विज्ञाना की तरफ मुड़ गई वहां पर उनका पीछा किया गया अपने आप को अभियुक्त ने घिरा देखकर उतर के उन पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश है उसके गोली लगी उसका नाम फुरकान जो कैराना शामली का रहने वाला है दो बदमाश भाग गए उनको कांबिग किया गया कांबिंग के दौरान दोनों बदमाश पकड़े गए उसका भी नाम एक का एक का फुरकान है एक का कामिल है इन पर एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है और एक इको गाड़ी बरामद हुई है कुल टोटल 46 बैटरी बरामद हुई है यह अंतरराज्य गिरोह है जो घायल अवस्था में फुरकान था उसको नजदीकी हॉस्पिटल सी एच सी बुढ़ाना भेज दिया गया है विधिक आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारो व मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अगामी त्योहारों व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न करने हेतु पुलिस ने फोर्स के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों व संवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया। वहीं त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बो में गश्त बढ़ा दी है। तथा पुलिस द्वारा हाईवे पर विशेष नाकाबंदी की गई है।

जहां पुलिस लगातार तलाशी अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ले रहीं हैं। इस दौरान आज इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा के नेतृत्व में जानसठ थाने क्षेत्र के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कव्वाल राजपुर, तिलोरा घटाएं उत्तरी व दक्षिणी सोहजनी मनफोडा में फोर्स के साथ फैलग मार्च किया इस दौरान कव्वाल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार पुष्पेंद्र एस आई रामवीर सिंह एस आई आदि मौजूद रहे वही दूसरी ओर मीरापुर थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव कों लेकर क्षेत्र में पुलिस के जवानों और सीआरपीएफ की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाला। मीरपुर विधानसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। डीएसपी यतेन्द्र नागर ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर संदेश दिया कि आगामी त्यौहारो व चुनाव को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करवाया जाएगा। तथा कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों और झूठी अफवाहें फैलाने वाले को बक्से नहीं जाएंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल भेजे जाएंगे।इस दौरान फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मी, और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।

कोहरे में ट्रक-कार की टक्कर चार घायल

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोहरे के दुष्प्रभाव अब दुर्घटनाओं के रूप में सामने आने लगे हैं। कस्बे के जीटी रोड पर गांव तिगाई में मेपल्स स्कूल के निकट अल सुबह एक कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये।

कार का एअर बैग खुल ज जाने के कारण चालक का काफी बचाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल निकट ही स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले भर्ती कराया जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 13 सी टी 9543 लेकर अज्ञात चालक दिल्ली से बिजनौर जा रहा था।

सुबह करीब बजे घने कोहरे के बीच जैसे ही ये ट्रक खतौली क्षेत्र के गांव तिगाई में मेपल्स स्कूल के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल सी बी 3588 को देख नहीं पाया और कार की टक्कर मारता हुआ यह ट्रक सड़क किनारे पेड में जा टकराया इस जबरदस्त टक्कर में कार में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

टक्कर के बाद जहां ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं कार सवार घायल 13 वर्षीय बालक अर्श, महिला फरदोर जैरा, नजरुल हसन व जैनब अली निवासीगण जसौला विहार दिल्ली को ग्रामीणों ओर मंडी चौकी प्रभारी अमित चौधरी की मदद से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलवाया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस को बुलाकर निकट ही हाईवे पर स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने वाहनों को सड़क किनारे कर जाम खुलवाया।

सुबह सवेरे हुई इस दुर्घटना के चलते जीटी रोड पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।

फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाते तीन पकड़े, उपकरण भी बरामद
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर: तहसील बुढ़ाना थाना फुगाना पुलिस ने सूचना पर छापामारी कर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाते तीन आरोपियो को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर बड़ी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र, लेपटॉप और उपकरण बरामद किए।
     
थानाध्यक्ष फुगाना सतवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि फर्जी आधार कार्ड आदि बनाए जा रहे है। पुलिस टीम ने शनिवार को गांव जोगियाखेड़ा में इकबाल के मकान पर छापा मारा। मौके पर इकबाल पुत्र असगर अली निवासी गांव जोगियाखेडा, मनोज कुमार पुत्र मुन्शीलाल निवासी सासोता थाना अलीगंज जिला एटा और जीशान पुत्र मुज्जमिल निवासी रसूलपुर थाना बुढ़ाना फर्जी प्रमाण पत्र बनाते मिले। पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, स्केनर, कैमरा और अन्य उपकरण बरामद किए। मौके पर बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्लिप आदि बरामद किए गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियो का चालान कर दिया।
पुलिस ने 10 हजार का इनामी पकड़ा
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर : पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे दस हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि 11 नवंबर 2022 को सोमपाल सिहं राणा पुत्र खिलारी  सिहं निवासी गांव निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत ने धोखाधडी से फर्जी बैनामा कर 20 लाख 20 हजार रुपये की जालसाजी और पैसे मांगे जाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय दो आरोपियो को जेल भेज दिया गया था।

विवेचना के दौरान रामकुमार का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित रामकुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम लपराना माजरा टपराना थाना झिझाना जिला शामली फरार चल रहा था। आरोपी पर एसएसपी द्वारा 10 हजार के इनाम की भी घोषित किया गया था। बुढाना पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी रामकुमार को जोगिया खेडा पुल के पास से एक तमंचा समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
*बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में दी गई जानकारी*

रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- सिखेड़ा के वेदांता पब्लिक स्कूल में नोएडा के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप मलिक ने विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा मानव के जीवन में चार चीजों का होना बहुत जरूरी है।

शुद्ध वातावरण, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, कम जनसंख्या यदि यह चार चीज हमारे जीवन में हो तो यह हमारे जीवन को सही मार्ग की तरफ ले जा सकती है। यदि हमारे देश का युवा ठान ले तो वह अपने देश को एक विकसित देश की श्रेणी में ला सकता है। उन्होंने बताया कि वातावरण के शुद्ध ना होने से पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं। हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध रखना होगा, इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना होगा। पेड़ों में पीपल, बरगद ,नीम का पेड़ लगाना चाहिए। ये पेड़ भरपूर ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं एवं उन्होंने बच्चों को AQI का अर्थ बताते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा भी हमारे देश को उन्नति की तरफ ले जाने का एक विषय है।

उन्होंने बच्चों से पर्यावरण जागरूकता पर नारे भी लगवाए "पेड़ लगाओ जीवन बचाओ"। "हमें पर्यावरण बचाना है धरती को स्वर्ग बनाना है"। उन्होंने कहा कि भारत जनसंख्या की दृष्टि से प्रथम स्थान वाला देश है इसलिए हमें अपनी जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा और आबादी के स्तर को कम करना होगा । उन्होंने विद्यालय के बच्चों (ध्रुव ,नैतिक, उदय ,परीक्षित, जसवंत आरोही, ईवा, रिया आदि,) से बरगद के पेड़ लगवाए और इसी तरह सभी बच्चों को अपने घरों के आसपास बहुत से पेड़ लगाने को कहा। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने भी बच्चों को पर्यावरण की जानकारी दी और उनके गुण दोष के बारे में बताया साथ ही डॉक्टर कुलदीप मलिक के द्वारा दी गई जानकारी पर उनका आभार व्यक्त किया।

*नर्सरी से यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन*

रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- कस्बे के एंबिएस एकैडमी स्कूल प्रांगण में कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को कस्बे के एंबिएंस एकैडमी स्कूल प्रांगण में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां गत अप्रैल माह में जन्मे नन्हें मुन्ने बच्चों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मानता गया तों वहीं अक्टूबर माह में जन्मे कक्षा नर्सरी से यूकेजी के अजान, आर्सी, आरुष, मिशा, अब्दुल रहमान, पारस, इरिका, असद अब्बास, अनोखी, अभिनव कंबोज, आयशा, तेजस्विनी, यथार्थ, मुख्तार, उद्धव, इलहम, अनस, शिवांश, अपिल, पार्थ, आराध्या, कृष्णाशीष, अवनी पाल, धैर्य राठी, सरित बुद्धिराज, राधिका, नित्या, सैनी, वीर चौधरी, नव्या सैनी, शबी, रिजा, अमन, अंशा, अरनव दीक्षित, अशफ, मेंहदी आदि बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

ज्ञात रहे कि जिन बच्चों के जन्मदिन आज थे वे सभी बच्चे रंग बिरंगी पोषकों में स्कूल पहुंचे। तथा सभी बच्चों के चेहरे पर जन्मदिन की ख़ुशी में चेहरे खिले हुए नजर आए तथा बच्चों के चेहरो पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने सभी बच्चों को उपहार दिए तथा शुभकामनाएं देते हुए एक सफल नागरिक बनने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस जन्मोत्सव समारोह का संचालन किंडर गार्डन की सभी अध्यापिकों के द्वारा किया गया। तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

छात्रा के साथ छेड़खानी से दलित समाज में आक्रोश, बहन को बचाने के प्रयास में भाई पर जान लेवा हमला* *रिपोर्टर-अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- नाबालिक छात्रा के साथ छेड़‌छाड़ के बाद हाथ पकड़ कर खिंचने को लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश है। वहीं, बहन की रक्षा करते समय दूसरे समाज के लोगों ने नाबालिक छात्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने कोतवाली पर पहुँच हमलावर लोगो और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र को उपचार के बाद रैफर कर दिया। इस घटना को लेकर दलित समाज में आक्रोश बना हुआ।

छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चों के साथ मारपीट की सूचना के बाद दलित समाज के दर्जनों लोग भी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच हुई। कुछ लोगों ने घटना की सूचना खतौली पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के गांव में पहुँचने से पहले पौड़ित दलित समाज घायल छात्र और छात्रा को लेकर कोतवाली पहुँचे जहां उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने घायल छात्र को खतौली सिएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र का उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

पीड़ित दलित समाज ने गांव के दूसरे समाज के छात्र पर उनके परिवार की 12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुय उसका हाथ पकड़ कर घर मे खिंचने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना था कि दूसरे समाज के लोगों ने जान से मारने की नियत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित छात्र छात्रा के पिता ने हमलावर और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर गांव के दलित समाज में दूसरे समाज के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेने के बाद दूसरे समाज के छात्र और उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों पक्षो से घटना के बारे में में कड़ी कड़ी पूछताछ कर रही।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन क्यों पहुंचे मुजफ्फरनगर, मिल मालिकों में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरनगर- प्रदूषण की बढ़ती समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों के बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आर.पी. सिंह ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया। बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि चेयरमैन स्वयं इस तरह के निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे। उन्होंने पेपर मिलों और उद्योगों से निकलने वाले वेस्ट पानी के नालों की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित इंडस्ट्रीज के मालिकों के साथ बैठक कर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विचार-विमर्श किया।

मुजफ्फरनगर का नाम हाल ही में अत्यधिक प्रदूषित शहरों की सूची में आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे गंभीरता से लिया। चेयरमैन का यह दौरा जिले की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।

प्रदूषण की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए चेयरमैन का दौरा पूर्वनिर्धारित था। जानकारी के मुताबिक, उद्योगों से निकलने वाली बदबू और पेपर मिलों के धुएं को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों की वास्तविकता जानने के लिए चेयरमैन ने खुद स्थिति का जायजा लिया।

चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान पेपर मिलों से निकलने वाले नाले के पानी की जांच की। जौली रोड पर धंधेड़ा इलाके के पास उन्होंने नाले का निरीक्षण किया, जहाँ करीब एक किमी तक चलकर उन्होंने स्थिति का मुआयना किया। स्थानीय लोग बदबू के चलते परेशान थे, जिसका समाधान खोजने के लिए चेयरमैन ने यह दौरा किया।

भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में चेयरमैन ने घंटों बिताए, मिल में इस्तेमाल हो रहे ईंधन और अन्य सामग्री का निरीक्षण किया। मिल प्रबंधक अंकुर बिंदल ने जानकारी दी कि चेयरमैन और उनकी टीम ने मिल का बारीकी से निरीक्षण किया और जल प्रदूषण पर भी चर्चा की।

हाईवे पर चल रहे कोल्हू और उनकी चिमनियों से निकलने वाले धुएं को देखकर चेयरमैन ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारियों को इस पर रोकथाम के निर्देश दिए, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

डॉ. आर.पी. सिंह ने पेपर मिल मालिकों को चेतावनी दी कि यदि बड़े पैमाने पर प्रदूषण पाया गया तो ईटीपी प्लांट मानकों के पूरा न होने पर प्लांट बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने जल एवं वायु प्रदूषण में सुधार हेतु आधुनिक तकनीक अपनाने का सुझाव दिया। साथ ही कॉमन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर काम के लिए देश की शीर्ष आईआईटी के इंजीनियर्स से प्रशिक्षण दिलाने का भी आश्वासन दिया।

आजाद समाज पार्टी का परिवार बढा

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर अरमान चौधरी कसेरवा वालों ने अपने साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी कांशीराम की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यालय पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के नेतृत्व में उनकी संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह से बात करने पर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर के द्वारा अरमान चौधरी को शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई और पार्टी का पका पहनकर उनका सम्मान कर उन्हें बहुत सारी बधाई दी।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के द्वारा यह जानकारी दी गई की पूर्व में शाहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान जी थे जो किन्हीं निजी कारणों की वजह से जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे थे जिस पर रिजवान ने अपनी ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भाई अरमान चौधरी को देने की बात कही जिस पर पार्टी संगठन ने विचार विमर्श किया और सब की सहमति पर पार्टी संगठन ने निर्णय लिया और भाई अरमान चौधरी को ब्लॉक शाहपुर का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए पार्टी का पका पहनकर के उसका सम्मान किया और बहुत सारी बधाई दी जिस वक्त पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर कार्यालय सचिव जयपाल सगड़ी बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी परसौली सतीश भारती बुढ़ाना और पूर्व शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष रिजवान भाई भी उपस्थित रहे