*आजमगढ़: शिक्षा क्षेत्र में सफलता के लिए विषय का चयन महत्वपूर्ण, छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम का आयोजन*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 छात्राओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी दी गई।
कैरियर एवं कौशल विकास समिति के सदस्यों द्वारा छात्राओं को शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ सके उसके लिए मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर लगभग 250 छात्राओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में कैसे रोजगार प्राप्त करें इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ छात्राओं का यह भी मार्गदर्शन किया गया कि अपनी रूचि,रूझान और व्यक्तित्व के अनुरुप विषयों का चयन कर रोजगार के लिए आगे बढ़ना चाहिए। जिससे सफलता समय रहते आपको मिल सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ प्रगति दूबे कने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक बनने के लिए हमें कौन-कौन से विषय चयन करना है, किस विषय का कंबीनेशन, किस विषय के साथ रहेगा साथ ही साथ उन्होंने रोजगार प्राप्त करने के लिए हमें कैसे मेहनत करना चाहिए। किन-किन पुस्तकों को पढ़ना चाहिए इन तमाम बिंदुओं को भी छात्राओं को बताया।
डॉ पूजा पल्लवी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपको नेट/जेआरएफ की तैयारी करना है तो बीए फाइनल या एमए प्रीवियस से ही तैयारी शुरू कर देना चाहिए। जिससे आपका समय खराब ना हो आप ससमय नेट/ जेआरएफ को क्वालीफाई करके पीएचडी में एडमिशन ले सकें। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर डॉ. पूजा मौर्य, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ मोनिका देवी डॉ प्रवीण कुमार ने भी छात्राओं को इस विषय में जानकारी दिया कार्यक्रम का संचालक श्री विजय कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जयसिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।
Oct 27 2024, 18:08