दीपावली पर सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए पावर ऑफिसर एसोसिएसन ने लिया संकल्प, जगमग रखेंगे यूपी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की प्रांतीय कार्य समिति की आज एक आवश्यक बैठक  फील्ड हॉस्टल कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें प्रकाश पर्व दीपावली पर सुचार विद्युत व्यवस्था प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनी रहे इसके पूरे प्रदेश के संगठन के सदस्यों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप की और यह सुनिश्चित किया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के तहत सभी को सुचारू विद्युत आपूर्ति बनी रहे और विद्युत उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अपना शत प्रतिशत योगदान सभी को देना है। प्रांतीय पदाधिकारी ने प्रदेश में बहुतायत ब्रेकडाउन वाले क्षेत्रों पर फोकस किया
       
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएसन  के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपीकेन, संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा, नंदलाल सुशील कुमार भजनलाल, अजय कुमार,  सुभाष चंद्र ने कहा कि दीपावली पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से जगमग बनी रहे इसके लिए बिजली विभाग के अभियंता कार्मिकों अधिकारियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और इस भूमिका को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी कर्मठता के साथ सुनिश्चित करना है जिससे प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली पर बिजली को लेकर कोई समस्या ना हो।
पुरानी पेंशन के लिए आन्दोलन करेंगे राजकीय चालक, निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
लखनऊ। राज्य नियोजन संस्थान एवं राज्य योजना आयोग नियोजन विभाग के चालकों ने अधिवेशन में पहुंचे विभिन्न घटक संघो के पदाधिकारियों के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पूर्व महासंघ जयप्रकाश यादव ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अधिवेशन में संघ एवं महासंघ के घटक संघों के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन में शामिल होने का निर्णय लिया।

योजना भवन के प्रेक्षागृह में राजकीय वाहन चालक संघ राज्य नियोजन संस्थान एवं राज्य योजना आयोग नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश का अधिवेशन में चुनाव अधिकारी जय प्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष एवं मिठाई लाल पूर्व महामंत्री राजकीय वाहन चालक महासंघ की देखरेख में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारियोें ने चुनाव प्रक्रिया के बताया कि उपरान्त राम,विलास यादव पॉचवी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अमृत लाल उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र यादव महामंत्री, पुनीत यादव संयुक्त मंत्री, उदाय राज संगठन मंत्री, नरेन्द्र कुमार राज, प्रचार मंत्री, सुशील कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

अधिवेशन में शिव कुमार यादव अध्यक्ष, सुभाष मिश्रा महामंत्री राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग, शकील अहमद अध्यक्ष सिंचाई विभाग, सूरज यादव महामंत्री व्यापार कर, संजय कुमार अध्यक्ष विनोद कुमार महामंत्री स्वास्थ्य विभाग, पुशपति नाथ सिंह सह संयोजक कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के चालक संघ के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन समस्त कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, नोडल अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यो की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें। बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 10 सिविल कार्यो में 8 कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। शेष कार्यो की भौतिक प्रगति 92 फीसदी है। दिव्यांग पार्क की भौतिक प्रगति 25 फीसदी है। अमीरूदौला पब्लिक लाइब्रेरी के सौंदर्यीकरण व डिजिटलाइजेशन के कार्य लगभग शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। भारत खंडे म्यूजिकल विश्वविद्यालय के सिविल कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि जिन परियोजना के सिविल कार्य की रफ्तार धीमी है, उन संबंधित कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्यो में किसी भी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माणधीन दिव्यांगपार्क में मेन पावर की संख्या की बढोत्तरी करते हुए सिविल कार्यो में तेजी लाने व कार्यो में गुणवत्ता/मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीनियर सिटीजन सेंटर, हेल्थ स्क्रीनिंग स्कूली बच्चे आदि विभिन्न निर्माणधीन/जीर्णोद्धार परियोजनाओं की गहनता पूर्वक समीक्षा किया।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ विशेष व्याख्यान का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 24 अक्टूबर को इंटर्नल कंप्लेंट कमेटी की ओर से 'आईसीसी का क्षेत्र, दायरा और कार्यप्रणाली' विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर यूथ वेलफेयर की सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल एवं रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की सदस्य डिम्पल वर्मा,  मुख्य वक्ता के तौर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन रुचिता चौधरी , आमंत्रित वक्ता के तौर पर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए यूपी राज्य आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी और समाज सेविका डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा एवं आईसीसी, बीबीएयू की चेयरपर्सन प्रो. आभा मिश्रा मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो. आभा मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी।

यूथ वेलफेयर की सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल श्रीमती डिम्पल वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में महिला सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है। पिछले कुछ सालों में देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी हद तक बढ़ गए हैं। कहीं- न- कहीं यौन उत्पीड़न का कारण लिंग-अनुकूल वातावरण की कमी और अनुचित कार्यात्मक बुनियादी ढाँचा है। मुख्य वक्ता एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रुचिता चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विचारों की हिंसा सबसे खतरनाक होती है। इसीलिए विचारों को स्वच्छ रखते हुए सभी को सभ्य समाज का परिचय देना चाहिए। क्योंकि सभ्य समाज में ही प्रत्येक नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है।

आमंत्रित वक्ता डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने चर्चा के दौरान कहा कि आज के समय में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के साथ-साथ उन्हें सशक्त बनाना भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे वह स्वयं से जुड़े फैसले खुद लें सकें और अपना वास्तविक अधिकार हासिल कर सकें। सरकार द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं लागू की गई है जो कि वास्तव में एक सकारात्मक कदम है। आमंत्रित वक्ता डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के विषय पर प्रकाश डाला। इसी के साथ उन्होंने डिजिटली सुरक्षा के लिए उपयोगी एप्लिकेशन्स की भी जानकारी दी। उन्होंने 'चुप्पी तोड़ो , खुलकर बोलो' नारे की गंभीरता को समझाते हुए प्रत्येक नागरिक को महिला सुरक्षा के क्षेत्र में कदम उठाने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान आईसीसी द्वारा 'स्त्री' विषय पर आयोजित कला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. सुदर्शन वर्मा, प्रो. दीपा.एच. द्विवेदी, प्रो. शूरा दारापुरी, डॉ. बलजीत श्रीवास्तव, डॉ. रवि शंकर वर्मा, डॉ. रुबीलता , अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सेतु निगम उत्तर प्रदेश के लम्बे इंतजार के बाद सेतु निगम में पदोन्नति, अध्यक्ष प्रबंध निदेशक से मिले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम में काफी दिनों से लंबित अभियंताओं के प्रोन्नति आदेश जारी किये गये है। बीस अभियंताआं की पदोन्नति के बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के प्रदेश अध्यक्ष इं. श्रीप्रकाश गुप्ता ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न हुई थी।जिसमें सहायक अभियंता से उप परियोजना प्रबंधक पद पर तथा उप परियोजना प्रबंधक से परियोजना प्रबंधक पद पर पदोन्नति किए जाने  के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिया गया था। सेतु निगम के 14 सहायक अभियंताओं को उप परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई तथा सेतु निगम के ही 6 उप परियोजना प्रबंधकों को परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति के आदेश निर्गत किए गए।

इनमें इं. प्रशान्त कुमार, इं. अरूण कुमार सिंह, इं. रविशंकर राय, इं. आनंद पाण्डेय, इं. प्रवीण कुमार भारती, इं. विजेन्द्र कुमार, को उप परियोजना प्रबंधक से परियोजना प्रबधक और इं. ज्ञानेन्द कुमार वर्मा, इं. मृगेन्द्र सिंह चौहान, इं.हरिकेश बहादूर सिंह, इं. अविनाश कुमार आर्या, इं. राकेश कुमार, इं.सुधर सिंह, इं. होतीलाल, इं. सुरेन्द्र कुमार सुमन, इं. रामकिशोर, इं. दिलीप कुमार तृतीय, इं. चन्द्रपाल दिवाकार, इं. शुलमेन्द्र प्रताप सिह और इं. मुच्चन यादव को सहायक अभियंता से उप परियोजना प्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई। इस अवसर पर  सेतु निगम द्वारा जारी पदोन्नति आदेश  मिलने पर अभियंताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और अभियंताओं में खुशी की लहर देखी गई। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के कुल 20 अभियंताओं के पदोन्नति किए जाने पर सेतु निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता एवं अभियंता एसोसिएशन के महासचिव देवेंद्र प्रताप द्वारा उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर  बृजेश सिंह  प्रमुख सचिव अजय चौहानतथा सेतु निगम के प्रबंध निदेशक  धर्मवीर सिंह जी को बधाई दी गयी है। सेतु निगम के अभियंताओं की पदोन्नति पर महासंघ के अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी, राजकीय निर्माण निगम के अध्यक्ष इं. एस.डी. द्विवेदी सहित घटक संघों के पदाधिकारियेां ने बधाई दी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यूपी की तीन विधानसभा सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी )ने आज तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी उप्र में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़़ने का एलान पहले ही कर चुकी थी।

बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने उपचुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी मिर्जापुर की 397-मझंवा विधानसभा सीट से डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी, मुजफ्फरपुर जिले की 16-मीरापुर विधानसभा सीट से मो हकीम शकील अहमद और Muradabad 29 कुंदरकी सीट से वसीम अहमद एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा ’’डेंगू बुखार’’ की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में डेंगू बुखार की पहचान, उपचार एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण लखनऊ मंडल में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत मण्डल के चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए रेलवे कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रेलवे आवासीय कॉलोनियों एवं रेलवे परिसर में डेंगू से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य यूनिटों में डेंगू एवं संबंधित रोगों से होने वाले बुखार की जांच में बढ़ोतरी की गई है।
इसी क्रम में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक में आयोजित ’स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी’ में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी ने बताया कि डेंगू के मच्छर खुले एवं साफ पानी में अण्डे देते हैं। यह मच्छर ज्यादातर दिन के समय ही काटता है।

डेंगू एक विषाणु से होने वाली बीमारी है जो ’एडीज एजिप्टी’ नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है।
डेंगू के मरीज को दो से सात दिवस तक तेज बुखार चढता है तथा इसके साथ निम्न लक्षण भी हो सकते हैं। जैसे, अचानक तेज बुखार आना, सिर में आगे तेज दर्द, मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द। स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना। छाती और ऊपरी अंगो पर खसरे जैसे दानें। चक्कर आना, जी घबराना, उल्टी आना। शरीर पर खून के चकते एवं खून की सफेद कोशिकाओं की कमी। बच्चों में डेंगू बुखार के लक्षण बड़ों की तुलना में हल्के होते हैं।

प्रारम्भिक बुखार की स्थिति में उपचार के साथ साथ मरीज को आराम करना चाहिए। डेंगू बुखार से ठीक होने पर मरीज एवं उसके परिजनों का उपरोक्त लक्षणों के उभरने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा तेज बुखार होने पर मरीज को तुरन्त चिकित्सक को दिखायें। डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति न हो इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे छोटे डिब्बो व ऐसे स्थानो से पानी निकाले, जहॉं पानी बराबर भरा रहता है। कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले। घर में कीटनाशक दवायें छिड़कें। बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाये ,जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। टंकियों तथा बर्तनों को ढककर रखें। आइये...हम सब अपने सम्मिलित प्रयासों से, मच्छर पैदा न होने दें और डेंगू बुखार से बचें।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बन्थरा स्थित औद्यागिक इकाईयों में जल भराव की समस्या पर एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनाई गई ड्रेन के निकट कुछ भूमि खाली उपलब्ध है, जिस पर राज्य सरकार/स्थानीय निकाय द्वारा अतिरिक्त ड्रेन के निर्माण का प्राविधान किया जा सकता है, जिससे समस्या का पूर्ण समाधान हो जायेगा, जिस पर समिति द्वारा जल निगम को ड्रेन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नादरगंज (अमौसी औद्योगिक क्षेत्र) से पूरी (ग्रामीण सडक) सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड (अवध क्रसिंग दुबग्गा मुख्य सडक) पर समाप्त होने वाली 5.7 किलोमीटर लम्बी सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए शासन को प्रेषित रू0-548.16 के ऑगणन प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है, स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग को शासन स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जल निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी व सीवर लाइन बिछाने के कार्य का टेंडर ओपन कर दिया गया है जल्द ही कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। जनपद रायबरेली में यूपीएसआईडीसीए के प्रबन्धन के अन्तर्गत औद्योगिक आस्थानों-लालगंज, सलोन, महाराजगंज, परशदेपुर, छतोह आदि को यूपीएसआईडीसीए से जिला उद्योग केन्द्र को अधिकृत कराये जाने सम्बन्धी जनपद रायबरेली के उद्यमियों की समस्या के सम्बन्ध में यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि उक्त औद्योगिक आस्थानों को जिला उद्योग केन्द्र को हस्तगत कराये जाने संबधी प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिये जाने के बाद उक्त के सम्बन्ध में शासनादेश निर्गत किये जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। समिति द्वारा बोर्ड के स्तर से प्रदान किये गये अनुमोदन की प्रति समिति को उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा मण्डल के अधीनस्थ समस्त उपायुक्त उद्योग तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित कराये जाने के साथ साथ योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में एमएसएमई नीति-2022 का प्रेजेन्टेशन भी किया गया।

RDSS योजना के तहत पूरे प्रदेश में लगेंगे 3 करोड़ स्मार्ट मीटर‌
लखनऊ। भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी RDSS योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं/परिवर्तकों/फीडरों पर स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। जिसमें से अब तक 19 हजार फीडरों एवं 7800 परिवर्तकों पर स्मार्ट मीटर लगा दिये गये है। इस कार्य के लिए उप्र पाकालि द्वारा 4 एजेंसिया नियुक्त की गयी है, जिनके द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने का कार्य किया जायेगा।

पूरे प्रदेश में अब तक लगभग 2700 सरकारी संयोजनों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किये जा चुके है। इसी क्रम में आज उप्र पाकालि के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल के गौतम पल्ली स्थित सरकारी आवासीय परिसर में मध्याचंल विविनिलि द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं हेतु लाभप्रद है तथा समस्त उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने के कार्य में अपना सहयोग देने की अपील की गयी।
बहराइच हिंसा में आये नए खुलासे पर भड़के संजय सिंह कहा भाजपा रोजगार नही बम्ब और बर्बादी दे सकती है, भाजपाई ही दंगाई हैं : संजय सिंह
लखनऊ। बहराइच हिंसा में नए मोड़ आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो चुका है। आम आदमी पार्टी सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सांसद संजय सिंह एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा आपके बच्चों के हाथों में रोज़गार नही सिर्फ़ बंब और बर्बादी दे सकती है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैसे सुनियोजित साज़िश के तहत भाजपा ने बहराइच दंगा कराया। जिन पुलिस वालों ने दंगा रोकने की कोशिश की। उनको सस्पेंड कर दिया गया। उनको ग़द्दार कहा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बहराइच के भाजपा विधायक ही कह रहे हैं की “भाजपाई ही दंगाई हैं” अपने ही गाँव शहर और देश को जलाने में जुटी है भाजपा। इनसे सावधान हो जाइए ये आपके बच्चों को शिक्षा नहीं दे सकते। फ़्री बिजली पानी इलाज नहीं दे सकते। BJP ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। ये तिरंगा नही सिर्फ़ दंगा दे सकते हैं।

बता दे कि बहराइच के महाराजगंज हिंसा मामले में हर रोज नई-नई परतें खुल रही हैं। मंगलवार को महसी क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने इसे पूर्व नियोजित की संज्ञा दे दी। वही दूसरी तरफ एक मीडिया संस्थान के स्टिंग में दो युवा दंगे में 2 घंटे की छूट की बात करके इस मामले को और तूल दे दिया है।