*भीड़ वाले इलाकों से दूर जीआईसी समेत नौ स्थानों पर बिकेंगे पटाखें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दीपावली में दुकानदार भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे की बिक्री नहीं कर सकेंगे। डीएम के निर्देश पर जिले में विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर समेत नौ स्थानों का चयन किया गया है। जहां पटाखे आदि बेचे जा सकेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिक्री करने पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर लोग खुशी में पटाखे जलाते हैं। पूर्व के वर्षों में ज्ञानपुर, गोपीगंज और भदोही नगर में पटाखे की दुकानों और भंडारण वाले स्थानों पर हुई घटनाओं के मद्देनजर इस साल भी पटाखों की बिक्री के लिए स्थानों का चयन किया गया है। चिह्नित स्थानों पर ही दुकानदार पटाखे की बिक्री कर सकेंगे। इसके लिए 60 से 70 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिया गया है। धनतेरस से दीपावली के दिन तक तीन दिन लाइसेंस प्राप्त दुकानदार पटाखे आदि की ब्रिकी करेंगे। अग्निशमन विभाग के मुताबिक ज्ञानपुर में जीआईसी का मैदान , सुरियावां में नगर पंचायत का मैदान, भदोही में रामलीला मैदान, रजपुरा में विजयदशमी मैदान,न‌ई बाजार में रामलीला मैदान, दुर्गागंज में सब्जीमंडल के बगल का मैदान पर पटाखों की बिक्री होगी। इसी तरह गोपीगंज में रामलीला मैदान, महाराजगंज बाजार में मच्छरहट्टा मछली बाजार मैदान के पास,औराई में काशीराज इंटर कॉलेज, जंगीगंज में सीतामढ़ी रोड तालाब पर पटाखे बेचे जाएंगे। अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे बेचे जाएंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखों की दुकान लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।
*350 पंचायतों में लगे सीसी कैमरे, बैटरी रिचार्ज न होने से अधिकतर बंद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ग्राम पंचायतों में 350 सीसी कैमरे लगे थे। एक डेढ़ साल से रिचार्ज नहीं होने से अधिकतर कैमरे बंद हो गए। कई गांव में तो छह से लेकर आठ माह से यह कैमरे शोपीस बने हुए हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। भदोही जिले में 546 ग्राम पंचायतें हैं। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पंचायत राज विभाग की ओर से करीब एक से डेढ़ साल पूर्व तक 350 गांव में कैमरे लगाए गए थे। इस पर करीब 25 लाख से अधिक का खर्च आया था। शुरुआत में यह कैमरे सही रहे, लेकिन बाद में पंचायतों की तरफ से ध्यान न देने से तीन से छह महीने में कैमरे का रिचार्ज खत्म होने से वह बंद हो गए। सुरियावां के पट्टीबेजांव, महजूदा, बिहियापुर, अर्जुनपुर, अभोली ब्लॉक के अभोली, भदोही के संवरपुर, रोटहां, चौरी, ज्ञानपुर के मिल्की, देवाजितपुर, डीघ ब्लॉक के डीघ, इनारगांव समेत अन्य गांव में लगे कैमरे बंद हो चुके हैं। इससे मुख्य तिराहे, चौराहे एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास लगे कैमरे सिर्फ शोपीस बन कर रह गए हैं। इसका फायदा न तो पुलिस को मिल रहा है और न ही गांव के लोगों को। आपराधिक मामलों की जांच में पुलिस को सीसी फुटेज नहीं मिल पा रहा है। उनकी जांच बाधित रहती है। सीसी कैमरे खराब होने से चोर, उचक्के किसी भी वारदात को अंजाम देकर चले जाएंगे। पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति तक सिमट कर रह जाएगी पुलिस की जांच में मिलता था सहयोग ग्राम पंचायतों मे सुरक्षा के दृष्टि से लगे कैमरों से पुलिस को जांच में काफी सहयोग मिलता है। चोरी के साथ अन्य अपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान करने में आसानी होती है। गांव से बाहर निकलते समय अपराधी कैमरे में कैद हो जाते हैं, लेकिन कैमरे बंद होने से वह बच कर निकल जा रहे हैं। सीसी कैमरा लगवाने का कोई फायदा नहीं मिलता। ग्राम पंचायतों में सुरक्षा के लिए लगे कैमरे को रिचार्ज करने का पत्र जारी किया है। दीपावली तक सभी कैमरे चालू कराने का निर्देश दिया है। जिन गांव में अभी तक कैमरे नहीं लगे हैं, उनकी सूची भी मांगी गई है। -संजय मिश्रा, डीपीआरओ
*त्यौहार पर जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, 28 सैंपल लिए, रिपोर्ट दिवाली बाद आएगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावट और नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाता है। एक माह में 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। लेकिन 15 से एक महीने बाद आने वाली इनकी जांच रिपोर्ट के कारण पर्व और त्योहार में मिलावट रोकने की कवायद बेमानी साबित होगी। क्योंकि जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई जब तक होगी तब तक त्योहार बीत चुके होंगे।त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट जाती है। महीने भर में मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट सहित 100 से अधिक दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान जांच के लिए मिठाई, पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थ के 28 सैंपल लिए गए। इसकी जांच रिपोर्ट 15 दिन से लेकर एक महीने में आएगी।होली, दीपावली समेत अन्य प्रमुख त्योहारों पर मांग अधिक बढ़ने से दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थ के साथ अन्य खाद्य सामग्री की मांग बढ़ जाती है। इसकी पूर्ति करने के लिए मिलावटखोर सेहत से भी खिलवाड़ करते हुए सप्लाई शुरू कर देते हैं। बाजार में मिलावटी पनीर, मिठाई, छेना के साथ ही दूध तक बिकने लगती है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही खाद्य विभाग की टीम एक बार फिर अलर्ट हो गई है। विभागीय आंकड़ो पर गौर करें तो 25 सितंबर से 25 अक्तूबर तक खाद्य विभाग की टीम ने औराई, ज्ञानपुर और भदोही तहसील क्षेत्र की 100 से अधिक दुकानों पर जांच की। इसमें 28 सैंपल लिए गए। एक महीने में 28 सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 15 दिन से लेकर एक महीने में रिपोर्ट आएगी। जिसमें सैंपल फेल होने पर वाद दाखिल किया जाएगा। साल 2023 की दीपावली के समय 27 सैंपल जांच में भेजे गए। जिसमें 16 फेल हो गए। इसमें पनीर, दूध और मिठाई शामिल रहे। दुकानदारों के खिलाफ वाद दाखिल कराते हुए जुर्माना लगाया गया। शशिशेखर, खाद्य सुरक्षा आयुक्त
*पांच दिनों का दीपोत्सव इस बार मनेगा छह दिनों तक, दिवाली पर बन रहा बृहस्पति का संयोग*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। प्रकाश पर्व दीपावली कार्तिक अमावस्या को मनाई जाएगी। पंच दीपोत्सव की शुरुआत धन त्रयोदशी से होगी और समापन भैया दूज के साथ होगा। पांच दिनों का दीपोत्सव इस बार छह दिनों का होगा।पंच दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्तूबर को कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के साथ होगी। धनत्रयोदशी पर भौम प्रदोष का संयोग बन रहा है और भौम प्रदोष व्रत ऋण मुक्ति के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इसी दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरि का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है।त्रयोदशी की शाम को घर के बाहर अकाल मृत्यु निवारक चौमुखा दीपक यमराज को दान करना चाहिए। इस बार धनतेरस द्विपुष्कर योग का संयोग अपने आप में बेहद खास होगा। ज्योतिषाचार्यों बताया कि काशी के पंचांगों के अनुसार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का प्रमुख काल प्रदोष काल माना जाता है। स्थिर लग्न की प्रधानता होती है। 31 अक्तूबर को अमावस्या प्रदोष व निशीथ काल में मिल रही है। दीपावली पर पूजन का शुभ मुहूर्त 31 अक्तूबर को स्थिर लग्न वृषभ में शाम को 6:27 बजे से 8:23 बजे रात्रि तक होगा। यह सबसे उत्तम मुहूर्त होगा। इसके बाद स्थिर लग्न सिंह के निशीथ काल में 12:55 बजे से 3:09 बजे तक होगा। वहीं इस बार दीपावली को बृहस्पतिवार का संयोग होने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी। कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को 3:12 बजे दिन में लग रही है और एक नवंबर को 5:13 बजे शाम तक रहेगी। 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। एक नवंबर को काशी से अन्यत्र गोवर्धन पूजा मनाई जाएगी और दो नवंबर को काशी में गोवर्धन पूजा,यम द्वितीया,भातृ द्वितीया मनाई जाएगी। तीन नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा।
*भदोही के केएनपीजी कॉलेज में छात्रों को मिला टैबलेट - स्मार्टफोन जिला पंचायत अध्यक्ष बोले -योगी सरकार शिक्षा के लिए प्रयासरत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आज टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों को फोन वितरण कर किया। मुख्य अतिथि का विद्यालय के अध्यापकों ने माल्यार्पण का स्वागत किया।केएनपीजी में आयोजित स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण समारोह में 287 स्मार्टफोन एवं 166 टेबलेट का वितरण छात्र-छात्राओं में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने हाथों से स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया। छात्र-छात्राओं के हाथों में जैसे ही स्मार्टफोन व टैबलेट मिला उनके चेहरे के खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार लगातार छात्र-छात्राओं के शिक्षा के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में सरकार सभी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देकर उनके पठन-पाठन में सहयोग किया है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से आवाहन किया कि आप सभी लोग इस स्मार्टफोन व टैबलेट का उपयोग अपने पढ़ाई में करें । जिससे परिवार के साथ ही देश व समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्राचार्य रमेश चंद यादव ,अध्यापक श्री प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अध्यापक व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
*भदोही उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:गोपीगंज चौराहे पर गोलंबर बनाने की मांग, लोगों को हो रही परेशानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जीटी रोड गोपीगंज चौराहे पर गोलंबर बनाने की मांग किया।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी ने गोपीगंज चौराहे पर गोलंबर बनाने की मांग किया। व्यापारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि गोपीगंज चौराहे पर पत्थर के डिवाइडर से गोलंबर बनाया गया था। भारत मिलाप के वजह से डिवाइडर को हटा दिया गया। किंतु भारत मिलन मेला बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं लगाया गया। जिससे दुर्घटना को दावत दे रहा है। व्यापारियों ने कहा कि गोपीगंज चौराहे पर पक्का गोलंबर का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा एनएचआई को निर्देशित भी किया गया था। किंतु एनएचआई द्वारा अभी तक गोलंबर का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे यातायात करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर श्रीकांत जायसवाल ,मुकुंद लाल उमर, दिनेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
*क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन:प्रिंसिपल के परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी देने की मांग की*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दिनदहाड़े प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या की निंदा की। पदाधिकारी ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी एवं परिवार एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने तथा मृतक अस्तित्व को आर्थिक सहायता की मांग किया।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पदाधिकारी कार्यकर्ता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। दिए गए ज्ञापन में क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने हत्यारो की तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग किया। कहा कि जिस प्रकार से इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या की गई वह निंदनीय है। कार्यकर्ताओं ने मृतक प्रिंसिपल के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के साथ ही मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग किया।क्षत्रिय महासभा ने कहा कि मृतक प्रिंसिपल का व्यवहार काफी सरल था जिनके मौत से समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है। इस अवसर पर जयकुमार सिंह ,शिव शंकर सिंह , अवध नारायण सिंह, दिनेश कुमार सिंह, संदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*भदोही में डेढ़ करोड़ से तीन ब्लाॅक में खुलेंगे चार - चार बेड के अस्पताल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के तीन ब्लाॅकों में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से तीन अस्पताल बनाए जाएंगे। चार - चार बेड के इन अस्पतालों में ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से औराई, सुरियावां और डीघ ब्लाॅक में इन पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होगा। सुरियावां और हरिहरपुर में अस्पताल निर्माण शुरू भी हो चुका है। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। सीएचसी, पीएचसी के अलावा हेल्थ यूनिट की स्थापना कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके पीछे विभागीय मंशा है कि आपात स्थिति में लोगों को गांव में ही प्रशासनिक उपचार मिल सके। खासकर महिलाओं का बेहतर इलाज हो सके। इसी कड़ी में अब जिले के तीन ब्लाॅकों में एक - एक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से एक करोड़ 46 लाख 85 हजार रुपए जारी किया गया है। विभाग की ओर से सुरियावां के हरिहरपुर में अस्पताल का निर्माण शुरू कर दिया गया है। वहीं औराई और डीघ ब्लाॅक में इसे लेकर जमीन तलाशी जा रही है। विभाग की ओर से एक अस्पताल पर 48.95 लाख खर्च होंगे। जिले में तीन पब्लिक हेल्थ यूनिट खोले जाएंगे। इसमें सुरियावां के हरिहरपुर के हेल्थ यूनिट का निर्माण शुरू हो चुका है। औराई और डीघ में जल्द जमीन तलाश कर निर्माण की प्रकिया शुरू कराई जाएगी। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
*भदोही में ब्लॉक प्रमुख के घर पर पटाखे से हमला:रात में हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही के ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्रा के आवास पर देर रात बम से हमला किया गया। यह घटना रात सवा 01 बजे के आसपास हुई। सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात नकाबपोश तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर जाते देखे जा रहे हैं। हालांकि बम फेंकते समय उनकी तस्वीर कैद नही ही हुई है। इस हमले में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दीवार पर बम के गिरने के निशान स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। हमले के समय घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे में एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवकों की तस्वीर कैद हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच व संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।मनोज मिश्रा गोपीगंज कोतवाली इलाके के धनीपुर (महुआरी) गांव निवासी ब्लॉक डीघ के तीन सदस्यीय संचालन समिति के अध्यक्ष हैं। साथ ही जेल में बंद माफिया विजय मिश्रा के खिलाफ गवाह और वादी मुकदमा हैं।गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनीपुर (महुआरी) गांव में हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और मामले की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, पुलिस कुछ कहने से बच रही है।
*बाहुबली विजय मिश्रा और विष्णु मिश्रा के खिलाफ FIR:लाइसेंस निरस्त होने पर नहीं जमा किया असलहा, दुष्कर्म मामले में आगरा जेल में बंद है*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आयुध अधिनियम के प्राविधानों का उल्लंघन करने के आरोप में माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्र व उनके पुत्र विष्णु मिश्र के विरुद्ध गोपीगंज थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उनके नाम स्वीकृत शुदा 3 शस्त्रों (दो राइफल व रिवाल्वर) के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण आदेश के उपरांत भी शस्त्रधारकों द्वारा शस्त्र व लाइसेंस बुक जमा नहीं किया गया था।शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया पूर्व विधायक विजय मिश्र पुत्र स्व.रामदेव मिश्र निवासी कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के नाम स्वीकृत शुदा राइफल का शस्त्र लाइसेंस तथा उनके पुत्र विष्णु मिश्र के नाम स्वीकृत शुदा राइफल व रिवाल्वर सहित कुल-3 शस्त्रों का शस्त्र लाइसेंस जिला मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षणोंपरांत आयुध अधिनियम के अंतर्गत निरस्त कर दिया था। शस्त्र व लाइसेंस बुक नियमानुसार जमा कराने के लिए निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा केंद्रीय कारागार आगरा में निरुद्व शस्त्रधारक विजय मिश्र व जिला कारागार लखीमपुर खीरी में निरुद्ध उनके पुत्र विष्णु मिश्र को नियमानुसार नोटिस तामिला कराते हुए शस्त्र व लाइसेंस बुक जमा करने के लिए सूचित किया गया था। नोटिस प्राप्ति के तीन माह की अवधि के उपरांत भी शस्त्रधारकों द्वारा शस्त्र व लाइसेंस बुक जमा नहीं करते हुए आयुध अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। उक्त के संबंध में शस्त्र धारक विजय मिश्र व विष्णु मिश्र के विरुद्ध थाना गोपीगंज पर आयुध अधिनियम की धारा-21, 25 (1-बी) (एच) के अंतर्गत अलग-अलग दो अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।