उज्जैन के महाकाल मंदिर में लग रही ATM जैसी मशीनें, अब QR कोड स्कैन कर ले सकेंगे प्रसाद

उज्जैन के महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. अब मंदिर में प्रसाद पाने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. मंदिर प्रशासन ने प्रसाद वितरण व्यवस्था में बदलाव करते हुए क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया है. इस सिस्टम के तहत भक्तों को डिस्प्ले पर दिख रहे पैकेट को चुनना होगा और फिर अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करना होगा. इसके बाद उन्हें ऑटोमेटिक मशीन से प्रसाद मिल जाएगा. इस नई व्यवस्था से मंदिर में भीड़ कम होगी और भक्तों को आसानी से प्रसाद मिल सकेगा. दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों को प्रसाद पाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. अब प्रसाद के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है. भक्त क्यूआर कोड स्कैन करके मशीन से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. इस नई तकनीक के तहत भक्त डिस्प्ले पर प्रसाद के पैकेट का चयन करेंगे और मोबाइल के जरिए पेमेंट करेंगे. इस बदलाव से प्रसाद वितरण की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक हो जाएगी. खासकर तब जब मंदिर में भीड़ अधिक हो. भक्तों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. महाकाल मंदिर में प्रसाद वितरण के लिए एटीएम जैसी मशीनें लगाई जा रही हैं. दिवाली के बाद लड्डू प्रसाद के काउंटर पर ये मशीनें काम करने लगेंगी. बता दें कि महाकाल मंदिर देश का पहला मंदिर बन जाएगा जहां प्रसाद के लिए डिस्पेंस मशीनें लगाई जाएंगी. मंदिर प्रशासक ने बताया कि दिवाली के बाद यह योजना लागू की जाएगी और मशीनें कोयंबटूर में बनाई गई हैं. इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रातभर बाहर रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब आम भक्तों को रात 2 बजे मानसरोवर गेट से सीधे एंट्री दी जाएगी. आम भक्त भी अब वीआईपी भक्तों की तरह भस्म आरती के दर्शन कर पाएंगे.दिवाली से पहले इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लगातार हो रही परेशानियों के कारण नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है.
उत्तरी गाजा में इजरायल ने फिर बरसाया बम, 22 लोगों की मौत, ईरान ने मांगा संघर्ष विराम

डेस्क : उत्तरी गाजा पर इजरायली सेना ने एक और भीषण हमला किया है। इन हमलों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। फिलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया कि उत्तरी शहर बेत लाहिया में इजरायली सेना ने यह हमला शनिवार देर रात किया। इस हमले 11 महिलाएं और दो बच्चे भी मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल गाजा और लेबनान पर लगातार मिसाइल और जमीनी हमले कर रहा है। इस बीच ईरान ने गाजा और लेबनान में संघर्ष विराम की मांग उठाई है।

ईरान की सेना ने शनिवार रात एक बयान जारी किया जिसमें गाजा पट्टी और लेबनान में संघर्षविराम का सुझाव दिया गया। इस संबंध में ईरानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसे इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन बयान से ऐसे संकेत मिलते हैं कि तेहरान शनिवार तड़के हुए इजरायल के हमले के बाद तनाव को और बढ़ने से रोकने का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा है। ईरान की सेना ने कहा कि इजरायल ने हमलों में इराकी हवाई क्षेत्र से तथाकथित ‘‘स्टैंड-ऑफ’’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया और ईरान के तीन प्रांतों में लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए ये हथियार बहुत हल्के थे। बयान में कहा गया कि ईरानी सैन्य राडार स्थल क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन कुछ की मरम्मत पहले से ही जारी थी।

26 अक्टूबर को इजरायल ने ईरान से बदला लेने के लिए तेहरान पर बड़े पैमाने पर हमला किया था। इसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है। साथ ही ईरान के बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। इसके बाद ईरान ने इजरायल से दोबारा इस हमले का बदला लेने की कसम खाई है।

17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव…MP कांग्रेस ने घोषित की जीतू पटवारी की नई टीम, 50 प्रतिशत युवा चेहरे, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को जगह नहीं

विधानसभा चुनाव बाद दिसंबर 2023 में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के लगभग 10 माह बाद जीतू पटवारी की प्रदेश कार्यकारिणी शनिवार को घोषित हो गई। इसमें सबसे अहम 16 सदस्यों वाली कार्यकारी समिति है। इसमें कमल नाथ और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेता हैं तो विधानसभा चुनाव में पराजित हुए नीलांशु चतुर्वेदी और कुणाल चौधरी जैसे युवा नेताओं को भी स्थान मिला है।

इसके अतिरिक्त 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 33 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी स्थान मिला है। पटवारी की टीम में सभी गुटों को साधा गया है। 50 प्रतिशत से अधिक पद युवा चेहरों को दिया गया है। वहीं, 15 प्रतिशत के लगभग पद महिलाओं को दिए गए हैं। पहली बार है जब महिलाओं को कार्यकारिणी में सभी पदों पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है। जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधा है। साथ ही भाजपा और दूसरे दलों से आए नेताओं को भी पर्याप्त स्थान मिला है।

खास बात यह है कि इस टीम में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को उपाध्यक्ष और कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रात भूरिया को महासचिव बनाया गया है। लेकिन इसमें कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ इस टीम में शामिल नहीं हैं।

कार्यकारी समिति का सदस्य

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानससभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल), राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक ओमकार मरकाम, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मरावी को जगह दी गई है।

उपाध्यक्ष : आरिफ मसूद, हामिद काजी, हिना कावरे, जयवर्धन सिंह, झूमा सोलंकी, लखन घनघोरिया, लखन सिंह यादव, महेंद्र जोशी, महेश परमार, फूल सिंह बरैया, प्रियव्रत सिंह, राजीव सिंह, रवि जोशी, सचिन यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे और सुरेंद्र हनी बघेल।

महासचिव: अभय दुबे, अभय तिवारी, अमित शर्मा, अनीश मामू, अनुभा मुंजारे, अनुमा आचार्य, अशोक मास्कोले, आतिफ अकील, अविनाश भार्गव, बाबू जंडेल, बैजनाथ कुशवाहा, चंदर सिंह सोंधिया, चेतन यादव ,दिनेश गुर्जर, गौरव रघुवंशी, घनश्याम सिंह, गुड्डू राजा बुंदेला, गुरमीत सिंह मंगू, ग्यारसी लाल रावत , हर्ष विजय गहलोत, हर्ष यादव, हीरालाल अलावा, जय सिंह ठाकुर, जतिन उइके, जयश्री हरिकिरण, कविता पांडे , किरण अहिरवार, माया राजेश त्रिवेदी, मृणाल पंत, नारायण पट्टा, निधि चतुर्वेदी, निलय डागा, निर्मल मेहता, पंकज उपाध्याय, फुंदेलाल सिंह मार्कों, प्रभु सिंह ठाकुर, प्रताप ग्रेवाल, प्रतिभा रघुवंशी, प्रवीण पाठक, राधे बघेल, रघु परमार, राजा बघेल, राजकुमार केलू उपाध्याय, रजनीश सिंह, रामू टेकाम ,रामवीर सिकरवार, राव यादवेंद्र सिंह यादव, रेखा चौधरी ,आरके डोगने ,रोशनी यादव ,साधना भारती ,संजय कामले, संजय शर्मा, संजय यादव, संजीव सक्सेना ,शैलेंद्र पटेल , सोहन वाल्मीक ,सुखेंद्र सिंह बन्ना, सुनील जायसवाल ,सुनील शर्मा, सुनील उइके, सुरेंद्र सिंह ठाकुर शेरा, सुरेश राजे, विद्यावती पटेल, विक्रांत भूरिया, विनय बाकलीवाल, विनय सक्सेना, विनोद कुमार वासनिक, विपिन वानखेड़े वीरेंद्र द्विवेदी और यूसुफ करप्पा।

एमपी के विदिशा जिले में 11 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश! किसी तरह परिवार ने बचाई जान, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि जिले में एक परिवार को जलाने की कोशिश की गई, हालांकि गनीमत रही कि सभी लोगों ने किसी तरह से अपनी जिंदगी बचाई, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से युवक ने आग लगाई है. आग लगाने की वजह से लाखों का सामान नुकसान हुआ है, पुलिस ऐसा करने वाले की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला विदिशा जिले की तहसील गंज बासौदा में वार्ड क्रमांक 8 का है. बता दें कि यहां रहने वाले शासकीय शिक्षक अरुण रघुवंशी के परिवार के 11 लोग उस समय आग की लपटो में चारों तरफ से घिर गया जब देर रात्रि में किसी शख्स के द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. जिस समय ऐसा किया गया पूरा परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था, तभी आग की लपटों को देखते हुए दो मंजिला मकान के नीचे रह रहे किराएदार की नींद खुल गई उसने आनंन फानन में आग की लपटो को देखा तो सूचना दी.

बता दें की जिस मकान में आग लगाई गई उस मकान में 11 लोग थे, 11 लोगों ने मुश्किल के किसी तरह घर से बाहर निकल कर आए. मामले का वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी कैमरे में जो अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा रहा है उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. आग लगने की वजह से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने पहुंची जब तक मोहल्ले बालों ने बाल्टी से पानी डालकर आग को काबू में कर लिया था. हालांकि ऐसा करने के पीछे क्या वजह थी ये नहीं पता चल पाई है.

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ एक व्यक्ति महिला के कपड़े पहन कर बाइक में आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है. हम ट्रैक भी कर रहे हैं यह व्यक्ति कैसे आया कहां से गया और अन्य जानकारी लेकर इसमें हम कार्रवाई करेंगे, कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पीएम मोदी ने मन की बात के 115वां एपिसोड में डिजिटल अरेस्ट, आत्मनिर्भर भारत का किया जिक्र, जनता से की खास अपील


डेस्क: मन की बात कार्यक्रमक के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों से खास अपील की। उन्होंने त्योहार से पहले लोगों से कई तरह की आदतें अपनाने के लिए कहा इनमें वोकल पर लोकल पर उन्होंने सबसे ज्यादा जोर दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को लेकर लोगों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 साल पहले कई बातें ऐसी थीं, जिनकी कल्पना करना मुश्किल था, लेकिन अब भारत उन्हें हासिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अब एक सरकारी अभियान नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में शामिल हो चुका है। अब यह लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन गया है। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से कहा कि त्योहारों के मौसम में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हैं। वोकल फॉर लोकल के नारे को ध्यान में रखते हुए खरीदारी करें। उन्होंने कहा कि आपने अपने आसपास जो भी नया स्टार्टअप या इनोवेशन देखा है, उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें। मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी बताया। उन्होंने पहले डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा एक ऑडियो सुनाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार हर वर्ग के युवा हो रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट करने वाले लोग आपके बारे में सारी जानकारी इकट्ठी करके रखते हैं और आपको डराकर आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं। उन्होंने इससे निपटने के लिए तीन चरण बताए। उन्होंने कहा रुका, सोचो और एक्शन लो। उन्होंने कहा कि ऐसा करके आप खुद को बचा सकते हैं। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के फिरदोसा जी का जिक्र किया, जिन्होंने अपने सुलेख के जरिए कश्मीर को नई पहचान दिलाई है। इसके अलावा उन्होंने सारंगी वादक और चेरियार पेंटिंग का भी जिक्र किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बुटलूराम माथरा जी के बारे में भी बताया, जो आदिवासियों की सभ्यता को बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में अलग-अलग लोग भारतीय संस्कृति से मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। रूस में कालिदास की अभिज्ञान शाकुंतलम के नाट्य रूपांतरण के बारे में भी बताया। दुनिया के सबसे ठंडे शहर में भारतीय साहित्य की छाप हमारे लिए गर्व की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की तुलना में देश के लोग फिटनेस के लिए काफी जागरुक हो गए हैं। हर जगह पार्क में लोग दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। इसमें सभी लोग शामिल हों और एकता के साथ फिटनेस का मंत्र बांटे। उन्होंने अंत में बच्चों और पूरे परिवार को फिट रखने की पहल की। पीएम मोदी ने अंत में सभी से वोकल फॉर लोकल का मंत्र याद रखने की अपील की और त्योहारों की शुभकामनाओं के साथ मन की बात खत्म की।
चीन को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, "LAC समझौते का मतलब यह नहीं कि सब कुछ सुलझ गया"

डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के साथ भारत के संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर चीन के साथ समझौता हुआ है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों देशों के बीच मुद्दे सुलझ गए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों के पीछे हटने से अगले कदम पर विचार करने का मौका मिला है, लेकिन मुद्दे पूरी तरह से नहीं सुलझे हैं। उन्होंने समझौते का श्रेय सेना को दिया, जिसने ‘‘बहुत ही अकल्पनीय’’ परिस्थितियों में काम किया।

जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘(सैनिकों के पीछे हटने का) 21 अक्टूबर को जो समझौता हुआ, उसके तहत देपसांग और डेमचोक में गश्त की जाएगी। इससे अब हम अगले कदम पर विचार कर सकेंगे। ऐसा नहीं है कि सब कुछ हल हो गया है, लेकिन सैनिकों के पीछे हटने का पहला चरण है और हम उस स्तर तक पहुंचने में सफल रहे हैं।’’

विदेश मंत्री ने यहां छात्रों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि संबंधों को सामान्य बनाने में अभी भी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि भरोसे को फिर से कायम करने और साथ मिलकर काम करने में स्वाभाविक रूप से समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कजान में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की थी, तो यह निर्णय लिया गया कि दोनों देशों के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिलेंगे और देखेंगे कि आगे कैसे बढ़ा जाए।

जयशंकर ने कहा, ‘‘यदि आज हम यहां तक पहुंचे हैं, तो इसका एक कारण यह है कि हमने अपनी बात पर अड़े रहने और अपनी बात रखने के लिए बहुत दृढ़ प्रयास किया है। सेना देश की रक्षा के लिए बहुत ही अकल्पनीय परिस्थितियों में वहां (एलएसी पर) मौजूद थी और सेना ने अपना काम किया तथा कूटनीति ने भी अपना काम किया।’’ उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने अपने बुनियादी ढांचे में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि एक समस्या यह भी रही कि पहले के वर्षों में सीमा पर बुनियादी ढांचे की वास्तव में उपेक्षा की गई थी। जयशंकर ने कहा, ‘‘आज हम एक दशक पहले की तुलना में प्रति वर्ष पांच गुना अधिक संसाधन लगा रहे हैं, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं और सेना को वास्तव में प्रभावी ढंग से तैनात करने में सक्षम बना रहे हैं।’’

कुछ दिन पहले भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास से सैनिकों की वापसी और गश्त को लेकर समझौता हुआ था, जो चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। जून 2020 में गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच भीषण संघर्ष के बाद संबंधों में तनाव आ गया था। यह पिछले कुछ दशकों में दोनों पक्षों के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था। उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 से भारत चीन के साथ समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहा था। विदेश मंत्री ने कहा कि इस समाधान के विभिन्न पहलू हैं। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि सैनिकों को पीछे हटना होगा, क्योंकि वे एक-दूसरे के बहुत करीब हैं और कुछ घटित होने की आशंका थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद एक बड़ा मुद्दा यह है कि आप सीमा का प्रबंधन कैसे करते हैं और सीमा समझौते को लेकर बातचीत कैसे करते हैं। अभी जो कुछ भी हो रहा है, वह पहले चरण से संबंधित है, जो कि सैनिकों की वापसी है।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन 2020 के बाद कुछ स्थानों पर इस बात पर सहमत हुए कि कैसे सैनिक अपने ठिकानों पर लौटेंगे, लेकिन एक महत्वपूर्ण बात गश्त से संबंधित थी। जयशंकर ने कहा, ‘‘गश्त को बाधित किया जा रहा था और हम पिछले दो वर्षों से इसी पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए 21 अक्टूबर को जो हुआ, वह यह था कि उन विशेष क्षेत्रों देमचोक और डेपसांग में हम इस समझ पर पहुंचे कि गश्त फिर से उसी तरह शुरू होगी, जैसी पहले हुआ करती थी।’’

मणिपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर ताजा गोलीबारी, दो पीएलए कैडर गिरफ्तारी

अधिकारियों ने रविवार को पुष्टि की कि शनिवार रात को मणिपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर बम विस्फोट सहित ताजा गोलीबारी हुई। ये दोनों घटनाएं इम्फाल पश्चिम जिले के कोत्रुक और बिष्णुपुर जिले के ट्रोंगलाओबी में हुईं।

इम्फाल पश्चिम जिले की पुलिस को संदेह है कि कुकी उग्रवादियों ने शाम 7 बजे के आसपास लमशांग पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कोत्रुक चिंग लेइकाई गांव में अत्याधुनिक आग्नेयास्त्रों और बमों का इस्तेमाल करते हुए हमला किया। इलाके में तैनात राज्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप भारी गोलीबारी हुई। कोत्रुक चिंग लेइकाई के एक निवासी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक ड्रोन देखा गया, जिसके बारे में संदेह है कि वह बेथेल गांव से लॉन्च किया गया था और कुकी उग्रवादियों द्वारा संचालित किया गया था। "गांव वालों को हवाई हमलों का डर है, क्योंकि सितंबर के पहले सप्ताह में गांव में ड्रोन बमबारी हुई थी। हालांकि, कुछ मिनटों के बाद ड्रोन को नीचे गिरा दिया गया," निवासी ने कहा।

चार घंटे तक गोलीबारी जारी रही।

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान इलाके में मंडरा रहे अनधिकृत ड्रोन को मार गिराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच, बिष्णुपुर जिले की पुलिस ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग पुलिस स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर दक्षिण में स्थित ट्रोंगलाओबी गांव पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने रात करीब 9:15 बजे गेलजांग और मोलशांग इलाकों से गोलीबारी की। राज्य बलों ने गांव के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

इससे पहले, 6 सितंबर को ट्रोंगलाओबी गांव में कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट से हमला किया था। दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दो पीएलए कैडर गिरफ्तार

पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो कैडर मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले से गिरफ्तार किए गए हैं। आधिकारिक बयान में बताया गया कि उन्हें शनिवार को सीमा स्तंभ संख्या 87 के आसपास से असम राइफल्स की एक टीम ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। दोनों की पहचान एन प्रियो सिंह (21) और एस देवजीत सिंह (21) के रूप में की गई है और उन्हें पल्लेल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर बड़ा आरोप, 'क्या आप मुझे मारना चाहते हैं?'

डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान उन पर हुए कथित हमले का आरोप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लगाया। उन्होंने भाजपा को उनके खिलाफ चुनाव लड़कर अपनी ताकत साबित करने की चुनौती भी दे डाली। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि पदयात्रा अभियान के दौरान केजरीवाल पर कथित तौर पर "भाजपा के गुंडों" द्वारा हमला किया गया था।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'कल बीजेपी ने अपने गुंडों को विकासपुरी में मुझ पर हमला करने के लिए भेजा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "क्या आप मुझे मारना चाहते हैं? अगर आपमें ताकत है तो आएं मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें।"

अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से भाजपा का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया और दावा किया कि पार्टी उनके द्वारा लागू की गई सभी मुफ्त योजनाओं को समाप्त कर देगी। केजरीवाल ने कहा, "अगर आप गलती से बीजेपी को वोट देंगे तो वे आपके बच्चों के स्कूल बंद कर देंगे और आपको 10,000 रुपये का बिजली बिल भेजना शुरू कर देंगे। दिल्ली के लोगों को तय करना है कि वे काम करने वालों को वोट देना चाहते हैं या काम बंद करने वालों को।"

आम आदमी पार्टी अगले साल फरवरी या मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है और इसे लेकर ही केजरीवाल की विकासपुरी में 'पदयात्रा' आयोजित की गई थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता अब सार्वजनिक रैली और चुनाव की तैयारियों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। इसी पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर कथित तौर पर हमले की बात कही थी और इसका आरोप भाजपा पर लगाया था।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर मची भगदड़, 9 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

डेस्क: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में नौ यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना देर रात दो बजे हुई। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन जब प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई यात्री जख्मी हो गए। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

त्योहार के समय पर भारतीय रेल में भीड़ होना आम बात है। ऐसे में अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। मुंबई में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में दीपावली के मौके पर अपने घर आते हैं। इनमें अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के होते हैं। इसी वजह से गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए भगदड़ मची, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुआ। ट्रेन संख्या 22921, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के निकलने का समय सुबह 5.10 बजे था, लेकिन ट्रेन प्लेटफॉर्म पर 2.55 बजे लग गई। ऐसे में यात्री जल्दी से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और इसी वजह से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में ही कई लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।

भारतीय रेलवे मुंबई से बिहार के रूट पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन दीपावली और छठ के त्योहार के समय होने वाली भीड़ के लिए चलाई जा रही है। यह ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल के बीच चलाई जा रही है। इसका संचालन दो जनवरी तक किया जाएगा। इस बीच यह ट्रेन कुल 18 चक्कर लगाएगी। मुंबई से रक्सौल के लिए ट्रेन संख्या 05586 है। वहीं, रक्सौल से मुंबई के लिए इस ट्रेन का नंबर 05585 है।

तमिलनाडु के स्कूल में गैस लीक, 30 बच्चे अस्पताल में भर्ती, अभिभावकों ने सही जानकारी नहीं देने का स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप

तमिलनाडु के चेन्नई के तिरुवोटियूर इलाके में एक स्कूल में गैस रिसाव के कारण करीब 30 छात्र बीमार हो गए। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई, जिसके बाद छात्रों को बेचैनी और गले में जलन की समस्या होने लगी। सभी छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रभावित छात्र सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन पर स्पष्ट जानकारी न देने का आरोप लगाया। एक अभिभावक ने शिकायत की कि पिछले तीन दिनों से उनकी बच्ची के गले में जलन थी, जिसे वे मामूली समझ रहे थे, लेकिन अब उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के कमांडर ए.के. चौहान ने कहा कि फिलहाल गैस रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर स्थिति का आकलन किया, लेकिन उन्हें एसी से किसी गैस या रिसाव की गंध नहीं आई। घटना के बाद, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और रिसाव के स्रोत की जांच कर रही है। तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (टीएनपीसीबी) और फोरेंसिक विशेषज्ञ भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है।