फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाते तीन पकड़े, उपकरण भी बरामद
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर: तहसील बुढ़ाना थाना फुगाना पुलिस ने सूचना पर छापामारी कर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनाते तीन आरोपियो को धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर बड़ी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र, लेपटॉप और उपकरण बरामद किए।
     
थानाध्यक्ष फुगाना सतवीर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि फर्जी आधार कार्ड आदि बनाए जा रहे है। पुलिस टीम ने शनिवार को गांव जोगियाखेड़ा में इकबाल के मकान पर छापा मारा। मौके पर इकबाल पुत्र असगर अली निवासी गांव जोगियाखेडा, मनोज कुमार पुत्र मुन्शीलाल निवासी सासोता थाना अलीगंज जिला एटा और जीशान पुत्र मुज्जमिल निवासी रसूलपुर थाना बुढ़ाना फर्जी प्रमाण पत्र बनाते मिले। पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। मौके से लैपटॉप, प्रिंटर, स्केनर, कैमरा और अन्य उपकरण बरामद किए। मौके पर बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्लिप आदि बरामद किए गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियो का चालान कर दिया।
पुलिस ने 10 हजार का इनामी पकड़ा
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर : पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे दस हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि 11 नवंबर 2022 को सोमपाल सिहं राणा पुत्र खिलारी  सिहं निवासी गांव निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत ने धोखाधडी से फर्जी बैनामा कर 20 लाख 20 हजार रुपये की जालसाजी और पैसे मांगे जाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। उस समय दो आरोपियो को जेल भेज दिया गया था।

विवेचना के दौरान रामकुमार का नाम प्रकाश में आया था। आरोपित रामकुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम लपराना माजरा टपराना थाना झिझाना जिला शामली फरार चल रहा था। आरोपी पर एसएसपी द्वारा 10 हजार के इनाम की भी घोषित किया गया था। बुढाना पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी रामकुमार को जोगिया खेडा पुल के पास से एक तमंचा समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।
*बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में दी गई जानकारी*

रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- सिखेड़ा के वेदांता पब्लिक स्कूल में नोएडा के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप मलिक ने विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा मानव के जीवन में चार चीजों का होना बहुत जरूरी है।

शुद्ध वातावरण, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, कम जनसंख्या यदि यह चार चीज हमारे जीवन में हो तो यह हमारे जीवन को सही मार्ग की तरफ ले जा सकती है। यदि हमारे देश का युवा ठान ले तो वह अपने देश को एक विकसित देश की श्रेणी में ला सकता है। उन्होंने बताया कि वातावरण के शुद्ध ना होने से पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां लुप्त होती जा रही हैं। हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध रखना होगा, इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक पेड़ लगाना होगा। पेड़ों में पीपल, बरगद ,नीम का पेड़ लगाना चाहिए। ये पेड़ भरपूर ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं एवं उन्होंने बच्चों को AQI का अर्थ बताते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा भी हमारे देश को उन्नति की तरफ ले जाने का एक विषय है।

उन्होंने बच्चों से पर्यावरण जागरूकता पर नारे भी लगवाए "पेड़ लगाओ जीवन बचाओ"। "हमें पर्यावरण बचाना है धरती को स्वर्ग बनाना है"। उन्होंने कहा कि भारत जनसंख्या की दृष्टि से प्रथम स्थान वाला देश है इसलिए हमें अपनी जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा और आबादी के स्तर को कम करना होगा । उन्होंने विद्यालय के बच्चों (ध्रुव ,नैतिक, उदय ,परीक्षित, जसवंत आरोही, ईवा, रिया आदि,) से बरगद के पेड़ लगवाए और इसी तरह सभी बच्चों को अपने घरों के आसपास बहुत से पेड़ लगाने को कहा। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने भी बच्चों को पर्यावरण की जानकारी दी और उनके गुण दोष के बारे में बताया साथ ही डॉक्टर कुलदीप मलिक के द्वारा दी गई जानकारी पर उनका आभार व्यक्त किया।

*नर्सरी से यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन*

रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- कस्बे के एंबिएस एकैडमी स्कूल प्रांगण में कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को कस्बे के एंबिएंस एकैडमी स्कूल प्रांगण में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां गत अप्रैल माह में जन्मे नन्हें मुन्ने बच्चों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मानता गया तों वहीं अक्टूबर माह में जन्मे कक्षा नर्सरी से यूकेजी के अजान, आर्सी, आरुष, मिशा, अब्दुल रहमान, पारस, इरिका, असद अब्बास, अनोखी, अभिनव कंबोज, आयशा, तेजस्विनी, यथार्थ, मुख्तार, उद्धव, इलहम, अनस, शिवांश, अपिल, पार्थ, आराध्या, कृष्णाशीष, अवनी पाल, धैर्य राठी, सरित बुद्धिराज, राधिका, नित्या, सैनी, वीर चौधरी, नव्या सैनी, शबी, रिजा, अमन, अंशा, अरनव दीक्षित, अशफ, मेंहदी आदि बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

ज्ञात रहे कि जिन बच्चों के जन्मदिन आज थे वे सभी बच्चे रंग बिरंगी पोषकों में स्कूल पहुंचे। तथा सभी बच्चों के चेहरे पर जन्मदिन की ख़ुशी में चेहरे खिले हुए नजर आए तथा बच्चों के चेहरो पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने सभी बच्चों को उपहार दिए तथा शुभकामनाएं देते हुए एक सफल नागरिक बनने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस जन्मोत्सव समारोह का संचालन किंडर गार्डन की सभी अध्यापिकों के द्वारा किया गया। तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

छात्रा के साथ छेड़खानी से दलित समाज में आक्रोश, बहन को बचाने के प्रयास में भाई पर जान लेवा हमला* *रिपोर्टर-अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- नाबालिक छात्रा के साथ छेड़‌छाड़ के बाद हाथ पकड़ कर खिंचने को लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश है। वहीं, बहन की रक्षा करते समय दूसरे समाज के लोगों ने नाबालिक छात्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने कोतवाली पर पहुँच हमलावर लोगो और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र को उपचार के बाद रैफर कर दिया। इस घटना को लेकर दलित समाज में आक्रोश बना हुआ।

छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चों के साथ मारपीट की सूचना के बाद दलित समाज के दर्जनों लोग भी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच हुई। कुछ लोगों ने घटना की सूचना खतौली पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के गांव में पहुँचने से पहले पौड़ित दलित समाज घायल छात्र और छात्रा को लेकर कोतवाली पहुँचे जहां उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने घायल छात्र को खतौली सिएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र का उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

पीड़ित दलित समाज ने गांव के दूसरे समाज के छात्र पर उनके परिवार की 12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुय उसका हाथ पकड़ कर घर मे खिंचने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना था कि दूसरे समाज के लोगों ने जान से मारने की नियत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित छात्र छात्रा के पिता ने हमलावर और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर गांव के दलित समाज में दूसरे समाज के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेने के बाद दूसरे समाज के छात्र और उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों पक्षो से घटना के बारे में में कड़ी कड़ी पूछताछ कर रही।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन क्यों पहुंचे मुजफ्फरनगर, मिल मालिकों में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरनगर- प्रदूषण की बढ़ती समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों के बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आर.पी. सिंह ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया। बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि चेयरमैन स्वयं इस तरह के निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे। उन्होंने पेपर मिलों और उद्योगों से निकलने वाले वेस्ट पानी के नालों की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित इंडस्ट्रीज के मालिकों के साथ बैठक कर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विचार-विमर्श किया।

मुजफ्फरनगर का नाम हाल ही में अत्यधिक प्रदूषित शहरों की सूची में आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे गंभीरता से लिया। चेयरमैन का यह दौरा जिले की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।

प्रदूषण की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए चेयरमैन का दौरा पूर्वनिर्धारित था। जानकारी के मुताबिक, उद्योगों से निकलने वाली बदबू और पेपर मिलों के धुएं को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों की वास्तविकता जानने के लिए चेयरमैन ने खुद स्थिति का जायजा लिया।

चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान पेपर मिलों से निकलने वाले नाले के पानी की जांच की। जौली रोड पर धंधेड़ा इलाके के पास उन्होंने नाले का निरीक्षण किया, जहाँ करीब एक किमी तक चलकर उन्होंने स्थिति का मुआयना किया। स्थानीय लोग बदबू के चलते परेशान थे, जिसका समाधान खोजने के लिए चेयरमैन ने यह दौरा किया।

भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में चेयरमैन ने घंटों बिताए, मिल में इस्तेमाल हो रहे ईंधन और अन्य सामग्री का निरीक्षण किया। मिल प्रबंधक अंकुर बिंदल ने जानकारी दी कि चेयरमैन और उनकी टीम ने मिल का बारीकी से निरीक्षण किया और जल प्रदूषण पर भी चर्चा की।

हाईवे पर चल रहे कोल्हू और उनकी चिमनियों से निकलने वाले धुएं को देखकर चेयरमैन ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारियों को इस पर रोकथाम के निर्देश दिए, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

डॉ. आर.पी. सिंह ने पेपर मिल मालिकों को चेतावनी दी कि यदि बड़े पैमाने पर प्रदूषण पाया गया तो ईटीपी प्लांट मानकों के पूरा न होने पर प्लांट बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने जल एवं वायु प्रदूषण में सुधार हेतु आधुनिक तकनीक अपनाने का सुझाव दिया। साथ ही कॉमन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर काम के लिए देश की शीर्ष आईआईटी के इंजीनियर्स से प्रशिक्षण दिलाने का भी आश्वासन दिया।

आजाद समाज पार्टी का परिवार बढा

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर अरमान चौधरी कसेरवा वालों ने अपने साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी कांशीराम की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यालय पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के नेतृत्व में उनकी संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह से बात करने पर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर के द्वारा अरमान चौधरी को शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई और पार्टी का पका पहनकर उनका सम्मान कर उन्हें बहुत सारी बधाई दी।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के द्वारा यह जानकारी दी गई की पूर्व में शाहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान जी थे जो किन्हीं निजी कारणों की वजह से जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे थे जिस पर रिजवान ने अपनी ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भाई अरमान चौधरी को देने की बात कही जिस पर पार्टी संगठन ने विचार विमर्श किया और सब की सहमति पर पार्टी संगठन ने निर्णय लिया और भाई अरमान चौधरी को ब्लॉक शाहपुर का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए पार्टी का पका पहनकर के उसका सम्मान किया और बहुत सारी बधाई दी जिस वक्त पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर कार्यालय सचिव जयपाल सगड़ी बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी परसौली सतीश भारती बुढ़ाना और पूर्व शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष रिजवान भाई भी उपस्थित रहे

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो को गिरफ्तार कर न्यायालय मेे पेश किया

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर, बुढाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे बुढाना पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए एक शातिर किस्म के वारण्टी अभि0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम भूरा पुत्र यामीन निवासी ग्राम रसूलपुर दभेड़ी थाना बुढाना मु0नगर अपराधिक इतिहास

वाद संख्या 3766/9/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व वाद सं0 519/9/22 धारा 307 आईपीसी व वाद सं0 754/09 धारा 379/411 आईपीसी वही एक दूसरे मामले मे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिजवान पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु0नगर मु0अ0स0 439/24 धारा 281/105 बीएनएस

गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया

सुबह दस से दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के एसडीओं रवि कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 26/10/2024 को 132 केवी0 उपकेन्द्र जानसठ पर अनुरक्षण का कार्य होने के कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र जानसठ तहसील, जानसठ ग्रामीण, कम्हेड़ा, ककरौली व सिखेड़ा से सम्बन्धित क्षेत्र / ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी व स्वरूप रोलिंग मिल, एस एम कोंटेस्ट रट उङ्मल्लूं२३ की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ रवि कुमार ने क्षेत्र के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध एवं अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने सभी आवश्यक कार्य पहले ही कर ले एवं विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर धैर्य बनाए रखें तथा अपना सहयोग दे।

आजाद समाज पार्टी ने की प्रेस वार्ता कहां पुलिस अपना रवैया ठीक करें

बुढाना/मुजफ्फरनगर । आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यालय पर बुढ़ाना के प्रकरण में प्रेस वार्ता की गई जिसमें आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के द्वारा भीम आर्मी प्रमुख आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से वार्ता करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है बुढ़ाना का जो प्रकरण है जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा मुसलमानों के आल्हा की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी व गाली दी गई जो की पूरी तरह गलत है और जिनके द्वारा पथराव किया गया वो भी पूरी तरह गलत है मैं उसको भी गलत मानता हूं मैं गलत के पक्ष में नहीं हूं जो गलत है वह गलत है वह चाहे किसी भी जाति समुदाय का हो अपराधी तो अपराधी होता है अपराधी की जाती नहीं होती लेकिन उसके बाद वहां की पुलिस और कुछ राजनीतिक लोगों के द्वारा जो माहौल बनाया गया ।

वह भी ठीक नहीं है जिस प्रकार से वहां की राजनीति के दबाव में आकर पुलिस ने 700 लोगों पर मुकदमा लिखा और फिर जिसको देखो उसकी गिरफ्तारी जो पूरी तरह गलत है पुलिस का काम है कि पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच करें और जो अपराधी है उसको गिरफ्तार करे राजनीतिक दबाव में आकर के किसी को भी बेगुनाह लोगो गिरफ्तार करना पुलिस का काम नहीं है इस तरह के माहौल में बुढ़ाना क्षेत्र का मुसलमान अन्य समाज के लोग भय में है वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा इस पर इस तरह से बुढाना क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है मैं इस जनपद के उच्च अधिकारी एस. एस.पी और डी.एम.से बात करूंगा की क्षेत्र में इस तरह का माहौल न बनाया जाए जो बेवजह किसी को न सताया जाए अगर पुलिस ऐसे किसी, राजनीतिक दबाव में आकर बेवजह किसी एक समुदाय को सताएगा तो इस पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम चुप नहीं बैठेगी ।

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम का क्षेत्रीय नेता भी अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको न्याय दिलाने का काम करेगा बुढ़ाना क्षेत्र की जनता से भी अपील की है कोई भी ऐसा कृत्य कार्य न करें जिसका खामियाजा हम सबको भरना पड़े आपस में भाईचारा बनाए रख्खे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम बुढाना क्षेत्र मे अन्याय होने वाले लोगों के साथ है प्रेस वार्ता के दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर बुढ़ाना, विधानसभा के विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर,विधानसभा उपाध्यक्षअमरपाल,नगर प्रभारी अनुज जाटव ,शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान, कार्यालय प्रभारी जयपाल सगड़ी और वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी पडासोली ,डॉ जावेद उस्मानी , मास्टर मोहम्मद ईशा, नगर उपाध्यक्ष राकेश जाटव,किरणपाल टोडा आदि लोग उपस्थित रहे।