*नर्सरी से यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन*

रिपोर्टर। ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- कस्बे के एंबिएस एकैडमी स्कूल प्रांगण में कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी के बच्चों का जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शनिवार को कस्बे के एंबिएंस एकैडमी स्कूल प्रांगण में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां गत अप्रैल माह में जन्मे नन्हें मुन्ने बच्चों का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मानता गया तों वहीं अक्टूबर माह में जन्मे कक्षा नर्सरी से यूकेजी के अजान, आर्सी, आरुष, मिशा, अब्दुल रहमान, पारस, इरिका, असद अब्बास, अनोखी, अभिनव कंबोज, आयशा, तेजस्विनी, यथार्थ, मुख्तार, उद्धव, इलहम, अनस, शिवांश, अपिल, पार्थ, आराध्या, कृष्णाशीष, अवनी पाल, धैर्य राठी, सरित बुद्धिराज, राधिका, नित्या, सैनी, वीर चौधरी, नव्या सैनी, शबी, रिजा, अमन, अंशा, अरनव दीक्षित, अशफ, मेंहदी आदि बच्चों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

ज्ञात रहे कि जिन बच्चों के जन्मदिन आज थे वे सभी बच्चे रंग बिरंगी पोषकों में स्कूल पहुंचे। तथा सभी बच्चों के चेहरे पर जन्मदिन की ख़ुशी में चेहरे खिले हुए नजर आए तथा बच्चों के चेहरो पर खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता ने सभी बच्चों को उपहार दिए तथा शुभकामनाएं देते हुए एक सफल नागरिक बनने का आशीर्वाद प्रदान किया। इस जन्मोत्सव समारोह का संचालन किंडर गार्डन की सभी अध्यापिकों के द्वारा किया गया। तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

छात्रा के साथ छेड़खानी से दलित समाज में आक्रोश, बहन को बचाने के प्रयास में भाई पर जान लेवा हमला* *रिपोर्टर-अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- नाबालिक छात्रा के साथ छेड़‌छाड़ के बाद हाथ पकड़ कर खिंचने को लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश है। वहीं, बहन की रक्षा करते समय दूसरे समाज के लोगों ने नाबालिक छात्र के साथ मारपीट करते हुए उस पर जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने कोतवाली पर पहुँच हमलावर लोगो और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र को उपचार के बाद रैफर कर दिया। इस घटना को लेकर दलित समाज में आक्रोश बना हुआ।

छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। बच्चों के साथ मारपीट की सूचना के बाद दलित समाज के दर्जनों लोग भी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच हुई। कुछ लोगों ने घटना की सूचना खतौली पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के गांव में पहुँचने से पहले पौड़ित दलित समाज घायल छात्र और छात्रा को लेकर कोतवाली पहुँचे जहां उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने घायल छात्र को खतौली सिएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से चिकित्सकों ने घायल छात्र का उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

पीड़ित दलित समाज ने गांव के दूसरे समाज के छात्र पर उनके परिवार की 12 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुय उसका हाथ पकड़ कर घर मे खिंचने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना था कि दूसरे समाज के लोगों ने जान से मारने की नियत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित छात्र छात्रा के पिता ने हमलावर और छेड़छाड़ करने वाले छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना को लेकर गांव के दलित समाज में दूसरे समाज के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेने के बाद दूसरे समाज के छात्र और उसके पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों पक्षो से घटना के बारे में में कड़ी कड़ी पूछताछ कर रही।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन क्यों पहुंचे मुजफ्फरनगर, मिल मालिकों में मचा हड़कंप, पढ़िए पूरी खबर

मुजफ्फरनगर- प्रदूषण की बढ़ती समस्या और लगातार मिल रही शिकायतों के बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉ. आर.पी. सिंह ने मुजफ्फरनगर का दौरा किया। बोर्ड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि चेयरमैन स्वयं इस तरह के निरीक्षण के लिए जिले में पहुंचे। उन्होंने पेपर मिलों और उद्योगों से निकलने वाले वेस्ट पानी के नालों की स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित इंडस्ट्रीज के मालिकों के साथ बैठक कर प्रदूषण नियंत्रण को लेकर विचार-विमर्श किया।

मुजफ्फरनगर का नाम हाल ही में अत्यधिक प्रदूषित शहरों की सूची में आने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे गंभीरता से लिया। चेयरमैन का यह दौरा जिले की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता और प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।

प्रदूषण की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए चेयरमैन का दौरा पूर्वनिर्धारित था। जानकारी के मुताबिक, उद्योगों से निकलने वाली बदबू और पेपर मिलों के धुएं को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों की वास्तविकता जानने के लिए चेयरमैन ने खुद स्थिति का जायजा लिया।

चेयरमैन ने निरीक्षण के दौरान पेपर मिलों से निकलने वाले नाले के पानी की जांच की। जौली रोड पर धंधेड़ा इलाके के पास उन्होंने नाले का निरीक्षण किया, जहाँ करीब एक किमी तक चलकर उन्होंने स्थिति का मुआयना किया। स्थानीय लोग बदबू के चलते परेशान थे, जिसका समाधान खोजने के लिए चेयरमैन ने यह दौरा किया।

भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में चेयरमैन ने घंटों बिताए, मिल में इस्तेमाल हो रहे ईंधन और अन्य सामग्री का निरीक्षण किया। मिल प्रबंधक अंकुर बिंदल ने जानकारी दी कि चेयरमैन और उनकी टीम ने मिल का बारीकी से निरीक्षण किया और जल प्रदूषण पर भी चर्चा की।

हाईवे पर चल रहे कोल्हू और उनकी चिमनियों से निकलने वाले धुएं को देखकर चेयरमैन ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारियों को इस पर रोकथाम के निर्देश दिए, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।

डॉ. आर.पी. सिंह ने पेपर मिल मालिकों को चेतावनी दी कि यदि बड़े पैमाने पर प्रदूषण पाया गया तो ईटीपी प्लांट मानकों के पूरा न होने पर प्लांट बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने जल एवं वायु प्रदूषण में सुधार हेतु आधुनिक तकनीक अपनाने का सुझाव दिया। साथ ही कॉमन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर काम के लिए देश की शीर्ष आईआईटी के इंजीनियर्स से प्रशिक्षण दिलाने का भी आश्वासन दिया।

आजाद समाज पार्टी का परिवार बढा

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के आजाद समाज पार्टी कार्यालय पर अरमान चौधरी कसेरवा वालों ने अपने साथियों के साथ आजाद समाज पार्टी कांशीराम की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यालय पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के नेतृत्व में उनकी संस्तुति पर विधानसभा अध्यक्ष गजेंद्र सिंह से बात करने पर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर के द्वारा अरमान चौधरी को शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई और पार्टी का पका पहनकर उनका सम्मान कर उन्हें बहुत सारी बधाई दी।

पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के द्वारा यह जानकारी दी गई की पूर्व में शाहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान जी थे जो किन्हीं निजी कारणों की वजह से जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे थे जिस पर रिजवान ने अपनी ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी को भाई अरमान चौधरी को देने की बात कही जिस पर पार्टी संगठन ने विचार विमर्श किया और सब की सहमति पर पार्टी संगठन ने निर्णय लिया और भाई अरमान चौधरी को ब्लॉक शाहपुर का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए पार्टी का पका पहनकर के उसका सम्मान किया और बहुत सारी बधाई दी जिस वक्त पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर कार्यालय सचिव जयपाल सगड़ी बुढाना ब्लॉक अध्यक्ष सतनाम वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी परसौली सतीश भारती बुढ़ाना और पूर्व शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष रिजवान भाई भी उपस्थित रहे

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो को गिरफ्तार कर न्यायालय मेे पेश किया

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर, बुढाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण मे बुढाना पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए एक शातिर किस्म के वारण्टी अभि0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम भूरा पुत्र यामीन निवासी ग्राम रसूलपुर दभेड़ी थाना बुढाना मु0नगर अपराधिक इतिहास

वाद संख्या 3766/9/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट व वाद सं0 519/9/22 धारा 307 आईपीसी व वाद सं0 754/09 धारा 379/411 आईपीसी वही एक दूसरे मामले मे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिजवान पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु0नगर मु0अ0स0 439/24 धारा 281/105 बीएनएस

गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया

सुबह दस से दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के एसडीओं रवि कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 26/10/2024 को 132 केवी0 उपकेन्द्र जानसठ पर अनुरक्षण का कार्य होने के कारण सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र जानसठ तहसील, जानसठ ग्रामीण, कम्हेड़ा, ककरौली व सिखेड़ा से सम्बन्धित क्षेत्र / ग्रामों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी व स्वरूप रोलिंग मिल, एस एम कोंटेस्ट रट उङ्मल्लूं२३ की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ रवि कुमार ने क्षेत्र के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध एवं अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने सभी आवश्यक कार्य पहले ही कर ले एवं विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर धैर्य बनाए रखें तथा अपना सहयोग दे।

आजाद समाज पार्टी ने की प्रेस वार्ता कहां पुलिस अपना रवैया ठीक करें

बुढाना/मुजफ्फरनगर । आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यालय पर बुढ़ाना के प्रकरण में प्रेस वार्ता की गई जिसमें आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर के द्वारा भीम आर्मी प्रमुख आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद से वार्ता करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है बुढ़ाना का जो प्रकरण है जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा मुसलमानों के आल्हा की शान मे आपत्तिजनक टिप्पणी व गाली दी गई जो की पूरी तरह गलत है और जिनके द्वारा पथराव किया गया वो भी पूरी तरह गलत है मैं उसको भी गलत मानता हूं मैं गलत के पक्ष में नहीं हूं जो गलत है वह गलत है वह चाहे किसी भी जाति समुदाय का हो अपराधी तो अपराधी होता है अपराधी की जाती नहीं होती लेकिन उसके बाद वहां की पुलिस और कुछ राजनीतिक लोगों के द्वारा जो माहौल बनाया गया ।

वह भी ठीक नहीं है जिस प्रकार से वहां की राजनीति के दबाव में आकर पुलिस ने 700 लोगों पर मुकदमा लिखा और फिर जिसको देखो उसकी गिरफ्तारी जो पूरी तरह गलत है पुलिस का काम है कि पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच करें और जो अपराधी है उसको गिरफ्तार करे राजनीतिक दबाव में आकर के किसी को भी बेगुनाह लोगो गिरफ्तार करना पुलिस का काम नहीं है इस तरह के माहौल में बुढ़ाना क्षेत्र का मुसलमान अन्य समाज के लोग भय में है वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा इस पर इस तरह से बुढाना क्षेत्र का माहौल खराब किया जा रहा है मैं इस जनपद के उच्च अधिकारी एस. एस.पी और डी.एम.से बात करूंगा की क्षेत्र में इस तरह का माहौल न बनाया जाए जो बेवजह किसी को न सताया जाए अगर पुलिस ऐसे किसी, राजनीतिक दबाव में आकर बेवजह किसी एक समुदाय को सताएगा तो इस पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम चुप नहीं बैठेगी ।

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम का क्षेत्रीय नेता भी अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको न्याय दिलाने का काम करेगा बुढ़ाना क्षेत्र की जनता से भी अपील की है कोई भी ऐसा कृत्य कार्य न करें जिसका खामियाजा हम सबको भरना पड़े आपस में भाईचारा बनाए रख्खे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम बुढाना क्षेत्र मे अन्याय होने वाले लोगों के साथ है प्रेस वार्ता के दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास अंबेडकर बुढ़ाना, विधानसभा के विधानसभा प्रभारी संतलाल सागर,विधानसभा उपाध्यक्षअमरपाल,नगर प्रभारी अनुज जाटव ,शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान, कार्यालय प्रभारी जयपाल सगड़ी और वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी पडासोली ,डॉ जावेद उस्मानी , मास्टर मोहम्मद ईशा, नगर उपाध्यक्ष राकेश जाटव,किरणपाल टोडा आदि लोग उपस्थित रहे।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया आशादीप मंदबुद्धि संस्थान का भ्रमण

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने जानसठ रोड स्थित विष्णु विहार में सामाजिक सहयोग के साथ संचालित किये जा रहे आशादीप मूक बधिर एवं मन्दबुद्धि संस्थान का भ्रमण करते हुए वहां पर अध्ययनरत विशेष बच्चों के साथ समय व्यतीत किया।

उनकी शिक्षा, प्रशिक्षण और उपचार के साथ ही उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हो रहे उपयोग और प्रयोग के बारे में जानकारी ली तथा संस्था व शिक्षकों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

जानसठ रोड विष्णु विहार में मूक, बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का कार्य सामाजिक संस्था आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कई वर्षों से की जा रही है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण करते हुए वहां पर विशेषता वाले बच्चों के प्रशिक्षण, शिक्षा और रहन सहन के साथ ही उनके विशेष उपचार की व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष इंजी. लोकेश चन्द्रा, प्रभारी उपमंत्री नरेश गुप्ता एवं रामबीर सिंह सदस्य कार्यकारणी ने संयुक्त रूप से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का बुके एवं पुष्प माला देकर स्वागत किया।

लोकेश चन्द्रा ने इस विशेष स्कूल के बारे में विस्तार से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान का शुभारम्भ उनके ससुर और वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप द्वारा की गई थी।

उनके द्वारा स्व.चितरंजन स्वरूप द्वारा स्कूल के उद्घाटन के शिलापट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ ही अन्य सभी अतिथियों द्वारा सभी बच्चों की कक्षा में जाकर बच्चों से वार्ता की एवं उनके द्वारा पढ़े जा रहे विषय एवं किये गये कार्य को देख कर शिक्षिकाओं व बच्चों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्रीमती मीनाक्षी जी ने संस्थान के कम्प्यूटर रूम, हॉल एवं स्पीच थैरेपी की व्यवस्था को भी परखा।

इस दौरान उनके द्वारा संस्थान को सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ प्रदीप शर्मा, पूर्व सभासद आशु गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव के मध्येनजर क्षेत्र से लाइसेंसधारीयो के 290लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए।

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ। मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कसनी शरू कर दी है जिसके चलते पुलिस ने क्षेत्र से शस्त्र लाइसेंस धारी से 290 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

आगामी मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को एवं शांतिपूर्णतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रत्येक बिंदु पर चुनाव से पहले अपने होमवर्क पूरा करने में लगी हुई हैं इसी कड़ी के चलते डीएसपी यतेन्द्र नागर के निर्देशन में इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह वर्मा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में लगातार घूम कर क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारी से अपने-आपने लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाने की अपील कर रही है। हालांकि अभी तक जानसठ थाने 290 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

जानसठ इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा ने बताया कि जानसठ थाने क्षेत्र में 640 के लगभग लाइसेंसी शस्त्र है जिनमें से पुलिस द्वारा 290 लाइसेंस शस्त्र जमा कराए जा चुके है और शीघ्र ही बचे हुए शस्त्रो को जमा करवाया जाएगा, वहीं पुलिस लाइसेंसी शस्त्र धारकों कों जमा करने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

नूर मोहम्मद

Ñ

बुढ़ाना/ मुजफ्फरनगर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने भागदौड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव? को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कस्बे के मोहल्ला पछाला निवासी 75 वर्षीय गंगाराम त्यागी बुधवार सुबह 11 बजे घर से कुछ ही दूर पंजाब नेशनल बैंक शाखा से नकदी निकालने जा रहा था। कस्बे के कांधला रोड पर बैंक के सामने सडक पार करते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। सड़क पर गिरे वृद्ध के ऊपर से ट्राली का पहिया चढ़ गया। वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मोके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने भागदौड़ कर ट्रैक्टर चालक को पुलपार रोक लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद वृद्ध की पहचान कराई और घटना की सूचना उनके परिजन को दी। परिजन रोते बिलखते मौके पर आ गये। इस दौरान घटनास्थल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजकुमार सिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज ललित कुमार ने परिजनों से वार्ता कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने घटना की तहरीर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध पुलिस को दी है।