प्री-रिलीज में ही मालामाल हुए पुष्पा 2 के मेकर्स, Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 1000 करोड़ रुपये?


डेस्क : सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा द राइज के तीन साल बाद पुष्पाराज की पुष्पा 2 द रूल से वापसी हो रही है, वो भी धमाकेदार अंदाज में।


रिलीज से पहले ही ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि पुष्पा 2 के मेकर्स मालामाल हो गए हैं। इस अपकमिंग फिल्म ने प्री-रिलीज में एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब मेकर्स ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता रवि शंकर ने फिल्म के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस का ब्यौरा दिया है। निर्माता नवीन यरनेनी और रवि ने गुरुवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घोषणा की कि पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। उन्होंने इस दावे पर भी बात की कि फिल्म ने रिलीज से पहले 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

सैकनिल्क के मुताबिक, पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स की कीमत दुनियाभर में 600 करोड़ आंकी गई है। नॉन-थिएट्रिकल की बात करें तो इसके OTT राइट्स से 275 करोड़ रुपये की कमाई हुई है और सैटेलाइट राइट्स 85 रुपये करोड़ में बिके हैं। फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये में बिके हैं। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज होगी।

साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज ब्लॉकबस्टर रही थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने 108.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म के डायलॉग्स और ऊ अंटावा गाना खूब पॉपुलर हुआ था। अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
कोरियोग्राफर जानी मास्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट से मिली राहत, रेप करने का लगा था आरोप

डेस्क: यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किए गए जानी मास्टर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। जाने-माने कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर उनके साथ काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये खबर मिलने के बाद तीन अलग-अलग टीमें नेल्लोर, गोवा और बेंगलुरु भेजी गई थीं। आखिरकार उन्हें पुलिस ने उन्हें पिछले महीने बेंगलुरु में गिरफ्तार कर लिया। रायदुर्गम पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज की और उसे नरसिंगी पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया, जहां वह रहती है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। इस बीच, तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा गठित एक पैनल ने भी जानी मास्टर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी। बाद में तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेला शारदा ने कहा कि मामले में शिकायतकर्ता ने आयोग से संपर्क किया है। नेरेला ने उन्हें कार्रवाई और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। आयोग ने पैनल की ओर से आवश्यक मदद भी की। इन सबके बाद उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एक लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

दरअसल, हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जानी मास्टर के खिलाफ अपनी सहयोगी के साथ रेप करने का केस दर्ज हुआ। 21 साल की पीड़िता ने जानी मास्टर पर 6 साल तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि, जब कोरियोग्राफर ने उन्हें हैरेस किया, तब वह 16 साल की थीं। इसी कारण पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ और 19 सितंबर को उन्हें गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐश्वर्या राय के फैमिली फंक्शन में नहीं दिखे अभिषेक, तलाक की खबरें एक बार फिर हुईं तेज


डेस्क: प्रोफेशन लाइफ के अलावा अक्सर देखा जाता है कि सेलेब्स अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते हैं। इसी आधार पर बीते समय से ऐश्वर्या राय और उनके पति अभिषेक बच्चन का रिश्ता का चर्चा का विषय बना हुआ है। आए दिन ये खबरें सामने आती रहती है कि ऐश और अभिषेक के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इस कपल का तलाक हो गया है। लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है।

इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जो ऐश के फैमिली फंक्शन की बताई जा रही है। ध्यान देने वाली बात ये है कि फोटो से अभिषेक बच्चन गायब हैं।

ऐश्वर्या के फैमिली फंक्शन में नहीं पहुंचे अभिषेक
इस फोटो के सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने दोबारा से तूल पकड़ लिया है। तमाम यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये कपल सच में अलग हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर ऐश्वर्या के एक कजिन के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान की है।

जिसमें अभिनेत्री की बेटी आराध्या और मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी एक साथ दिखाई दे रहे हैं। सिर्फ अभिषेक बच्चन इस पार्टी से नदारद रहे हैं। जिसके बाद यूजर्स को ऐश और अभि के रिश्ते पर चर्चा करने का एक और मौका मिल गया है।

मालूम हो कि काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के पब्लिकली भी एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है। जो तलाक की अफवाह को बढ़ावा देता है। हालांकि, इनके रिश्ते में क्या चल रहा है क्या नहीं ये आने वाला वक्त बता ही देगा।
'गंदी बात' वेब सीरीज मामले में एकता कपूर से पुलिस ने की पूछताछ, POCSO एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

डेस्क: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 'गंदी बात' मामले में निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर से पूछताछ की। ALT Balaji वेब सीरीज 'गंदी बात' के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में मां-बेटी की जोड़ी पर POCSO एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे। मुंबई पुलिस ने एकता कपूर, शोभा कपूर और ऑल्ट बालाजी फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए POCSO एक्ट का इस्तेमाल किया। निर्माताओं को 22 अक्टूबर को पहले दौर की पूछताछ के लिए बुलाया गया था और मुंबई पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के अनुसार उन्हें 24 अक्टूबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' के एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ 20 अक्टूबर को मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, यह विवादित एपिसोड फिलहाल इस ऐप पर स्ट्रीम नहीं हो रहा है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि बालाजी टेलीफिल्म्स की वेब सीरीज 'गंदी बात' के सीक्वल में नाबालिक कलाकारों द्वारा अश्लील दृश्य पेश करने का मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि सीरीज से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। दर्ज एफआईआर में कहा गया था कि सीरीज में 11वीं और 12वीं के बच्चों के बोल्ड कंटेंट के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है, जिनकी उम्र आमतौर पर 16 या 17 साल होती है। हालांकि, शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई यह शिकायत बहुत ही तकनीकी शब्दों में है,क्योंकि अभिनय करने वाले कलाकारों की उम्र बहुत अधिक हो सकती है।

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना डिस्क्लेमर दिए सिगरेट और शराब पीने के दृश्य दिखाए हैं। फिलहाल पुलिस ने बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 13, नाबालिग बच्चों के यौन शोषण की धारा 15, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 - 67 (ए), बीएनएस की धारा 295 (ए) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर ED का शिकंजा, HPZ ऐप घोटाले में हो रही पूछताछ


डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया HPZ ऐप घोटाले में फंसी हैं। एक्ट्रेस, गुरुवार को गुवाहाटी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुईं। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं। इससे पहले भी तमन्ना भाटिया से महादेव बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ की गई थी। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस से ईडी अधिकारी अभी भी पूछताछ कर रहे हैं। उनकी मां ईडी दफ्तर के बाहर ही उनका इंतजार कर रही हैं।

इस मामले में तमन्ना भाटिया से बतौर आरोपी पूछताछ नहीं की जा रही है बल्कि इस एप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ हो रही है। इस एप के जरिये लोगों को 57 हजार रुपये लगाने पर प्रतिदिन 4 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। इसके जरिए लोगों से करोड़ों रुपये ठगे गए। ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी अकाउंट अलग-अलग बैंको में खोले गए जिनमें इन्वेस्टर्स से पैसे ट्रांसफर करवाए गए थे। इस पैसे को आरोपियों ने क्रिप्टो और बिटकॉइन्स में इन्वेस्ट किया। इस मामले में ED ने अभी तक 497.20 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति जब्त की है।

अप्रैल में तमन्ना भाटिया एक और मामले में फंसी थी। वो भी बेटिंग ऐप से जुड़ा मामला था। ठीक इसी मामले की तरह ही उसमें भी एक्ट्रेस ऐप प्रमोट कर रही थीं। ये मामला कोई और नहीं बल्कि महादेव सट्टेबाजी एप्लीकेशन से जुड़ा है। महादेव सट्टेबाजी एप्लीकेशन की सहायक कंपनी फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा एक्ट्रेस को बुलाया गया था। महादेव सट्टेबाजी ऐप कांड ने काफी ध्यान आकर्षित किया है। अधिकारियों ने लगभग 15,000 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की है। ऐप ने कथित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक वायकॉम 18 की अनुमति के बिना अवैध रूप से आईपीएल मैचों को स्ट्रीम किया, जिससे काफी वित्तीय नुकसान हुआ है। ऐसे में अब इस मामले में तेजी कार्रवाई हो रही है।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली हरी झंडी, इस दिन होगी रिलीज, विवादों के कारण कई बार टली रिलीज डेट


डेस्क: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' बीते कई हफ्तों से रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। कंगना रनौत की ये फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी थी। सेंसल बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई हुई थी। अब सेंसर बोर्ड ने गुरुवार को इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। जल्द ही इसको लेकर तारीख भी जारी कर दी जाएगी।

बता दें कि इसकी जानकारी कंगना रनौत ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हमें ये बताते हुए बेहद खुशी है कि सेंसर बोर्ड ने हमारी फिल्म को पास कर दिया है। अब जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। कुछ ही देर में हम इसकी रिलीज की तारीख भी आपके साथ शेयर करेंगे। हमारा समर्थन करने के लिए सभी का शुक्रिया।' कंगना के इस पोस्ट के बाद अब साफ दिख रहा है कि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। बस मेकर्स इसकी रिलीज डेट भी जल्द ही घोषित करने वाले हैं।

बता दें कि कंगना रनौत स्टारर ये फिल्म बीते 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिला था। कई सिख समुदाओं ने इस फिल्म को लेकर विरोध जताया था। साथ ही हरियाणा चुनावों से पहले इस फिल्म को रिलीज करने पर भी कई तरह के खतरे मंडरा रहे थे। इन्ही सब विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे समय तक अटकी रही। अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्त देने के लिए तैयार है।
कौन है निकिता पोरवाल? जिनके सिर सजा मिस इंडिया 2024 ताज, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को मानती हैं अपनी प्रेरणा


डेस्क: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है, जबकि रेखा पांडे पहली रनर-अप और आयुषी ढोलकिया दूसरी रनर-अप रहीं। 18 साल की उम्र में टीवी एंकर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली निकिता कई सालों से प्ले भी लिख रही हैं। साथ ही वह एक एक्ट्रेस भी हैं। एक्स मिस इंडिया 2023 की नंदिनी गुप्ता ने उन्हें ताज पहनाया, जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया सैश पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। फेमिना मिस इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर निकिता की कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले बुधवार रात मुंबई में हुआ। पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने इस दौरान शानदार परफॉर्मेंस दी और रनवे पर अपनी खूबसूरती का जलवा भी दिखाया। इस मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, डांसर राघव जुयाल और कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थे। अनुषा दांडेकर फेमिना मिस इंडिया 2024 की जूरी पैनल का हिस्सा बनीं। 30 राज्य से फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले में टक्कर देने के लिए आए। विजेता निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ब्यूटी ऑफ क्वीन मध्य प्रदेश जो उज्जैन की रहने वाली हैं। फेमिना के अनुसार, निकिता पोरवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की और अभी बड़ौदा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई कर रही हैं। उनका कहना है, 'ऐसा जीवन जिएं जो मायने रखता हो, ऐसा नुकसान जो महसूस किया जाता हो।' निकिता एक अभिनेत्री भी हैं और 18 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एंकर के रूप में की थी और 60 से ज्यादा नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने कृष्ण लीला नाटक लिखा है जो 250 पन्नों की है। 2024 फेमिना मिस इंडिया का आयोजन 16 अक्टूबर को मुंबई के फेमस स्टूडियो में हुआ। यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का 60वां संस्करण था।

मिस इंडिया 2024 की विजेता निकिता पोरवाल ने बताया कि वह मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने फेमिना से कहा, 'वह मेरे लिए सुंदरता और बुद्धि का प्रतीक हैं जो कभी नहीं बदलने वाला... उनकी हर बात मुझे पसंद है। मैं उनसे बहुत कुछ सिखा है। इतना ही नहीं वो मेरी प्रेरणा हैं।'
'जब हिरण मरा तो 5 साल का था लॉरेंस बिश्नोई, अब उसके जीवन का लक्ष्य सलमान को मारना’ ऐसा क्यों बोले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा


डेस्क: NCP नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात हत्या कर दी गई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। लॉरेंस ग्रुप के एक गैगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली। उन्होंने अपने पोस्ट में सलमान खान का भी जिक्र किया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीट अब खूब चर्चा में बना हुआ है।

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कैसे एक वकील पहले गैंगस्टर बना और अब देश के सबसे बड़े स्टार के पीछे पड़ा हुआ है। एक हिरण को मारने का बदला लेना चाहता है। उसकी गैंग के 700 लोग उसे वॉर्निंग देते हैं, जिन्हे फेसबुक से हायर किया है। फिर वो एक बड़े नेता मार देता है। जो उस स्टार के बहुत करीब थे। उसे पुलिस भी नहीं पकड़ पा रही है। क्योंकि वो सरकार के प्रोटेक्शन में जेल में हैं। विदेश से उसका स्पोकपर्सन बात करता है। ऐसी स्क्रिप्ट बॉलीवुड में लिखी जाती तो लो उसका बहुत मजाक उड़ाते। इसे कूड़ा भी कहते क्योंकि इस पर कोई विश्वास नहीं करता।

रामू ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, लॉरेंस बिश्नोई 1998 में 5 साल का बच्चा था। जब हिरण मारा गया था। लॉरेंस ने 25 साल तक अपने अंदर गुस्सा पाले रखा। अब वो 30 साल का हुआ है तो उसकी जिंदगी का एक उद्देश्य है, सलमान खान को मारना। हिरण की हत्या का बदला लेना। क्या ये जानवरों के प्रति प्यार है या फिर भगवान कोई मज़ाक कर रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट से सरकार और कानून व्यवस्था पर तंज कसा है। साथ ही उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, बाबा सिद्दीकी केस में तीन आरोपी पकड़े गए हैं। इसमें दो शूटर शामिल हैं।
सुपरस्टार रजनीकांत के आलीशान बंगले में घुसा बारिश का पानी, जलमग्न हुआ का आवास



डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई इस समय भारी बारिश का सामना कर रही है और कई सड़कों और क्षेत्रों में पानी भर गया है। चेन्नई और इसके आसपास के जिले बाढ़ जैसी स्थिति के साथ-साथ यातायात अराजकता और आवश्यक सेवाओं में व्यवधान से जूझ रहे हैं। भारी बारिश से न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित है बल्कि सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जेलर अभिनेता के चेन्नई स्थित आवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें उनके घर का परिसर पूरी तरह से जलमग्न है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे तमिलनाडु में "अत्यधिक भारी वर्षा" की चेतावनी जारी की है, जिससे चेन्नई और आसपास के जिले प्रभावित होंगे। खराब मौसम के कारण कई ट्रेन, उड़ान और बस सेवाएं रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं।

आईएमडी ने 16 अक्टूबर को तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और चेन्नई सहित तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के कारण है। शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी बाढ़ के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिनमें चेन्नई-सेंट्रल-मैसूर-कावेरी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। घरेलू उड़ानों को भी रद्दीकरण का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई यात्रियों ने यात्रा नहीं करने का विकल्प चुना है।

राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं पर रोक लगाते हुए स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है। चेन्नई और अन्य जिलों में कुल 219 आपदा टीमें और नावें तैनात की गई हैं।
करीना कपूर के बेटे तैमूर और जेह का है रबींद्रनाथ टैगोर से सीधा रिश्ता, इब्राहिम-सारा का भी खास कनेक्शन



डेस्क: बॉलीवुड में कई परिवार ऐसे हैं, जो सालों से राज कर रहे हैं। वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जिनका असर फिल्मों से इतर भी रहा है। इन्हीं फिल्मी परिवारों में से एक कपूर खानदान है तो वहीं दूसरा पटौदी खानदान है। करीना कपूर और सैफ अली खान  के लाडले बेटों तैमूर और जेह का दोनों ही परिवारों से रिश्ता है। जहां दोनों का ददिहाल पटौदी खानदान में है तो वहीं ननिहाल कपूर खानदान में। इसके अलावा भी इनका कनेक्शन देश के एक नामी परिवार से है। ये परिवार कोई और नहीं बल्कि रविंद्रनाथ टैगोर का टैगोर परिवार है, जिनका लिट्रेचर की दुनिया में बड़ा और प्रभावी योगदान रहा है। सिर्फ तैमूर और जेह ही नहीं बल्कि सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी इस परिवार से जुड़े हुए हैं। अब आखिर इनका सैफ खान के परिवार से क्या रिश्ता है, ये आपको बताते हैं।
सैफ अली खान के साथ ही बच्चों इब्राहिम, सारा,  तैमूर और जेह का रवींद्रनाथ टैगोर से उल्लेखनीय पैतृक संबंध है। ये रिश्ता सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर के जरिए जुड़ा है। दिग्गज एक्ट्रेस और पटौदी खानदान की बहू शर्मिला टैगोर, रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ही आती हैं। शर्मिला की दादी लतिका टैगोर, रवींद्रनाथ टैगोर के सगे भाई द्विजेंद्रनाथ की पोती थीं। इस लिहाज से वो रवींद्रनाथ टैगोर की परपोती हुईं और रवींद्र उनके परदादा। इसका सीधा मतलब है कि टैगोर परिवार में सैफ अली खान का ननिहाल है। इब्राहिम, सारा,  तैमूर और जेह भी शर्मिला टैगोर के जरिए ही रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े हुए हैं।

शर्मिला टैगोर, रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार की पांचवीं पीढ़ी हैं। वहीं सैफ अली खान 6वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं और इसी लिहाज से सैफ अली खान के बच्चे इब्राहिम, सारा,  तैमूर और जेह 7वीं पीढ़ी हुए। नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ का परिवार काफी लंबा चौड़ा था। रवींद्रनाथ के 8 भाई थी, जिसमें से एक शर्मिला टैगोर के परदादा द्विजेंद्रनाथ थे। द्विजेंद्रनाथ, रवींद्रनाथ ठाकुर के सबसे बड़े भाई थे और वो एक दार्शनिक और कवि थे। परिवार के सभी लोग कहीं न कहीं लिट्रेचर, संगीत और कला से जुड़े रहे हैं।