अंबेडकर नगर:धनतेरस और दीपावली को लेकर यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव..जानिए नए इंतजाम
अंबेडकर नगर।
धनतेरस व दीपावली पर्व पर यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और बाजारों में भीड़ को देखते हुए अभी से रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। 28 अक्तूबर से अकबरपुर नगर के शहजादपुर चौक की तरफ बड़े वाहन व ई रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा तो वहीं आवश्यकता पड़ने पर अकबरपुर नगर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। दुर्गा पूजा व करवाचौथ पर्व के मौके पर अकबरपुर नगर के प्रमुख क्षेत्र में भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इससे यातायात विभाग ने सबक लिया है। धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए अभी से प्रभावी कदम उठाना शुरू कर दिया है। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि 28 अक्तूबर को सुबह से ही नगर के शहजादपुर चौक जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहन व ई रिक्शों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यदि भीड़ अधिक बढ़ी तो अकबरपुर नगर में भी बड़े वाहनों के प्रवेश को रोका जाएगा। इसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यातायात को सुचारु रखने में सहयोग करें। प्रमुख बाजार में आड़ा तिरछा वाहन न खड़ा करें।
अंबेडकर नगर: भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद की फिसली जुबान..वायरल हुआ वीडियो
कटेहरी के गोपालपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद की जुबान लड़खड़ा गई और उन्हें अपनी पुरानी पार्टी बसपा याद आ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ साथ चर्चा का विषय बना हुआ है।

कटेहरी उपचुनाव:योगी के मंत्री ने खोला वादों का पिटारा..सपा पर चलाए तीर..क्या कहा?आप भी सुनें
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया वार्ता में छेड़ी विकास की तान उपचुनाव प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने कही मन की बात

अंबेडकर नगर: कटेहरी सीट पर नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
अंबेडकर नगर से कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद नामांकन दाखिल करने के लिए मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे हैं।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे नामांकन के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे,जिलाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, कपिलदेव वर्मा समेत अनेक भाजपाई दिग्गज मौजूद है।
आपको बता दें कि कटेहरी के चुनावी समर में भाजपा ने धर्मराज को उतारा मैदान में अति पिछड़ा वर्ग पर दांव लगाया है। 1996, 2002 और 2007 में बसपा के टिकट से कटेहरी से विधायक चुने गए धर्मराज निषाद ने 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली। बताया जाता है कि इसी सीट पर तीन बार विधायक रहने और क्षेत्र में एससी वोटर्स के अलावा जनरल वोटर्स पर भी अच्छी पकड़ के चलते टिकट के लिए चले घमासान के बाद भाजपा ने पूर्व विधायक पर दांव खेला है।
अंबेडकर नगर:अपर सीएमओ की औचक छापेमारी, डायग्नोस्टिक सेंटर पर गिरी गाज
मिल रही शिकायतों के आधार पर महकमे ने की कार्रवाई सेंटर पर मौजूद नहीं मिले रेडियोलॉजिस्ट लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश

अम्बेडकरनगर:जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप.. नाक के नीचे चल रहा था जुए का कारोबार
जुआ अड्डे से कुछ लोगों को पुलिस ने उठाया कई लाख रूपये बरामद होने की सूचना कई जुआरी भागने में हुए सफल अकबरपुर कोतवाली के भिखारीपुर में चल रहा था जुआ अड्डा

अंबेडकर नगर:दवा व्यवसाई के साथ मारपीट कर दो लाख की छिनैती,जांच में जुटी पुलिस
अकबरपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का मामला, दुकान बंद कर वापस लौटते दवा व्यापारी के साथ हुई घटना, आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अंबेडकर नगर: डिजिटल लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटरों पर हुई कार्रवाई,मचा हड़कंप
अंबेडकरनगर।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर कोचिंग सेंटर और डिजिटल लाइब्रेरी की जांच के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान सात कोचिंग संस्थान और डिजिटल लाइब्रेरी अवैध तरीके से संचालित मिले, जिन्हें बंद कराया दिया गया। कई संस्थान इस दौरान बेसमेंट में भी चलते पाए गए।बीते दिनों एक अवैध कोचिंग सेंटर की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित टीम में शामिल सुमित्रा देवी प्रधानाचार्य जीजीआईसी कुर्की बाजार और कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ओम आनंद तिवारी ने कई कोचिंग सेंटरों की जांच की। इसमें सुपरटेक डिजिटल लाइब्रेरी केदारनगर, संकल्प कोचिंग क्लासेस केदारनगर, राम रूप ज्ञान ज्योति कोचिंग संस्थान केदारनगर, वेबटेक डिजिटल लाइब्रेरी, स्वेच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट केदारनगर, द बुक बार डिजिटल लाइब्रेरी एनटीपीसी टांडा और ओम डिजिटल लाइब्रेरी एवं कोचिंग संस्थान सद्दरपुर अवैध तरीके से संचालित पाए गए। जांच टीम ने बेसमेंट में व अवैध चल रहे कोचिंग संस्थान को बंद करा दिया।
अंबेडकर नगर:आयोग नें महिला चिकित्सक पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, छह साल पुराना है मामला

अंबेडकरनगर।
जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने इलाज में लापरवाही बरतने पर एक महिला चिकित्सक को साढ़े छह लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। मानसिक क्षति व मुकदमा खर्च के नाम पर 30 हजार रुपये अतिरिक्त देने को कहा गया है।

जलालपुर तहसील क्षेत्र के मड़हरा गांव निवासी रीना मौर्य ने आयोग से शिकायत में कहा था कि उसने छह वर्ष पहले जलालपुर के मेयो हॉस्पिटल में प्रसव कराया। वहां मृत बच्चा हुआ। महिला ने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने के बाद भी डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज कराने पर उसका कुल छह लाख 65 हजार रुपये खर्च हुए।

इसी मामले में आयोग अध्यक्ष दयाराम व सदस्य किरन ने महिला के इलाज पर खर्च हुई रकम को दस प्रतिशत ब्याज के साथ एक माह में अदा करने का निर्देश चिकित्सक डॉ. संगीता को दिया। 30 हजार रुपये का अन्य भुगतान करने का भी निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित अवधि में भुगतान न हुआ तो 12 प्रतिशत ब्याज की दर से महिला को भुगतान करना होगा।
अंबेडकर नगर:नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म के आरोपी को सजा...पीड़िता की मां को भी जेल की सजा..जानिए मामला
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भाई ने दी थी तहरीर, मां पर भी लगाए थे गंभीर आरोप कोर्ट ने माना दोषी,महिला समेत आरोपी युवक को सुनाई सजा अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला