गोमिया विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अंबेदकर) की ओर से ख़रीदा गया नामांकन पपत्र
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया विधानसभा क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (अंबेदकर) पार्टी की ओर से गोमिया विधानसभा क्षेत्र के जुझारू नेता अजय कुमार प्रजापति ने शुक्रवार को नामांकन पत्र की खरीदारी की। अजय कुमार प्रजापति ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता होगी। जिसे लेकर लोगों का समर्थन हमारे साथ है। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे।
गोमिया विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो ने नामांकन दाखिल किया,नामांकन में लोगों कि उमड़ी भीड
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार अनुमंडलीय कार्यालय तेनुघाट में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुँचे। योगेंद्र प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी गोमिया 34 के मो मुमताज़ अंसारी के समक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान पत्नी बबिता देवी, जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी एवं प्रस्तावक पेटरवार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो व मनोज टुडू और अधिवक्ता रमेन्द्र कुमार सिन्हा मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि जीत को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे झारखंड में 70 से अधिक सीटे जेएमएम जीतेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा में पाँच वर्षों में गोमिया विधायक ने विकास के नाम पर लोगों से सिर्फ ठगने का काम किया है। नामांकन कराने के तत्पश्चात समर्थकों ने योगेंद्र प्रसाद महतो को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात चीनी टाँड़ स्थित फुटबॉल मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आने की भी सुचना थी मगर मौसम ख़राब होने के कारण नहीं आ सके जिससे कर्यकर्ताओ में मायूसी सी छा गई।
नामांकन के चौथे दिन बेरमो से दो नामांकन पत्र ख़रीदा गया
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बेरमो विधान सभा के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा। झारखंड बचाव क्रांतिकारी सेवा समिति (जे बी के एस एस) संजय मेहता गुट से उमाशंकर शास्त्री उर्फ रंजित पांडेय ने नामांकन पत्र खरीदा।
वहीं जयराम कुमार महतो (जे एल के एम) झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नाम से नामांकन पत्र जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार महतो,एवं संजय महतो के द्वारा खरीदा गया। 
दोनों दलों के कार्यकर्ता ने संभावना जताई है कि 28 तारीख को नामांकन दाखिल किया जाएगा। मौके पर शंभू शरण महतो, लूटन महतो,शशिभूषण महतो, देवनारायण महतो मौजूद थे।br
गोमिया विधानसभा से अजय प्रजापति रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आंबेडकर ) से एवं चितरंजन साव निर्दलीय प्रत्याशि के रूप में 29 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आहवान किया।
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पकड़ा गांजा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बोकारो पुलिस द्वारा गुरुवार रात जैना मोड़ फोर लेन चौक के समीप बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जरीडीह थाना प्रभारी, FST टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर मादक पदार्थ तस्करी कर ले जा रहे दो व्यक्ति को कार सहित पकड़ा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि इसमें और कौन लोग हैं इसकी जानकारी लेते ही उनके विरूद्ध भी करवाई की जाएगी।
गोमिया से दो प्रत्यासी और बेरमो से दो प्रत्यासी ने किया नामांकन तेनुघाट में
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार ामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गोमिया और बेरमो विधानसभा से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
    34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी के समक्ष आजसू पार्टी के डॉ लंबोदर महतो और इफ्तिखार महमूद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
आजसू प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, डॉक्टर संजय सिंह, श्रीधर महतो, जिप सदस्य प्रल्हाद महतो मौजूद थे।
      वहीं बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा के समक्ष कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा के रविन्द्र कुमार पांडेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन प्रक्रिया के समय उनकी पत्नी अनुपमा सिंह, अधिवक्ता वेंकट हरि विश्वनाथन मौजूद थे।
  भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुमार पांडेय के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल मौजूद थे।
    इन प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टियों के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने ताल ठोकी है।
        नामांकन पत्र दाखिल के समय डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि पिछले पचास वर्षों में जो विकास नहीं हो सका मैने पांच वर्षों में विकास की लकीर खींची है। गोमिया की लोगो ने पुनः इस बार भी गोमिया के बेटा को झारखंड विधान सभा में अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए भेजने का प्रण लेलिया है।
     इफ्तेखार महमूद निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि मैं अपने काम के बदौलत लोगो के कहने पर विधान सभा का चुनाव लड़ रहा हूं। मैने लगातार झारखंड आंदोलन से लेकर लोगो के हितों की लड़ाई लड़ते लड़ते बारह बार जेल गया हूं। आज झारखंड में जो मुफ्त बिजली मिली है या बिजली बिल माफ हुई है मेरी आंदोलन का देन है। मैने सहारा इंडिया में जो लोगो का पैसा डूबा है उसको लेकर भी मेरा आंदोलन जारी है। यदि जनता पूरा सहयोग रहा और मैं जीतता हूं तो छह माह के अंदर सहारा इंडिया का पैसा दिलाने का प्रयास करूंगा।
बेरमो से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र पांडेय ने कहा झामुमो की सरकार ने इन पांच वर्षों में सिर्फ झारखंड लुट मचा है, कोयला, बालू, और लोहा बेचने में मगन रही। इन पांच वर्षों में हेमंत बाबू ने दस वर्ष पीछे ठेल दिया है।
जयमंगल कुमार उर्फ अनूप सिंह ने सहानुभूति के सवाल को नकारते हुए कहा कि इस बार जनता का सहानुभूति नहीं प्यार है अपने दम पर काम के बल जनता के बीच जा रहा है। विपक्ष का नेता भाजपा पांडेय जी कोयला के व्यापार से जुड़े हैं सैकड़ों कोयला के डंफर है।
हेमंत विश्वश्रमा   के बल पर झारखंड भाजपा चुनाव जीतने का क्याश लगा रहा है।

तेनुघाट महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। छात्रों को मेरा वोट, मेरी पहचान, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, मतदान मेरा अधिकार आदि के संदेश दिए गए गए। यहां महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 सुदामा तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा एक ऑनलाइन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं को पोस्टर, स्लोगन, कविताओं एवं वीडियो के माध्यम से मतदान की महत्वता के बारे में बताया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रो0 रावण माझी ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। इसलिए हमें बिना किसी प्रलोभन के सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। मौके पर महाविद्यालय के प्रो0 श्रीकांत प्रसाद,प्रो0 धनन्जय रविदास, प्रो0 दिनेश्वर स्वर्णकार, प्रो0 प्रेमसागर प्रसाद,प्रमोद कुमार, विनय यादव,अभिषेक आदि मौजूद थे।
चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय का किया निरक्षण
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सह बेरमो निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा और अपर समहर्ता बोकारो सह निर्वाची पदाधिकारी गोमिया ने चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय का निरक्षण किया। वहीं निर्वाचन के कार्य में लगे सभी कर्मियों को अपने अपने दायित्व को सही तरीके से निर्वाह करने का दिशा- निर्देश भी दिया। वहीं गेट पर लगे पुलिस प्रशासन को बताया की प्रत्यासी के सात पांच ही व्यक्ति अंदर की ओर प्रवेश कर सकते है।
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता कर दी चुनाव संबंधित जानकारी
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार

तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुवा और अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव प्रक्रिया की जानकारी पत्रकारों से साझा की। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 22 अक्टूबर तथा नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर , समीक्षा की तिथि 30 अक्टूबर नाम वापस लेने की तिथि एक नवंबर मतदान की तिथि 20 नवंबर औरy मतगणना की तिथि 23 नवंबर तथा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया 25 नवंबर तक संपन्न कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 27 अगस्त को अंतिम प्रकाशित तिथि के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 310343 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 158511, महिलाओं की संख्या 151831 अन्य 1 है। वहीं सेवा मतदाता 248 है। जिसमें अभी तक गोमिया विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं की संख्या 2702 जोड़े गए हैं। गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 341 तथा मतदान भवन की संख्या 206 है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए नाम निर्देशन पत्र ₹10000 एवं अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए कुल ₹5000 शुल्क निर्धारित की गई है। जिसमें चार प्रपत्र दिया जाएगा। वही बेरमो निर्वाचित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश छुआ ने बताया कि बेरमो में कुल मतदाताओं की संख्या 325028 जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 165851 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 169186 और अन्य 1 है। वही सेवा मतदाताओं की संख्या 336 है । बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 355 तथा मतदान केंद्र भवनों की संख्या 213 है। निर्वाचित पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही पूरे बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है जिसके साथ ही पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू हो गई है। इस दौरान चुनाव को पारदर्शित तरीके से करने को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में कुल 15 चेकनाका स्थापित की गई है। जहां प्रशासन के द्वारा हर संदिग्ध गतिविधियों एवं संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सशक्त सरकार का चुनाव करें।
गोमिया विधानसभा के लिये 11 और बेरमो विधानसभा के लिये 8 नामांकन पत्र बिके
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो विधानसभा के लिए कुल 11 प्रत्याशी एवं गोमिया विधानसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा बताते चले की गोमिया विधानसभा से आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो, झामुमो प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद, बी ए पी के रविशन मांझी, पी पी आई (डी) के मनोज कुमार महतो, जे बी के एस एस के मदन कुमार साव, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के इफ्तिखार महमूद और सुनीता देवी ने नामांकन पत्र खरीदा । वहीं बेरमो विधानसभा सीट के लिए बीजेपी के रवीन्द्र कुमार पांडेय, कांग्रेस के कुमार जयमंगल, सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी के ललित नारायण, पी पी आई (डी) के भरत महतो, लखित अधिकार पार्टी के मोहन लाल साव, बाली राजा पार्टी के गुड़िया कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी के ममतोश सोरेन, घनश्याम मिश्रा, नरेश कुमार गोराई, रूपलाल ठाकुर और आदित्य कुमार महतो ने नामांकन पत्र खरीदा । उक्त बातों की जानकारी अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी और अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने संयुक्त रूप से दी ।
चित्रगुप्त पूजा को लेकर तेनुघाट एफ टाईप चित्रगुप्त मंडप में बैठक
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट स्थित एफ टाइप चौक पुराने दुर्गा मंडप स्थिति चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आगामी चित्रगुप्त पूजा को लेकर रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एफ टाईप चौक स्थित चित्रगुप्त मंडप में चित्रगुप्त पूजा पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में पूजा में होने वाली आय और व्यय पर चर्चा परिचर्चाकिया गया। उसके बाद पूजा को संचालन के लिये एक कमिटी की गठन की गई। जिसमें पूजा कमिटी के संरक्षक मोहन कुमार श्रीवास्तव और रत्नेश श्रीवास्तव को बनाया गया। पूजा कमिटी के अध्यक्ष अजीत कुमार लाल, सचिव संजय अम्बष्ट कोषाध्यक्ष दिपेन्द्र सिन्हा और अरुनी प्रकाश श्रीवास्तव को चुना गया वही पूजा के लिये कार्यकारणी सदस्यों में शुभम्म श्रीवास्तव, राहुल कुमार, संतोष कुमार, संतोष श्रीवास्तव सहित कई लोगो को कार्यभार दिया गया। वही किस तरह से पूरे धूमधाम से पूजा मनाया जाएगा इस पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की तेनुघाट स्थित दुर्गा मंडप के समीप स्थित चित्रगुप्त मंडप में चित्रगुप्त पूजा मनाने को लेकर सभी सदस्य गण पूरी धूमधाम से तैयारी करेंगे जिसमें कई तरह के बच्चों के एवं महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।