बिश्नोई गैंग पर एनआईए का बड़ा एक्शन, लॉरेंस के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित
#niaannouncedbountyofrs10lakhsforgangsterlawrencebishnoisbrother
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसा है। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ साल 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। बता दें कि एनआईए ने ये कार्रवाई तब की है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाला शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।
अनमोल के खिलाफ पहले ही जारी है लुक आउट सर्कुलर
एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल उर्फ भानु बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। हाल ही में मुंबई में दिग्गज नेता और सलमान खान के बेहद करीबी बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। बताया जाता है कि वह लगातार शूटर्स के संपर्क में था। मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर रखा है।
सलमान फायरिंग केस में भी आरोपी
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के बाद इस साल 14 अप्रैल को मुंबई में फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। अनमोल ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की खुद ही जिम्मेदारी ली थी। फायरिंग को लेकर अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी ली। साथ ही उसने सलमान के नाम एक लंबा मैसेज भी लिखा। जिसमें उसने कहा कि उन्हें आखिरी चेतावनी दी जा रही है।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी मुख्य आरोपी
इसके अलावा अनमोल पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी मुख्य आरोपी है। पिछले साल एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। हालांकि इस दौरान वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे में देश छोड़कर भागने में कामयाब रहा। पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। अनमोल अपने ठिकाने बदलता रहता है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह जोधपुर की जेल में सजा भी काट चुका है। 2021 में सात अक्तूबर को उसे रिहा किया गया था।








Oct 25 2024, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k