*आजमगढ़: पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं रखेंगी व्रत, चांद को अर्ध्य देकर तोडेंगी व्रत*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- रविवार को करवा चौथ मनाया जेगा। व्रत से एक दिन पहले शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में महिलाओं द्वारा जमकर खरीददारी की गई। करवा के समान की दुकानों के अलावा आभूषण की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ सुबह से ही लगी रही।
अंबारी निवासी पंडित देवनाथ पांडेय ने बताया कि करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल जिंदगी की कामना करते हुए उनके लिए श्रद्धा पूर्वक व्रत रखती हैं। चंद्रमा की पूजा करती हैं और उसे अर्ध्य देती हैं।
करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ रविवार को मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर चांद के इंतजार का अलग ही रोमांचक होता है। करवा चौथ को लेकर बाजार पूजा के सामानों की खरीदारी के लिए अंबारी, माहुल, दीदारगंज, गोधना, मैगना, खांजहापुर, पल्थी, भेड़िया, हुब्बीगंज, बिलारमऊ सहित क्षेत्र की बाजार गुलजार रहे।
Oct 24 2024, 20:42