सोनभद्र:सरस्वती विद्या मंदिर में पुलिस की पाठशाला का किया गया आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।ओबरा स्थानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें चित्र अधिकारी हर्ष पांडे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को बताया की कानून के दायरे में रहकर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत है इसी के साथ पुलिस की कर प्रणाली पर भी विस्तृत जानकारी दी और यह अभी का छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें। यदि उनके रास्ते में कोई शरारती तत्व गतिरोध करने का प्रयास करता है तो उसका डटकर मुकाबला करे। छात्राएं अपने दम पर देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में परचम लहरा रही है।
वह किसी से डरे नहीं साथी किसी भी आपात स्थिति में छात्र-छात्राओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाइन लाइन नंबरो-112,1090,108,181,1076,1098,102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि अपने आसपास के लोगों को साइबर क्राइम अपराध के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागृति कौन है बताया कि यदि धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर-1930/112 पर तत्काल दे जिस समय रहते हुए अग्रीम करवाई किया सके। और कोई भी छात्र-छात्रा ऐसी पोस्ट का सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करते समय विशेष सतर्कता व्रत कथा ऐसे कुछ भी पोस्ट वायरल ना करें जिससे उन्हें और उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी हो।
पुलिस की पाठशाला के आयोजन से छात्र-छात्राओं का काफी मनोबल बढ़ा तथा पुलिस के प्रति दृष्टिकोण भी बदला है ऐसी पाठ शालाओं से कानून का ज्ञान होता है। और मनुष्य अपराध करने से भी बचता है। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच की दूरी और डर कम होगा। लोग कानून को भली भांत समझ कर सम्मान करते हुए अपना दायित्व निभाएंगे। जिससे हम और हमारा समाज अपराध मुक्त होगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य व टीचर एवं भारी संख्या मे छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


 
						




 

 


 

 सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है।
   
 
 
Oct 24 2024, 12:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k