सोनभद्र:सोनांचल सेवा मंच द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 215 नेत्र रोगियों को दी गई दवाएं

विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। ओबरा में सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच द्वारा अपने उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जागरूकता के अभियान को आगे बढाते हुए आज नेत्र रोग के मेडिकल कैंप का आयोजन बाबा धुलाई के पास स्थित राहुल मेडिकल स्टोर पर किया ।
वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉक्टर काम्या श्रीवास्तव एवं उनके सहायक डॉक्टर टी 0एस 0पांडे और राहुल श्रीवास्तव की टीम द्वारा पूरी तत्परता एवं तन्मयता से मरीजो को देखने का कार्य किया गया, जिसमें आसपास के रह वासियों के अलावा दूर दराज से आए हुए नेत्र रोग के कुल 215 जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों का इलाज ,परामर्श एवं दवाएं मुफ्त दी गई।
सोनांचल सेवा मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव अध्यक्ष सुशील कुमार कुशवाहा ने कहा कि समय-समय पर मंच जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सामने आता रहता है ।ऐसे लोगों की मदद करके जिनके पास कम साधन- संसाधन होते हैं उनकी मदद करके मंच के लोगों को बहुत ही सुकून का अनुभव होता है और जरूरतमंदों को दी गई मुफ्त की दवा, परामर्श एवं इलाज से जो उनको संतुष्टि मिलती है उससे मंच के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है।
कैंप को सफल बनाने में महासचिव अनूप कुमार सेठ, छात्र नेता पवन यादव, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्पा दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, मोनिका मेडिकल स्टोर के मुकेश तिवारी, सत्या मेडिकल स्टोर के अतुल कुमार सिंह,रामवृक्ष यादव ,लालमोहन यादव, नीता चौबे , संजीता सिंह, निर्मला भटनागर, संजू श्रीवास्तव, सुषमा कुशवाहा ,बीना पांडे, ममता श्रीवास्तव, सरिता सिंह, विभाष घटक, संतोष प्रजापति का सहयोग उल्लेखनीय रहा


 
						





 

 सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है।
   
 
 
 
 
Oct 24 2024, 11:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k