ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

नूर मोहम्मद

Ñ

बुढ़ाना/ मुजफ्फरनगर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने भागदौड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव? को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कस्बे के मोहल्ला पछाला निवासी 75 वर्षीय गंगाराम त्यागी बुधवार सुबह 11 बजे घर से कुछ ही दूर पंजाब नेशनल बैंक शाखा से नकदी निकालने जा रहा था। कस्बे के कांधला रोड पर बैंक के सामने सडक पार करते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। सड़क पर गिरे वृद्ध के ऊपर से ट्राली का पहिया चढ़ गया। वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत मोके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने भागदौड़ कर ट्रैक्टर चालक को पुलपार रोक लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद वृद्ध की पहचान कराई और घटना की सूचना उनके परिजन को दी। परिजन रोते बिलखते मौके पर आ गये। इस दौरान घटनास्थल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजकुमार सिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह, कस्बा इंचार्ज ललित कुमार ने परिजनों से वार्ता कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने घटना की तहरीर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध पुलिस को दी है।

सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने सीओ को दिया ज्ञापन

नूर मोहम्मद

बुढ़ाना/ मुजफ्फरनगर। कस्बे और क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसके लिए बुढ़ाना ब्लाक के पूर्व प्रमुख विनोद मलिक ने पहले प्रेस वार्ता की और फिर उसके बाद सीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 4 दिन पूर्व कस्बे में जो हंगामा हुआ उसमे पुलिस बेकसूर को परेशान न करे। अगर कोई आरोपी नाबालिग है तो उसका फोटो व नाम मीडिया में ना दें, किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर दबिश के नाम पर महिला पुलिस की आड़ लेकर आरोपी की मां बहन को बेइज्जत ना करें और ना ही उन्हें पकड़ें। घरों के दरवाजे ना तोड़ें। हम कस्बे मे भाईचारा कायम कराएंगे। किसी साजिÞश को चलने नहीं देंगे।

हम रालोद कार्यकर्ता हैं और किसी बेकसूर का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो लोग कस्बे मे आग लगाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं उनके दबाव में आकर पुलिस काम ना करे क्योंकि उन्हें भी कल न्यायालय में जवाब देना है।??? दोनों धर्मों के लोग पहले की तरह एक दूसरे से मिलें, दुकानदार बाजार खोलें। किसी भी तरह से गंदी राजनिति का हिस्सा ना बनें। अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लें। महामहिम राज्यपाल से निवेदन हैं कि वे पुलिस को शांति कायम करने को निर्देशित करें और किसी राजनीतिक नेता के दबाव में आकर कोई कार्यवाही ना करें। हमें पूर्ण आशा है कि आप भाईचारा कायम करने में हमारा पूर्ण सहयोग करेंगे। यहां ज्ञापन देने वालों में सभासद नियम पंवार, बालकिशोर त्यागी, संयम पंवार और सत्यपाल सहरावत आदि रालोद कार्यकर्ता मौजूद थे।

फिल्मी अंदाल में अपहरण की रील बनाना पड़ा महंगा

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर। खतौली में दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवार तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में अपहरण की रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया जब आसपास के लोगो ने खुले आम युवक के अपहरण की आशंका को देखते हुए रील बना रहे इन युवकों को घेर लिया।

जिसके बाद हालत बिगड़ता देख इन युवकों ने कैमरा दिखाकर जहां मौके से तो किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकीन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत मे आ गई। जिसके चलते पुलिस अब वायरल रील के आधार पर इन लड़कों को चिन्हित कर अपनी आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

दरसअल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का जहाँ तीन युवकों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर आपस में किडनैपिंग की एक रील बनाई जा रही थी। इस दौरान आसपास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों ने इन युवकों को घेर लिया।

आपको बता दे कि अपहरण की ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें यह पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है की एक बाइक पर दो युवक चाट की रेडी पर आकर रुकते हैं और वहाँ चाट खा रहे एक युवक को कुछ नशीला पदार्थ सूंघाकर जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश करते हैं इस दौरान अपहरण की आशंका को देखकर आसपास के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया तो युवकों ने अपना कैमरा दिखाकर वहां से तो अपनी जान बचा ली लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अब रील में दिखाई दे रहे इन युवकों को चिन्हित कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दिए हैं।

जिसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जो कस्बा खतौली क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में एक किडनैपिंग की वीडियो बनाई जा रही थी इस रील बनाने के दौरानआस पास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई जो वीडियो वायरल हुई है उसके आधार पर इन लड़कों का चिन्हांकन किया जा रहा है चिन्हांकन करके अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने विधवा के उत्पीड़न पर उठाई आवाज

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। अपनी तीन पुत्रियों के साथ परिवार की आजीविका के लिए मिठाई की दुकान चलाने वाले विधवा महिला के साथ गाली गलौच और धमकी देने के मामले में राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रमुखता के साथ पीड़ित की आवाज उठाते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को जानकारी मिली थी कि वकील रोड नई मंडी पर मिठाई की दुकान चलाकर अपनी तीन पुत्रियों और परिवार की आजीविका का साधन जुटा रही विधवा महिला को दुकान का पड़ौसी व्यक्ति आये दिन परेशान करता है और दुकान खाली कर चले जाने का दबाव बनाता है। मंगलवार को भी जब महिला दुकान की साफ सफाई करा रही थी तो यह व्यक्ति वहां आया और गाली गलौच करते हुए अभद्रता की। इस पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी वहां पहुंचे और विरोध किया तथा महिला की आवाज को बुलंद करने का काम किया। महिला की शिकायत पर डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और महिला ने नई मंडी थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

महिला रेनु जिन्दल पत्नी स्व. पवन कुमार निवासी पटेलनगर गऊशाला रोड ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति के दादा के पास करीब 100 साल पूर्व वकील रोड पर स्थित हेतराम स्वीट्स के नाम से है। यह दुकान तभी से उनके परिवार के लोगों के पास रही है। इस पर उनके पति पवन कुमार मिठाई बनाकर बेचने का काम करते रहे। 18 दिसम्बर 2023 को महिला के पति पवन की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई तो महिला पर अपनी तीनों पुत्रियों और परिवार को पालने की जिम्मेदारी आ गई। महिला ने तहरीर में कहा कि वो अपनी तीनों पुत्रियों और भाई अनुरूप के साथ इस दुकान पर मिठाई और नमकीन बनाकर बेचते हुए आजीविका चला रही है। दुकान मालिक रमेश कपूर के साथ उनका कोर्ट केस चल रहा था, जिसमें कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आने के बाद मालिक रमेश कपूर के साथ लिखित समझौता होने पर यह दुकान आठ अपै्रल 2024 से उनके मालिकाना हक में आ गयी है। मंगलवार को दीपावली का पर्व होने के कारण वो अपनी दुकान में मरम्मत और सफाई का कार्य करा रही थी, इसी बीच पडौसी नवीन गोयल पुत्र जयचंद गोयल वहां आया और गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि नवीन अपराधी किस्म का है और उनकी दुकान को अपना बताकर वो दुकान खाली कराने का दबाव बना रहा है।

महिला के साथ की गई अभद्रता को लेकर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र से शिकायत करते हुए महिला के लिए न्याय के साथ ही आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा संगठन महिला रेनू और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए साथ खड़ा है। आरोपी पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम महिला को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि पीड़ित महिला विध्वा है और उनपर तीन पुत्रियों की भी जिम्मेदारी है। ऐसे में उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने नई मंडी थाने जाकर पीड़ित महिला की तहरीर पुलिस को दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दुकान आपसी समझौते में महिला ने खरीदा हुआ है। हम चाहते हैं कि आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करे ताकि महिला को सुरक्षा मिल सके। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ एंटी करप्शन टीम से बबलू शर्मा, विशाल गोयल, मनीष चौधरी गोलू, अनुरूप सिंगल और सार्थक गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

स्कॉन वृंदावन से आए श्रद्धालुओं का ओम शांति सेंटर पर किया भव्य स्वागत किया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सुख तीर्थ नगरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्कॉन वृंदावन से आए श्रद्धालुओं का ओम शांति सेंटर पर किया भव्य स्वागत किया गया।

मंगलवार को प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्कान वृंदावन से श्रद्धालुओं का ओम शांति सैन्टर पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।

इस दौरान कार्यक्रम में बीके राजयोगिनी प्रवेश दीदी ने परमात्मा का परिचय देते हुए बताया कि गॉड इज वन लाइट एंड माइट शिव ज्योति हमारी आत्माओं के सुप्रीम पिता है जैसे हमारे परमपिता परमात्मा शिव ज्योति अजर अमर अविनाशी है ऐसे हम आत्माएं भी मस्तक के बीच रहने वाली पूरी बॉडी का संचालन करने वाली आत्मा कर्मेंद्रियों की राजा अजर अमर अविनाशी है चैतन्य दिव्य शक्ति है जिस प्रकार शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है ।

इस प्रकार से आत्मा सात गुणों से बनी है शरीर में कोई भी तत्वों की कमी आने से वह बीमार हो जाता है ठीक इसी प्रकार आत्मा में गुणों की कमी होने से कमजोर वह बीमार हो जाती है गुणों की मांग करती है लेकिन आत्मा की मांग को परमपिता शिव परमात्मा ही पूरा कर सकते हैं जो राजयोग मेडिटेशन के द्वारा बुद्धि की तार परमात्मा से जोड़कर आत्मा को शक्तिशाली स्वस्थ बना सकते हैं और सुखमय में शांतिमय प्रेममय आनंदमय जीवन जी सकते हैं ।

जीवन जीने की कला अध्यात्म जागृति ब्रह्माकुमारीज कोर्स द्वारा निशुल्क प्रवेश: बीके शालू बहन, बीके प्रियांशी बहन, बीके लक्की भाई, बीके श्रावण भाई, बीके ऊषा माता, भक्ति भूषण गोविन्द महाराज , भक्ति भूषण श्रीधर महाराज , प्रशांत मुकुंद प्रभुजी स्कॉन वृंदावन आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जटवाड़ा पुलिस चौकी पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जटवाड़ा पुलिस चौकी पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जहां मजिस्ट्रेट ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

गौरतलब है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होते ही गत दिनों क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ जटवाड़ा पुलिस चौकी पर आने जाने वाले चार पहिया वहनों की डिग्गी खुलावाकर तलाशी लीं । इस कड़ी में चलते मजिस्ट्रेट टीम के साथ पूरी तैयारी के साथ अपने कार्य में जुट हुए है। क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी जगहों को चिन्हित करते हुए चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

जहां टीम द्वारा चेक प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। एक-एक वाहनों को रोककर टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही वाहन चालकों से आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से चार पहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है। इस दौरान वाहनों के कागजात, बैग, डिक्की में रखे सामान, की भी जांच की जा रही है। इस दौरान जटवाड़ा पुलिस चौकी पर टीम में मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश के अलावा सुधीर राजौरा मोहित पंकज रिंकू कैमरामैन दीपक आदि मौजूद रहे।

उपद्रव मचाने वालों की हो गिरफ्तारी :संजीव बालियान

बुढ़ाना मुजफ्फरनगर! पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बुढाना में भाजपा कार्यकर्ता बंटी त्यागी के घर पहुंचे उन्होंने पुलिस से जानकारी ली की सामाजिक तत्वों ने भाजपा नेता के आवास पर पत्थर बाजी की थी उन्होंने अखिल त्यागी के परिजनों से मिलकर उन्हें सातवना दी।

बता दे मामला बुढ़ाना कस्बे का है जहां शनिवार को बुढ़ाना कस्बे की पुराने सब्जी मंडी स्थित अखिल त्यागी ने फेसबुक सोशल मीडिया पर अल्लाह के खिलाफ गाली ग्लौज का कमेंट किया था, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई थी उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार देर रात्रि में नगर पंचायत बुढ़ाना के सामने सैकड़ो की संख्या में लोगों ने रोड जाम किया था और अखिल त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की थी।

इसी प्रकरण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान बुढाना में भाजपा कार्यकर्ता बंटी त्यागी उर्फ प्रवेश त्यागी के घर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सीओ बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र से घंटो वार्ता की ! उन्होने भाजपा नेता के आवास पर की गई पत्थरबाजी व सड़क पर उपद्र मचाने वालों पर की गई गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली सीओ गजेंद्र पाल सिंह व बुढाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने उपद्रव करने वाले की शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया पूर्व मंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के लिए एक दिन का समय देते हुए मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी के प्रतिष्ठान पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाने की घोषणा की जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश त्यागी का चचेरा भाई अखिल त्यागी पर अल्लाह पर अपर्व कमेंट करने के मामले में वह जेल जा चुका है , बुढाना पुलिस उपद्रव करने वालों पर कॉल बनकर टूट रही है जहां बुढाना में पुलिस ने दर्जनों भर उपद्रव करने वाले युवक व लोगों के घरों पर दबिश दी, पुलिस ने दर्जनों भर युवक व लोगों को हिरासत में लिया है जहां पुलिस की एक साथ इतनी बड़ी दबिश की कार्रवाई से बुढ़ाना कस्बे वासियों में हड़कंप मच गया है, फिलहाल कस्बे में स्थिति शांतिपूर्ण है बुढाना में जाम लगने वाले 700 लोगों पर हुए अज्ञात में मुकदमे दर्ज के मामले में पुलिस की दबिश पर दबिश जारी है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी का स्वागत समारोह आयोजित

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर की पचेंडा बाईपास पर देहरादून जाते वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विपिन मलिक, प्रदेश अध्यक्ष सुनील राठी एवं राजेंद्र सिंह चिकारा देहरादून जा रहे थे। जहां महापंचायत को संबोधित करना था।

इस अवसर पर पचेंडा बाईपास मुजफ्फरनगर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता काकरान व तहसील अध्यक्ष नौशाद कस्सार द्वारा अपनी समस्त टीम के साथ फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन छोड़ दर्जनों की संख्या में कार्यकतार्ओं ने भाकियू किसान क्रांति के सदस्यता ग्रहण की। जिसमें देवेंद्र कुमार, नूर इलाही, मासूम, दीपक कुमार, पप्पू यादव, योगेंद्र, गौरव ,रईसु, इकबाल, फुरकान, ताहिर, विजेंद्र, नवाब, टिंकू दीक्षित, इंद्रजीत, नीतीश कुमार, शेखर आदि ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव संगठन ऋषिपाल सिंह द्वारा की गई।

मजिस्ट्रेट के द्वारा आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ। मुजफ्फरनगर। मीरपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तथा मजिस्ट्रेट के द्वारा आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

गौरतलब है कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान होते ही गत दिनों क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने जानसठ खतौली तिराहे पर आने जाने वाले चार पहिया वहनों की डिगी खुलावाकर तलाशी लीं । इस कड़ी में चलते टीम पूरी तैयारी के साथ अपने कार्य में जुट गयी है। क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी जगहों को चिन्हित करते हुए चेक प्वाइंट बनाए गए हैं।

जहां टीम द्वारा चेक प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। एक-एक वाहनों को रोककर टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके साथ ही वाहन चालकों से आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से चार पहिया वाहनों के साथ बड़े वाहनों की भी जांच की जा रही है। इस दौरान वाहनों के कागजात, बैग, डिक्की में रखे सामान, की भी जांच की जा रही है। इस दौरान जानसठ खतौली तिराहे पर टीम में मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजीव कुमार, नरेंद्र शर्मा एस आई कांस्टेबल कृष्णा चौधरी कांस्टेबल राजेश कुमार के अलावा कैमरामैन चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

जाम लगने पर 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बुढाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है पुलिस द्वारा 500 से 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

बता दें शनिवार की रात्रि में अखिल त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर हजारों की संख्या में भीड़ बुढाना कोतवाली की ओर जा रही थी जहां नगर पंचायत बुढ़ाना के आगे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके द्वारा उग्र भीड़ को समझाया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है आप इस भीड़ को खत्म करें उग्र भीड़ द्वारा रोड जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई जहां इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली में रविवार को एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा प्रेस वार्ता की गई ।

जहां प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ जाम करने वाले 500 से 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आरोपी की दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में भी एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बुढ़ाना कस्बे के मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है कोतवाली बुढाना में एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है जहां बैठक में उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी घंटो विचार विमर्श किया ! फिलहाल कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण है।