राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यूपी की तीन विधानसभा सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी
लखनऊ। विधानसभा उपचुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी )ने आज तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी उप्र में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़़ने का एलान पहले ही कर चुकी थी।

बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने उपचुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी मिर्जापुर की 397-मझंवा विधानसभा सीट से डॉ अखिलेश कुमार द्विवेदी, मुजफ्फरपुर जिले की 16-मीरापुर विधानसभा सीट से मो हकीम शकील अहमद और Muradabad 29 कुंदरकी सीट से वसीम अहमद एडवोकेट को प्रत्याशी घोषित किया है।
पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा ’’डेंगू बुखार’’ की रोकथाम के लिए व्यापक अभियान
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में डेंगू बुखार की पहचान, उपचार एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण लखनऊ मंडल में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत मण्डल के चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए रेलवे कार्यालयों, रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रेलवे आवासीय कॉलोनियों एवं रेलवे परिसर में डेंगू से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य यूनिटों में डेंगू एवं संबंधित रोगों से होने वाले बुखार की जांच में बढ़ोतरी की गई है।
इसी क्रम में ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक में आयोजित ’स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी’ में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय तिवारी ने बताया कि डेंगू के मच्छर खुले एवं साफ पानी में अण्डे देते हैं। यह मच्छर ज्यादातर दिन के समय ही काटता है।

डेंगू एक विषाणु से होने वाली बीमारी है जो ’एडीज एजिप्टी’ नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फैलती है। डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है।
डेंगू के मरीज को दो से सात दिवस तक तेज बुखार चढता है तथा इसके साथ निम्न लक्षण भी हो सकते हैं। जैसे, अचानक तेज बुखार आना, सिर में आगे तेज दर्द, मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द। स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना। छाती और ऊपरी अंगो पर खसरे जैसे दानें। चक्कर आना, जी घबराना, उल्टी आना। शरीर पर खून के चकते एवं खून की सफेद कोशिकाओं की कमी। बच्चों में डेंगू बुखार के लक्षण बड़ों की तुलना में हल्के होते हैं।

प्रारम्भिक बुखार की स्थिति में उपचार के साथ साथ मरीज को आराम करना चाहिए। डेंगू बुखार से ठीक होने पर मरीज एवं उसके परिजनों का उपरोक्त लक्षणों के उभरने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा तेज बुखार होने पर मरीज को तुरन्त चिकित्सक को दिखायें। डेंगू मच्छरों की उत्पत्ति न हो इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे छोटे डिब्बो व ऐसे स्थानो से पानी निकाले, जहॉं पानी बराबर भरा रहता है। कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले। घर में कीटनाशक दवायें छिड़कें। बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाये ,जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। टंकियों तथा बर्तनों को ढककर रखें। आइये...हम सब अपने सम्मिलित प्रयासों से, मच्छर पैदा न होने दें और डेंगू बुखार से बचें।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बन्थरा स्थित औद्यागिक इकाईयों में जल भराव की समस्या पर एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनाई गई ड्रेन के निकट कुछ भूमि खाली उपलब्ध है, जिस पर राज्य सरकार/स्थानीय निकाय द्वारा अतिरिक्त ड्रेन के निर्माण का प्राविधान किया जा सकता है, जिससे समस्या का पूर्ण समाधान हो जायेगा, जिस पर समिति द्वारा जल निगम को ड्रेन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि नादरगंज (अमौसी औद्योगिक क्षेत्र) से पूरी (ग्रामीण सडक) सुनहरा रोड होते हुए रिंग रोड (अवध क्रसिंग दुबग्गा मुख्य सडक) पर समाप्त होने वाली 5.7 किलोमीटर लम्बी सड़क के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए शासन को प्रेषित रू0-548.16 के ऑगणन प्रस्ताव को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है, स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर समिति द्वारा लोक निर्माण विभाग को शासन स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए अपेक्षित कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जल निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसटीपी व सीवर लाइन बिछाने के कार्य का टेंडर ओपन कर दिया गया है जल्द ही कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। जनपद रायबरेली में यूपीएसआईडीसीए के प्रबन्धन के अन्तर्गत औद्योगिक आस्थानों-लालगंज, सलोन, महाराजगंज, परशदेपुर, छतोह आदि को यूपीएसआईडीसीए से जिला उद्योग केन्द्र को अधिकृत कराये जाने सम्बन्धी जनपद रायबरेली के उद्यमियों की समस्या के सम्बन्ध में यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा समिति को अवगत कराया गया है कि उक्त औद्योगिक आस्थानों को जिला उद्योग केन्द्र को हस्तगत कराये जाने संबधी प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिये जाने के बाद उक्त के सम्बन्ध में शासनादेश निर्गत किये जाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। समिति द्वारा बोर्ड के स्तर से प्रदान किये गये अनुमोदन की प्रति समिति को उपलब्ध करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा मण्डल के अधीनस्थ समस्त उपायुक्त उद्योग तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित कराये जाने के साथ साथ योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में एमएसएमई नीति-2022 का प्रेजेन्टेशन भी किया गया।

RDSS योजना के तहत पूरे प्रदेश में लगेंगे 3 करोड़ स्मार्ट मीटर‌
लखनऊ। भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी RDSS योजना के तहत सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं/परिवर्तकों/फीडरों पर स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने का कार्य सम्पादित किया जा रहा है।

इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। जिसमें से अब तक 19 हजार फीडरों एवं 7800 परिवर्तकों पर स्मार्ट मीटर लगा दिये गये है। इस कार्य के लिए उप्र पाकालि द्वारा 4 एजेंसिया नियुक्त की गयी है, जिनके द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने का कार्य किया जायेगा।

पूरे प्रदेश में अब तक लगभग 2700 सरकारी संयोजनों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किये जा चुके है। इसी क्रम में आज उप्र पाकालि के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल के गौतम पल्ली स्थित सरकारी आवासीय परिसर में मध्याचंल विविनिलि द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं हेतु लाभप्रद है तथा समस्त उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापित करने के कार्य में अपना सहयोग देने की अपील की गयी।
बहराइच हिंसा में आये नए खुलासे पर भड़के संजय सिंह कहा भाजपा रोजगार नही बम्ब और बर्बादी दे सकती है, भाजपाई ही दंगाई हैं : संजय सिंह
लखनऊ। बहराइच हिंसा में नए मोड़ आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो चुका है। आम आदमी पार्टी सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सांसद संजय सिंह एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा आपके बच्चों के हाथों में रोज़गार नही सिर्फ़ बंब और बर्बादी दे सकती है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि कैसे सुनियोजित साज़िश के तहत भाजपा ने बहराइच दंगा कराया। जिन पुलिस वालों ने दंगा रोकने की कोशिश की। उनको सस्पेंड कर दिया गया। उनको ग़द्दार कहा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि बहराइच के भाजपा विधायक ही कह रहे हैं की “भाजपाई ही दंगाई हैं” अपने ही गाँव शहर और देश को जलाने में जुटी है भाजपा। इनसे सावधान हो जाइए ये आपके बच्चों को शिक्षा नहीं दे सकते। फ़्री बिजली पानी इलाज नहीं दे सकते। BJP ने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया। ये तिरंगा नही सिर्फ़ दंगा दे सकते हैं।

बता दे कि बहराइच के महाराजगंज हिंसा मामले में हर रोज नई-नई परतें खुल रही हैं। मंगलवार को महसी क्षेत्र के विधायक सुरेश्वर सिंह ने इसे पूर्व नियोजित की संज्ञा दे दी। वही दूसरी तरफ एक मीडिया संस्थान के स्टिंग में दो युवा दंगे में 2 घंटे की छूट की बात करके इस मामले को और तूल दे दिया है।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ आशुभाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 'आजादी का अमृत महोत्सव' समिति की ओर से आशुभाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आशु भाषण प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने 'विकसित भारत का लक्ष्य: महिलाओं एवं बच्चों का समावेशी विकास' विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं और महिलाओं एवं बच्चों को समाज का एक अहम हिस्सा बताया। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ. शिव शंकर यादव, डॉ. विभूति नारायण एवं सुश्री मंजरी राज उपस्थित रहीं। साथ ही समन्वयक के तौर पर प्रो. ओ.पी. बी. शुक्ला एवं डॉ. प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से 'औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना' (Removing any trace of colonial mindset) विषय पर अपने विचारों का कलात्मक प्रस्तुतिकरण दिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में समन्वयक के तौर पर डॉ. बबिता पाण्डेय एवं डॉ. शिखा तिवारी उपस्थित रहीं। समस्त प्रतियोगिताओं के दौरान विभिन्न विभागों के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मिशन शक्ति-5.0 (महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन) के  लिए बैठक का किया गयाआयोजन
लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम, कलेक्ट्रेट सभागार, लखनऊ में मिशन शक्ति-5.0 (महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन) के  लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेषन अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त एवं मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन, बाल संरक्षण उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को कार्य-योजना के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही उक्त अभियान के अन्तर्गत समस्त ग्राम-पंचायतों में गतिविधियों का आयोजन कराये जाने के लिए निर्देशित करने के साथ ही एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये तथा फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी तथा रिपोर्टिंग संरक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। हर कार्यक्रम की रूप रेखा जिले से जारी की जाएगी। उसी के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति फेस 5 का वृहद स्तर पर होर्डिंग, बैनर व पैम्फलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में  'आजादी का अमृत महोत्सव' समिति की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत: औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना'  ( Atmanirbhar Bharat: Removing any trace of colonial mindset ) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान समन्वयक के तौर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के डॉ. सोमीपेम आर. शिमरे एवं डॉ. नितेश वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने निबंध के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये‌ और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के विचार, तार्किकता, विषय गंभीरता एवं लेखन शैली के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित किया जायेगा।
त्यौहारी सीजन में इस वर्ष देश में लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना
लखनऊ। भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली एवं उससे जुड़े अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को ज़ोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं और यही वजह है कि इस बार दिवाली के त्यौहारों के सीजन में देश के बाज़ारों में लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना है । कनफेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने बताया एक अनुमान के अनुसार केवल उत्तर प्रदेश में इस सीजन में एक लाख करोड रुपए के व्यापार की संभावना है।

कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के 70 शहरों, जिन्हें व्यापारिक वितरण केंद्र माना जाता है, में व्यापारी संगठनों के बीच कराये गये एक हालिया सर्वे की समीक्षा में यह सामने आया कि इस वर्ष देश भर में व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकों की माँग एवं पसंद को पूरा करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की है| जिस प्रकार से देश भर के बाज़ारों में इस बार रक्षा बंधन, गणेश पूजा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर ग्राहकों द्वारा बड़ी ख़रीदारी की गई, उसको देखते हुए इस वर्ष त्यौहारों के सीजन का व्यापार 4.25 लाख करोड़ रुपये का होने की प्रबल संभावना है।गत वर्ष यह आँकड़ा लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का था। तयौहारों के सीजन के बाद तुरंत शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा जिसमें भी देश भर के व्यापारी बड़े व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं।

कैट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की त्यौहार के सीजन में उत्तर प्रदेश में लगभग 7 करोड लोग खरीदारी करते हैं तथा देश में लगभग 50 करोड़ ग्राहक बाज़ारों में ख़रीददारी करते हैं और जहां 500 रुपये या उससे कम ख़रीदारी करने वाले लोग हैं। वहीं हज़ारों और लाखों रुपये खर्च करने वालों की भी कमी नहीं है और इसीलिए देश में त्यौहार के इस सीजन की महत्त्वता व्यापार की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। कैट के उत्तर प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि यूँ तो इन त्यौहारों में व्यापार के सभी क्षेत्रों में बड़ी बिक्री होती है लेकिन विशेष रूप से गिफ्ट आइटम्स, मिठाई-नमकीन, ड्राई फ्रूट,इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, वस्त्र, आभूषण, कपड़ा, बर्तन, क्राकरी, मोबाइल, फर्नीचर, फ़र्निशिंग, रसोई के उपकरण,घर सजाने का सजावटी सामान,फुटवियर, सौंदर्य प्रसाधन , कास्मेटिक्स, कंप्यूटर एवं आई टी उपकरण, स्टेशनरी, बिजली का सामान, फल, फूल, पूजा सामग्री, मिट्टी के दिये एवं कुम्हारों द्वारा बनाये गये अन्य सामान,भगवानों की तस्वीर,मूर्ति आदि , हार्डवेयर,पेंट,फ़ैशन की वस्तुएँ,खाद्य सामान, एफ़एमसीजी सामान, किराना, सॉफ्ट ड्रिंक,कन्फ़ेक्शनरी, खाद्य तेल,रेडीमेड फ़ूड,खिलौने आदि में बड़ा व्यापार होगा वहीं देश भर में हज़ारों समारोह होने के कारण सर्विस सेक्टर से जुड़े होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल, कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट, कैब सर्विस, डिलीवरी सेक्टर, कलाकारों सहित इसी तरह के अन्य वर्गों को भी बड़ा व्यापार मिलेगा। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड़ के अनुमानित त्यौहारों के व्यापार में लगभग 13 खाद्य एवं किराना में, 9% ज्वेलरी में, 12% वस्त्र एवं गारमेंट, 4% ड्राई फ्रूट, मिठाई एवं नमकीन, 3% घर की साज सज्जा, 6% कास्मेटिक्स, 8% इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल, 3% पूजन सामग्री एवं पूजा वस्तुओं, 3% बर्तन तथा रसोई उपकरण, 2% कॉन्फ़ेक्शनरी एवं बेकरी, 8% गिफ्ट आइटम्स, 4% फ़र्निशिंग एवं फर्नीचर एवं शेष 20% ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल, खिलौने सहित अन्य अनेक वस्तुओं एवं सेवाओं पर ग्राहकों द्वारा खर्च किए जाने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पैकिंग क्षेत्र को भी त्यौहारों पर बड़ा व्यापार मिलेगा। संजय गुप्ता ने बताया कि दिवाली पर्व के सीजन की श्रृंखला में 24 अक्तूबर को अहोई अष्टमी, 29 अक्तूबर को धनतेरस,1 नवंबर को दिवाली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 3 नवम्बर को भाई दूज, 5 से 8 नवम्बर को छठ पूजा तथा 13 नवम्बर को तुलसी विवाह के साथ दिवाली का त्यौहार सीजन समाप्त होगा।
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0  जा रहा है मनाया
लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
जिसके तहत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया। जिसके तहत लखनऊ जं, गोंडा जं, गोरखपुर जं, मैलानी जं, सीतापुर जं, मनकापुर, बढ़नी, बस्ती, खलीलाबाद तथा ऐशबाग जं स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, रेलवे चिकित्सकों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों पर खान-पान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, बर्तनों की सफाई, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर स्टेशनों पर खानपान स्टालों पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता, कचरा निपटान की जांच तथा जनाहार केन्द्रों, स्टेशनों के खानपान स्टॉलों में यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो। टेªनों की पैंट्रीकार की साफ-सफाई तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस अभियान के दौरान खान-पान स्टालों पर उपलब्ध डस्टबिन की कचरा निपटान की जांच की गयी तथा खाद्य सामग्री के नमूने भी जांच हेतु लिये गये। ट्रेनों में यात्रियांे से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ आहार दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को भी ’स्वच्छ आहार’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।