सोनभद्र:मालवाहक वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति पर पलट गया। इस हादसे में विजेंद्र (50) वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

यह घटना सलखन प्लाजा पेट्रोल पंप के पास हुई।हादसे के बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चोपन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।पुलिस कर रही जांच

सोनभद्र में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 2.94 लाख की धोखाधड़ी
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला सीमेंट फैक्टरी में कार्यरत एक असिस्टेंट अफसर की पत्नी को एक अनजाने मोबाइल से आयी काल पर उन्हें 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट करते हुए उनसे 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने मंगलवार को बताया कि डाला सीमेंट फैक्टरी निवासी सृष्टि मिश्रा ने चोपन थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 09 अक्टूबर की शाम उनके मोबाइल पर एक काल आयी। काल उठाने के बाद उन्हें नौ नम्बर दबाने के लिए कहा गया। नम्बर दबाते ही काल इनडायरेक्ट हो गई। उसके बाद मोबाइल पर उन्हें बताया गया कि आपके द्वारा एक नम्बर में धोखाधड़ी की गई है और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसने फ्राड का 10 प्रतिशत कमीशन 38 लाख आपके खाते में भेजा है। उसके बाद बताया गया कि धोखाधड़ी की जांच चल रही हैं और फोन को थाने से जोड़ा गया और मेरा आधार कार्ड मांगा गया और यह कहा गया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती हैं तब तक आप ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट है।

इस तरह से महिला को 48 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखते हुए मामले से बचाने के नाम पर 2,94,262 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जा़ंच शुरू कर दिया है। जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुआ था, उसे होल्ड कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं, जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
वेतन बकाया एवं हाजिरी कार्ड में हेराफेरी को लेकर मजदूरों में बढ़ रहा आक्रोश ,किया प्रदर्शन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सोमवार को ग्राम सेवा समिति के बैनर तले दुसान पावर कंपनी में टी०एम०सी० कम्पनी द्वारा मजदूरों का भुगतान करने मामले में हेराफेरी व श्रम कानूनों के विरूद्ध कार्य एवं मजदूरों का शोषण किये जाने के सम्बन्ध मे मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ।

बताते चले कि उपजिलाधिकारी ओवरा के साथ बीते 08 अक्टूबर को दूसान पावर सिस्टम इण्डिया में कार्यरत सहसविदाकार टी०एम०सी० के वर्करों / स्टाफो के वेतन गड़बड़ी व बकाया भुगतान सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें श्रम विभाग व टी०एम०सी० कम्पनी के अधिकारियों व मजदूरों के तरफ से ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिव दत्त दूबे के मध्य वार्ता हुई थी बीते 15. अक्टूबर को दूसरी वार्ता में श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया कि दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारी के समक्ष ही वार्ता किया जायेगा।

परन्तु दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों ने उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की वार्ता करने से इन्कार कर दिया जिससे स्पष्ट होता है कि कार्यरत मजदूरों के वेतन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी तथा वेतन भुगतान भी समय से श्रम कानून के तहत नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा नोटिस जारी कर दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों को वार्ता में बुलाया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है, जिससे मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को रोका जा सके एवं उनके साथ न्याय हो सके। अन्यथा की स्थिति में गरीब मजदूर टी०एम०सी० दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० व मुख्य महाप्रबन्धक ओबरा तापीय परियोजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए चेताया गया था। जिसको लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी सोनभद्र बद्री प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द टीएमसी कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। डीएम ने आश्वसन दिया कि जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी एवं मजदूरों के भुगतान पूर्ण रूप से कराया जाएगा इस मौके पर शिवदत्त दुबे ,उमेश शुक्ला एडवोकेट ,महेश अग्रहरी, रविंद्र यादव के साथ सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे।

सोनभद्र: ट्रेलर हाइवा में चालक की लाश मिलने से हड़कंप

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले के अनपरा में औड़ी सिंगरौली मुख्य मार्ग पर स्थित आरपीएल पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक ट्रेलर हाइवा में एक चालक की लाश मिली है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मृतक का वाहन संख्या UP 64 AT 5450

सूचना मिलते ही अनपरा प्रशासन मौके पर पहुंचा और वाहन को थाने ले जाया गया। वहां से लाश को निकालकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। मृतक की पहचान प्रवेश गुर्जर के रूप में हुई है जो मिरचाधुरी का निवासी था।

मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र:डाला में प्राथमिक विद्यालय में आग लगने की घटना

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेक्सहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे रेक्सहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में गैस चूल्हे पर रसोईया द्वारा बच्चों के लिए भोजन बनाया जा रहा था उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गया ।आग लगता देख रसोईया ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल ही आग लगने की सूचना सहायक अध्यापिका मनीषा को दिया । आग लगने की जानकारी मिलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया ।

सहायक अध्यापिका ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को तत्काल परिसर से बाहर निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा उक्त घटना की जानकारी विद्यालय के सम्बन्धित उच्च अधिकारियों व स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार सिंह अग्रीम कारवाई में जुटे रहे वहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही प्राथमिक विद्यालय के कर्मियों व शिक्षक द्वारा आग पर काबू पा लिया गया उक्त मामले में कोई हताहत नहीं हुआ ।

सोनभद्र:पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत आयोजित हुआ पशु आरोग्य मेला

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन विकासखंड करमा के अंतर्गत ग्राम नागनार हरैया में आयोजित किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि चंन्द्रकेशर मौर्य गौ पूजन कर किया ।शिविर का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एन सिंह द्वारा किया गया। शिविर में आए हुए कुल लगभग 1800 पशुओं को निशुल्क चिकित्सा करते हुए दवा वितरित की गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारीडॉ ए के मिश्रा , उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह सदर , पशु चिकित्सा अधिकारी सुकृत डॉ दिलीप कुमार सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी करमा डॉ आनन्द कुमार, पशु चिकित्सक एम्बुलेंस 1962 डॉ शिवशंकर , पशु धन प्रसार अधिकारी केकराही प्रदीप कुमार सिंह ,द्वारा पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में

विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

डॉ0दिलीप कुमार सिंह द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य और टीकाकरण के बारे मेंभी जानकारी दी गई।प्रशिक्षित पैरावेट रवि कान्त सिंह, सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह,राजेश यादव राहुल कुमार, कृष्णा सिंह के द्वारा सहयोग किया गया। पशु पालक के रूप में विजय बहादुर ,राज कुमार दीपक अमरावती,रीता देवीआदि लोग उपस्थित रहे रहे।

रक्षा मंत्री ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सभी सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए बधाई दी

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा के लिए गौरव का क्षण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए बधाई देना ओबरा के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। साथ ही, आचार्य अजय पाठक जी को शीघ्र ही पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खबर ने ओबरावासियों में उत्साह का संचार किया है।

30 अक्टूबर, 2024 को ओबरा में होने वाले योग महोत्सव में आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर के कमिश्नर की उपस्थिति इस महोत्सव को और भी खास बनाएगी। यह महोत्सव योग के क्षेत्र में ओबरा की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा का प्रमाण है।

11 सूत्रीय मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने धरना प्रदर्शन उपरांत सौपा ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।जन अधिकार पार्टी के सैकङो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए सोनभद्र जिला मुख्यालय ( कलेक्ट्रेट ) पहुंच कर जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा ।

इस दौरान जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहां की जन अधिकार पार्टी का प्रमुख एजेंडा रहा है जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी" इसके लिए जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं सांसद मा0 बाबू सिंह कुशवाहा तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शिवकन्या कुशवाहा का कथन है कि पूरे देश में सबकी जातिवार - सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार के साथ जीवन यापन की स्थिति का सर्वेक्षण करना बहुत ही आवश्यक है ताकि देश के सामाजिक रूप से पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण की योजनाओं को तैयार कर क्रियान्वित किया जा सके जिसके लिए जातिवार जनगणना प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय ।

जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने देश मे दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त कर सबकी शिक्षा एक समान , गरीब हो या हो धनवान" पूर्व की तरह एक मौजा में चाहे भले ही कई खाते हो परन्तु एक मौजा की एक ही खतौनी उपलब्ध कराया जाय, मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की बकाया मजदूरी यथा सीघ्र भुगतान कराया जाय ।

वाराणसी मण्डल प्रभारी सुमन्त सिंह मौर्य ने कहा कि एमएसपी को कानूनी गारण्टी दिलाते हुए किसानों की ऊपज धान का शतप्रतिशत खरीद छत्तीसगढ़ राज्य की तरह उत्तर प्रदेश में भी 3100 सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाय,किसानों के धान खरीद के लिए सभी क्रय केंद्रों पर पैसों व बोरे की समुचित व्यवस्था किया जाय और उत्तर प्रदेश के स्वच्छता ग्राहियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को किए गए घोषणा के अनुसार स्वच्छता ग्राहियों की अस्थाई नियुक्ति करते हुए वेतनमान निश्चित किया जाय ।

मालती देवी जिला पंचायत सदस्य हिन्दुआरी ने कहा कि सोनभद्र में गढ्ढे में तब्दील हो चुके तेलगुङवा - कोन मार्ग बनवाए जाने, सोनभद्र के अंतर्गत आने वाले अत्यंत जर्जर गड्ढायुक्त टूटी-फूटी सड़कों को बनवाए जाने, जनपद सोनभद्र में स्थापित सोंनलिफ्ट को धंधरौल बाद से जोड़कर पानी को बाद में इकट्ठा कर किसानों के फसल की सिंचाई के लिए समयानुसार बाँध से पानी छोड़े जाने, जनपद सोनभद्र में स्थापित परियोजनाओं ( एनसीएल, एनटीपीसी, हिंडाल्को व लैंको ) में जनपद के विस्थापित, प्रभावित, युवा बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने,वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग से बलुई, मीतापुर, करगरा को जाने वाली सङक के सामने मारकुंडी में क्रासिंग बनवाए जाने की मांग किया ।

धरना- प्रदर्शन एवं जुलुष में विजयमल मौर्य, मंगल प्रसाद मौर्य, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, रामाशीष मौर्य, तेजबली चन्द्रवंशी, निरंजन मौर्य, बंशीलाल मौर्य, नन्दलाल मौर्य, जगरनाथ सिंह,सुनीता देवी,डा0 रामराज बिंद, डा0 जय सिंह, चन्द्रमा सिंह, डा0 गिरिजा प्रसाद, सुभाष मौर्य, दिलीप मौर्य, सत्यनारायण, रियाशत अली, बृजेश मौर्य, विजय मौर्य, गुलाब मौर्य, सिमित्री देवी, मीरा देवी, प्रदीप मौर्य, मुलायम मौर्य, बिहारी सिंह, शिवबहादुर, जय प्रकाश मौर्य, सम्भूशरण भारती , शिवनारायण मौर्य, सहित जन अधिकार पार्टी के सैकङो पदाधिकारी एवं कार्ययकर्ताओ ने भाग लिया

संचालन जिला महासचिव रविरंजन शाक्य ने किया ।

विकास खंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।घोरावल में छात्रों ने दिखाई विज्ञान में प्रतिभा। ब्लॉक संसाधन केंद्र घोरावल में शनिवार को देर शाम राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में घोरावल के उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने उन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ योग्यता की दक्षता हासिल करते हुए कुल 10 छात्रों को विज्ञान किट, स्टेशनरी, मोमेंटो, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिए। दीप प्रज्वलन और स्वागत समारोह कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन से की। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। ब्लॉक संसाधन के कक्ष में सभी प्रतिभागी एवं अतिथि एकत्रित हुए, जहाँ विज्ञान से संबंधित सामग्री जैसे साइंस बुक, प्रिज्म, लिटमस पेपर, थर्मामीटर, तापमान मापी, अवतल लेंस, उत्तल लेंस, स्टॉपवॉच, माइक्रोस्कोपिक लेंस, स्टेशनरी, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर टॉप टेन को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों का सम्मान घोरावल ब्लॉक के 70 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 210 छात्र -छात्राओं को उपजिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र, विज्ञान किट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और अपने जीवन के सफलतम सोपानों पर प्रकाश डाला। प्रतिस्पर्धा के परिणाम प्रतिस्पर्धा में शीर्षस्थ तीन स्थानों पर आलोक सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय ढुटेर प्रथम, अधिकृत पांडेय और अर्चना पाल को संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि संदेश पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। उजाला पांडेय एवं अन्य 6 छात्र संयुक्त रूप से पंचम स्थान पर रहे। शीर्षस्थ पांच छात्र जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इसके अतिरिक्त, शीर्षस्थ तीन छात्रों को उनके खाते में तीन-तीन हजार रुपये जनपदीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भेजा जाएगा और 50 छात्रों को शैक्षिक भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा। शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका कार्यक्रम में एसआरजी विनोद कुमार, एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी, अविनाश चंद्र शुक्ला, धर्मराज सिंह, अखिलेश सिंह सहित सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित शिक्षकों में रमेश सिंह, संजय सिंह, मयंक दुबे, राकेश शुक्ला, आलोक भारती, गुलाब प्रसाद भी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन दीनबंधु त्रिपाठी एवं अविनाश शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। सामाजिक उत्थान का संदेश इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट होता है कि विज्ञान एवं गणित के प्रति बच्चों में रुचि बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आवश्यक हैं। घोरावल के ब्लॉक संसाधन

केंद्र पर शनिवार को देर शाम घोरावल ब्लॉक के 70 उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजयी छात्रों को एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र और विज्ञान किट पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा में जागरूकता रैली का आयोजन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में आज दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को मिशन शक्ति के पंचम चरण के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के प्रति जागरूकता फैलाई।

रैली के दौरान छात्रों ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित नारे लगाए और लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही, शासन और सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

श्रीमान क्षेत्राधिकारी ओबरा ने इस अवसर पर कहा कि:

"महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान हमारे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मिशन शक्ति के तहत हम लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस तरह के कार्यक्रमों से महिलाओं के प्रति समाज का नजरिया बदलेगा।"