वेतन बकाया एवं हाजिरी कार्ड में हेराफेरी को लेकर मजदूरों में बढ़ रहा आक्रोश ,किया प्रदर्शन
सोनभद्र। सोमवार को ग्राम सेवा समिति के बैनर तले दुसान पावर कंपनी में टी०एम०सी० कम्पनी द्वारा मजदूरों का भुगतान करने मामले में हेराफेरी व श्रम कानूनों के विरूद्ध कार्य एवं मजदूरों का शोषण किये जाने के सम्बन्ध मे मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
बताते चले कि उपजिलाधिकारी ओवरा के साथ बीते 08 अक्टूबर को दूसान पावर सिस्टम इण्डिया में कार्यरत सहसविदाकार टी०एम०सी० के वर्करों / स्टाफो के वेतन गड़बड़ी व बकाया भुगतान सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें श्रम विभाग व टी०एम०सी० कम्पनी के अधिकारियों व मजदूरों के तरफ से ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिव दत्त दूबे के मध्य वार्ता हुई थी बीते 15. अक्टूबर को दूसरी वार्ता में श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा कहा गया कि दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारी के समक्ष ही वार्ता किया जायेगा।
परन्तु दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों ने उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की वार्ता करने से इन्कार कर दिया जिससे स्पष्ट होता है कि कार्यरत मजदूरों के वेतन में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी तथा वेतन भुगतान भी समय से श्रम कानून के तहत नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा नोटिस जारी कर दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० के अधिकारियों को वार्ता में बुलाया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है, जिससे मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को रोका जा सके एवं उनके साथ न्याय हो सके। अन्यथा की स्थिति में गरीब मजदूर टी०एम०सी० दूसान पावर सिस्टम इण्डिया लि० व मुख्य महाप्रबन्धक ओबरा तापीय परियोजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन के लिए चेताया गया था। जिसको लेकर सोमवार को डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिलाधिकारी सोनभद्र बद्री प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द टीएमसी कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। डीएम ने आश्वसन दिया कि जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी एवं मजदूरों के भुगतान पूर्ण रूप से कराया जाएगा इस मौके पर शिवदत्त दुबे ,उमेश शुक्ला एडवोकेट ,महेश अग्रहरी, रविंद्र यादव के साथ सैकड़ो मजदूर उपस्थित रहे।
Oct 23 2024, 09:22