पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेसियो का जल सत्याग्रह,कहा-बिहार को बर्बाद करने वाले स्मार्ट मीटर को वापस लेना होगा
पटना : बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है। बिहार के विपक्षी पार्टियों ने तो प्रीपेड मीटर के खिलाफ मोर्चा ही खोल रखा है। वही सरकार भी अपने जिद्द पर ही बनी हुई है ओर विरोध से इतर लोगो के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में भी तेजी लगा दी है।
स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य स्तर तक के आंदोलन हो रहे है। ऐसे में आज राजधानी पटना के पटनासिटी के पत्थर घाट स्थित गंगा घाट पर आज कॉंग्रेसियो ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जल सत्याग्रह किया।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी पिछड़ा विभाग के बैनर तले कॉंग्रेसियो ने गंगा नदी में उतर जल सत्याग्रह करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।
वही इस विरोध के दौरान कॉंग्रेस नेता अशोक यादव और सुजीत कसेरा ने कहा कि जिस बिहार में गरीबी औऱ भुखमरी है उस बिहार के लोगो पर स्मार्ट मीटर थोपना बिहार की जनता के साथ अन्याय है।
स्मार्ट मीटर में खामियां ही खामियां है।लोग इसके खिलाफ गांव से लेकर शहर तक सभी जगह लोग विरोध कर रहे है।बिहार में शराबबन्दी और स्मार्ट मीटर लोगो को बर्बाद कर रही है।
नेताओ ने कहा कि बिहार के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जिस अधिकारी ने मोटी कमीशन खाई है उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
कांग्रेस नेताओ के इस प्रदर्शन मशआम जनता भी शामिल थे।
Oct 22 2024, 15:00