भगवान के नाम स्मरण से सभी परेशानियों से मुक्ति: प्रदीप मिश्र

खजनी गोरखपुर।प्रतिदिन सबेरे सो कर उठते ही सबसे पहले बिस्तर पर ही सुखासन में बैठ कर मुस्कुराते हुए जीवन का एक और नया दिन देने के लिए भगवान को धन्यवाद देना चाहिए। सो के उठने पर बिस्तर से सीधे नीचे नहीं उतरना चाहिए। पहले अपनी हथेलियों का दर्शन करना चाहिए उसके बाद धरती माता को प्रणाम करने के बाद अपने पांव जमीन पर रखने चाहिए।रोज सुबह सो कर उठते ही सिर्फ 10 मिनट भगवान के नाम का जप स्मरण और रात में सोने से पहले भगवान के नाम का जप हमें जीवन की सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा।

उक्त विचार खजनी कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे व्यासपीठ से अयोध्या से पधारे भागवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्र ने उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए। भक्त शिरोमणि ध्रुव की कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि भक्त ध्रुव सुनीति के पुत्र थे। एक बार सुरुचि ने बालक ध्रुव को यह कहकर राजा उत्तानपाद की गोद से उतार दिया कि मेरे गर्भ से पैदा होने वाला ही पिता की गोद और सिंहासन का अधिकारी है। बालक ध्रुव अपनी मां सुनीति के पास पहुंचे। मां ने उन्हें भगवान की भक्ति के माध्यम से ही लोक-परलोक के सुख पाने का रास्ता सूझाया।

कथा का विस्तार सहित वर्णन करते हुए श्रोताओं को जड़ भरत की कथा सुनाई। इस अवसर पर भक्त ध्रुव और भगवान विष्णु की मनमोहक झांकी का दर्शन कराया गया। संगीतमय कथा में सुमधुर भक्ति भजनों की धुनों पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालु श्रोता तालियां बजाकर झूमते रहे। कथा में मुख्य यजमान गौरीशंकर वर्मा प्रमिला वर्मा सहित नवीन श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, राम सुधारे निषाद, गोपाल सिंह, रामवृक्ष जायसवाल, रामेश्वर राम त्रिपाठी, गंगेश्वर त्रिपाठी, इं. गोरख प्रजापति, रमेश वर्मा, नीरज वर्मा, संतोष वर्मा, रंजीत वर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की गाड़ी रोक कनपटी तमंचा सटाया, खजनी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के बसियाखोर निवासी संतोष सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह शाम 7:25 पर अपने ईंट भट्ठे से अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से सुतआभार चौराहे पर आ रहे थे। तभी गांव के दबंग दीपक यादव उर्फ नंगा ने अपने अन्य चार साथियों के साथ रास्ते में घेरकर गाड़ी रोक ली।

जैसे ही संतोष सिंह ने गाड़ी का शीशा नीचे किया, दीपक यादव उर्फ नंगा ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया, और कहा कि साले इसी पिस्टल से तुम्हारी हत्या कर दूंगा और तुम्हारे ईंट भट्टे पर कब्जा कर लूंगा जाते हुए भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टा लहराते हुए फरार हो गया। संतोष सिंह की पत्नी ग्राम प्रधान हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। खजनी थाने में दीपक यादव उर्फ नंगा के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

कटघर बिगही मार्ग पर दो बाइकों भिड़ी 6 घायल ,एक का पैर टूटा

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कटघर- बिगही मार्ग पर ग्राम पंचायत मझगवां सिवान पर सोमवार को अपरान्ह लगभग एक बजे दो बाइक आमने-सामने से भिड़ गईं। जोरदार टक्कर लगने से दोनों बाइक पर सवार लोग सड़क पर छिटक कर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी भेजा।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया शिवानंद पांडेय पुत्र स्वामीनाथ पांडेय निवासी पांडेयपुरा उम्र 38 वर्ष थाना खजनी का पैर फैक्चर हो गया है। अक्षय कुमार पुत्र जवाहर उम्र 27 वर्ष,अंजू पत्नी अक्षय कुमार उम्र 25 वर्ष,अंश पुत्र अक्षय कुमार उम्र 5 वर्ष, अशर्फी देवी पत्नी भुसवल उम्र 50 वर्ष,अन्या पुत्री अक्षय कुमार 09 माह की घायल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सदानंद सिंह ने की है। उन्होंने बताया जानकारी होते ही थाने के पुलिस पहुंची, एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न

गोरखपुर। प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, फर्टिलाइजर, गोरखपुर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की सुरक्षा और जनता की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी।

समारोह का प्रारंभ शहीदों के सम्मान मे सलामी देकर तथा विवेक कुमार सिंह, उप कमांडेंट (कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक) द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, जवानों और प्रशिक्षुओं ने भी शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी|

श्री विवेक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे पुलिसकर्मी राष्ट्र की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए जो बलिदान देते हैं, वह अद्वितीय है। इस दिन हमें उन वीर सपूतों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपने कर्तव्य की पूर्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”

नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम

गोरखपुर। नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2 का समापन समारोह शनिवार की संध्या सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 16 से 19 अक्टूबर तक चला, जिसमें देशभर से 12 प्रमुख टीमें हिस्सा लेकर अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित प्रीमियर लीग कप के लिए संघर्षरत रहीं। इस आयोजन को स्वर्गीय परमात्मा पांडेय की पुण्य स्मृति को समर्पित किया गया था, जिनका समाज और खेल जगत में अनमोल योगदान रहा है।

समापन समारोह में महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव,राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय एवं नर्सिंग कॉलेज की संरक्षिका श्रीमती रीना त्रिपाठी, प्रसिद्ध व्यंग्यकार शैलेश त्रिपाठी मोबाइल बाबा , सुधा मोदी, और सुनीषा श्रीवास्तव आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की। इन विशिष्ट व्यक्तित्वों ने फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

महामंडलेश्वरकनकेश्वरी ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, "खेल महज शारीरिक स्फूर्ति तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, सहयोग, और सृजनशीलता के अद्वितीय साधन भी हैं।" उन्होंने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए युवाओं को खेल संस्कृति को आत्मसात करने का आह्वान किया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी युवाओं को खेल के प्रति समर्पित रहने की सलाह देते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन हैं, बल्कि यह समाज में सामूहिक सहयोग और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

इस आयोजन के सफल संचालन में मुख्य आयोजक रजत पांडेय की कठिन परिश्रम और अटूट समर्पण का योगदान था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, "इस तरह के आयोजन खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का माध्यम हैं और यह युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर में इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल प्रेमियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

टूर्नामेंट की सह-आयोजक श्रीमती ऐश्वर्य पांडेय ने आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, "यह आयोजन न केवल खेल के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह हमारे युवा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी सहायक सिद्ध हुआ है।" उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अनुशासन, सहनशीलता और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए खेलों में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

श्रीमती रीना त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा, "जीत और हार खेल के आवश्यक अंग हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खिलाड़ी खेल भावना और समर्पण के साथ मैदान में उतरें।" उन्होंने इस आयोजन को युवा पीढ़ी के बहुआयामी विकास का एक सशक्त मंच बताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में गोरखपुर में और भी भव्य खेल आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "ऐसे आयोजन खिलाड़ियों के मनोबल को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पूरे समाज को खेलों की महत्ता का बोध कराते हैं।"

समापन समारोह के अवसर पर संयोजक अरशद जमाल सामानी, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, अरशद अहमद राही, शशी राय और अन्य प्रमुख सहयोगियों ने टूर्नामेंट की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "इस प्रकार के आयोजन खेलों के प्रति जागरूकता को बढ़ाते हैं और स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुअवसर प्रदान करते हैं।" संयोजकों ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में और भी बड़े और व्यापक आयोजनों का आयोजन कर गोरखपुर के खेल प्रेमियों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान किया जाएगा।

फाइनल मुकाबले के रोमांचक समापन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन देखने योग्य था। स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ रही थी, और दर्शकों का समर्थन खिलाड़ियों का मनोबल ऊँचा बनाए हुए था। अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई, और व्यक्तिगत प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखाने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया। इस अवसर ने यह सिद्ध कर दिया कि खेल में न केवल शारीरिक उत्कृष्टता बल्कि मानसिक दृढ़ता और अद्वितीय खेल भावना का भी महत्व है।

समापन के साथ ही, सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, और दर्शकों ने इस आयोजन की सफलता को सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की पुण्यतिथि

खजनी गोरखपुर। क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के मूल निवासी रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूर्धन्य विद्वान शिक्षक स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी की 7 वीं पुण्यतिथि और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कस्बे में स्थित उनके द्वारा स्थापित के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज में किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे सेवानिवृत्त शिक्षक रामजीत राम त्रिपाठी, सच्चिदानंद पांडेय, दिनेश राम त्रिपाठी एवं डॉक्टर राम सिंह मौर्या सहित अन्य वक्ताओं ने स्वर्गीय पंडित लक्ष्मीकांत त्रिपाठी को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा कि शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त होने के बाद के.पी.मेमोरियल इंटरकॉलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को शिक्षा से संवारने का कार्य जो उल्लेखनीय कार्य किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वक्ताओं ने कहा कि राजकीय जुबली इंटरकॉलेज के प्राचार्य महाराजगंज जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभिन्न पदों पर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वर्गीय त्रिपाठी जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का सुअवसर मिलना और उन्हें नमन करना हमारा सौभाग्य है। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के डॉक्टर रमेश त्रिपाठी ने अपने दिवंगत भाई के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण स्मृतियों को साझा किया। डायरेक्टर प्रदीप तिवारी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए स्वर्गीय त्रिपाठी की 7 वीं पुण्यतिथि पर उनकी उपलब्धियों, जीवनकाल की अविस्मरणीय स्मृतियों और संस्मरणों की जानकारी दी।

श्रद्धांजलि सभा को भाजपा नेता अनिल कुमार पांडेय, संतोष तिवारी,अर्द्धचंद्रधारी त्रिपाठी, राजकुमार आर्या सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद पांडेय ने किया। इससे पूर्व सभी आगंतुकों ने स्वर्गीय त्रिपाठी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन किया और दो मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों सहित राजन राम त्रिपाठी, ब्रह्मानंद मिश्रा, हरीराम तिवारी, विजय नारायण तिवारी, शारदा प्रसाद शुक्ला एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

गोरखपुर क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर के तत्वाधान में गोरखपुर चैंपियंस लीग के आज 4 मैच खेले गए

गोरखपुर। आज के पहले मैच में नवल्स ग्राउंड पर सुबह टास जीतकर फार्मा लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाएं जिसमें प्रदीप कुमार ने 37? रन, पंकज चौरसिया ने 31, मनीष यादव ने 25 और संदीप श्रीवास्तव ने 21 रन बनाए। फार्मा टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल राय व आशुतोष ने 2-2 विकेट,कनक व रत्नेश त्रिपाठी ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

जवाब में 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्मा टाइगर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। जिसमें आशुतोष मिश्रा ने 62 रन, रत्नेश त्रिपाठी ने 23 रन बनाए। लायंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण राय ने तीन विकेट, दिनेश (जादू) ने 2 विकेट व अंगेश पांडे ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार फार्मा लायंस ने यह मैच 10 रन से जीता। मैच के मैन आॅफ द मैच प्रवीण राय रहें।

बचपन ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में युनीक इलेवेन ने भारत क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराया। सुबह टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए युनीक इलेवन ने समीर के 53 रन, देवराज पांडे की 36 व आर पी यादव के 24 रनों की मदद से

निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत क्रिकेट क्लब की तरफ से से गेंदबाजी करते हुए जावेद, रवि कुमार और डीडी? ने 2-2 विकेट प्राप्त किया

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 160 रन ही बना सकी, जिसमें प्रिंस ने 53, दिवाकर साहनी ने 21 व अनिल ने 18 रन बनाएं। यूनिक इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित यादव ने 3 विकेट ,मिथिलेश कुमार ने 2, आर पी यादव व परमानंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच के मैन आॅफ द मैच अमित यादव निहाल रहें।

आज खेले गए तीसरे मैच में चैंपियन चैलेंजर्स ने हिंद इलेवेन को 7 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंद इलेवेन 10.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बनाए, जिसमें शुभम और दीपक चौहान ने 13-13 रन बनाए। चैंपियन चैलेंजर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्यप्रकाश व रामू सिंह ने चार-चार विकेट? प्राप्त किया।

चैंपियन चैलेंजर ने जीत के लिए आवश्यक रन आसानी से मात्र 6.4 ओवरों में ही 3 विकेट पर बना लिया। चैंपियन चैलेंजर की तरफ से जटाशंकर ने 40 रन व आदित्य यादव और राजू पाठक ने 10-10 रन बनाएं। हिंदी इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए डिंपी शर्मा ने दो और रवि कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार चैंपियंस चैलेंजर्स ने 3 विकेट पर 74 रन बना कर मैच को जीत लिया। मैच के मैन आॅफ द मैच रामू सिंह यादव रहें।

आज की चौथे और आखिरी मैच में जगगू इलेवन संत कबीर नगर नगर ने ई सी ईगल्स को 7 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ई सी ईगल्स ने 14.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 89 रन बनाए जिसमें सोहल श्रीवास्तव ने 35 रन, अनुभव त्रिपाठी ने 25 रन बनाए। जग्गू इलेवन की तरफ से राजकुमार ने 4,जगनारायण व हनुमान ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। 90 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए जग्गू इलेवन ने 8 विकेट पर आसानी से 92 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जग्गू इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद इकलाख ने 41रन, संजय कुमार ने 26 रन बनाएं। ई सी ईगल्स की तरफ से अंकित यादव ने 2 विकेट तथा यश पांडे ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच के मैन आॅफ द मैच राजकपूर रहें।

*बेसहारा और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविर हुआ आयोजित*

गोरखपुर, बांसगांव। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर, मातृ आंचल सेवा संस्थान, गोरखनाथ एवं गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह, ददरी के संयुक्त तत्वावधान में अक्षम, बेसहारा, लावारिस, कैंसर, थैलेसीमिया एवं जरूरतमंद मरीजों हेतु एक रक्तदान शिविर का आयोजन गोरखपुर के पार्क रोड स्थित आईएमए कार्यालय पर रविवार को आयोजित किया गया।

इस रक्तदान शिविर में

विकास सिंह, महेश सिंह, अमन सिंह, वेद प्रकाश सिंह, कृष्णा प्रताप सिंह, अनुज सिंह कटका, नीना राणा, सुकन्या सिंह, नवनीता, पारुल सिंह, सरिता यादव, अविनाश सिंह, अमन राव, मो. नजर, महेंद्र यादव आदि ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ. शिव शंकर शाही, विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक यातायात रामवृक्ष यादव, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष लालू सिंह, मातृ आंचल सेवा संस्थान की पुष्पलता सिंह अम्मा, गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह, ददरी के डायरेक्टर डॉ. विपिन कुमार शाही, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दीपक सिंह तथा नर्सिंग स्टाफ ओपी यादव, पूजा सिंह, संतोष यादव, शिवांबुज पटेल, अमृता तथा डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

समाज के दर्पण होते हैं पत्रकार : एसएचओ सिकरीगंज

गोरखपुर, बांसगांव। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खजनी की मासिक बैठक सिकरीगंज कस्बे में तहसील अध्यक्ष हिमांशु शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों को आईकार्ड वितरित करने के साथ ही पत्रकार हितों, सम्मान समारोह को सफल बनाने, संगठन को मजबूती प्रदान करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि एसएचओ सिकरीगंज कमलेश कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं।पत्रकार समाज में व्याप्त अच्छाई व बुराई को उजागर कर अपने कलम का दायित्व निभाते हैं।ऐसे में पत्रकारों का सम्मान करना सबका दायित्व है।

विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष गोला राजेश शर्मा ने कहा कि संगठित रहकर ही संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सकता है।अनुशासन के साथ ही संगठित रहने व पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्ष करना ही पीपीए का उद्देश्य है।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अंजली शुक्ल, महामंत्री ब्रजेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, नंदकिशोर जायसवाल, केडी यादव, अनूप कुमार सिंह, विनोद मिश्र, चंद्रकुमार सिंह सोनू , परशुराम यादव, मोहम्मद हनीफ, संतोष पांडेय, सर्वेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने निकाली शोभायात्रा

गोरखपुर। महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कुरी बाजार में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए रविवार को दिन में दुर्गा मंदिर के पास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के प्रांत सन्योजक हरिनाथ सर्राफ ने किया। शोभा यात्रा कुरी बाजार दुर्गा मंदिर से निकलकर मेन मार्केट होते हुए कस्बे में पहुंचा। कस्बे से निकलकर शिव मंदिर पर पहुंचा। शोभायात्रा के बाद मिलन समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय सन्योजक पुर्नेंदु शाही ने किया। यात्रा में सभी ने मिलकर धार्मिक एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया। शोभायात्रा में भगवान के जयकारे लगाए गए और धर्म के प्रति सम्मान और आदर का भाव प्रकट किया गया। हरिनाथ सर्राफ ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य यह रहा कि पूरे क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा लें। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष रंगीलाल कसौधन, रौनक सिंह, उमेश जायसवाल, अवधेश कसौधन, अरविंद जायसवाल, गोलक विश्वास, चंडी प्रसाद मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, सत्यम वर्मा, इन्द्रशेन पाठक, अखिलेश पाठक, अनंत मिश्रा समेत कई अन्य लोग भी मौजुद रहे।