अंबेडकर नगर: डिजिटल लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटरों पर हुई कार्रवाई,मचा हड़कंप
अंबेडकरनगर।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर कोचिंग सेंटर और डिजिटल लाइब्रेरी की जांच के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान सात कोचिंग संस्थान और डिजिटल लाइब्रेरी अवैध तरीके से संचालित मिले, जिन्हें बंद कराया दिया गया। कई संस्थान इस दौरान बेसमेंट में भी चलते पाए गए।बीते दिनों एक अवैध कोचिंग सेंटर की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित टीम में शामिल सुमित्रा देवी प्रधानाचार्य जीजीआईसी कुर्की बाजार और कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ओम आनंद तिवारी ने कई कोचिंग सेंटरों की जांच की। इसमें सुपरटेक डिजिटल लाइब्रेरी केदारनगर, संकल्प कोचिंग क्लासेस केदारनगर, राम रूप ज्ञान ज्योति कोचिंग संस्थान केदारनगर, वेबटेक डिजिटल लाइब्रेरी, स्वेच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट केदारनगर, द बुक बार डिजिटल लाइब्रेरी एनटीपीसी टांडा और ओम डिजिटल लाइब्रेरी एवं कोचिंग संस्थान सद्दरपुर अवैध तरीके से संचालित पाए गए। जांच टीम ने बेसमेंट में व अवैध चल रहे कोचिंग संस्थान को बंद करा दिया।
अंबेडकर नगर:आयोग नें महिला चिकित्सक पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, छह साल पुराना है मामला

अंबेडकरनगर।
जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग ने इलाज में लापरवाही बरतने पर एक महिला चिकित्सक को साढ़े छह लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। मानसिक क्षति व मुकदमा खर्च के नाम पर 30 हजार रुपये अतिरिक्त देने को कहा गया है।

जलालपुर तहसील क्षेत्र के मड़हरा गांव निवासी रीना मौर्य ने आयोग से शिकायत में कहा था कि उसने छह वर्ष पहले जलालपुर के मेयो हॉस्पिटल में प्रसव कराया। वहां मृत बच्चा हुआ। महिला ने कहा कि उसकी तबीयत खराब होने के बाद भी डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज कराने पर उसका कुल छह लाख 65 हजार रुपये खर्च हुए।

इसी मामले में आयोग अध्यक्ष दयाराम व सदस्य किरन ने महिला के इलाज पर खर्च हुई रकम को दस प्रतिशत ब्याज के साथ एक माह में अदा करने का निर्देश चिकित्सक डॉ. संगीता को दिया। 30 हजार रुपये का अन्य भुगतान करने का भी निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित अवधि में भुगतान न हुआ तो 12 प्रतिशत ब्याज की दर से महिला को भुगतान करना होगा।
अंबेडकर नगर:नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म के आरोपी को सजा...पीड़िता की मां को भी जेल की सजा..जानिए मामला
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भाई ने दी थी तहरीर, मां पर भी लगाए थे गंभीर आरोप कोर्ट ने माना दोषी,महिला समेत आरोपी युवक को सुनाई सजा अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

अंबेडकर नगर:किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा..जानिए मामला
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भाई ने दी थी तहरीर, मां पर भी लगाए थे गंभीर आरोप कोर्ट ने माना दोषी,महिला समेत आरोपी युवक को सुनाई सजा अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला

अंबेडकर नगर:पागल सियार ने चार को किया घायल..ग्रामीणों में दहशत
अंबेडकर नगर।
जनपद की आलापुर तहसील क्षेत्र में पागल सियार की वजह से ग्रामीण भयभीत है।हालात यह हैं कि ग्रामीण रात में जाग कर रखवाली कर रहे हैं।बीते दो दिनों में पागल सियार ने चार लोगों को निशाना बनाया जिसमें चारों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील अंतर्गत देवरिया बुजुर्ग गांव से जुड़ा हुआ है जहां गांव निवासी प्रियांशु राधिका भवानी तथा सुरेंद्र को पागल सियार ने काट लिया और हमला कर लहूलुहान कर दिया। चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत के चलते चारों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। बताया जाता है कि इन दिनों  पागल सियार का आतंक अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील इलाके में बढ़ गया है  जिससे ग्रामीण भयभीत है।
अंबेडकर नगर:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,मचा हड़कंप..पुलिस जांच में जुटी
अंबेडकर नगर।
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया।शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला अंबेडकर नगर जिले के इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत जोगापुर गांव से जुड़ा हुआ है रविवार की सुबह गांव के बाहर स्थित बाग में पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला जिसकी पहचान 45 वर्षीय मिठाई लाल पुत्र सुखराम के रूप में हुई। इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय का कहना है कि युवक ने एक लाख का कर्ज लिया था, जिससे वह परेशान चल रहा था।आशंका जताई जा रही है कि इसी से परेशान होकर मिठाई लाल ने जान दे दिया,हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
सुहागिनों का महापर्व करवाचौथ,बाजार में रौनक..आचार्य ने बताए मुहूर्त,नियम,विधान
अंबेडकर नगर। करवा चौथ को लेकर बाजार में रौनक,महिलाओं में जमकर उत्साह खरीददारी करने उमड़ी भीड़ आचार्य ने बताया मुहूर्त,बताया क्या है निषेध... देखिए रिपोर्ट

अंबेडकर नगर:हत्याभियुक्त सगे भाइयों को जनपद न्यायाधीश ने सुनाई सजा..जानिए मामला
अंबेडकरनगर।
अवैध संबंध के शक में छह वर्ष पहले चाकू मार कर की गई हत्या के दो आरोपियों को जनपद न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं। उन पर साढ़े 11, साढ़े 11 हजार रुपये का अर्थदंड भी आरोपित किया गया है।
आलमपुर अखई निवासी कैलाशनाथ ने दो जुलाई 2018 को मालीपुर थाने में दी तहरीर में कहा था कि एक दिन पहले रात 11 बजे दो सगे भाई रामपूजन व अमरजीत उसके घर आए। वहां बाहर सो रहे पिता को पीटने लगे। इसी बीच उनका भाई कपिलदेव वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके पेट में चाकू मार दिया, इसके बाद भाग गए। इससे उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि कपिलदेव को रामपूजन ने घटना वाले दिन अपनी बहन से मंजू से बात करते देख लिया था। इसे लेकर उसे शक था कि कपिलदेव का उसकी बहन से अवैध संबंध है। इसके चलते ही उसने हत्या की थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इसी मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद जनपद न्यायाधीश रामसुलीन सिंह ने दोनों सगे भाइयों को हत्या करने का दोषी पाया। दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए अर्थदंड भी लगाया। कोर्ट ने आदेश में कहा कि अर्थदंड अदा न किए जाने पर तीन तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
अंबेडकर नगर:अंडरपास की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश..लगाया चुनाव बहिष्कार का बैनर
अम्बेडकरनगर गांव के बाहर उपचुनाव बहिष्कार का लगाया गया बैनर आधा दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों ने उपचुनाव का किया बहिष्कार कटहरी विधानसभा के अटवाई रेलवे अंडरपास का मामला

अंबेडकर नगर: दुकानों में आग से हड़कंप..अज्ञात के खिलाफ पड़ी तहरीर..अब पुलिस..
अम्बेडकरनगर गुमटीनुमा दो दुकानों में लगी आग से हड़कंप आग लगाकर दोनों दुकानों को जलाने की आशंका चाय पानी और अंडे की दुकान समेत साइकिल की दुकान भी जलकर राख हुई दुकानदारों ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर