अंबेडकर नगर: डिजिटल लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटरों पर हुई कार्रवाई,मचा हड़कंप
अंबेडकरनगर।
जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर कोचिंग सेंटर और डिजिटल लाइब्रेरी की जांच के दौरान हड़कंप मच गया। इस दौरान सात कोचिंग संस्थान और डिजिटल लाइब्रेरी अवैध तरीके से संचालित मिले, जिन्हें बंद कराया दिया गया। कई संस्थान इस दौरान बेसमेंट में भी चलते पाए गए।बीते दिनों एक अवैध कोचिंग सेंटर की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित टीम में शामिल सुमित्रा देवी प्रधानाचार्य जीजीआईसी कुर्की बाजार और कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक ओम आनंद तिवारी ने कई कोचिंग सेंटरों की जांच की। इसमें सुपरटेक डिजिटल लाइब्रेरी केदारनगर, संकल्प कोचिंग क्लासेस केदारनगर, राम रूप ज्ञान ज्योति कोचिंग संस्थान केदारनगर, वेबटेक डिजिटल लाइब्रेरी, स्वेच्छा कोचिंग इंस्टीट्यूट केदारनगर, द बुक बार डिजिटल लाइब्रेरी एनटीपीसी टांडा और ओम डिजिटल लाइब्रेरी एवं कोचिंग संस्थान सद्दरपुर अवैध तरीके से संचालित पाए गए। जांच टीम ने बेसमेंट में व अवैध चल रहे कोचिंग संस्थान को बंद करा दिया।
Oct 21 2024, 12:37