*अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार*
रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर - विधानसभा उप-चुनाव को के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस, एफ.एस.टी. टीम, एस.एस.टी टीम व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस जटवाडा चौकी के पास से 2 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पंजाब से तस्करी कर लायी जा रही 111 बोतल ACE अंग्रेजी शराब चंडीगढ मार्का, 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 बरामद किये गये। पुलिस पुछताछ में अपनी पहचान शिवम राजपूत पुत्र संदीप निवासी हरिनगर कालोनी कच्ची फाटक थाना माडल टाउन जिला पानीपत, हरियाणा।पवन कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम दरियापुर थाना मतलौडा जिला पानीपत, हरियाणा के रूप में कराईं है।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 111 बोतल ACE अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का 132 बोतल राजधानी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का 480 पव्वे अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का 01 मारूती सुजुकी एसएक्स4 नम्बर एचआर 29 एएफ 0810 गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप सेक्टर मजिस्ट्रेट एफएसटी श्यामसुन्दर सेक्टर मजिस्ट्रेट एसएसटी आदित्य भाटी आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी उ0नि0 केप्रसाद थाना ककरौली, उ0नि0 दिनेश सिंह थाना ककरौली, का0 देशराज थाना ककरौली, आदि शामिल रहे।
Oct 19 2024, 18:02