CISF बहाली की दौड़ में भी एक अभ्यर्थी की मौत, डाल्टनगंज निवासी मृतक युवक कर्म देव कुमार घर का था सहारा


 झारखंड डेस्क

धनबाद : सीआईएसफ की बहाली में पहुंचे एक अभ्यर्थी ने दौड़ के बाद दम तोड़ दिया वह अपने घर का सहारा था.

इसके पूर्व में झारखंड में उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली में भी दौड़ के बाद कई अभ्यर्थियों की मौत हुई थी. वहीं अब सीआईएसफ की बहाली में पहुंचे एक अभ्यर्थी ने दौड़ के बाद दम तोड़ दिया है. 

सरायढेला स्थित कोयला नगर में सीआईएसएफ की शारीरिक परीक्षा चल रही थी. शुक्रवार को दौड़ आयोजित की गई थी.

दरअसल डाल्टनगंज के रहने वाले कर्म देव कुमार सीआईएसएफ की शारीरिक परीक्षा में शामिल हुए थे. दौड़ के बाद मेडिकल के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

शनिवार को उसके परिजन अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम हाउस ले गए, जहां 

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि कर्मदेव के पिता का नाम विजय राम है. पिता दिहाड़ी मजदूरी का काम करते है. कर्मदेव के भाई और दो बहन हैं. 

दो भाईयों में वह बड़ा था. बीए पार्ट वन में अभी पढ़ाई कर था, साथ ही मैट्रिक के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था. घर की जिम्मेदारी कर्मदेव के कंधों पर ही थी. घर की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं है.

चचेरे भाई ने बताया कि 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी थी. दौड़ के हिसाब से तय समय काफी कम है. सरकार से इस दौड़ को कम करने की मांग की है, ताकि दूसरे अभ्यर्थी सही सही शारीरिक परीक्षा दे सके. किसी का घर परिवार ना उजड़े और देश की सेवा कर सके. मौत की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों का बुरा हाल है. दोनों बहनें रो-रोकर बेहोश हो जा रही है. वहीं माता का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है.

झारखंड में विंधानसभा चुनाव घोषणा के बाद 72 घंटे में नगद राशि सहित एक करोड़ 25 लाख रुपए के अवैध सामान जब्त

झारखंड डेस्क 

रांची :झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 72 घंटे के दौरान नगद राशि सहित एक करोड़ 25 लाख रुपए के अवैध सामान जब्त किए गए हैं. यह जानकारी शुक्रवार शाम को 'निर्वाचन सदन' में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने दी. 

उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस सहित सभी इन्फोर्समेंट एजेंसियों की ओर से लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान अब तक सबसे अधिक राज्य की पुलिस ने कुल 64 लाख रुपए मूल्य का सामान और कैश जब्त किया है. 

कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने 28 लाख और एक्साइज डिपार्टमेंट ने 24 लाख रुपए मूल्य के सामान जब्त किए हैं. इसमें 18 लाख रुपए की कीमत का ड्रग्स भी शामिल है.

आदित्यपुर और बागबेड़ा में रेलवे ने चलाया अतिक्रमण अभियान, गरजा बुलडोजर, तोड़ दिए गए 56 घर,लोग बेघर

झारखंड डेस्क 

झारखंड के आदित्यपुर और बागबेड़ा में अतिक्रमण हटाने के लिए जमकर बुलडोजर चला।

 इस दौरान आदित्यपुर और बागबेड़ा में कई लोग बेघर हो गए। आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को गुमटी बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । रेलवे ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसे 56 घरों को ध्वस्त कर दिया गया। स्टेशन विकास और विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई।

नहीं दिखा पाए कागज

रेलवे की तरफ से कब्जा करने वालों को नोटिस दिया गया था। नोटिस में कहा गया था कि अपने-अपने घरों का कागज दिखाएं या अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें। अतिक्रमणकारियों को जमीन के कागजात प्रस्तुत करने और अतिक्रमण स्वत: हटा लेने के लिए रेलवे ने चार बार नोटिस दिया था। बता दें कि कैरेज एंड वैगन विभाग की वर्कशॉप बनाने के लिए उक्त जमीन का चयन हुआ है। ऐसा नहीं करने पर रेलवे ने बुलडोजर ऐक्शन ले लिया।

बिना बल प्रयोग के चला अभियान

गुमटी बस्ती में रेलवे का अभियान बिना बल प्रयोग के ही चला। कई लोगों ने स्वत: अपने घर खाली कर दिए थे, इस कारण रेल पुलिस को मशक्कत नहीं करनी पड़ी। अभियान में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे। रेलवे ने गुरुवार को बस्ती में माइक से अतिक्रमण हटा लेने की घोषणा की थी। इसके बाद से बस्ती में हड़कंप मचा था।

बागबेड़ा इलाके में भी चार जगहों से हटा अतिक्रमण

टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ जवानों ने बागबेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को चार जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बागबेड़ा थाना रोड में एक अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ ट्रैफिक कॉलोनी रोड में एक जगह अवैध निर्माण तोड़कर सड़क को चौड़ा किया गया है, जबकि अन्य दो जगह पर भी छोटे-छोटे जगह से अतिक्रमण हटाया गया। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बागबेड़ा कीताडीह एवं परसूडीह रोड में दर्जनों लोगों को नोटिस देकर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी दी।

चार साल में 200 से अधिक मकान ध्वस्त

आदित्यपुर की गुमटी बस्ती में 15 अक्तूबर को ही अतिक्रमण हटाने की योजना बनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से अभियान नहीं चला। बस्ती के लोगों को एक महीना पहले ही नोटिस दिया गया था। रेलवे ने थर्ड लाइन का काम शुरू होने के बाद से चार वर्षों में विकास कार्यों के लिए 200 से अधिक मकानों को तोड़ने के अलावा दर्जनों दुकानों को हटाया है। इनमें कुछ ऐसी बस्तियां थी, जो करीब 40 से 50 वर्षों से आबाद थीं।

विधानसभा चुनाव से पहले अपने पैतृक गांव पहुंचे हेमंत सोरेन, की कुल देवता की पूजा


रांची :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कितने भी व्यस्त क्यों न रहे लेकिन वह अपने गांव को कभी नहीं भूलते हैं. जब भी कोई बड़ा काम करना होता है.

वे गांव पहुंचकर अपने कुल देवता की पूजा अर्चना करते हैं.

 राज्य में विधानसभा चुनाव की शंखनाद हो चुकी है. चुनाव के रण में जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा स्थित आवास पहुंचकर कुल देवता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी माता रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थी.

रांची, हटिया, समेत 5 सीटों पर भाजपा का फंसा पेंच, प्रत्याशियों की सूची में हो रही देरी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर18 अक्टूबर को NDA गठबंधन में सीटो का बंटवारा तो हो गया। लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो भाजपा में रांची, हटिया, कांके, बाघमारा और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामो में पेंच फंसता दिख रहा है। इसलिए सूची जारी करने में भी देरी हो रही है। 

केंद्रीय नेतृत्व इन सीटों पर पार्टी के सीनियर नेताओं से लगातार मंथन कर रही है। ऐसे में तय समय पर नाम घोषित नहीं होने पर उम्मीदवारों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर भी भाजपा, आजसू, मैं थोड़ा खटपट हुआ। कुछ विधानसभा के कार्यकर्ता भी विरोध करते दिखे। आखिरकार मामला सुलझा और सीट शेयरिंग कंपलीट हुई। 

सूची जारी होते ही पार्टी नेताओं को आशंका है कि टिकट की आस में बैठे उम्मीदवार विपक्षी खेमे में जा सकते हैं। इसे रोकने के लिए पार्टी तैयारी भी कर रही है। पार्टी पहले सिटिंग विधायकों को टिकट देने के पक्ष में थी, लेकिन बदलती परिस्थिति में कुछ के टिकट कट सकते हैं। इस मामले को पहले ही भागते हुए जमुआ विधायक केदार हाजरा झामुमो में चले गए। खबर यह भी आ रही है कि भाजपा पूर्व केंद्रीय मंत्रि या परिवार के सदस्य और बड़े नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है।

झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है। शुक्रवार 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुका है, लेकिन प्रत्याशियों के नाम पर टकटकी लगी हुई है। वैसे, एनडीए इस मामले में इंडिया गठबंधन से आगे है कि उसने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है। संभवतः यह आप लगाई जा रही है कि इंडिया गठबंधन का भी आज या कल सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो जाएगा। क्योंकि इनके शीर्ष नेताओं की बैठक आज रांची में होना है।

धनबाद में चुनाव को देखते हुए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान अब तक 16.43 लाख रूपये बरामद


झारखंड डेस्क 

धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव को देखते हुए 

वाहन जांच अभियान चला कर शुक्रवार को भिन्न-भिन्न चेकपोस्टों से 16.43 लाख रुपये जब्त किये. बैंक मोड़ क्षेत्र में शुक्रवार को एफएसटी (फ्लाइंग क्वायर टीम) ने एक बाइक की डिक्की से टीम ने 8.77 लाख कैश जब्त किया. 

संबंधित व्यक्ति को कागजात के साथ एफएसटी कोषांग बुलाया गया है. इसी तरह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में दो लाख रुपये जब्त किये गये. संबंधित लोगों से पैसे से संबंधित कागजात मांगे गये हैं.

 बंगाल-झारखंड की सीमा पर जांच के दौरान दो अलग-अलग कार व एक 407 से पांच लाख 67 हजार रुपये नगद एवं चौथी कार से पश्चिम बंगाल की बीयर बरामद की गयी. पुलिस को देख कर चौथी कार में सवार युवकों को गलफरबाड़ी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

 मछली कारोबारी की गाड़ी से 2 लाख 25 हजार जब्त

शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे जीटी रोड मैथन बॉर्डर मुकुल पेट्रोल पंप के पास एक 407 वाहन संख्या जेएच 10वाई 1835 से दो लाख 25 हजार रुपये बरामद किये गये. गाड़ी मालिक मो आमिर हसन अंसारी ने कहा कि हमलोग मछली का व्यापार करते हैं. पेमेंट लेकर पश्चिम बंगाल से आ रहे थे. अधिकारी ने पैसा जब्त कर गाड़ी व मालिक को मुक्त कर दिया. 

मज़दूर को भुगतान करने जा रहे ठीकेदार 50 हजार जब्त

उसी जगह शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे स्कॉर्पियो संख्या जेएच 10 सीएक्स 0023 से 50 हजार रुपये बरामद किये गये. गाड़ी मालिक आकाश कुमार सिंह ने बताया कि वह ठेकेदार हैं, पैसा लेकर मजदूरों को भुगतान करने जा रहे थे, तो चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी ने पैसा जब्त कर लिया है. मालिक को पीआर बॉन्ड भराकर गाड़ी को मुक्त कर दिया गया. दोपहर : चकमा देकर भाग रही कार से बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी

मैथन बॉर्डर पर दोपहर वाहन जांच के दौरान टाटा कार संख्या जेएच 10 सीडब्ल्यू 1102 में सवार चार युवक बिना जांच किये पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. जांच में तैनात कई पुलिस कर्मी बच गए. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी तेज़ रफ़्तार से भागने लगी. जांच में तैनात गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने तुरंत कार को पीछा करते हुए मैथन टोल प्लाजा के समीप पकड़ लिया. कार में सवार चार युवक नशे में धुत थे. पुलिस पूछताछ में युवकों ने कहा पश्चिम बंगाल से धनबाद की ओर जा रहे थे. फिलहाल जांच में गाड़ी से कुछ बरामद नहीं हुआ है. चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोपहर : मैथन डैम से मिला 2 लाख 92 हजार : झारखंड एवं पश्चिम बंगाल सीमा मैथन डैम पर दोपहर को जांच के दौरान कार संख्या डब्ल्यूबी 42 बीसी 1703 से दो लाख 92 हजार रुपये जब्त किये गये. इस संबंध में कार मालिक सोमोदीप भट्टाचार्य ने बताया कि हमलोग बोकारो से पेमेंट लेकर बर्दमान जा रहे थे. मैथन डैम पर जांच के दौरान चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी ने पैसा जब्त कर लिया. वाहन को छोड़ दिया गया.

सुबह नौ बजे : चिरकुंडा के युवक की गाड़ी से 30 बोतल बीयर जब्त

झारखंड-बंगाल नेशनल हाइवे बॉर्डर पर गाड़ी संख्या जेएच 10 सीपी 2320 कार से सुबह नौ बजे बंगाल की 30 बोतल बीयर बरामद की. कार चालक मो शमीम ने कहा कि कार चिरकुंडा निवासी अभिषेक गाडयान की है. चिरकुंडा के कई लोग गाड़ी छुड़ाने को लेकर मैथन पुलिस को पैरवी की, लेकिन पुलिस ने किसी की बात नहीं सुनी और आबकारी विभाग को सूचना दे दी. आबकारी विभाग आगे की कार्रवाई में जुटा है.

NUSRL रांची के छात्रों ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में शानदार प्रदर्शन किया


रांची :नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) रांची के छात्रों की टीम ने FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 (दक्षिण एशिया राउंड) में टॉप- 4 में जगह बनायी है. 

इस टीम में सार्थक कुमार, लीजा गुप्ता, सूर्यांश सिंह, एयलाह सिंह, और अभिनव शुक्ला शामिल थे. अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए बर्लिन जाने का अवसर मिला है.

प्रतियोगिता में टॉप चार में बनायी जगह

टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए FDI अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता मूट- 2024 प्रतियोगिता के टॉप चार में जगह बनाई. अब उन्हें 1-4 नवंबर, 2024 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय राउंड में हिस्सा लेना है. NUSRL की टीम ने जटिल कानूनी मुद्दों जैसे कि क्रमिक स्पष्टीकरण, तृतीय-पक्ष फंडिंग, लागत की सुरक्षा, और प्रतिकूल निष्कर्ष निकालने की शक्तियों को सफलतापूर्वक संबोधित किया.

क्या कहते हैं मूट कोर्ट की संयोजक

मूट कोर्ट की संयोजक सोनी भोला ने कहा, “हमारी टीम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर रिसर्च किया और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संदेहों का समाधान किया. उनका यह सफलता केवल व्यक्तिगत प्रतिभा का परिणाम नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के बेहतरीन माहौल और सामूहिक प्रयास का भी प्रमाण है.”

क्या कहते हैं विश्व विद्यालय के कुलपति

वहीं, विश्व विद्यालय की उपकुलपति डॉ. प्रो. अशोक आर. पाटिल ने कहा, “हमारे छात्रों की प्रतिभा अब स्पष्ट रूप से सामने आ रही है. उनकी मेहनत का परिणाम देखने को मिल रहा है. मैं विश्वास करता हूं कि वे आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. पूरी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं कि वे इस प्रतियोगिता में सफल होकर लौटें.”

पाकुड़ : पाकुड़ सीट आजसू कोटे में, भाजपा कार्यकर्त्ता नाराज, हो सकती है बगावत

झारखंड डेस्क 

 एनडीए ने भी सीट शेयरिंग का खुलासा कर दिया है। भाजपा ने इस बार पाकुड़ की सीट आजसू के कोटे में डाल दिया है। पाकुड़ विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। पाकुड़ की सीट आजसू कोटे में जाने से आजसू के समर्थकों में तो खुशी देखी जा रही है, परंतु टिकट पाने की आस में बैठे भाजपा नेताओं को बड़ा झटका लगा है। इससे भाजपा का बड़ा तबका नाराज दिख रहा है।

भाजपा के नेता उतर सकते निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में

भाजपा के कुछ कार्यकर्ता दबी जुबान तो कुछ सोशल मीडिया पर खुलेआम निर्दलीय उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार पाकुड़ विधानसभा में करीब 65 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं, जो निर्णायक स्थिति में हैं। इन वोटरों का समर्थन कांग्रेस को ही मिलता रहा है। सूत्रों की मानें तो इसी समीकरण को देखते हुए आजसू ने मुस्लिम समुदाय से ही प्रत्याशी देने का इशारा भी किया है।

भाजपा के एक तबका नाराज 

आजसू समर्थकों का मानना है कि मुस्लिम समुदाय से प्रत्याशी होने के कारण मुस्लिम वोटरों का झुकाव होगा और गठबंधन के कारण भाजपा समर्थकों का वोट भी आजसू को मिलेगा, परंतु भाजपा के एक तबके की नाराजगी को देखते हुए इस समीकरण में सेंध दिख रहा है। भाजपा के एक नेता ने तो 24 को पर्चा खरीदने का भी ऐलान कर दिया है। अगर भाजपा से कोई कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरता है तो निश्चित तौर पर हिंदू वोटरों का बिखराव होगा। ऐसे में आजसू को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस स्थिति में भाजपा अपने नाराज कुनबे को कैसे मनाएगी, यह बड़ा सवाल है। यहां बता दें कि इस विधानसभा में भाजपा का अपना वोट करीब 80 हजार के आसपास है। यह बात पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े भी स्पष्ट कर रहे हैं। बहरहाल नतीजा क्या होगा, यह तो चुनाव बाद परिणाम ही बताएगा।

यहां से भाजपा ने दो बाऱ की थी जीत दर्ज़

1952-2019 के बीच हुए विधानसभा चुनाव में नौ बार कांग्रेस, दो बार भाजपा, एक बार झारखंड पार्टी, एक बार जनता पार्टी, एक बार जनसंघ, एक बार सीपीएम और एक बार झामुमो के प्रत्याशी ने पाकुड़ का प्रतिनिधित्व किया। यहां 1990 और 1995 में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली थी। इसके बाद से अधिकतर कांग्रेस व एक बार झामुमो प्रत्याशी को जीत मिली है।

इस्पात भवन स्थित कैंटीन में महिला समिति के “सुरभि” की तीसरे शाखा “स्वाद सदन” का हुआ उद्घाटन


झारखंड डेस्क 

बोकारो : बीएसएल के इस्पात भवन स्थित कैंटीन में महिला समिति के “सुरभि” की तीसरे शाखा “स्वाद सदन” का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी तथा महिला समिति बोकारो की अध्यक्षा अनिता तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजना एवं अतिरिक्त प्रभार एमएम) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) जयदीप दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पीके रथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय, महिला समिति की उपाध्यक्षगण एवं कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य सहित बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

महिला समिति संचालित सुरभि जो अपनी शुद्धता और ताज़ा खाद्य सामग्री के लिए प्रसिद्ध है, अब इस्पात भवन में भी स्वाद सदन के माध्यम से अपने उत्पाद लोगों तक पहुँचाने के लिए तैयार है. निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने इस्पात भवन में “स्वाद सदन” के उदघाटन के मौके पर महिला समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी।

बोकारो में डीसी-एसपी ने किया वज्रगृह व मतगणना केंद्र का निरीक्षण


बोकारो :बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने शुक्रवार को ईवीएम रिसिविंग सेंटर (वज्रगृह) व मतगणना केंद्र के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति चास के भवनों निरीक्षण किया.

दोनों पदाधिकारियों बाजार समिति के गोदामों को वज्रगृह व मतगणना के लिए चिह्नित किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को चिन्हित भवनों का विस्तृत ले-आउट (विधानसभा वार) बनाने को कहा. 

परिसर में झाड़ियों की साफ-सफाई, भवनों के कमरों का रंग-रोगन व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. मार्केटिंग ऑफिसर को गोदाम व कमरों का अधिग्रहण कर 25 अक्टूबर तक उन्हें खाली कराने का निर्देश दिया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पोस्टल बैलेट, विधानसभावार निर्वाचन प्रेक्षकों, मतगणना प्रेक्षकों, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए स्थान चिह्नित कर पंडाल, बैरिकेडिंग आदि की कार्रवाई समय पर पूरा करने को कहा.

 वहीं, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को परिसर में पर्याप्त साइनेज का कार्य कराने का निर्देश दिया.