आजमगढ़ : सांसद धर्मेन्द्र यादव का दीदारगंज चौक पर जोरदार स्वागत
![]()
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
चीफ व्यूरो
आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज चौक पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व0सुखदेव राजभर की पुण्य तिथि में शामिल होने जाते समय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पल्थी संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने दीदारगंज चौक पर सदर सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा जिलाध्यक्ष सपा हवलदार यादव का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद सांसद ने डाॅ आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इसके बाद सांसद का काफिला संतोष कुमार यादव के बाजार स्थित आवास पहुंचा जहां पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने नेताजी स्व0मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया इसके बाद संतोष कुमार यादव ने सांसद को सपा का चुनाव चिन्ह मिनी साईकिल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात सांसद ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का कुशल क्षेम पूछा और इसके बाद पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए बड़गहन गांव के लिए प्रस्थान कर दिए। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश यादव, रामपलट यादव, महंथ बली यादव, डा0लालता यादव, डा0बेचन यादव, राम दुलार यादव, उदय राज यादव, राम दुलार गुप्ता, रामनाथ राजभर, इंद्र कुमार यादव, बृजेश यादव, मनोज यादव, संजय यादव, चंद्रशेखर यादव, अखिलेश यादव, अंकित यादव टोनी, राम प्रकाश शर्मा, अनमोल यादव नीरज यादव, राकेश यादव,शत्रुघ्न यादव आदि लोग उपस्थित थे।
















सिद्धेश्वर पाण्डेय
मृतिका सुष्मिता पाण्डेय का मायका थाना देवगांव के हैबतपुर में है । भाई नीरज पाण्डेय का कहना है कि बहन सुष्मिता की शादी 22 मई 2021 को हुई थी । उसके बाद से ही बहन सुष्मिता को ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे । बहन के ससुराल पक्ष के लोगो को जाकर समझाया बुझाया गया था ,लेकिन उसके बावजूद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । अंततः ससुराल के लोगों ने बहन सुष्मिता को जान से मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया । मृतिका के पिता विजयी पाण्डेय के तहरीर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । मृतिका विवाहिता के पास 1 लड़का श्रेयांश डेढ़ वर्ष एवं लड़की श्रेया 3वर्ष की है । पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
कंपोजिट विद्यालय अंबारी में दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। मेजरमेंट का कार्य जिला समन्यवक समेकित शिक्षा संतोष कुमार की देख रेख में किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। चिन्हित किये गए बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, बैसाखी आदि उपकरण 28 दिसंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, मो शाहिद, पतिराम यादव, मधुसूदन यादव, मीना यादव, किरन आदि उपस्थित रहे।
भारतीय क्लब, नव युवक क्रान्ति दल, सम्राट ज्योति दल, आदि पंडाल नगर पंचायत में चमक बिखेर रहे हैं। पूरा नगर क्षेत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर आदि शक्ति महामाया की भक्ति में लीन हो गया है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।हर तरफ आडियो कैसेटों से जगत जननी माँ भगवती का गुणगान हो रहा है ।भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है । वही फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी सभी दुर्गा जी के पांडालों में जाकर शान्ति पूर्वक दुर्गा पूजा करने की अपील कर रहे है । वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सभी गाँव का निरीक्षण किया । फिर कोतवाली प्रभारी ने उटमा में आनंद पांडेय के यहां लगी दुर्गा पूजा का निरीक्षण किया । शांति व्यवस्था कायम दिखी और आने वाले दशहरा व मूर्ति विसर्जन तक शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई । और सभी प्रकार के सुझाव दिए गए किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 नंबर पर अवश्य करें । पुलिस विभाग की तरफ से पूरी सहयोग किया जाएगा ।
Oct 18 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.1k