अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान का किया गया आयोजन

अमेठी। जनपद में आगामी त्यौहारों दुगार्पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेशानुसार अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया।

उक्त जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद ने अपनी पूरी टीम के साथ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय राजा फतेहपुर सिंहपुर अमेठी में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को जागरुक करते हुए आग लगने के सम्भावित कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों को चलाने के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए घरों एवं रसोईघरों में अग्निसुरक्षा, एलपीजी से बचाव एवं सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर जागरुक किया गया।

इस क्रम में आग बुझाने के अनेक तरीकों सहित इवैक्वेशन ड्रिल कराकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को आग लगने की स्थिति में भवन से सुरक्षित मार्ग द्वारा बाहर निकलने का अभ्यास कराया गया तथा अभियान के दौरान दुगार्पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुये अग्निशमन अधिकारी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिसके तहत गैस लीक करने पर किचेन में बिजली के स्विच को आॅफ अथवा आॅन न करने एवं गैस सिलेण्डर को सदैव खड़ा रखने, निर्धारित समय पर गैस में लगे रबर के पाईप को बदलने एवं रात्रि में सोने से पहले गैस के सिलेण्डर का वॉल्व बन्द करने, जलते हुये स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरने, भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने के लिए न करने व खाना बनाते समय ढीले-ढाले आँचल को बांध कर चूल्हे व स्टोव की आग की लपटों से बचाकर रखने के साथ ही घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवाने या मरम्मत कराने, सही ढंग का फ्यूज लगाने व एक ही प्लग पर कई यंत्र न लगाने की जानकारी दी गयी।

उन्होंने बताया कि कुकिंग गैस सिलेण्डर में लीकेज का आभास होते ही आस-पड़ोस की अन्य अंगीठियों व जलती हुई बीडी-सिगरेट को तुरन्त बुझा दें, आग लगने पर सबको बतायें व आग बुझाने का प्रयास करें, कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं, बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़के एवं जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें तथा चिकित्सक से सलाह लें, फ्लेम प्रूफ बिजली की व्यवस्था करें, धूम्रपान, माचिस का प्रयोग अथवा अन्य कोई आग लगने वाली वस्तु का प्रयोग सुरक्षा घेरे के अन्दर न किया जाय एवं धूम्रपान निषेध का बोर्ड अवश्य रखें तथा निर्धारित क्षमता वाले पर्याप्त एक्सटिंग्यूशर परिसर व गोदाम के चारों ओर घास इत्यादि की सफाई रखें।

उन्होंने बताया कि जिस सिलेण्डर में आग लगी हो उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझायें व आग लगे सिलेण्डर को गोदाम से बाहर कर दें, दीया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर सजायें, बिजली की झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अतिरिक्त भार न दें तथा शार्ट सर्किट होने से आग लगने की ओर विशेष रूप से सतर्क रहें, झुग्गी, झोपड़ी, आरा मशीन, भूसे के ढेर से दूर पटाखों को छुड़ायें, दीपावली पर मोटे ओर चुस्त कपड़े पहने व ढीले और लहरदार सिन्थेटिक कपड़ों को न पहनें तथा अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने हेतु 2 बाल्टी पानी भर कर तैयार रखें।

उन्होंने बताया कि दुकानों के निर्माण में ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें, आग को फैलने से रोकने के लिए दो दुकानों के बीच समुचित दूरी रखें, भीड-भाड़ वाले स्थानों पर दुकान न लगायें, दुकानों पर लाइसेन्स के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही पटाखों को रखें, दुकानों पर पटाखों को चलाकर ग्राहकों को न दिखायें एवं दुकानों पर मोमबत्ती, दियासलाई, लाइटर का प्रयोग न करें व बिजली तार के जोड़ों पर टेप का प्रयोग करें, पटाखों से सटाकर हेलोजन लाइट का प्रयोग न करें तथा जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें व चिकित्सक से सलाह लें। इस दौरान जागरूकता अभियान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजा फतेहपुर सिंहपुर की वार्डेन संजू शुक्ला, शिक्षिका सुमन दूबे, माला साहू, संध्या गुप्ता सहित छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया व अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायर सर्विस चालक राजेन्द्र प्रसाद दूबे, फायरमैन रणजीत यादव ने उक्त प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अमेठी के समर बहादुर सिंह ने मत्स्य पालन से कमाए 7 लाख

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अमेठी के विकास खंड बहादुरपुर के समर बहादुर सिंह पुत्र श्री राम केदार निवासी ग्राम मवई आलमपुर को मत्स्य पालन के लिए चयनित किया गया। उन्होंने अपनी 0.400 हेक्टेयर निजी भूमि पर तालाब निर्माण कर मत्स्य पालन शुरू किया है। इस परियोजना की कुल लागत 4.40 लाख रही, जिसके बदले उन्हें 7 लाख की आय प्राप्त हुई, जिसमें से 2 लाख शुद्ध लाभ है।

समर बहादुर सिंह को इस योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए 2.64 लाख का अनुदान भी प्रदान किया गया। उन्होंने योजना से मिले लाभ के बारे में बताया, "प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मुझे आर्थिक रूप से सीधा लाभ प्राप्त हुआ है, और इससे मेरा जीवनस्तर बेहतर हुआ है।"

मुख्य हाइलाइट्स:

- मत्स्य पालन से ?7 लाख की आय:  समर बहादुर सिंह ने तालाब निर्माण और मत्स्य पालन से 0.400 हेक्टेयर भूमि पर की कमाई।

- ?2.64 लाख का अनुदान: मत्स्य पालन योजना के तहत अनुदान सहायता प्रदान की गई।
श्री राम/हनुमान मंदिरों में आयोजित होंगे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमेठी। शासन के निदेर्शानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर जनपद के श्री राम/हनुमान मंदिरों में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामायण पाठ, भजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

शासन के निदेर्शानुसार महर्षि वाल्मीकि जयंती को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में भव्य रूप से मनाया जाएगा, इसका मुख्य उद्देश्य बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार प्रचार व जनमानस को इससे जोड़ना है। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों/मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ-साथ अनवरत 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण पाठ का आयोजन किए जाने के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में हनुमान मंदिर उल्टा गढ़ा माफी, राम जानकी मंदिर सब्जी मंडी मुसाफिरखाना, राम मंदिर इण्डोरामा, हनुमानगढ़ी रामगंज, देवीपाटन मंदिर कस्बा अमेठी तथा हनुमानगढ़ी तिलोई में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ सफाई, पेयजल, सुरक्षा ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था कार्यक्रम से पूर्व करने तथा सभी आयोजन स्थलों पर अधिक से अधिक जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाएं।
माता के भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

भेटुआ अमेठी। शारदीय नवरात्र के बाद जगत जननी का दुर्गा पूजा अनुष्ठान चल रहा है, क्षेत्र में जगह-जगह मूर्ति रूप में मां भगवती विराजमान हैं,आज माता रानी की मूर्तियों का विसर्जन होना शुरू हो जायेगा, उससे ठीक पहले बुधवार को क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों में भंडारे का आयोजन देखने को मिला। इस दौरान लगातार 32 वर्षों से बंदोइया में शिव शक्ति मित्र मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे दुर्गा पूजा में भी विशाल भंडारा संपन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शिव शक्ति मित्र मंडल के अविनाश तिवारी,आयुष त्रिपाठी,रामजी पांडे,मोहन मिश्रा, संतोष तिवारी, अभिषेक तिवारी, अनिल तिवारी के साथ पूरा बंदोइया गांव भक्तों की सेवा में जुटा नजर आया।

भक्तों के कल्याण के लिए होता है भगवान का अवतार

अमेठी। भक्त जब आर्त होकर भगवान को पुकारते हैं तो भगवान उनकी रक्षा के लिए दौड़े चले जाते हैं। भगवान के विविध अवतार भक्तों की रक्षा के लिए ही हुए हैं। जीवन में कष्टों निवारण के लिए ईश्वर  स्मरण करते रहना चाहिए।

क्षेत्र के सैठा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की चौथे दिन कथा व्यास डॉ. काशी नरेश आचार्य जी महाराज ने भगवान की विविध लीलाओं का वर्णन किया। कथा व्यास ने गजेंद्र मोक्ष की कथा बताते हुए कहा कि जब ग्राह्य ने गज को पकड़ लिया तो गज ने अत्यंत दुखी भाव से भगवान का स्मरण किया और भगवान ने ग्राह्य को मार कर गज का उद्धार किया। उन्होंने महाराज अंबरीष की कथा अभी सुनाई और एकादशी के महात्म्य का वर्णन किया।

देवासुर संग्राम और उसके बाद समुद्र मंथन का रोचक वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि देवताओं की श्रद्धा भगवान के चरणों में थी इसलिए उन्हें अमृत पान करने को मिला। जबकि असुर भगवान को नहीं मानते थे इसलिए उनके हिस्से में विष आया। कथा व्यास ने भगवान राम के अवतार की कथा भी भक्तों को सुनाई। इसके बाद कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूरा प्रांगण हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे से गूंज उठा। कार्यक्रम का आयोजन पवन सिंह द्वारा किया गया है। इस मौके पर मुख्य यजमान सीता देवी अंजनी सिंह अनिल सिंह,ज्ञानेंद्र,पूर्व प्रधान राकेश सिंह,सत्य देव सिंह लहेगा, समेत हजारों लोग मौजूद रहे।
भाजपा के राज्यमंत्री ने  प्रियंका पर की टिप्पणी, मचा बवाल
अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी पर ओछा बयान पर बवाल मचा है। भारतीय जनता पार्टी के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को श्रीमती गाँधी के ऊपर बयान दिया। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओ ने बबाल किया। कांग्रेस मंत्री अनिल यादव ने राज्य मंत्री के आवास की पट्टी पर लिखी नाम पर कालिख पोत दिया ।तथा प्रबेश द्वार पर "चोर "लिख कर विरोध जताया है।

पूर्व एम एल सी दीपक सिंह ने कहा कि महिला का अपमान करने वालो को पुरस्कृत किया जता है। भारतीय जनता पार्टी राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश मे चुनाव हारे। विगत लोक सभा चुनाव मे सबसे कम वोट मिला था। अपनी खमिया छिपने के लिए महिला का अपमान कर रहे है।

कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बयान की तीखी निन्दा की। नारी का अपमान करने के लिए उन्हे माफी मांगना चाहिए।  ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने मंत्री के बयान की तीखी अलोचना की है।
अमेठी में एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
अमेठी। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर रायबरेली मार्ग पर नौडांड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों युवकों मृत घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरगंज के रहने वाले दो युवक जबकि रानीगंज के रहने वाले एक युवक के साथ तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मोहनगंज से जगदीशपुर जा रहे थे। जैसे ही यह लोग जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडांड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक में तीनों को टक्कर मार दिया। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसमें अमित कुमार (28) पुत्र बनारसी निवासी शंकरगंज, आकाश कुमार (18) पुत्र शिवकुमार निवासी शंकरगंज और राजकुमार (26) पुत्र छंगू निवासी रानीगंज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। तीनों मृतकों के घर वालों को सूचित करते हुए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
किसानो ने छुटटा जानवरों को स्कूल मे किया बन्द

अमेठी। छुट्टा जानवरों से परेशान किसान परेशान है। खेती की हरियाली उजाड रहे है।धान की फसल पककर तैयार है। जानवर अनाज कच्चा चबा रहे है। जनता की खेती को छुटटा जानवर गटक रहे है।

 कितने किसानो फसल बर्बाद हो गयी सरकार के गौ संरक्षण एव सम्वर्द्धन की सोच मतदाताओ को भरी पड रही है। इस कानून के लागू होने के बाद सरकार ने गौ संरक्षण केंद्र की व्यवस्था नही कर पा रही है। जो बने हुए है। उनमे चारा,भूसा,दाना आदि कागजो पर खर्च हो रहा है। गाये तडप तडप कर जान अपनी दे रही है। 

प्रधान,सचिव ,पशु चिकित्सक और बीडीओ मिलकर सरकारी खजाना लूट रहे है। ऐसी हालत मे किसान धीरे धीरे उग्र हो रहे है। किसान प्रशासन और शासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। किसानो ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मे छुटटा जानवरो को स्कूल में बंद कर दिया।प्रधान प्रतिनिधि और किसानों के बीच हुई तीखी बहस भी हुई। जिले के तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम बहोरखा का मामला है। खण्ड बिकास अधिकारी का कहना है कि छुटटा जानवर को पकडने की टीम गांव गांव जाकर पकड रही है। समस्या दूर करने की बात कही।

अमेठी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 472 बीसी सखी सक्रिय

अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत और मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में अमेठी जनपद की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीसी सखी (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद अमेठी में वर्तमान में 472 बीसी सखी सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। 

अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 के बीच इन बीसी सखियों ने लगभग 5.84 लाख व्यक्तियों के साथ कुल ₹221 करोड़ का लेन-देन किया, जिस पर उन्हें ₹54.10 लाख का कमीशन प्राप्त हुआ। इस दौरान, इन महिलाओं ने न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया, बल्कि अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए आजीविका के नए स्रोतों को वा अपने कौशल को भी विकसित किया।

बीसी सखियों की सफलता में अमेठी के टॉप 10 सखियों का योगदान

जनपद में बीसी सखी के रूप में काम करने वाली महिलाओं में से कई ने विशेष कौशल और समर्पण के साथ बड़ी सफलता अर्जित की है। जनपद की टॉप 10 बीसी सखियों में शामिल हैं:

1. राधा कुमारी – विकासखंड जगदीशपुर, ग्राम इमली गांव

2. अनीता देवी – विकासखंड शुक्ल बाजार, ग्राम किसुनी

3. बिना रानी – विकासखंड भादर, ग्राम मवैया

4. कंचन सिंह – विकासखंड संग्रामपुर, ग्राम भौसिंहपुर

5. निकिता यादव – विकासखंड जगदीशपुर, ग्राम कमरौली

6. इत्शिता बानो – विकासखंड तिलोई, ग्राम कूरा

7. अलका – विकासखंड अमेठी, ग्राम बियसिया

8. प्रतिभा – विकासखंड सिंहपुर, ग्राम फतेहपुर

9. गायत्री देवी – विकासखंड तिलोई, ग्राम करौंका

10. रेविका सिंह – विकासखंड मुसाफिरखाना, ग्राम गन्नौर

इन महिलाओं ने अपने कौशल और समर्पण से न केवल अपनी आय में वृद्धि की, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव भी लाया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया है कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उनके कौशल के अनुसार उन्हें प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान या अन्य माध्यमों से प्रशिक्षण देकर उनकी आय में वृद्धि की संभावनाओं को और मजबूत किया जाएगा। 

साथ ही, पात्र लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार योजनाओं से आच्छादित करने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि कोई भी महिला इस लाभकारी योजना से वंचित न रहे।

इस पहल का उद्देश्य जनपद की महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से मजबूत करना है, बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर करना है।

 सरकार और प्रशासन की इस महत्वपूर्ण योजना के चलते जिले की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव ला रही हैं।

टेन्डर नहीं खुला,सड़क मार्ग निर्माण चालू, मामले की जांच होगी

अमेठी।जिला पंचायत अमेठी के खेल निराले है। अभी टेन्डर खुला नही और सड़क निर्माण कार्य चालू है। इस खेल से दाल मे काला नजर आ रहा है। अपर मुख्य अधिकारी भी सच्चाई के आगे घुटने टेक रहे है। जिला पंचायत अमेठी के राजापुर-कौहार शाहगढ मार्ग पर

फरहदिया नाला पुल से जगदीशपुर होते हुए पूरे गूंगा की ओर लेपन मरम्मत का काम के जिला पंचायत अमेठी ने टेन्डर निकाला था। मंगलवार को टेन्डर खुलना था।लेकिन सड़क मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है।

जिला पंचायत अमेठी का खेल निराला है। जहॉ रिश्वत ना लेने की। और रिश्वत ना देने की बात हो रही। लेकिन आज जिला पंचायत का राग उलटा पुल्टा नजर आ रहा। सड़क के निर्माण मे पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम धडल्ले से चल रहा है।

अपर मुख्य अधिकारी अमेठी ने बताया कि 1790439 रूपए का टेन्डर किया गया है। सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी नही है। यदि ऐसा है तो प्रशासन कार्यवाही करेगा। दोषी के खिलाफ कार्यवाही प्रशासन करेगा। और जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कह पायेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहिर ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच होगी। उसके बाद प्रशासन सख्त कार्यवाही होगी।