झारखंड में परिवर्तन की लहरः सूरज सूर्यवंशी 
                                                         सरायकेला - ओडिसा सरकार के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री सूरज सूर्यवंशी ने झारखंड में परिवर्तन की लहर होने का दावा किया है तथा कहा कि विधान सभा चुनाव के बाद सतासीन होने के बाद झारखंड की भाजपा सरकार नगर निकाय का चुनाव भी करायेगी. श्री सूर्यवंशी आज होटल गुडविल, आदित्यपुर में पत्रकारों सेबातचीत कर रहे थे. इससे पूर्व श्री सूर्यवंशी ने आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित अंबेदकर चौक पर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. और रेलवे कॉलोनी, आदित्यपुर-02 स्थित दलित बस्ती में जनसंपर्क अभियान में भी शरीक हुए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति की संख्या-12 प्रतिशत है, जो कि सामान्य नहीं है. यह आँकड़ा निर्णायक है. उन्होंने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार के उपर वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया तथा कहा कि वर्ष 2019 में जिस वायदे के लिए हेमंत सोरेन की सरकार को लोगों ने चुना, वह वायदा अब-तक पूरा नहीं हुआ है. राज्य के 5 लाख युवाओं को नौकरी नहीं मिली, महिलाओं को हर साल 2-2 हजार रुपये नहीं दिए गए. हालाँकि वर्तमान झारखंड सरकार चुनाव के वक्त मईयाँ योजना लाकर आम लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी, तो यहां कि महिलाओं को 2,100 रुपये के साथ साल में 2 फ्री गैस सिलेंडर के अलावा 500 रुपये में तीसरा गैस सिलेंडर देने का काम भी होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय पासवान तथा संचालन जिला महामंत्री श्यामबाबू दास ने किया. इस अवसर पर रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, अजामो के कोल्हान प्रभारी संजीव रंजन उर्फ छोटू पासवान, राकेश सिंह, आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रा, पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष अजय पासवान, ऋतिका मुखी, कृष्णा प्रधान, अमरेन्द्र पासवान, सूर्या देवी, कविता दास, पंकज सिंह, बिनोद करुवा, गणेश कालिंदी, कुमुद रंजन, ललन शुक्ला, ओम प्रकाश रजक, बिजय सोनार आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन गुरजीत सिंह ने किया.
झायुमो जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन ने सरायकेला से माँगा झामुमो का टिकट
                                                   सरायकेला - झारखंड युवा मोर्चा (झायुमो), सरायकेला खरसावां के जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा मांझी ने झामुमो के टिकट पर सरायकेला विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी पार्टी की केंद्रीय कमिटी से की है. उन्होंने झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के समक्ष लिखित रुप से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. वहीं, आज ईमली चौक, आदित्यपुर स्थित झामुमो कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में भुगलु सोरेन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया हूं. उन्होंने बताया कि यहां की जनता ने जिसे नेता बनाया, उन्होंने यहां की जनता की जनभावना का भी ख्याल नहीं रखा. उन्होंने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन पर निशाना साधने हुए कहा कि जिस नेता को हमलोगों ने शीर्ष तक पहुंचाया, वह नेता आज हमें ठग कर चले गए है. इसको लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. हमारी लड़ाई विचारधारा की है, झारखंड अस्मिता की लड़ाई के लिए हम सभी कैडर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री के साथ है. श्री सोरेन ने कहा कि चंपाई सोरेन ने 35 साल तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन आदित्यपुर जैसे शहरी क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. दूसरी तरफ, हमारे मुख्यमंत्री माताओं और बहनों को ढाई हजार रुपया प्रतिमाह दे रहे है. 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहे है. पूरे राज्य में विकास की गंगा बह रही है. इस अवसर पर गुरुचरण मुखी सोनामनी देवी, मो शेख हसन, मोहर्रम अली आदि उपस्थित थे.
आचार संहिता लगने के बाद मेन रोड से हटा बैनर-पोस्टर-होर्डिंग्स            
                                                  सरायकेला - राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा करने के साथ हीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस क्रम में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में लगे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग (जिसमें राजनीतिक पार्टियों, सरकारी योजनाओं, जिसमें राजनीतिक चेहरे हैं) आदि को हटाने का काम भी शुरु कर दिया गया है. आज आदित्यपुर मुख्य मार्ग तथा मुहल्ले में लगाये गये सभी पार्टियों के 500 से ज्यादा की संख्या में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि को हटाने का कार्य किया गया. उल्लेखनीय है कि निष्पक्ष चुनाव हेतु स्वस्थ और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति होने तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा-163 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सरायकेला-खरसावाँ जिला के दोनों अनुमंडल (सरायकेला और चाँडिल) अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य निषेधाज्ञा लगाई गई है. निषेधाज्ञा के तहत किसी सार्वजनिक/सरकारी सम्पत्ति पर नारा लिखना, पोस्टर/ पम्पलेट चिपकाना, पार्टी विशेष का झण्डा लगाना, सार्वजनिक सड़कों पर बैनर लगाना, होर्डिंग लगाना एवं तोरण द्वार लगाने पर प्रतिबंध है. उक्त प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों पर प्रीवेंशन ऑफ डिफेसमेंट ऑफ प्रोपर्टी एक्ट-1987 के सुसंगत प्रावधानों के तहत् कार्रवाई करने का प्रावधान है.
कई माह से खराब पड़ा है बजरंग अखाड़ा चौक का हाई मॉस्ट लाईट           
                      सरायकेला - आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-35 (कुलुपटांगा बस्ती) में बजरंग अखाड़ा चौक पर स्थित हाई मास्ट लाइट विगत कई माह से ख़राब पड़ा है, जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र में अँधेरा व्याप्त है. पूर्व पार्षद प्रभसिनी कालूडिया द्वारा इसकी शिकायत आदित्यपुर नगर निगम में भी की गई है. परन्तु अब-तक खराब पड़े हाई मॉस्ट की मरम्मत नहीं की गई है. पूर्व पार्षद के प्रतिनिधि श्यामबाबू दास ने बताया कि अगर शीघ्र हाई मॉस्ट लाईट की मरम्मत नहीं हुई, तो जिला उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी जायेगी.
विधान सभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस केे 8 प्रत्याशी घोषित         
                                                  सरायकेला - अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी झारखंड विधान सभा चुनाव में 30-35 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इस हेतु पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष फिलमन टोप्पो ने बताया कि पार्टी के द्वारा अभी कुल 8 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसके तहत राजमहल से मो0 जाकिर हुसैन, बोरियो से बिपिन किस्कू, पाकुड़ से असराफुल शेख, बहरागोड़ा से कुलविन्दर सिंह, धनबाद से मो0 मुख्तार अहमद, लोहरदग्गा से उर्मिला देवी तथा नाला से मो0 मुख्तार शेख को प्रत्याशी बनाया गया है. श्री टोप्पो ने बताया कि शीघ्र हीं अन्य विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू ताँती ने बताया कि पार्टी सरायकेला-खरसावाँ जिला की सरायकेला, खरसावाँ तथा ईचागढ़ विधान सभा सीट पर भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण में बिजली चोरी का खुलासा        
                                                   सरायकेला -आदित्यपुर नगर निगम के वॉर्ड संख्या-18 में रिवर व्यू कॉलोनी के नीचे हातिल फर्नीचर के पास सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण में बिजली की चोरी करने की बात सामने आयी है. सूचना मिलने के बाद बिजली बोर्ड (जेबीवीएनएल) की टीम द्वारा आज उक्त स्थान पर छापामारी की गई, जिसमें बिजली चोरी का खुलासा हुआ है. हालाँकि बिजली बोर्ड की टीम वहाँ काफी देर तक रुकी रही. परन्तु किसी भी व्यक्ति ने वहाँ आकर यह दावा नहीं किया कि उनके द्वारा उक्त काम कराया जा रहा है. बताया जाता है कि वॉर्ड संख्या-18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह द्वारा अंचल अधिकारी, गम्हरिया के कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी. परन्तु प्राप्त शिकायत के बावजूद अंचल अधिकारी, गम्हरिया के कार्यालय द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.
डीसी ने स्वीप कोषांग के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की          
                                                     सरायकेला -विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित स्वीप कोषांग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बिन्दुवार समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई इस समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निदेश दिया गया. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के डीपीएम, श्रम अधीक्षक, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों एवं सभी महिला पर्यवेक्षकों को आपसी तालमेल स्थापित कर आम लोगों को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया. आम लोगों को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरुक करने का निदेश बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न माध्यम से वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर हेल्पलाइन लाइन, सी-विजिल, सक्षम एम, आदर्श आचार संहिता के क्रम बरते जाने वाली सावधानियां समेत विभिन्न आवश्यक जानकारिया साझा कर आम लोगो को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का निदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार स्थानीय भाषा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को बताएं. साथ हीं मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता के उपरांत मतदान की तिथि, मतदान क्षेत्र के बारे में जानकारी दें. वहीं, दिव्यांग, वृद्धजन तथा निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी/कर्मी के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के प्रवधान के बारे में जानकारी साझा कर लोगो को जागरूक करें. इस क्रम में वोटर अवॉयरनेस फोरम (वीएएफ) के तहत विभिन्न औधोगिक संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, कर्मी तथा उनके परिवार के सदस्यों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने का निदेश भी दिया गया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे.
सरायकेला-खरसावाँः जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में 13 को होगी वोटिंग     
                                                सरायकेला - सरायकेला-खरसावां जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र (सरायकेला, खरसावाँ तथा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र) में आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा. हालाँकि निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में दो चरणों (13 नवंबर और 20 नवंबर को) में चुनाव कराने की घोषणा की गई है. परन्तु सरायकेला-खरसावाँ जिला में मतदान प्रथम चरण में आगामी 13 नवंबर को हीं होगा. जबकि आगामी 23 नवंबर को मतगणना होगी. ईचागढ़ में 340, सरायकेला में 431 व खरसावाँ 282 केन्द्रों पर 13 को होगी वोटिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केदो की कुल संख्या 340 है. जबकि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 431 और खरसावां विधानसभा क्षेत्र में कुल 282 मतदान केंद्र हैं. नामांकन की प्रक्रिया आगामी 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी तथा आगामी 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की जाँच आगामी 28 अक्टूबर को होगी तथा आगामी 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान आगामी 13 नवंबर को होगा. और आगामी 23 नवंबर को मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,793 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,44,788 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,44,003 हैं. वहीं, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,69,195 मतदाता हैं, जिसमें कुल 1,83,420 पुरुष मतदाता तथा कुल 1,85,770 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार, वहीं, खरसावां विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 8,85,062 है, जिसमें से 1,11,293 पुरुष मतदाता हैं तथा 1,14,779 महिला मतदाता हैं. जबकि जिला के तीनों विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 8,85,062 है. गिरफ्तार होंगे पुराने वारंटी, अपराधी तत्वों पर रहेगी पैनी नजरः एसपी सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने बताया कि विधान सभा चुनाव हेतु सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की गई है. सभी थाना प्रभारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिला में जितने भी पुराने वारंटी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं, जिला में जितने भी अपराधिक तत्व हैं, उनके उपर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.साथ हीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अति संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
सड़कों पर लगा कचड़े का अंबार, दुर्गंध से लोग परेशान                   
                                                   सरायकेला -दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न होने के बाद आदित्यपुर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा उससे सटे मुख्य मार्ग किनारे वाले भाग और सर्विस लेन के साथ-साथ अन्य सड़कों के किनारे भी कचड़े (गंदगी) का अंबार लग गया है तथा एकत्रित कचड़़े (गंदगी) से निकलने वाले दुर्गंध की वजह से आम लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है तथा इसकी वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उत्पन्न होने की संभावना भी बढ़ गई है. खरकई पुल से लेकर पान दुकान चौक, आकाशवाणी चौक, फुटबॉल मैदान से लेकर एस टाईप चौक, आशियाना मोड़, सालडीह बस्ती, गुमटी बस्ती, आदित्यपुर आवासीय कॉलोनी मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर यह स्थिति दिखाई पड़ रही है. परन्तु आदित्यपुर नगर निगम इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है.
एनएसएमसी अस्पताल में बनेगा वैष्णो देवी का भव्य मंदिर             
                                                   सरायकेला -आदित्यपुर के ईएमसी परिसर स्थित निर्माणाधीन नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल परिसर में 50 लाख की लागत से मां वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बनेगा. जिसके लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया है. संस्थान के निदेशक मदन मोहन सिंह ने बताया कि अगले वर्ष तक मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही मां वैष्णो देवी के अनन्य भक्त हैं जिनकी कृपा से ही पहले पटना के बिहटा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, फिर जमशेदपुर में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी और अब यहां 650 बेड का अस्पताल के साथ 150 सीटर मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है. आज भूमि पूजन में निदेशक एमएम सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी विभा सिंह, प्रिंसीपल केएन सिंह, वाईस प्रिंसीपल एनके सिन्हा, डॉ जीएन शर्मा, चेयरमैन एनके झा, केके सिंह आदि मौजूद रहे.