घर से बाजार गया युवक लापता, गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के नगवा का रहने वाला युवक घर से नवाबगंज बाजार गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। गुमशुदा युवक के भाई ने स्थानीय थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

नगवा गांव के हल्ला पुरवा निवासी बलराम सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका 22 वर्षीय भाई अम्बिका सिंह उर्फ शेरू बीते 02 अक्टूबर को घर से बाजार जाने के लिए निकला था। काफी समय बाद तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसका फोन मिलाया गया लेकिन नंबर स्विच आफ हो चुका था। परिजनों ने युवक की तलाश रिश्तेदारों के यहां और आसपास के क्षेत्रों में कई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि गुमशुदा युवक के भाई की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

22 वर्षीय कमाऊ बेटे के अचानक गायब हो जाने से माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लापता युवक की मां माधुरी सिंह ने बताया कि उनके दोनों बेटे मुंबई में कैटरिंग का काम करते थे। करीब 08 माह पहले अम्बिका गांव वापस आया था। घर में दो बहनें अभी शादी करने को बाकी हैं।

ज्ञानपुर ग्राम पंचायत में बैटरी चोरी करते हुए चोर गिरफ्तार

गोण्डा। जनपद में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विकास कार्यों के दौरान बैटरी चोरी के एक मामले में चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया।

घटना ज्ञानपुर ग्राम पंचायत की है, जहां चोर तरुण कुमार कोरी (35) पुत्र समयदीन कोरी, निवासी पंडित पुरवा, सरकंड थाना इटियाथोक, को चोरी करते समय स्थानीय कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। चोर के खिलाफ इटियाथोक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एफआईआर दर्ज कराने वालों में एल एंड टी कंपनी के अंकित कश्यप (आईआर), हिमांशु (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), विवेक शुक्ला (साइट इंचार्ज, इटियाथोक ब्लॉक) शामिल थे।

इस घटना को लेकर एल एंड टी कंपनी के औद्योगिक संबंध प्रबंधक श्री नागेंद्र यादव ने बयान दिया कि कंपनी प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन पर काम कर रही है, जिसके तहत हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं इस मिशन के लिए बड़ी बाधा बन रही हैं।

उन्होंने समाज से अपील की कि सभी लोग इस मिशन को सफल बनाने में सहयोग करें ताकि हर गरीब व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं

एल एंड टी कंपनी की साइट्स पर लगातार चोरी की घटनाएं हुई हैं। दिनांक 03 अक्टूबर को डिकलौल ग्राम पंचायत से चोरी की गई सामग्री में 24 नग 2 वोल्ट बैटरी, 20 मीटर एमएस एंगल, एक इन्वर्टर का कूलिंग फैन और 10 मीटर पीवीसी पाइप शामिल थे। इसके अलावा, 05 अक्टूबर को हिंदूनगर खास से भी 8 नग 2 वोल्ट बैटरी चोरी हुई थी।

अधेड़ की सड़क के किनारे बने नाले में गिर कर डूबने से मौत

मनकापुर(गोंडा)। बुधवार को 44 वर्षीय अधेड़ की सड़क के किनारे बने नाले में गिर कर डूबने से मौत हो गई। मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

क्षेत्र के ग्राम बैरीपुर रामनाथ निवासी कामेश्वर चंद्र तिवारी ने पुलिस को दिए फौरी सूचना में कहा है कि उसका बेटा अनूप कुमार तिवारी(44) बुधवार रात नौ बजे तहसील मनकापुर टैक्सी स्टैंड से पैदल घर आते समय बने नाले मे पैर फिसल जाने के कारण डूब गया और मृत्यु हो गयी। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को नाले से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नामांकन होने से पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय

नवाबगंज (गोंडा) । विकासखंड के रेहली गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को किया। इस पद के लिए एक नामांकन होने से पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। डायरेक्टर अभिषेक सिंह मोनल ।

नवाबगंज गन्ना विकास समिति मे अध्यक्ष पद के लिए रेहली गांव के निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों साथ गन्ना विकास समिति के कार्यालय पर जमा कराया इस मौके पर पूर्व प्रमुख के समर्थकों ने पूर्व कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह व वर्तमान सांसद करनभूषण सिंह जिंदाबाद के नारे लगाया वही उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।इस चुनाव के बाबत चुनाव अधिकारी बीडीओ विजयकांत मिश्रा ने कहा कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक एक नामांकित हुआ है दोनो पदो पर निर्विरोध निर्वाचित होना चाहिए घोषणा शाम को चार बजे होगा।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह राम बहादुर सिंह छोटकउ सिंह संतोष कुमार पांडेय उर्फ कक्के पांडेय पंकज सिंह जय भगत सिंह ब्लाक प्रमुख वजीरगंज रणजीत सिंह प्रधान चकशिवरहा नवी अहमद महादेव सागर जैनुल आबदीन देवेन्द्र सिंह विपिन सिंह राहुल सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव रवि सिंह इलियास रज्जन पांडेय रामबहादुर चौहान जितेंद्र तिवारी के के यादव राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुल्तान सिंह, सोनू सिंह पिंकल सिंह, गन्ना समिति सचिव अवधेश प्रताप सिंह, अनुराग सोनी, श्रवण कुमार गुप्ता, पृथ्वी सिंह ,अरविंद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

विद्युत विभाग ने चेकिंग में काटे 15 बकायेदारों के कनेक्शन

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के रघुनाथपुर गाँव में गुरुवार को विद्युत विभाग ने राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।

राजस्व को लेकर विद्युत विभाग सख्त है। क्षेत्र में बकाया वसूली के लिए सभी कर्मियो को कड़े निर्देश दिए गए हैं। ब्रहस्पतिवार को ढेमवा फीडर के रघुनाथपुर में टीजी अंकित वर्मा की अगुवाई में कैंप संचालित किया गया।

कैंप के दौरान उपभोक्ताओं से बकाया बिल के भुगतान हेतु अनुरोध किया गया। लगभग आधा दर्जन बकायेदारों ने बकाया राशि जमा की। किन्तु भुगतान न करने वाले 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। अवर अभियंता राम अचल ने बताया कि वसूली के लिए अभियान जारी रहेगा। यदि किसी को बिल संबंधी शिकायत है तो संशोधन के लिए भी उपखण्ड कार्यालय पर अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं।

बिल न जमा होने की अवधि में विद्युत् विच्छेदन किया जा रहा है। इस मौके पर लाइनमेन अशोक यादव, रणविजय आदि लोग उपस्थित रहे।

उपभोक्ताओं ने लगाया मनमानी का आरोप :

रघुनाथपुर गाँव के उपभोक्ता विनोद, ननकऊ, लक्ष्मण, दुर्गा आदि का कहना है कि हमेशा कैंप रघुनाथपुर में ही आयोजित किया जाता है। और बार बार यहीं के उपभोक्ताओं को वसूली के लिए परेशान किया जाता है। इसी गाँव में लाखों के ऊपर के बकायेदारों पर रहम दिखाया जा रहा है। वे बिना भुगतान के लाइट जला रहें हैं। जबकि कम राशि के बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं।

वहीं ढेमवा के अन्य किसी गाँव में न तो कैंप लगता है और न वसूली होती है।

मनकापुर के सभी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित लिमिटेड मनकापुर के सभी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया । सीमित के अध्यक्ष पद पर मनकापुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या सिंह व आज्ञाराम निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये।

यह जानकारी सहकारी गन्ना विकास सीमित की निर्वाचन अधिकारी/खंड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित के सभी पदो पर नामांकन, मतदान व मतगणना किया जाना था लेकिन सीमित के सभी पदो पर एक-एक ही नामांकन पत्र दखिल किये गये जिसमे सभी पदो के लिए नामांकन पत्र वैद्य पाये गये ।

जिसके बाद सभी पदों पर प्रत्याशियो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । जिसमे सीमित के अध्यक्ष पद पर संध्या सिह, उपाध्यक्ष आज्ञाराम व ग्राम सभा मनकापुर ग्रामीण से पूर्व मंत्री आनंद सिह, गडरही से मनमोहन झिलाही से राम भजन , पचपुतीजगतापुर से संध्या सिह, पेरी पोखर से सुनीता देवी वैरिया सुर्जनपुर से नंद किशोर ,मछलीगांव से प्रेम कुमार , मसकनवा से उदयराज तिवारी, रानीजोत से सुरेश कुमार शुक्ला, रेहरा बाजार से आज्ञाराम, सादुल्लानगर से देवानंद तिवारी को सदस्य निर्विरोध घोषित किया गया ।

वही शासन की ओर से ग्राम चौबेपुर से राहुल भारती को सदस्य नामित किया गया है इस मौके पर एआरओ धीरेन्द्र प्रताप सिह ,विशुन कुमार प्रजाप्रति ,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अब्दुल कलाम अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यूपी सिह, प्रधान रमाकांत सिह, राधवेन्द्र सिह के के सिह बलजीत सिह ,पूर्व प्रधान रामदीन आदि लोग मौजूद रहे।निर्वाचन के तुरंत बाद समिति की बैठक संध्या सिह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रधान उर्मिला सिंह सलाहकार समिति का सदस्य बनीं

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव लोलपुर की मौजूदा प्रधान उर्मिला सिंह जो कि गांव सभा के प्रधान भी है उनके पार्टी के बेहतर काम और समाजसेवी प्रवृति को देखकर केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिर्वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा का सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।

इस जानकारी की सूचना जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा के एक पत्र पर उनके आवास पर पहुचने पर हुआ। इस पत्र मे कहा गया है

जैसा कि मालूम है कि यह एतिहासिक गांव महाराजा देवी बख्श सिंह की आजादी के लिए लडी गयी लडाई के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव लोलपुर की प्रधान उर्मिला सिंह पत्नी भगौती सिंह को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ,ग्रामीण विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार के पत्रांक संख्या के अनुसार दिशा के अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा के जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति सलाहकार का सदस्य बनाया गया है इस पत्र के बाबत प्रधान पति भगौती सिंह ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को हार्दिक धन्यावाद दिया तथा सभी गांव वालों के प्यार के लिए आभार जताया ।

इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने फोन कर बधाई दी।बधाई देने वालों मे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल शास्त्री वहीं गॉव के महेश पांडेय मनीष चौरसिया भल्लू यादव शत्रुहन तिवारी सदानंद तिवारी कुलदीप गुप्ता राज सिंह बब्लू सिंह धर्मेंद्र कनौजिया विजय कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय में बुधवार को सातवें चरण का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने रूपईडीह ब्लाक के 16 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधा का कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद के हाथों से सम्मान पाकर सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बेहद खुश नजर आए।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि छात्रों के कड़ी मेहनत से यह मुकाम मिलता है।मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन करना ही उनका उद्देश्य है।यह छात्र देश के भविष्य हैं। पूर्व सांसद ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी।इस मौक पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा तथा कटरा ब्लाक प्रमुख भवानीभीख मिश्रा मौजूद रहे।इस मौके पर रमाकांत मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य सरवन शुक्ला, अर्जुन तिवारी,चालू तिवारी, बृजराज सिंह, धर्मेंद्र चौहान, पप्पू शुक्ला,श्रीदेव शुक्ला,राजू तिवारी, द्वारिका गोस्वामी, आदित्य प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति प्रकाश पांडेय नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ श्यामजी मिश्रा, डॉ के के पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली

नवाबगंज (गोंडा) ।वन क्षेत्र के टिकरी जंगल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वनटागिया परिवारो से किया मुलाकात अपने मताहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली ।

मिली जानकारी अनुसार वन क्षेत्र टिकरी जंगल के हरदवा गांव के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गांव रामगढ़ व महेशपुर मे रहने वाले वनटागिया परिवारो से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को मुलाकात कर गांव के परिवार को रहने खाने शौचालय साफ-सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों की राय ली तथा अपने मताहतो को इस गांव के परिवार को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं ।

वही अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारो के साथ दीपोत्सव मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।इस मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा विकासखंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा प्रधान धनीराम सचिव एस के वर्मा अमित पटेल कानून गो जावेद लेखपाल आर एन बिंद व वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आज्ञाराम मौर्या वनरक्षक योगेश मिश्रा रामपाल रामकुमार शिवमंगल विश्राम भवन टिकरी रेंज के तमाम लोग मौजूद रहे ।

महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

बुधवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बॉंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।