मनकापुर के सभी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित लिमिटेड मनकापुर के सभी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया । सीमित के अध्यक्ष पद पर मनकापुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या सिंह व आज्ञाराम निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये।

यह जानकारी सहकारी गन्ना विकास सीमित की निर्वाचन अधिकारी/खंड विकास अधिकारी मनकापुर गौरीशा श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि गुरुवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित के सभी पदो पर नामांकन, मतदान व मतगणना किया जाना था लेकिन सीमित के सभी पदो पर एक-एक ही नामांकन पत्र दखिल किये गये जिसमे सभी पदो के लिए नामांकन पत्र वैद्य पाये गये ।

जिसके बाद सभी पदों पर प्रत्याशियो को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । जिसमे सीमित के अध्यक्ष पद पर संध्या सिह, उपाध्यक्ष आज्ञाराम व ग्राम सभा मनकापुर ग्रामीण से पूर्व मंत्री आनंद सिह, गडरही से मनमोहन झिलाही से राम भजन , पचपुतीजगतापुर से संध्या सिह, पेरी पोखर से सुनीता देवी वैरिया सुर्जनपुर से नंद किशोर ,मछलीगांव से प्रेम कुमार , मसकनवा से उदयराज तिवारी, रानीजोत से सुरेश कुमार शुक्ला, रेहरा बाजार से आज्ञाराम, सादुल्लानगर से देवानंद तिवारी को सदस्य निर्विरोध घोषित किया गया ।

वही शासन की ओर से ग्राम चौबेपुर से राहुल भारती को सदस्य नामित किया गया है इस मौके पर एआरओ धीरेन्द्र प्रताप सिह ,विशुन कुमार प्रजाप्रति ,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अब्दुल कलाम अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यूपी सिह, प्रधान रमाकांत सिह, राधवेन्द्र सिह के के सिह बलजीत सिह ,पूर्व प्रधान रामदीन आदि लोग मौजूद रहे।निर्वाचन के तुरंत बाद समिति की बैठक संध्या सिह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रधान उर्मिला सिंह सलाहकार समिति का सदस्य बनीं

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव लोलपुर की मौजूदा प्रधान उर्मिला सिंह जो कि गांव सभा के प्रधान भी है उनके पार्टी के बेहतर काम और समाजसेवी प्रवृति को देखकर केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिर्वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा का सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।

इस जानकारी की सूचना जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा के एक पत्र पर उनके आवास पर पहुचने पर हुआ। इस पत्र मे कहा गया है

जैसा कि मालूम है कि यह एतिहासिक गांव महाराजा देवी बख्श सिंह की आजादी के लिए लडी गयी लडाई के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव लोलपुर की प्रधान उर्मिला सिंह पत्नी भगौती सिंह को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ,ग्रामीण विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार के पत्रांक संख्या के अनुसार दिशा के अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा के जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति सलाहकार का सदस्य बनाया गया है इस पत्र के बाबत प्रधान पति भगौती सिंह ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को हार्दिक धन्यावाद दिया तथा सभी गांव वालों के प्यार के लिए आभार जताया ।

इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने फोन कर बधाई दी।बधाई देने वालों मे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल शास्त्री वहीं गॉव के महेश पांडेय मनीष चौरसिया भल्लू यादव शत्रुहन तिवारी सदानंद तिवारी कुलदीप गुप्ता राज सिंह बब्लू सिंह धर्मेंद्र कनौजिया विजय कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय में बुधवार को सातवें चरण का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस मौके पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने रूपईडीह ब्लाक के 16 विद्यालयों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेधा का कौशल दिखाने वाले 1300 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद के हाथों से सम्मान पाकर सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी बेहद खुश नजर आए।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि छात्रों के कड़ी मेहनत से यह मुकाम मिलता है।मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन करना ही उनका उद्देश्य है।यह छात्र देश के भविष्य हैं। पूर्व सांसद ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी।इस मौक पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा तथा कटरा ब्लाक प्रमुख भवानीभीख मिश्रा मौजूद रहे।इस मौके पर रमाकांत मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य सरवन शुक्ला, अर्जुन तिवारी,चालू तिवारी, बृजराज सिंह, धर्मेंद्र चौहान, पप्पू शुक्ला,श्रीदेव शुक्ला,राजू तिवारी, द्वारिका गोस्वामी, आदित्य प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति प्रकाश पांडेय नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ एमके सिंह, डॉ शिवकुमार सिंह, डॉ श्यामजी मिश्रा, डॉ के के पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली

नवाबगंज (गोंडा) ।वन क्षेत्र के टिकरी जंगल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वनटागिया परिवारो से किया मुलाकात अपने मताहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली ।

मिली जानकारी अनुसार वन क्षेत्र टिकरी जंगल के हरदवा गांव के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गांव रामगढ़ व महेशपुर मे रहने वाले वनटागिया परिवारो से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को मुलाकात कर गांव के परिवार को रहने खाने शौचालय साफ-सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों की राय ली तथा अपने मताहतो को इस गांव के परिवार को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं ।

वही अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारो के साथ दीपोत्सव मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।इस मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा विकासखंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा प्रधान धनीराम सचिव एस के वर्मा अमित पटेल कानून गो जावेद लेखपाल आर एन बिंद व वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आज्ञाराम मौर्या वनरक्षक योगेश मिश्रा रामपाल रामकुमार शिवमंगल विश्राम भवन टिकरी रेंज के तमाम लोग मौजूद रहे ।

महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ।

रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

बुधवार को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया। शक्ति दीदी टीम द्वारा गांवों/कस्बों में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के बारे में पम्पलेट बॉंटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया एवं उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

राजा भैया दिल्ली के चिड़ियाघर में बीमार चल रहे अफ्रीकी शंकर हाथी का हाल जानने के लिए चिड़ियाघर पहुंचे

नवाबगंज (गोण्डा)।भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया दिल्ली के चिड़ियाघर में बीमार चल रहे अफ्रीकी शंकर हाथी का हाल जानने के लिए चिड़ियाघर पहुंचे। उन्होंने हाथी के सेहत में सुधार होने पर प्रसन्नता जाहिर की। उक्त आशय पुष्टि करते हुए मंत्री ने एक्स पर ट्वीट करके जानकारी उपलब्ध कराई है।बता दे कि दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ्रीकी शंकर हाथी की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके इलाज के लिए अफ्रीकी हाथी के विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया था। विशेषज्ञ के सलाह के उपरांत हाथी के सेहत में काफी सुधार हो गया है।

बंधन मुक्त हुआ शंकर हाथी

विशेषज्ञों की देखरेख उपचार के बाद शंकर हाथी के तबियत में सुधार देखने को मिला है, जिससे बाद उसे बंधन मुक्त कर दिया गया। बता दे कि शंकर हाथी की तबीयत बिगड़ ने के बाद उसे जंजीरों से बांध दिया गया था, लेकिन तबियत में सुधार होने के उपरांत उसे बंधन मुक्त करके खुले में विचरण करने के लिए रखा गया।राजा भइया ने किया निरक्षण: चिड़ियाघर में बीमार शंकर हाथी की देखरेख में टीम वनतारा, जामनगर, गुजरात के अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ एड्रियन व फिलीपींस से आए महावत माइकल पैनी नज़र रखे हुए है, बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मौजूद टीम के साथ हाथी के बाड़े का निरीक्षण किया।

दिख रहा है सकारात्मक असर

मंत्री ने शंकर हाथी के सेहत को लेकर कहा कि सकारात्मक असर दिखने लगा है, शंकर के सेहत और व्यवहार में काफी सुधार है। विशेषज्ञों की टीम ने शंकर के सेहत को देखते हुए विशेष डाइट और बाड़े को अत्याधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पावर फेसिंग, ट्रीटमेंट पेन वाल, रबड़ मैट, सहित मेज़रमेंट का काम पूरा कर लिया है। शंकर को व्यस्त रखने के लिए रुपरेखा तैयार की गई है।

मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने x मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए कहा कि अफ्रीकी शंकर हाथी के जंजीर से मुक्त होने के बाद उसकी स्थित जानने के लिए बाड़े का निरीक्षण किया। शंकर के स्वास्थ की मौजूद टीम से जानकारी ली। पहले की अपेक्षा शंकर के सेहत में बेहतर सुधार है, वह तनाव मुक्ति दिख रहा है। शंकर को मस्ती करने और व्यस्त रहने के लिए तमाम प्रकार के इंतजाम किए गए हैं, जो काफी सराहनीय हैं।

राम जन्म की लीला का मनमोहन मंचन

नवाबगंज (गोंडा)।श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज के बैनर तले आयोजित हो रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत् सव के दूसरे दिन रावण अत्याचार एवं राम जन्म की लीला का मनमोहन मंचन किया गया l मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज ढाबा के मालिक राजबली यादव एवं एडवोकेट राम बहाल यादव ने पूजा अर्चना कर किया l इसके बाद रावण का दरबार लगता है और अपने ताकत के मद में चूर कर रावण चारों तरफ अत्याचार, अनाचार, पापाचार मचाता है ।

जिससे ऋषि मुनि यहां तक की देवता कर भी त्राहिमाम- त्राहिमाम करने लगते हैं l और रावण के अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए देवराज इंद्र , भोलेनाथ और ब्रह्मा जी के साथ सभी देवतागण, ऋषि - मुनि श्री हरि विष्णु का आवाहन करते हैं l इसके बाद आकाशवाणी से देवताओं को सूचना आती है कि अतिशीघ्र अयोध्या में राजा दशरथ के यहां राम के रूप में अवतार लेकर इस धरती से समूल पाप का नाश करूंगा l इधर राजा दशरथ पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ का अनुष्ठान श्रृंगी ऋषि के आचार्यत्व मैं मनोरमा के तट पर करते हैं ।

जिसके फलस्वरुप राजा दशरथ को चार-चार पुत्रों की प्राप्ति होती है l धीरे-धीरे चारों पुत्र बड़े होते हैं और एक दिन गुरु वशिष्ठ चारों पुत्रों का राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न के रूप में नामकरण करते हैं l कुछ समय बीतने के बाद विश्वामित्र राजमहल में आते हैं और निशाचारों से अपने यज्ञ, पूजा, जप- तप की रक्षा हेतु राम और लक्ष्मण को मांग कर ले जाते हैं l उन्हें धनुष विद्या आदि सीखते हैं l राजा दशरथ का अभिनय परमानंद गुप्ता, ब्रह्मा बसंत लाल गुप्ता, शंकर अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर, विष्णु राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वामित्र ओमप्रकाश गुप्ता, रावण महेंद्र कशौधन, काल राज गुप्ता, शनिचर गणेश चंद्र गुप्ता अन्य कलाकारों में गौरी शंकर गुप्ता , रजनीश कमलापुरी, पुरुषोत्तम गुप्ता आदि की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा ।

खण्ड शिक्षा अधिकारी निपुण विद्यालय बनाना सुनिश्चित करें - डीएम

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण प्रोग्रेस रिपोर्ट, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत, पीएम श्री के तहत विद्यालयों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट, डीबीटी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न पैरामीटर पर सेचुरेशन और ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर पर स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्कूलों के निरीक्षण में जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत चाहर दिवारी, शौचालय, पेयजल आदि 19 बिंदुओं पर विद्यालयों का कायाकल्प सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई नि:शुल्क पुस्तकों का शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाय। विद्यालय तक शत प्रतिशत पुस्तक पहुंचाई जाए यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रदर्शित होंगी तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में जितने भी पैरामीटर हैं उनमें से सबसे कम प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की सूची बनाई जाए कि वे किन-किन पैरामीटर में पीछे हैं, तभी स्पष्ट जिम्मेदारी तय हो सकेगी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए की विद्यालयों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और संबंधित को हैंडओवर किया जाए। निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। जल्द से जल्द समय के अंदर ही निर्माण कर पूरा कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, एडी बेसिक शिक्षा विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, समस्त डीसी बेसिक शिक्षा विभाग सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

नवाबगंज (गोंडा) । श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज के बैनर तले आयोजित हो रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ फीता काटकर ग्राम प्रधान राघवेंद्र प्रताप सिंह व रामकथा के सरस वक्ता आचार्य भोलानाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से किया l तत्पश्चात प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आरती वंदना अतिथियों द्वारा हुई l उसके बाद नारद मोह , विश्व मोहिनी स्वयंवर की लीला का मंचन किया गया l जो आगे चलकर भगवान राम के अवतार का मुख्य कारण बना l मंचन के शुभारंभ में ऋषि नारद अपने तपस्या के बल पर कामदेव को जीत लिया ।

ऐसा उन्हें अपने ऊपर घमंड हुआ l जिनकी घमंड को दूर करने के लिए श्री हरि विष्णु एवं माता लक्ष्मी जी ने माया रचा l इसके बाद नारद ऋषि राजा शीलनिधि के दरबार में जाते हैं l और राजा शीलनिधि अपनी पुत्री का हाथ दिखाते हैं l इस पर संसार के सबसे सुंदर पुरूष से विश्व मोहिनी के विवाह की बात नारद जी कहते हैं l और उधर विश्व मोहिनी को देखकर नारद जी मोहित हो जाते हैं l और क्षीर सागर में श्रीहरि विष्णु के पास पहुंच जाते हैं l श्री हरि विष्णु जैसा स्वरूप मांगने के लिए l जहां पर श्री हरि विष्णु जी उन्हें बंदर का स्वरूप प्रदान कर देते हैं l और वही स्वरूप लेकर नारद मुनि विश्व मोहिनी स्वयंवर में पहुंच जाते हैं l स्वयंवर का आयोजन होता है l विश्व मोहिनी वरमाला लेकर तमाम राजाओं राजकुमारों के पास जाती हैं ।

इतने में श्री हरि विष्णु जी अचानक प्रकट होते हैं l और विश्व मोहिनी श्री हरि विष्णु के गले में वरमाला डालती हैं l इस प्रकार श्री हरि विष्णु जी विश्व मोहिनी को वर कर लेकर चले जाते हैं l य़ह दृश्य को देखकर नारद ऋषि बहुत क्रोधित होते हैं l और इस क्रोध की आभा में अपने दोनों जांगड़ और भगढ़ को श्राप दे देते हैं कि उन्हें अगले तीन जन्मों तक राक्षस् कुल में जन्म लेना होगा l और जब भगवान हरि विष्णु मानव का रूप धारण कर धरती पर आएंगे तब उनका उद्धार करेंगे l उसके बाद नारद मुनि क्षीरसागर में पहुंच जाते हैं ।

जहां श्री हरि विष्णु को खरी खोटी कहते हुए श्राप दे देते हैं कि जिस प्रकार आज मैं विश्व मोहीने के बिरह में रो रहा हूं l उसी प्रकार तुम भी जब धरती पर मानव का रूप धारण करके जाओगे तो अपनी पत्नी के बिरह में रहोगे l यही श्राप आगे चलकर रामा अवतार, सीता हरण का कारण बना l राजा शीलनिधि का अभिनय परमानंद गुप्ता, विष्णु का अभिनय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नारद मुनि का अभिनय ओमप्रकाश गुप्ता,अन्य कलाकारों में गौरी शंकर गुप्ता, रजनीश कमलापुरी, गणेश चंद्र गुप्ता , अनूप कुमार पॉपुलर , इंद्रपाल गुप्ता , बसंत लाल गुप्ता आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया ।

माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर कुम्हार कारीगरों को किया जायेगा पुरस्कृत

गोण्डा। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तर पर कुम्हारों / शिल्पियों / कारीगरों को उनके द्वारा बनाये गये माटीकला के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम पुरस्कार 15 हजार द्वितीय पुरस्कार 12 हजार व तृतीय पुरस्कार 10 हजार से पुरस्कृत किया जाना है। शिल्पियों का चयन उनके द्वारा प्रदर्शित उत्पादों को फाइन आर्ट के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया जायेगा।

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया इच्छुक कुम्हार/शिल्पी / कारीगर अपने द्वारा उत्पादित कलाकृतियों को प्रदर्शित करना चाहते हों तो माटीकला के पोर्टल upmatikalaboard.in पर अपने उत्पाद के साथ, फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक सहित आवेदन करते हुए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु कोई यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।