प्रधान उर्मिला सिंह सलाहकार समिति का सदस्य बनीं
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव लोलपुर की मौजूदा प्रधान उर्मिला सिंह जो कि गांव सभा के प्रधान भी है उनके पार्टी के बेहतर काम और समाजसेवी प्रवृति को देखकर केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिर्वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा का सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।
इस जानकारी की सूचना जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा के एक पत्र पर उनके आवास पर पहुचने पर हुआ। इस पत्र मे कहा गया है
जैसा कि मालूम है कि यह एतिहासिक गांव महाराजा देवी बख्श सिंह की आजादी के लिए लडी गयी लडाई के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव लोलपुर की प्रधान उर्मिला सिंह पत्नी भगौती सिंह को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ,ग्रामीण विकास विभाग के आर्थिक सलाहकार के पत्रांक संख्या के अनुसार दिशा के अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर दिशा के जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति सलाहकार का सदस्य बनाया गया है इस पत्र के बाबत प्रधान पति भगौती सिंह ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को हार्दिक धन्यावाद दिया तथा सभी गांव वालों के प्यार के लिए आभार जताया ।
इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने फोन कर बधाई दी।बधाई देने वालों मे जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल शास्त्री वहीं गॉव के महेश पांडेय मनीष चौरसिया भल्लू यादव शत्रुहन तिवारी सदानंद तिवारी कुलदीप गुप्ता राज सिंह बब्लू सिंह धर्मेंद्र कनौजिया विजय कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Oct 17 2024, 16:49