आजमगढ़:ससुराल में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायका पक्ष का दहेज के लिए हत्या का आरोप

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फांसी के फंदे लटकता हुआ शव मिला है । फांसी के फंदे पर विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी ।

मायका पक्ष के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराया है ।पुलिस विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

फूलपुर कोतवाली के दुर्वासा पन्डौली निवासी सुष्मिता पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पत्नी नीरज पाण्डेय का शव ससुराल में बुधवार की रात्रि में उसके कमरे फाँसी के फंदे पर लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है । गुरुवार को पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतिका सुष्मिता पाण्डेय का मायका थाना देवगांव के हैबतपुर में है ।

भाई नीरज पाण्डेय का कहना है कि बहन सुष्मिता की शादी 22 मई 2021 को हुई थी । उसके बाद से ही बहन सुष्मिता को ससुराल के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे । बहन के ससुराल पक्ष के लोगो को जाकर समझाया बुझाया गया था ,लेकिन उसके बावजूद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे । अंततः ससुराल के लोगों ने बहन सुष्मिता को जान से मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया ।

मृतिका के पिता विजयी पाण्डेय के तहरीर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मृतिका विवाहिता के पास 1 लड़का श्रेयांश डेढ़ वर्ष एवं लड़की श्रेया 3वर्ष की है । पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

एमिलको की टीम ने अंबारी में बच्चों का किया मापन, 28 दिसंबर को दिए जाएंगे उपकरण

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समग्र शिक्षा एवं एलिम्को(भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर) के सहयोग से जनपद स्तरीय मापन कैंप का आयोजन कंपोजिट विद्यालय अंबारी में किया गया। इस दौरान लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चयनित बच्चों को 28 दिसंबर को उपकरण प्रदान किया जाएगा।

भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर की टीम में पिंटू कुमार, अरविंद कुमार , अमर बहादुर, विकास कुमार, अखिलेश यादव शामिल रहे। टीम द्वारा बच्चों का मेजरमेंट किया गया। इसके पहले जीयनपुर, कौड़िया में मापन किया जा चुका है। बुधवार को अंबारी में लगभग 150 बच्चों का मापन किया गया। पल्हनी में 19 अक्टूबर मापन किया जाएगा। कंपोजिट विद्यालय अंबारी में दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। मेजरमेंट का कार्य जिला समन्यवक समेकित शिक्षा संतोष कुमार की देख रेख में किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। चिन्हित किये गए बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, बैसाखी आदि उपकरण 28 दिसंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, मो शाहिद, पतिराम यादव, मधुसूदन यादव, मीना यादव, किरन आदि उपस्थित रहे।

रावण ने हनुमान की पूछ में लगवायी आग, हनुमान ने फूंक दी सोने की लंका

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में मंगलवार की रात बाली बध और लंका दहन का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। खर दूषण का बध होते ही जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। रामलीला का उदघाटन भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा किया गया।

बाली बध और लंका दहन की रामलीला मंचन का उदघाटन विधान परिषद सदस्य राम सुरत राजभर जी के बड़े पुत्र संदीप राजभर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीता की खोज में लंका पहुँचे हनुमानजी ने भूख मिटाने के लिए अशोक वाटिका उजाड़ डाली। इस दौरान रावण के पुत्र अक्षय कुमार हनुमानजी से युद्ध में मारा गया।

इसकी जानकारी होने पर लंका में खलबली मच गयी। मेघनाथ अशोक वाटिका पहुचता है। उसने हनुमान जी पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। हनुमानजी स्वेच्छा से स्वीकार कर लिए। हनुमानजी को रावण के दरबार मे पेश किया गया। लंका के राजा रावण की आज्ञा पर हनुमानजी की पूछ में आग लगा दी गयी। हनुमानजी ने सोने की लंका को जलाकर राख कर दिया। लंका दहन का मंचन देख दर्शकों द्वारा लगाए गए जयश्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आशू, सुशांत सिंह, डब्बू मोदनवाल, रमेश विश्वकर्मा, शिवजी सोनी, सुंदरम अग्रहरि, मोहन सोनी, उपदेश शुक्ला, सनी सिंह, तालुकदार यादव, गोपाल चंद्र अग्रहारी, अखिलेश अग्रहरि, रमेश अग्रहरि आदि रहे।

माहुल का ऐतिहासिक मेला गुरुवार को, 10 दुर्गा पांडाल माहुल मेला का होगा आकर्षक का केन्द्र

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ । माहुल नगर पंचायत का ऐतिहासिक मेला आज है जिसके लिए प्रशासन ने क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह की निगरानी में मेले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।पहली बार मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरे से भी होगी। माहुल नगर पंचायत में स्थापित 10 दुर्गा पांडाल माहुल मेला का मुख्य आकर्षक का केन्द्र होगा ।

शांति और सौहार्द के साथ मेले को संपन्न कराने के लिए दिन में दो बजे से शाम आठ बजे तक वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।जिसमें अंबारी की तरफ से आने वाले वाहनों को अंबारी बाजार से घुमा दिया जाएगा। इसी तरह अहरौला की तरफ से आने वाले वाहनों को यहां के गौसपुर मोड और पवई की तरफ के वाहनों को शहराजा के पास से और फूलपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को समसल्लीपुर मोड के पास से घुमा कर गंतव्य पर भेजा जाएगा।

यहां के गांधी मार्ग पर लगने वाले महिलाओं के मेले में पुरुष प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।जिसके लिए यहां के मुख्य चौक और कुरैशी चौक पर व्यापक रूप से महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात रहेगा ।

यही नहीं मेले की निगरानी हेतु चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही साथ तीन प्लाटून पीएसी बल तैनात जगह जगह तैनात रहेगा।इसके अलावा क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह के साथ ही साथ अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस मेले में लगातार चक्रमण करते हुए उपद्रवियों पर नजर भी रहेगी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल का कहना है क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला है भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है ।मेले को शांति पूर्ण संपन्न कराने में जो भी तत्व खलल डालेगा पुलिस उस पर कठोर कार्यवाही करेगी।शांति और सौहार्द से किसी भी प्रकार का समझौता पुलिस नहीं करेगी।

आजमगढ़::गन्ना समिति बुढ़नपुर में सभी 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी घोषित

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़::सहकारी गन्ना विकास समिति बुढ़नपुर, आजमगढ़ के संचालन/डायरेक्टर पद पर 5 सीटों पर आज सुबह 10 से 4 बजे तक संचालक/डायरेक्टर पदों के लिए मतदान कराया गया। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया।

बुढ़नपुर गन्ना समिति में पहले से चार संचालक/डायरेक्टर पदों पर निर्विरोध चुने जा चुके थे। पांच संचालक/डायरेक्टर पदों चुनाव हुआ जिसमें सभी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने बाजी मारी। गजेंधर पट्टी भेदौरा से श्रीमती किरन सिंह, गोरथानी से श्रीमती चंपा सिंह, अमारी से श्री अरविंद वर्मा, लोहरा से चंद्रजीत तिवारी, मुखलिशपुर मीना सिंह ने चुनाव जीता। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी संचालक/डायरेक्टर पदों पर जीते प्रत्याशियों को जीत की बधाई दिया ।

जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि इस सहकारी गन्ना विकास समिति, बूढनपुर पर 22 साल से कब्जा किए समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त किया है। हमारे कार्यकतार्ओं ने अपने अथक परिश्रम कर के प्रतिनिधि,डेलीगेट,संचालक की सीट जीतने का काम किया। अब हमारे भारतीय जनता पार्टी के सभापति और उपसभापति बनने से यहां के गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा और हजारों गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का काम कराएंगे। हर जीत सुशासन की जीत है, माननीय नरेंद्र मोदी जी, माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने जो किसानो के हित में फैसले लिए है उनकी जीत है े शीर्ष नेतृत्व सहित कार्यकर्ताओ को विशेष बधाईे

समाजवादी पार्टी की जमीन खिसक चुकी है, अब धरातल पर किसान भाजपा के साथ हैं 7

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,चन्द्रजीत तिवारी,जिला मंत्री अजय यादव, नीरज तिवारी,पूर्व सभापति बालमुकुंद सिंह,मंडल अध्यक्ष प्रिंस सिंह,सुनील पांडेय,आशुतोष चौबे,राजू राजभर,रविंन्द्र प्रताप सिंह बबलू ,ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव, उपसभापति बृजेश सिंह,सभापति प्रत्याशी त्रिवेणी सिंह,अभिषेक सिंह, पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें व जिलाध्यक्ष सहित जीते हुए प्रत्याशी को फूल मालाओ से लाद दिया ।

आजमगढ़: माहुल मेले को लेकर प्रशासन ने किया पीस कमेटी की बैठक

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर के रामलीला मैदान में मंगलवार को थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमे यहां के मेले और मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर शांति और सौहार्द हेतु पूजा समितियों के संचालकों और रामलीला कमेटी के सदस्यों से विस्तार से चर्चा हुई।बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह कहा कि मेले भरत मिलापऔर मूर्ति विसर्जन में शांति सुरक्षा से खिलवाड़ कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मेले में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा उन्होंने पूजा समिति और रामलीला समितियों से भी अपने वालेंटियर नियुक्त करने और उसकी सूची पुलिस को उपलब्ध कराने की अपील किया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र,चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, एस आई रंजन कुमार साव,भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह,हरिकेश गुप्ता भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय,,विजय शंकर पांडेय,महेंद्र मौर्य सहित पूजा और रामलीला समिति के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़: एक महीना पहले बढ़ी 33 फीसद सीटों की प्राचार्य को नहीं जानकारी, प्रवेश के लिए भटक रही छात्राएं

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव द्वारा विगत 10 सितंबर को स्नातकोत्तर स्तर पर 33 फीसद सीटों में वृद्धि के बाद भी अंबारी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ को जानकारी नहीं हो सकी। जिसके चलते काफी संख्या में छात्राओं को दूर के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ा।

गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश स्व रामनरेश यादव के प्रयास से हुआ था। उनकी सोच थी कि क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। इसका असर भी हुआ और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा। लेकिन महाविद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों की लापरवाही क्षेत्र की छात्राओं के लिए भारी पड़ रही है। महाविद्यालय में परास्नातक स्तर पर हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटें फूल हो गयी थी।

इसके बाद कुल सचिव द्वारा 10 सितंबर को 33 फीसद सीटों में वृद्धि कर दी। एक महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक प्राचार्य एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी । जिसका नतीजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फूलपुर-पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव ने प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने बताया कि क्षेत्र के कई अभिभावक मुझसे बार बार कहते रहे। मैंने सचिव से बात किया। बात करने पर मेरे व्हाट्सएप पर सीटी की वृद्धि का लेटर मिला। जिसमें साफ लिखा गया है कि 10 सितंबर को हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटों में 33 फीसद की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्राचार्य की लापरवाही है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

वर्जन

सीट में वृद्धि का पत्र हमें नहीं मिला है। महाविद्यालय में उक्त विषयों में प्रवेश के लिए कोई भी बच्चा नहीं आया है। लोग जनप्रतिनिधियों से ही बात करते हैं।

डॉ जयसिंह, प्राचार्य गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी।

याद किए गए मिसाइल मैन डॉ कलाम, जनता इंटर कालेज में हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही गरीबी से उठकर उन्होंने सर्वोच्च पद ग्रहण किया। उन्होंने गरीबी को कभी सफलताओं पर बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने बचपन से अखबार भी बेचने का काम किया। डॉ कलाम के विचार से आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है। इनकी शुरूआती शिक्षा मदरसे से हुई थी। उन्हें 2002 में भारत का राष्ट्रपति चुने गए।

यही नहीं उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 1972 में वे भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े थे। इस मौके पर राष्ट्रीय निर्गुट सेवा संघ से राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, डॉ रफीउद्दीन, डॉ उगेश रवि, अंगद सिंह यादव, मो कासिफ, रामचन्द्र राव, अभिषेक कुमार, रामनिवास कुमार, कुसुम, मिथलेश साहनी, दिलीप कुमार, अरुण यादव, राहुल, सुबास, सूर्यबली, शुभम राय आदि रहे।

सूपर्णखा की नाक कटते ही रावण कुल में मची खलबली, लगे जय श्रीराम के जयकारे

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर में आठ अक्तूबर से चल रही रामलीला के सातवें दिन सोमवार रात सुपर्णखा नक्कटैया और सीताहरण की लीला का जीवंत मंचन किया गया।इस ऐतिहासिक लीला को देखने के लिए पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा।

श्रीराम जानकी रामलीला समिति माहुल के मंच पर जब वन में राम लक्ष्मण सीता को देखने के बाद सुपर्णखा भगवान राम पर मोहित हो गई और उनसे प्रणय आग्रह करने लगी।जब वे नहीं माने तो सुपर्णखा ने यह सोचा कि मैं सीता जी का भक्षण कर लू तब ये लोग मानेंगे और वह अपनी मोहिनी रूप को छोड़ कर राक्षसी रूप में आकर जैसे ही सीता जी की तरफ दौड़ी लक्ष्मण ने उसकी नाक को काट दिया।नाक कटते ही वह करुण क्रंदन करते हुए वह खर और दूषण के पास गई।

तब खर ने कहा अच्छा भगिनी ये बता किसने काटा नाकों कान ।जब सुपर्णखा ने बताया कि दो बनवासी ने ये उसकी हालत की है जिसे सुनते ही खर दूषण राम और लक्ष्मण को मारने के लिए आया जहां राम ने इन दोनों का बध कर दिया।

खर दूषण के के मरने के बाद सुपर्णखा लंका में जा कर सारी बातें रावण को बताई।उसके बाद रावण ने छल करके सीता जी का हरण कर लिया।रामलीले की शुरूआत वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू ने किया। इस मौके पर गोपाल चंद अग्रहरी,अखिलेश अग्रहरी,तालुकदार यादव,रमेश आदि रहे।

आजमगढ़::शहर कोतवाली में बीजेपी नेता, पत्नी व बेटे के खिलाफ दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

उपेन्द्र कुमार पांडेय 

आजमगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोलाबाज बहादुर निवासी दिनेश तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दे कर भाजपा नेता बृजेश दुबे उनकी पत्नी व बेटे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के माध्यम से दिनेश तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी इकलौती पुत्री का विवाह एक पुजारी के माध्यम से माता प्रसाद दूबे उर्फ विनीत बाबू पुत्र बृजेश कुमार दूबे निवासी-जाफरपुर, थाना-सिधारी के साथ तय कर दी गई।

 लड़के के पिता बृजेश दुबे द्वारा यह झूठ बोला गया कि उनका लड़का उत्तर प्रदेश के अधीनस्थ स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट पद पर पल्हनी में कार्यरत है। शादी के पूर्व ही गोद भराई व अन्य कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों द्वारा लगभग 18 लाख रुपए दहेज के नाम पर खर्च कराए गए जिसका पूरा रकॉर्ड मौजूद है। धीरे-धीरे जब शादी का समय नजदीक आने वाला था कि परिवार के सदस्यों को आशंका होने पर पड़ताल की गई तो पूरा मामला फर्जी निकला। इस बात को लेकर जब हम लोगों ने लड़की के भविष्य को देखते हुए शादी करने से मना कर दिए और पैसे वापस मांगे तो इनके द्वारा पैसा वापस न करने व रसूख का हवाला और धौंस दिखा कर हमें डराया धमकाया जाने लगा।

 वही इन लोगों द्वारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो अपहरण करवा दिया जाएगा। पीड़ित का कहना था कि इस कृत तथा प्रवृत्ति के कारण उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है और घर से बाहर निकलने में भी जान का खतरा है। शहर कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर बृजेश दुबे, उनकी पत्नी सुनीता दुबे व पुत्र माता प्रसाद दुबे के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।