3 नवंबर को होने लोकतन्त्र बचाओ एवं संविधान रक्षा महासम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा बनाई
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा-ए-हिंद जिला मुजफ्फरनगर की समस्त स्थानीय यूनिटों की विशेष बैठक अम्बा विहार स्थित मदरसा चिरागिया मुहम्मद में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी जिला अध्यक्ष व संचालन जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी ने किया और बैठक के उद्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में 3 नवंबर को होने वाले जमीयत उलमा-ए-हिंद के लोकतन्त्र बचाओ एवं संविधान रक्षा महासम्मेलन की तैयारियों की रूपरेखा बनाई। जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिकता का माहौल बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पैगम्बर की शान में अपमानित टिप्पणियां करके कुछ लोग माहौल को खराब करके सियासी रोटियां सेंकना चाहते है।
मौलाना कासमी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वालो पर रासुका लगाई जाये। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद ने देश में हमेशा सांप्रदायिकता का डटकर विरोध किया है आज भी यह संगठन देश में समाज सुधार कार्यक्रमों के साथ साथ भाईचारे के लिए विभिन्न प्रोग्राम चलाता है। वक्ताओं ने सरकार द्वारा लाए जारे वक्फ बिल का विरोध जताते हुए कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों को नष्ट करना चाहती है जो स्वीकार्य नहीं है। समस्त पदाधिकारीयों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में जाने की रूपरेखा बनाई गई ओर हज़ारों की तादाद में दिल्ली चलने का आह्वान किया गया। बैठक में मौलाना ज़ाहिद क़ासमी को नायब सदर,मौलाना सुहैल अख़्तर रहीमी को जिला सचिव व इसलाहे मुआशरा के कनवीनर मुफ्ती इंतजार क़ासमी को बनाया गया । जमीयत उलमा जिला मुजफ्फरनगर के जिला उपाध्यक्ष मौ0आसिफ कुरैशी बुढ़ाना को मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया। इस दौरान मौलाना मुशर्रफ,मौलाना सादिक, मौ0आसिफ कुरैशी बुढ़ाना,मुफ्ती आजाद,हाफिज कामिल,मौलाना रिजवान,कारी खालिद,मुफ्ती निसात,हाफिज शेरदीन,हाफिज अल्लाह मेहर, मौलाना गय्यूर,मौलाना जाहिद,मौलाना अहमद,मौलाना शान मुहम्मद,मौलाना मुदस्सिर,मुफ्ती उस्मान,मौलाना अब्दुर्रहमान, क़ारी फुरकान,हाफिज कामिल,मौलाना जिया उल हक़,हाफिज तहसीन,मौलाना इमरान,आदि के अलावा सेकडो लोग मौजूद रहे।
Oct 16 2024, 19:45