*सोनभद्र:वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर ट्रेलर में लगी भीषण आग बाल बाल बचा चालक*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। डाला बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिसमें कोयला लदा था जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक का केबिन धू-धू कर जलने लगा।
इस दौरान हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। आग लगते ही ड्राइवर ने ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। दूर जाकर खड़े हो गए और ट्रक स्वामी को घटना की बाबत सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात थाना चोपन क्षेत्र के डाला बाजार में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित फ्लाईओवर पर अनपरा से वाराणसी की तरफ जा रही एक कोयला लोडेड ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग का विकराल रूप देखकर हाईवे की एक लेने की वाहनों की आवाजाही कुछ देर रुक गई थी। गनीमत रही कि ड्राइवर वाहन से बाहर सुरक्षित निकल गया था। जिससे कोई हताहत नहीं हुई।
ट्रेलर चालक राजेश कुमार शाह पुत्र राम कृपाल शाह निवासी राजमिलन सिंगरौली मध्य प्रदेश ने बताया कि सिंगरौली क्षेत्र से ट्रेलर कोयला लोड कर गोरखपुर के लिए जा रहा था। ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए पानी लेने के लिए नीचे उतर गया, तो देखा कि आग केबिन में चारों तरफ फैल गया। विकराल रूप ले लिया।
चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से राहत व बचाव कार्य में जुट गए। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
Oct 16 2024, 19:34