मिशन शक्ति-5.0 (महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन) के  लिए बैठक का किया गयाआयोजन
लखनऊ। जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम, कलेक्ट्रेट सभागार, लखनऊ में मिशन शक्ति-5.0 (महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन) के  लिए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला प्रोबेषन अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अपर पुलिस आयुक्त एवं मण्डलीय तकनीकी रिसोर्स पर्सन, बाल संरक्षण उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को कार्य-योजना के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही उक्त अभियान के अन्तर्गत समस्त ग्राम-पंचायतों में गतिविधियों का आयोजन कराये जाने के लिए निर्देशित करने के साथ ही एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये तथा फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी तथा रिपोर्टिंग संरक्षित करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। हर कार्यक्रम की रूप रेखा जिले से जारी की जाएगी। उसी के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति फेस 5 का वृहद स्तर पर होर्डिंग, बैनर व पैम्फलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में  'आजादी का अमृत महोत्सव' समिति की ओर से 'आत्मनिर्भर भारत: औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना'  ( Atmanirbhar Bharat: Removing any trace of colonial mindset ) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान समन्वयक के तौर पर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के डॉ. सोमीपेम आर. शिमरे एवं डॉ. नितेश वर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने निबंध के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये‌ और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों के विचार, तार्किकता, विषय गंभीरता एवं लेखन शैली के आधार पर प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित किया जायेगा।
त्यौहारी सीजन में इस वर्ष देश में लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार की संभावना
लखनऊ। भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली एवं उससे जुड़े अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को ज़ोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं और यही वजह है कि इस बार दिवाली के त्यौहारों के सीजन में देश के बाज़ारों में लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना है । कनफेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने बताया एक अनुमान के अनुसार केवल उत्तर प्रदेश में इस सीजन में एक लाख करोड रुपए के व्यापार की संभावना है।

कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के 70 शहरों, जिन्हें व्यापारिक वितरण केंद्र माना जाता है, में व्यापारी संगठनों के बीच कराये गये एक हालिया सर्वे की समीक्षा में यह सामने आया कि इस वर्ष देश भर में व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकों की माँग एवं पसंद को पूरा करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की है| जिस प्रकार से देश भर के बाज़ारों में इस बार रक्षा बंधन, गणेश पूजा, नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर ग्राहकों द्वारा बड़ी ख़रीदारी की गई, उसको देखते हुए इस वर्ष त्यौहारों के सीजन का व्यापार 4.25 लाख करोड़ रुपये का होने की प्रबल संभावना है।गत वर्ष यह आँकड़ा लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपये के व्यापार का था। तयौहारों के सीजन के बाद तुरंत शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा जिसमें भी देश भर के व्यापारी बड़े व्यापार होने की उम्मीद कर रहे हैं।

कैट के उत्तर प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया की त्यौहार के सीजन में उत्तर प्रदेश में लगभग 7 करोड लोग खरीदारी करते हैं तथा देश में लगभग 50 करोड़ ग्राहक बाज़ारों में ख़रीददारी करते हैं और जहां 500 रुपये या उससे कम ख़रीदारी करने वाले लोग हैं। वहीं हज़ारों और लाखों रुपये खर्च करने वालों की भी कमी नहीं है और इसीलिए देश में त्यौहार के इस सीजन की महत्त्वता व्यापार की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। कैट के उत्तर प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि यूँ तो इन त्यौहारों में व्यापार के सभी क्षेत्रों में बड़ी बिक्री होती है लेकिन विशेष रूप से गिफ्ट आइटम्स, मिठाई-नमकीन, ड्राई फ्रूट,इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, वस्त्र, आभूषण, कपड़ा, बर्तन, क्राकरी, मोबाइल, फर्नीचर, फ़र्निशिंग, रसोई के उपकरण,घर सजाने का सजावटी सामान,फुटवियर, सौंदर्य प्रसाधन , कास्मेटिक्स, कंप्यूटर एवं आई टी उपकरण, स्टेशनरी, बिजली का सामान, फल, फूल, पूजा सामग्री, मिट्टी के दिये एवं कुम्हारों द्वारा बनाये गये अन्य सामान,भगवानों की तस्वीर,मूर्ति आदि , हार्डवेयर,पेंट,फ़ैशन की वस्तुएँ,खाद्य सामान, एफ़एमसीजी सामान, किराना, सॉफ्ट ड्रिंक,कन्फ़ेक्शनरी, खाद्य तेल,रेडीमेड फ़ूड,खिलौने आदि में बड़ा व्यापार होगा वहीं देश भर में हज़ारों समारोह होने के कारण सर्विस सेक्टर से जुड़े होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल, कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट, कैब सर्विस, डिलीवरी सेक्टर, कलाकारों सहित इसी तरह के अन्य वर्गों को भी बड़ा व्यापार मिलेगा। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड़ के अनुमानित त्यौहारों के व्यापार में लगभग 13 खाद्य एवं किराना में, 9% ज्वेलरी में, 12% वस्त्र एवं गारमेंट, 4% ड्राई फ्रूट, मिठाई एवं नमकीन, 3% घर की साज सज्जा, 6% कास्मेटिक्स, 8% इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल, 3% पूजन सामग्री एवं पूजा वस्तुओं, 3% बर्तन तथा रसोई उपकरण, 2% कॉन्फ़ेक्शनरी एवं बेकरी, 8% गिफ्ट आइटम्स, 4% फ़र्निशिंग एवं फर्नीचर एवं शेष 20% ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल, खिलौने सहित अन्य अनेक वस्तुओं एवं सेवाओं पर ग्राहकों द्वारा खर्च किए जाने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पैकिंग क्षेत्र को भी त्यौहारों पर बड़ा व्यापार मिलेगा। संजय गुप्ता ने बताया कि दिवाली पर्व के सीजन की श्रृंखला में 24 अक्तूबर को अहोई अष्टमी, 29 अक्तूबर को धनतेरस,1 नवंबर को दिवाली, 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 3 नवम्बर को भाई दूज, 5 से 8 नवम्बर को छठ पूजा तथा 13 नवम्बर को तुलसी विवाह के साथ दिवाली का त्यौहार सीजन समाप्त होगा।
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0  जा रहा है मनाया
लखनऊ। ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2024’ विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है।
जिसके तहत आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया गया। जिसके तहत लखनऊ जं, गोंडा जं, गोरखपुर जं, मैलानी जं, सीतापुर जं, मनकापुर, बढ़नी, बस्ती, खलीलाबाद तथा ऐशबाग जं स्टेशनों पर नामित अधिकारियों, रेलवे चिकित्सकों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशनों पर खान-पान स्टालों पर उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, बर्तनों की सफाई, वेंडर का मेडिकल प्रमाण पत्र, फूड लाइसेंस, यूनीफार्म, नेम प्लेट, मूल्य सूची एवं साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर स्टेशनों पर खानपान स्टालों पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता, कचरा निपटान की जांच तथा जनाहार केन्द्रों, स्टेशनों के खानपान स्टॉलों में यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यप्रद खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो। टेªनों की पैंट्रीकार की साफ-सफाई तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। इस अभियान के दौरान खान-पान स्टालों पर उपलब्ध डस्टबिन की कचरा निपटान की जांच की गयी तथा खाद्य सामग्री के नमूने भी जांच हेतु लिये गये। ट्रेनों में यात्रियांे से भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक भी लिया गया तथा सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ आहार दिवस’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अन्तर्गत दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को भी ’स्वच्छ आहार’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
पंजे और साइकिल का मिलन लोकतांत्रिक सरकार के गठबंधन एनडीए को अस्थिर करने का मकसद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा विधानसभा उपचुनाव के  लिए 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि पंजे और साइकिल का मिलन आम जनमानस के प्रतिबिंब और लोकतांत्रिक सरकार के गठबंधन एनडीए को अस्थिर करने के उद्देश्य हुआ था, परंतु अपने कुत्सित प्रयास में सफ़लता न मिलती देख  समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की राहें फिर जुदा हो गई है और आम जनमानस के समक्ष फिर से दोनों दलों का चाल चरित्र चेहरा  उजागर हो गया है।

अंकुर सक्सेना ने अपने बयान में यह भी कहा कि बिना किसी नीति - रीति के केवल सत्ता हासिल करने हेतु चुनावी बेला में बनाए गए मौकापरस्त गठबंधन को आम जनमानस समझ चुका है और समाजवादी पार्टी की विभाजनकारी एवं अराजकतापूर्ण कार्यशैली से उत्तर प्रदेश की आम जनता  भली-भांति परिचित है इसलिए दोबारा इनके झांसे में आने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव की दस की दसों सीट पर एनडीए ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा ।
रालोद व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। उन्होंने पत्र में व्यापारियों की पीड़ा को बयां करते हुए कहा है कि प्रायः देखा गया है कि छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय पहले साल में ही बंद करना पड़ता है और कुछ व्यापारी पूंजी के अभाव में 2 साल से अधिक अपना व्यवसाय नहीं चला पाते और उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ता है।

यह बहुत ही दुखद सच है।  अर्थव्यवस्था के लिए एक अनिवार्यता है और पूरी अर्थव्यवस्था व्यावहारिक रूप से जीएसटी की सफलता पर निर्भर है लेकिन इस समय जीएसटी के सम्बन्ध में जो स्थिति चल रही है उससे प्रदेश में व्यापारी वर्ग की स्थिति असहनीय हो गई है और उनकी परेशानियां अब बढ़ती जा रही है। जीएसटी अधिकारियों द्वारा भी असमय व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।


उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी बिना कोई वेतन, बिना कोई कमीशन बगैर पेंशन लिए रात दिन सरकारी खजाना भरने का कार्य कर रहा है। व्यापारियों के खाते अधिकारियों द्वारा बिना किसी नोटिस के बंद कर दिये जा रहे हैं जिससे नवरात्रि पूजन, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के समय होने वाली आय से उन्हें वंचित होना पड़ेगा और उनका परिवार को भयंकर आर्थिक चोट पहुंचेगी। अधिकारी और कर्मचारी छोटी छोटी बातों पर व्यापारियों का दोहन और उत्पीड़न करने के लिए तत्पर रहते हैं। लाखों की संख्या में छोटे दुकानदार/पटरी दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिए दर दर भटकते हैं। छोटी पूंजी के चलते उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्री अग्रवाल ने पत्र में अनुरोध किया है कि प्रदेश के व्यापारियों के खाते बंद न किये जाय और उनसे वार्ता करके उनका समाधान निकाला जाय तथा अन्य समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें जिससे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को इन महत्वपूर्ण त्योहारों के समय कोई कठिनाई न हो और परिवार खुशियों और उमंग के साथ त्यौहार मनाये।
जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता दर्शन में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को अपने कैम्प कार्यालय -7 कालीदास मार्ग पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।

उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना । जनता दर्शन मे लगभग 3 दर्जन ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत कई जिलाधिकारियो व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाय।
उत्तर प्रदेश उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक की 
लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ जिला उद्यान विकास निधि की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के राजकीय सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों/पार्कों के विकास एवं प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई।

उद्यान मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी संचालित राजकीय सार्वजनिक/अलंकृत उद्यानों/पार्कों में जिला उद्यान विकास समितियों का गठन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनका समुचित प्रबंधन और रख-रखाव हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन उद्यानों का स्वामित्व राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाए, जिससे इनके विस्तार और विकास की प्रक्रिया बाधारहित हो सके। अलंकृत उद्यानों/ पार्कों में नवाचार के प्रस्ताव अति शीघ्र भेजे जाएं। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उद्यानों का विस्तार केवल हरियाली तक सीमित न रहे, बल्कि इन्हें ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ जोड़ा जाए। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में मंत्री ने जिला उद्यान विकास निधि पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के 50 जनपदों में राजकीय सार्वजनिक और अलंकृत उद्यान स्थापित हैं, जो स्थानीय लोगों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करते हैं। इन उद्यानों के प्रबंधन और विकास में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला उद्यान विकास समिति का संशोधित शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब तक 14 जनपदों में समिति का गठन हो चुका है, जिनमें अलीगढ़, बस्ती, झांसी, अयोध्या, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं।

उद्यान मंत्री ने निर्देश दिए कि इन 14 जनपदों में जिला उद्यान विकास समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर कराई जाए और उसकी कार्यवृत्त भी जारी की जाए। इसके अलावा, शेष 36 जनपदों में भी शीघ्र जिला उद्यान विकास समिति गठित कराते हुए बैठकों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिससे उद्यानों का समुचित प्रबंधन और रखरखाव हो सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यान श्री बीएल मीणा सहित उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न उप निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला संगठन की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने  प्रबन्धक को नोटिस देकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर लगा दी रोक
लखनऊ। नेशनल इण्टर कालेज, के सभागार एवं लान को ठेके पर दिये जाने सम्बन्धी जिला संगठन की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेष कुमार द्वारा प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस देकर विद्यालय में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देष पर 5 अक्टूबर को स्थलीय जांच कराई गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने पर नेशनल इण्टर कालेज षाखा इकाई एवं पदाधिकारियों की प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न सयुक्त बैठक में व्यापक विचार विमर्ष के पशचात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 8 अक्टूबर, 2024 को सायं 3 बजे प्रस्तावित प्रदर्षन स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा आरपी मिश्र ने बताया कि प्रबन्धक की सहमति से विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के सभागार तथा प्रार्थना एवं साइकिल स्टैण्ड स्थल को ठेके पर दिए जाने का विज्ञापन निकाला गया था और ठेकेदार द्वारा विद्यालय में तोड़फोड भी शुरू कर दी गई थी जिसका विद्यालय इकाई एव जिला संगठन द्वारा विरोध कर जिला विद्यालय निरीक्षक से ठेके पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषी व्यक्तियों के विरूद्व उप्र शैक्षिक संस्थाए (अस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 के तहत पुलिस मे एफआईआर दर्ज किए जाने तथा 9 माह से कालातीत प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक को आमान्य कर विद्यालय में एकल संचालन लागू किए जाने की मांग कि गई थी।

जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला संगठन के ज्ञापन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेष जारी किए गए थे। इसी के साथ सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव जांच अधिकारी को 5 अक्टूबर, को विद्यालय में स्थलीय जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय प्रबन्धन को प्रबन्ध समिति के 9 माह से कालातीत होने के कारण एकल संचालन लागू किए जाने की भी नोटिस दी है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही को देखते हुए 8 अक्टूबर को सायं 3 बजे प्रस्तावित प्रदर्षन का संघर्ष कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेषिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, प्रदेषीय मंत्री डा आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा संघर्ष समिति के संयोजक इनायत उल्लाह खां, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विष्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष डा श्रीकांत मणि शुक्ल, कोषाध्यक्ष आरपी सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, नेषनल इण्टर कालेज को शिक्षक एवं जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, शाखामंत्री डा नरेन्द्र कुमार पाठक, डा अनिल तिवारी, सत्यपाल सिंह, आदि के साथ विद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित थे।
16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का किया जाएगा आयोजन
लखनऊ। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में पेन्शनरों/पारिवारिक पेन्शनरों के पेन्शन संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए 16 दिसम्बर, 2024 दिन सोमवार को पेंशन अदालत- 2024 का आयोजन किया जायेगा।

इसके अन्तर्गत पेंशन से संबंधित मामलों के आवेदन पत्र मण्डल कार्यालय के ’ईजीआरएस’ केन्द्र, लखनऊ पर अथवा डाक द्वारा 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किये जायेगें। इसके पश््चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।
आवेदन पत्र में कर्मचारी/आवेदक/भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/विभाग/ कार्यस्थल, कर्मचारी से सम्बन्ध, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति/मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक विवरण (खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम), मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी तथा पत्राचार का पता (पिन कोड सहित) एवं पेंशन संबंधित दावा स्पष्ट रूप से इंगित, हस्ताक्षर एवं प्रपत्रों सहित होना चाहिए।