वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली
![]()
नवाबगंज (गोंडा) ।वन क्षेत्र के टिकरी जंगल में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वनटागिया परिवारो से किया मुलाकात अपने मताहतो को दिया आवश्यक दिशा निर्देश अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारों साथ मनायी जाएगी दिपावली ।
मिली जानकारी अनुसार वन क्षेत्र टिकरी जंगल के हरदवा गांव के अन्तर्गत आने वाले राजस्व गांव रामगढ़ व महेशपुर मे रहने वाले वनटागिया परिवारो से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को मुलाकात कर गांव के परिवार को रहने खाने शौचालय साफ-सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों की राय ली तथा अपने मताहतो को इस गांव के परिवार को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं ।
वही अगामी 27 अक्टूबर को वनटागिया परिवारो के साथ दीपोत्सव मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।इस मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा विकासखंड अधिकारी विजयकांत मिश्रा प्रधान धनीराम सचिव एस के वर्मा अमित पटेल कानून गो जावेद लेखपाल आर एन बिंद व वन विभाग के डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार वनदरोगा आज्ञाराम मौर्या वनरक्षक योगेश मिश्रा रामपाल रामकुमार शिवमंगल विश्राम भवन टिकरी रेंज के तमाम लोग मौजूद रहे ।











Oct 16 2024, 17:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k