नैमिष में हेलीपोर्ट निर्माण अंतिम चरण में बड़े शहरों से हवाई यात्रा कर पर्यटक आ सकेंगे नैमिषारण्य
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


पर्यटन और पौराणिक नगरी तीर्थ नैमिषारण्य में अक्टूबर नवंबर लास्ट तक हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा । जनवरी से श्रद्धालु ले सकेंगे हेलीकॉप्टर की सेवा का आनंद बनारस अयोध्या के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा  ।


हेलीपोर्ट बन जाने से तीर्थ नैमिषारण्य आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत मिलेंगी। इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी आसानी से तीर्थ नैमिषारण्य पहुंच सकेंगे श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या और मथुरा का सफर कुछ ही घंटों में कर सकेंगे। निर्माणधीन हेलीपैड पर लगभग काम पूरा हो चुका है।जल निकासी के लिए नाला और सड़क के साथ बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा बाउंड्री वॉल सहित अन्य कार्य पूर्ण हो ग‌ए है। हैली पोर्ट को सुंदर एवं भव्य बनाने के लिएआसपास फुलवारी लगाई जाएगी । रंगाई पुताई का कार्य जोरों से चल रहा है। लाइटिंग का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है जो की पूर्ण होने की कगार पर है। सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।पथ मार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है फिनिशिंग का कार्य शेष रह गया है वह भी जल्द पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। पथ मार्ग पर होगा वृक्षारोपण और स्ट्रीट लाइट लगेंगीं सीसी रोड के रोड दोनों तरफ लगभग दो-दो मीटर चौड़ा पथ मार्ग बनाया गया है इस पथ मार्ग पर वृक्षारोपण कराया जाएगा और स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे शेष कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और फिनिशिंग का कार्य जोर-शोर से चल रहा है जो लगभग अक्टूबर लास्ट तक पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है एई आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं सीसी रोड और पथ मार्ग का कार्य बढ़ जाने से पूर्णता में विलंब हो रहा है सीसी रोड बनकर तैयार हो गया है पथ मार्ग भी बनकर तैयार है पथ मार्ग पर वृक्षारोपण और लाइटिंग का कार्य शेष रह गया है जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे

क्या कहते हैं पर्यटन उपनिदेशक कल्याण सिंह

सीसी रोड और पथ मार्ग का कार्य बढ़ जाने के कारण विलंब हुआ उम्मीद है अक्टूबर नवंबर लास्ट तक हेलीपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और जनवरी से हम लोग हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर देंगे ।
15 अक्टूबर से बालाजी मंदिर में शुरू होगा तीन दिवसीय पवित्रोत्सव 

विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य

धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार से वार्षिक पवित्रोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में विशेष अनुष्ठान द्वारा भगवान के श्रीविग्रह का पूजन किया जाएगा ।इस आयोजन के बारे में आश्रम प्रमुख पराश्रम विखन्नसाचार्य  भैया जी ने बताया कि ये धार्मिक उत्सव 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा । इस दौरान दक्षिण भारतीय परंपरा अनुसार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे । मंगलवार सुबह श्री नारदानन्द आश्रम पीठाधीश की उपस्थिति में वेदोक्त मन्त्रोच्चार के मध्य विश्वकसेन पूजा, पुन्याहवाचन आदि पूजन अनुष्ठान के साथ इस उत्सव का शुभारंभ होगा । इसी क्रम में 16 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य कमल पुष्प,  पयासम् के साथ होमयज्ञ होगा साथ ही पवित्र माला अधिवासम यज्ञम् व तीर्थ प्रसादम का कार्यक्रम रहेगा । इसी तरह दक्षिण भारतीय परंपरा विधान के साथ 17 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम सम्पन्न होंगे ।  18 अक्टूबर को पवित्र माला अवरोहण व भण्डारा प्रसाद के साथ पूर्णाहुति सत्र सम्पन्न होगा । इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में तिरुपति के श्री मंत्रराज पीठम के पीठाधीश प्रपन्ना करुणाकरम वेंकट नाथ सिंघया जी स्वामी, श्री वेंकटेश्वर वेद विश्वविद्यालय तिरुपति के प्रोफेसर डॉ पराशरम भावन्नारायणाचार्यालु सहित बड़ी संख्या में दक्षिण भारत समेत विभिन्न प्रदेशो से श्रद्धालुगण शामिल होंगे ।

15 अक्टूबर से बालाजी मंदिर में शुरू होगा तीन दिवसीय पवित्रोत्सव 
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य 

धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार से वार्षिक पवित्रोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में विशेष अनुष्ठान द्वारा भगवान के श्रीविग्रह का पूजन किया जाएगा ।

इस आयोजन के बारे में आश्रम प्रमुख पराश्रम विखन्नसाचार्य  भैया जी ने बताया कि ये धार्मिक उत्सव 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा । इस दौरान दक्षिण भारतीय परंपरा अनुसार विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे । मंगलवार सुबह श्री नारदानन्द आश्रम पीठाधीश की उपस्थिति में वेदोक्त मन्त्रोच्चार के मध्य विश्वकसेन पूजा, पुन्याहवाचन आदि पूजन अनुष्ठान के साथ इस उत्सव का शुभारंभ होगा । इसी क्रम में 16 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के मध्य कमल पुष्प,  पयासम् के साथ होमयज्ञ होगा साथ ही पवित्र माला अधिवासम यज्ञम् व तीर्थ प्रसादम का कार्यक्रम रहेगा । इसी तरह दक्षिण भारतीय परंपरा विधान के साथ 17 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम सम्पन्न होंगे ।  18 अक्टूबर को पवित्र माला अवरोहण व भण्डारा प्रसाद के साथ पूर्णाहुति सत्र सम्पन्न होगा । इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में तिरुपति के श्री मंत्रराज पीठम के पीठाधीश प्रपन्ना करुणाकरम वेंकट नाथ सिंघया जी स्वामी, श्री वेंकटेश्वर वेद विश्वविद्यालय तिरुपति के प्रोफेसर डॉ पराशरम भावन्नारायणाचार्यालु सहित बड़ी संख्या में दक्षिण भारत समेत विभिन्न प्रदेशो से श्रद्धालुगण शामिल होंगे ।

श्रद्धालु ने लगाया चैन चोरी का आरोप पुलिस मामले की जांच में जुटी

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य


पहले सोने की चेन चोरी की खबर फिर मन्दिर परिसर में घटना घटित न होने की सफाई कुल मिलाकर गुरुवार को पूरा दिन इन्ही बिंदुओं को लेकर माहौल गर्म रहा। दरअसल गुरुवार को ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालु कविता निवासी हैदराबाद अपने परिजनों के साथ दर्शन करने आई थी। इस दौरान महिला ने गर्भगृह में दर्शन के दौरान सोने की चेन चोरी होने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पीड़िता ने मन्दिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा महिला द्वारा बताए गए समय के फुटेज सीसीटीवी कैमरों से देखे गए। जिनमें मंदिर में प्रवेश करते समय महिला के गले मे सोने की चेन नही दिखी।


इसके बाद स्थानीय पुलिस ने महिला से बातचीत कर उससे मन्दिर आने से पहले अन्य स्थलों पर जाने के समय और स्थिति की जानकारियां ली और घटना की जांच अन्य सम्भावित स्थलों से जोड़कर शुरू की।



" क्या कहते है थाना प्रभारी " उपरोक्त प्रकरण के बारे में थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है , फुटेज के अनुसार घटना मन्दिर परिसर में घटित नही हुई है , महिला से इस घटना से पूर्व अन्य स्थलों पर जाने की जानकारी ली जा रही है। प्रकरण में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
कालीपीठ में श्रद्धालुओं ने किए धूमावती के विशेष दर्शन
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


नवरात्री के शनिवार को कालीपीठ स्थित दस महाविद्याओं में से एक माँ धूमावती का विशेष दर्शन और पूजन हुआ । ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर पुजारी भास्कर शास्त्री द्वारा देवी के पट खोले गए । वैदिक मंत्रों से पूजन कर धूमावती की आरती उतारी गई । इस अवसर पर दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने काले तिल की पोटली और काले वस्त्र माता जी को अर्पित किये । कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने बताया कि इस मन्दिर की स्थापना ब्रह्मलीन जगदम्बा प्रसाद प्रधान पुजारी ने की थी ।

फोर्स मोटर्स द्वारा नैमिष आने वाले वाहनों की होगी फ्री सर्विस
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य 
शारदीय नवरात्र पर्व पर नैमिषारण्य तीर्थ में आने वाले सभी वाहनों की फ्री सर्विस फोर्स कंपनी के द्वारा की जाएगी । इसके अंतर्गत तीर्थ आने वाले इस कंपनी की प्रत्येक गाड़ी की फ्री सर्विस की जाएगी ।
इस सर्विस कैंप का उद्घाटन शुक्रवार देर शाम हनुमान गढ़ी महंत 1008 पवन दास जी महाराज के द्वारा किया गया । महाराज जी का कंपनी के अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण और दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया । महंत जी ने रिबन काट कर नैमिष नाथ का पूजन किया एवं झंडा लहराकर सर्विस वैन को रवाना किया । कंपनी के रीजनल सर्विस मैनेजर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि फोर्स मोटर्स कंपनी के द्वारा नैमिष देवस्थल सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के अधिकृत डीलर मेसर्स आरएसके मोटर्स, खैराबाद सीतापुर द्वारा चार अक्टूबर से बारह अक्टूबर तक किया जाएगा । इस कैम्प के माध्यम से दूर दराज से आए फोर्स मोटर्स की गाड़ियों का फ्री चेक अप किया जाएगा एवं वाहन चालकों को वाहन संबंधी रखरखाव के संबंध में अवगत कराया जाएगा ।
इस अवसर पर कम्पनी के रीजनल सर्विस मैनेजर श्री ब्र‌ह्म प्रकाश एवं टेरीटरी सर्विस मैनेजर श्री अनिकेत श्रीवास्तव का भार्गदर्शन प्राप्त हुआ आरएसके मोटर्स के गजानंद तिवारी, संजीव पाल, विजय कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
विद्युत लाइन की चपेट में आने रेलवे कर्मचारी झुलसा
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य 
शनिवार को नैमिष रेलवे स्टेशन पर विद्युत लाइन पर काम करते हुए एक रेलवे कर्मचारी झुलस गया । यह कर्मचारी रेलवे स्टेशन पर बाधित विद्युत सप्लाई को ठीक करने गए थे ।
स्टेशन मास्टर अनुराग कुमार के अनुसार, शनिवार को सुबह से स्टेशन की पर विद्युत नहीं आ रही थी जिस कारण स्टेशन के कंप्यूटर सहित कई उपकरण कार्य नहीं कर रहे थे, जिसकी सूचना बालामऊ की गई थी । बालामऊ से हरिपाल उम्र 45 वर्ष और सर्वेश स्टेशन की कनेक्टिंग लाइन को ठीक कर रहे थे । कनेक्टिंग लाइन पर काम करते हुए हरिपाल को करंट लग गया और उसका शरीर जलने लगा । अचानक छूटने पर उसका शरीर नीचे गिर गया और कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे नजदीकी नैमिष स्वास्थ्य केंद्र पर गए, जहां से उसे सीतापुर के लिए रिफर कर दिया गया । स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिपाल का शरीर खंभे पर चढ़ते हुए बिजली के तारों में छूटे ही शरीर में आग लग गई, अचानक शरीर छूट गया । झुलसने से उसके शरीर के अधिकांश कपड़े और शरीर जल गया । गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
नैमिष लिंक रोड निर्माण के अंर्तगत होटल का मुख्य द्वार ध्वस्त
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य 
नैमिष तीर्थ में कल्ली रोड से राही पर्यटक से प्रस्तावित लिंक रोड निर्माण के लिए चिह्नित भूमि को खाली कराने के लिए गुरुवार को प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी । जिसके अंतर्गत मार्ग पर स्थित होटल कृष्ण स्पर्श के मुख्य द्वार को बुलडोजर से हटा दिया गया । 
गुरुवार को तहसील प्रशासन और पर्यटन विभाग  चिह्नित भूमि को खाली कराने नैमिषारण्य पहुंचे । सबसे पहले उन्होंने नैमिष कल्ली मार्ग स्थित होटल कृष्ण स्पर्श के मुख्य द्वार को बुलडोजर से गिरा दिया । उसके बाद होटल के भीतरी हिस्से के भवन की गिराने जा रहा था लेकिन होटल मैनेजर के अनुरोध पर कार्यवाही को टाल दिया गया । पिछले गुरुवार को चक्रतीर्थ के इंट्रेस प्लाजा निर्माण के बुलडोजर कार्यवाही की गई थी जिसमें कई पक्की दुकानें और अन्य अस्थाई दुकानों को हटाया गया था । मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नैमिष के विकास कार्यों का जायजा लिया था और मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की गति बढ़ाने का आदेश दिया था जिसके चलते गुरुवार को एक बार फिर बुलडोजर कार्यवाही हुई । इस मौके पर एसडीएम पंकज सक्सेना, उप पर्यटन निदेशक कल्याण यादव मौजूद रहे । स्थानीय लोगों के निवेदन पर कार्यवाही को अगले दिन के लिए टाल दिया गया ।
जिलाधिकारी ने नैमिष कॉरिडोर निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी नैमिष कॉरिडोर के निर्माण का जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान नैमिष में चल रहे प्रत्येक कार्य का निरीक्षण और उसकी प्रगति का जायजा लिया ।


जिलाधिकारी सबसे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां नैमिष विकास से जुड़े सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की । लंबी बैठक के वह सबसे पहले कल्ली रोड से राही पर्यटक आवास तक बन रहे बायपास रोड का निरीक्षण किया, इसके बाद इस मार्ग पर बसी आबादी के लोगों से बातचीत की और उनकी बात जानी । इसके बाद वह चक्रतीर्थ पहुंचे वहां उन्होंने इंट्रेस प्लाजा, चक्रतीर्थ मुख्य द्वार निर्माण, डोरमेट्री और नए स्नान कुंड की भूमि को भी देखा । जिलाधिकारी ललिता देवी मंदिर से चौराहे तक पैदल चले और वहां बन रहे पंचमुखी हनुमान प्लाजा का कार्य के केंद्र बिंदु को स्पष्ट करने को कहा ताकि कार्य की दिशा तय की जा सके । इसके बाद उन्होंने पार्किंग स्थलों की प्रगति का जायजा लिया । इसके वह पुनः पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस होते हुए जिला मुख्यालय निकल गए । इस मौके पर एडीएम नीतीश कुमार, पर्यटन उपनिदेशक कल्याण सिंह, एसडीएम पंकज सक्सेना, थाना प्रभारी पंकज तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे ।


"दुकानदारों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन"

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर खड़े कॉरिडोर में प्रभावित दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा । दुकानदारों ने भवनों का मुआवजा देने, प्लाजा में बनने वाली दुकानों के आवंटन में स्थानीय दुकानदारों को वरीयता देने एवं जिनके पास रहने का कोई और स्थान नहीं है उनको आवास देने की भी मांग रखी । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि सबको अस्थाई दुकान लगाने के लिए भूमि का प्रबंध किया गया है । सबका ध्यान रखा जाएगा ।
संस्कृत छात्रों को मिले शत प्रतिशत छात्रवृत्ति : दिनेश कुमार 
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य 

संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति की नींव है, इसके छात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से उनका उत्साहवर्धन होगा । सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र को छात्रवृत्ति मिले ताकि उन्हें शिक्षा में मदद मिल सके, यह बातें संस्कृत पाठशाला शिक्षा भवन लखनऊ के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने एक बैठक में कही ।

नैमिष तीर्थ स्थित श्री गोपाल दास वेद वेदांग विद्यापीठ, पहला आश्रम में ऑफलाइन छात्रवृत्ति योजना के सही क्रियान्वयन के  जनपद सीतापुर के समस्त संस्कृत माध्यमिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्कृत पाठशालाएं शिक्षा भवन लखनऊ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने निर्देश दिए । इस विद्यालय  समस्त जनपद सीतापुर के 19 विद्यालयों में 17 विद्यालयों के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित हुए । वेदव्यास संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि उपनिरीक्षक ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाने हेतु सत प्रतिशत छात्रों के आवेदन करना सुनिश्चित करें । इस योजना में अधिक से अधिक छात्रों के नामांकन करने के लिए कहा । इस अवसर पर शैलेंद्र पांडेय, सरोजनी देवी, राम शब्द मिश्रा, अश्विनी कुमार,  राम लखन, वेद प्रकाश त्रिपाठी, पंकज पांडे, बैसंपायन्न शास्त्री, श्रवण शास्त्री, रामशरण आदि शिक्षक गण मौजूद रहे ।