नवादा :- स्मार्ट मीटर से जनता बेहाल, कंपनी मालामाल, बिहार में भाजपा-जदयू सरकार लूट और झूठ की साबित हुई : दीपाकंर भट्टाचार्य
बदलो बिहार न्याय यात्रा पर नवादा पहुंचे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव ने राज्य व केन्द्र सरकार पर बोला हमला, जमीन सर्वे और स्मार्ट मीटर पर भी सरकार को घेरा ।

बदलो बिहार न्याय यात्रा पर मंगलवार को नवादा पहुंचे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लगभग दो दशक से बिहार में शासन कर रही भाजपा-जदयू की सरकार लूट और झूठ की साबित हुई है। न्याय के साथ विकास का नारा देने और खुद को अतिपिछड़ों व महादलितों का हिमायती होने का दंभ भरने वाली सरकार के लंबे सुशासन के बाद भी बिहारी एक तिहाई यानी 94 लाख से ज्यादा परिवार गुजारा करने के लिए दिन के 200 रुपये भी नहीं जुटा पाते हैं। नगर के होटल कृष्णा पैलेस सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने दैनिक मजदूरी में वृद्धि की घोषणा तो कर दी, लेकिन बिहार में जीविका दीदियों सहित लाखों स्कीम वर्करों को तुच्छ राशि पर खटवाया जा रहा है। सरकार अपने ही सर्वेक्षण में पाए गए 6 हजार से कम मासिक आमदनी वाले 94 लाख गरीब परिवारों को जहां लघु उद्यमी योजना के तहत स्वरोजगार के लिए किश्तों में 2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है, वहीं आय प्रमाण व आवेदन की शर्त भी लगा दी। सरकार के इरादे साफ होते तो सर्वेक्षण रिकॉर्ड में दर्ज परिवारों को आसानी से सहायता पहुंचा सकती थी। अबतक लगभग 40 हजार परिवारों को ही पहली किश्त मिली है, इस रफ्तार से सभी जरूरतमंद परिवारों तक लाभ पहुंचाने में 236 साल लगेंगे। छात्र -युवाओं के शिक्षा-रोजगार के मुद्दे से सरकार में मुंह मोड़ ली है। बाढ़ सुखाड़ की चिरस्थाई समस्या के बीच इस बार 16 जिलों में बाढ़ की तबाही मची है और सरकार राहत के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है। बाढ़ के स्थाई समाधान से सरकार का कोई मतलब नहीं है। जातीय गणना के बाद बिहार सरकार ने आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया था, लेकिन कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी। केंद्र सरकार अगर उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में डाल देती तो कोर्ट इस पर कोई कदम नहीं उठा सकता था, लेकिन केंद्र ने इस मांग को अनसुना कर दिया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग को भी केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है, ऐसी स्थिति में बिहार एक सामाजिक राजनीतिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास और सुशासन के नारों की सीमाएं उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों में मजबूत हस्तक्षेप करते हुए बदलाव की लड़ाई को तेज करना आज इस यात्रा का मूल मकसद है। धोखा नहीं विशेष राज्य का दर्जा दो तथा आपदा में अवसर नहीं बाढ़ का स्थाई निदान करो सहित 7 सूत्री मांगें हमने सरकार से लगातार की है, लेकिन अनसुनी की गई है। तब हमने इन मांगों को लेकर राज्यपाल के पास 10 सूत्री मांग पत्र दिया। सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करे, वरना बिहार की जनता केंद्र व राज्य सरकार को उखाड़ फेंकेगी। न्याय यात्रा नवादा से पटना जाएगी और 27 नवंबर को पटना में विशाल जन सम्मेलन में हजारों- हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास वाली डबल इंजन की सरकार करीब दो दशकों से बिहार की जनता पर डबल बुलडोजर चला रही है। दलित, गरीब, महिलाओं तथा अल्पसंख्यकों पर जारी हमले सुशासन की पोल खोल रही है। नवादा जिले में मांझी व रविदास जाति के 32 घरों को जलाए जाने की घटना हुई है, जो राष्ट्रीय चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरुआत नवादा के कृष्णा नगर से होगी, जहां पीडित परिवारों से मिला जाएगा। बेलगाम सामंती अपराधी ताकतों द्वारा दलित समुदाय पर लगातार जारी हिंसा में दोनों दलित मंत्रियों को मंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। इसी तरह एक तरफ अति पिछड़ों की हिमायती होने का दिखावा करते हुए भाजपा के मंत्री चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा संरक्षित अपराधी जनता के लोकप्रिय नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या कर रहे है। मौके पर घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, अरवल विधायक महानंद सिंह, मगध प्रभारी अमर, श्रीनिवास शर्मा, जिला सचिव भोला राम, सावित्री देवी मौजूद थे। भट्टाचार्य ने कहा कि जमीन सर्वे से पूरे बिहार में अफरा-तफरी मची हुई है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को समाप्त करने के बड़े दावे के साथ हो रहा जमीन सर्वे बिहार में नया भूमि संकट लेकर आया है, जहां आम लोग दस्तावेज बनाने और दुरूस्त करने में भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहे है। गरीबों के पास बेदखली के अलावा कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है। भूदान व सीलिंग की जमीन का मसला जैसे वर्षों से कोर्ट में अटका है। स्मार्ट मीटर से जनता बेहाल, भट्टाचार्य ने स्मार्ट मीटर पर कहा कि यह मीटर बिहार में कोहराम मचा दिया है। उन्होंने कहा कि पुराने मीटर से एक महीने में होने वाला खर्च अब एक सप्ताह में हजम कर लिया जा रहा है। लाइन कटवाने के बाद भी भोजपुर के एक घर में 34 लाख का बिल आया जो आंदोलन के बाद महज 1700 ठहरा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:कराटे प्रतियोगिता में कमाल दिखायेेंगी जिले की बेटियां,राज्यस्तरीय बिहार विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में भाग ले रहीं जिले की छात्र-छात्राए
कराटे में जिले की बेटियां अपना कमाल दिखायेंगी। राज्य स्तरीय बिहार विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ी की टीम रवाना हुई हैं।

जिले से बालिका अंडर-14 एवं अंडर-17 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कुल 11 खिलाड़ी रवाना हुए हैं। अंडर- 14 वर्ग में नंदनी कुमारी, दिव्या कुमारी, संजना कुमारी, सिमरन कुमारी, अंबिका कुमारी व अक्सा भाग ले रही हैं। वहीं अंडर- 17 में रिया कुमारी, अंजली कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सौंदर्या कुमारी भाग ले रही हैं। 15 से 18 अक्टूबर तक भागलपुर में होने वाले आयोजन के लिए टीम प्रभारी ओम कुमार व कोच के रूप में धीरज कुमार साथ गये हैं। जिले के खेल पदाधिकारी ने जीत की अग्रिम शुभकामना देकर टीम को रवाना किया। भागलपुर के खेल भवन में सभी मैच आयोजित होंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव से अभद्रता का गायिका ने स्थानीय थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने कहा निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम
नवादा :- भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव से अभद्रता का गायिका ने स्थानीय थाने में कराई प्राथमिकी दर्ज, मुखिया ने कहा निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम नहीं करने से उग्र हुए दर्शक मारपीट का मामला बेबुनियाद

नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव व उनके सहयोगियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गोरखपुर के गोरखनाथ रसूलपुर गांव निवासी गायिका अनुपमा ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कुटरी पंचायत की मुखिया अभिनव आनंद तथा पूजा समिति के सदस्यों समेत अन्य ग्रामीणों को आरोपित किया है। गायिका के अनुसार, जब वह टोली समेत कार्यक्रम समाप्त कर लौटने लगी, तब आरोपितों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। मारपीट में उनके सहयोगी भी जख्मी हो गए,जिनका उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। कलाकारों के गले की चेन छीन लेने तथा वाहन का शीशा तोड़कर नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया। घटना का वीडियो बना रहे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कैसौरी ग्रामीण रंजय सिंह का मोबाइल छीन लिया। अनुपमा की टोली के घायल कलाकार वरुण पासवान का आवेदन अलग से एससी-एसटी थाना नवादा में दिया गया है।

वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी व आवेदन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि आरोपों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मुखिया अभिनव आनंद ने कहा है कि कलाकार के सारे आरोप निराधार हैं बेबुनियाद है। वह निर्धारित समय से नहीं आई और मात्र साढ़े तीन घंटे में दो-तीन गीत गाकर थकान का हवाला देकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया। इस कारण दर्शक उग्र हो गए। उन्होंने लोगों को शांत कराया। साथ ही सभी कलाकारों को सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया। मारपीट की बात बेबुनियाद है, बिल्कुल निराधार है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पटना-रांची NH-20 पर रजौली के हरदिया सेक्टर-A के पास मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे स्कार्पियो हाईवा की टक्कर में एक की मौत, 8 जख्मी
पटना-रांची एनएच 20 पर रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर ए के पास मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे स्कॉर्पियो और हाईवा ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो।
मृतक की पहचान बख्तियारपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र महतो के रूप में की गई है। मृतक के भतीजा पवन कुमार ने बताया कि घर में भाई का पुलिस विभाग में नौकरी लगा था। नौकरी लगने के बाद इसी की खुशी में स्कॉर्पियो पर घर के नौ परिवार झारखंड के रजरप्पा पूजा करने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल रजौली में किया जा रहा है। स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलते ही रजौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- भोज के दौरान बच्चों के भिड़ने के बाद बड़ों ने भांजी लाठियां, महिला समेत चार गंभीर रूप से जख्मी
नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कबला पंचायत की सिन्दुआरा गांव के सरकारी स्कूल में चल रहे ब्रम्हभोज में दो समुदाय के बच्चे आपस में भिड़ गये।
बच्चों को आपस में भिड़ते देख बड़ों के बीच संघर्ष छिड़ गया। दोनों के समर्थकों के बीच जमकर लाठियां भांजी गयी। आपसी मारपीट की घटना में बच्चे तो भाग खड़े हुए लेकिन दोनों पक्षों के महिला समेत चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। जख्मी में प्रमोद प्रसाद की पत्नी रेणु देवी, शैलेन्द्र प्रसाद, सुरजीत कुमार बरनाला समेत चार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। वैसे सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम कराना अवैध है। इससे बच्चों का पढ़ाई बाधित हुआ है। कार्यक्रम की इजाजत किसने दी यह जांच का विषय है। घटना के बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई आपात काल में की गयी कार्रवाई की याद दिलाती है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मेरा प्रखंड मेरा गौरव’’ प्रतियोगिता का होगा आयोजन, इच्छुक अभ्यर्थी मौके का उठा सकते हैं लाभ
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की एक समृद्ध विरासत है। इन स्थलों में कई ऐसे स्थल भी हैं, जो अन्य पर्यटन स्थलों की तरह प्रकाश में नहीं आ पाये हैं।

पर्यटन के दृष्टिकोण से इनकी महत्ता है, किन्तु ये स्थल प्रसिद्ध नहीं हो पाये हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे ही पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है। उन्होंने कहा कि आम भागीदारी से स्थानीय लोगों में अपने प्रखण्ड के पर्यटन स्थलों के प्रति अपनेपन का भाव जागृत होगा तथा लोग जिम्मेदार पर्यटन की तरफ उन्मुख होंगे। इसका मुख्य विषय है बिहार राज्य के छुपे हुए उन स्थलों की पहचान करना, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के विभिन्न प्रखण्डों में स्थित उन अनदेखे या कम ज्ञात स्थलों की पहचान करना है, जो ऐतिहासिक, धार्मिक या सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। इन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर लाकर राज्य के पर्यटन को और अधिक समृद्ध बनाया जा सकता है। यह प्रतियोगिता आम जनता को अपने क्षेत्र के धरोहरों और महत्वपूर्ण स्थलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें संरक्षित करने की दिशा में भी प्रेरित करेगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रखण्ड से एक प्रतिभागी अपने प्रखण्ड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेगा जो अब तक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है। प्रतिभागी को निम्नलिखित जानकारी अपनी प्रविष्टि में शामिल करनी होगी। स्थान का नाम और पता - जिस स्थान को प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, उसका स्पष्ट रूप से नाम, पूरा पता। स्थल का ऐतिहासिक/धार्मिक महत्व का विवरण (लगभग 200 शब्दों में) जिसमें उस स्थान का ऐतिहासिक या धार्मिक महत्व, उससे जुड़ी कहानियों, किंवदंतियाँ, या ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया जाना चाहिए। स्थल की 03 तस्वीर (अधिकतम साईज 10 एमबी), स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली, जो उसकी प्रमुख विशेषताओं को दर्शाती हो। स्थल का एक छोटा वीडियो क्लिप 30 सेकंड का वीडियो (अधिकतम साईज 100 एमबी). जिसमें उस स्थल की प्रमुखता को दिखाया गया हो और उसे समझाने की कोशिश की गई हो। चयन के मापदंड:-प्रतियोगिता में प्रविष्टियों का चयन निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा - ऐतिहासिक महत्व स्थल का इतिहास, उससे जुड़ी घटनाएँ या कहानियाँ। धार्मिक महत्व स्थल का धार्मिक महत्व, वहाँ होने वाले पूजा पाठ या धार्मिक आयोजनों का विवरण। अन्य सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व स्थल का स्थानीय सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन में योगदान, वहाँ होने वाले मेले या उत्सवों का महत्व। फोटो और वीडियो की गुणवत्ता स्थल की फोटो और वीडियो की स्पष्टता, प्रस्तुति और उसकी महत्वपूर्ण विशेषताओं को प्रदर्शित करने की क्षमता। प्रतियोगिता के नियम:-प्रत्येक प्रतिभागी केवल अपने प्रखण्ड के अंदर अवस्थित स्थल के लिए ही प्रविष्टि भेज सकते हैं। एक प्रतिभागी केवल एक ही स्थल के लिये प्रविष्टि कर सकते हैं। बिहार में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो काफी प्रसिद्ध है। चूंकि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छुपे हुये पर्यटन स्थलों की खोज करना है। इसलिये निम्नांकित पर्यटन स्थलों को छोड़कर हीं प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं:- 1. सूर्य मंदिर देव, औरंगाबाद 2. मंदार पर्वत रोपवे, बांका 3. विक्रमशीला विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, भागलपुर 4. केसरिया स्तूप, पूर्वी चंपारण 5. महाबोधि मंदिर, बोधगया, गया 6. विष्णुपद मंदिर, गया 7. द ग्रेट बुद्धा स्टेच्यू, बोधगया 8. डुंगेश्वरी मंदिर, प्रागबोधि, गया 9. माँ दुर्गा थावे मंदिर, गोपालगंज 10. लघुआर जैन मंदिर, जमुई 11. नागार्जुन गुफा एवं बराबर गुफा, जहानाबाद 12. मुंडेश्वरी मंदिर, कैमूर 13. माँ चंडिका शक्ति पीठ, मुंगेर 14. विश्वशांति स्तूप, राजगीर, नालंदा 15. घोड़ा कटोरा, राजगीर, नालंदा 16. नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, नालंदा 17. जैन मंदिर, कुण्डलपुर, नालंदा 18. जल मंदिर, पावापुरी, नालंदा 19. गोलघर, पटना 20. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, पटना 21. मनेर शरीफ, मनेर, पटना 22. शेरशाह सूरी का मकबरा, रोहतास (सासाराम) 23. रोहतासगढ किला, रोहतास (सासाराम) 24. बाबा हरिहरनाथ मंदिर, सोनपुर सारण 25. पुनौराधाम, सीतामढ़ी 26. विश्वशांति स्तूप, वैशाली 27. अशोका पिलर वैशाली आदि।


फोटो और वीडियो क्लिप की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए ताकि स्थल की विशेषताएँ स्पष्ट रूप से दिख सकें। सभी फोटो एवं वीडियो जीयो टैग्ड होना चाहिये। सभी फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता अवधि में सूट किये होने चाहिये। प्रविष्टि में दी गई जानकारी की सत्यता की जिम्मेवारी प्रतिभागी की होगी। प्रतिभागियों को समय सीमा के भीतर अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

सभी जिलों में प्रखण्डवार प्राप्त प्रविष्टियों की जाँच जिला पदाधिकारी के द्वारा, जिला स्तर पर गठित निर्णायकमंडल द्वारा किया जायेगा। समय सीमा:- राज्य स्तर पर उद्घाटन के पश्चात् प्रतियोगिता प्रारंभ मानी जायेगी। प्रतियोगिता एक माह तक जारी रहेगी। समय सीमा के बाद प्राप्त प्रविष्टियों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रारंभ एवं समापन की तिथि कालान्तर में सूचित किया जायेगा।


पुरस्कार:- चयनित प्रतिभागियों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे - ज्यूरी अवॉर्ड - प्रथम पुरस्कार - रुपये 50,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार रुपये 45,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार- रुपये 35,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र पिपुल्स च्वाईस अवॉर्ड -प्रथम पुरस्कार- रुपये 50,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार रुपये 45,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार रुपये 35,000/-प्लस प्रशस्ति पत्र सांत्वना पुरस्कार -शेष बचे 10 चयनित प्रतिभागियों के लिये, प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र प्लस मोमेन्टो प्लस बिहार पर्यटन के सोशल मीडिया पर नाम अंकित किया जायेगा प्लस रू0 20,000/- अन्य पुरस्कार -प्रखण्ड स्तर पर चयनित शेष 518 (534-16) प्रतिभागियों के लिए, प्रत्येक को प्रशस्ति पत्र प्लस रू0 10,000/- प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया:-प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित चरणों का पालन करेंगे- विभागीय वेबसाईट http://www.tourism.bihar.gov.in/ पर जायेंगे।

वेब पेज पर जाकर प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद अपनी प्रविष्टि, स्थान का विवरण, फोटो और वीडियो अपलोड करें। एक बार प्रविष्टि अंकित करने के पश्चात् संशोधन नहीं होगा। प्रविष्टि अपलोड करने के बाद आपको एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा।


जिलाधिकारी ने बताया कि नवादा जिलेवासियों के वैसे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है जो विभिन्न पर्यटन स्थलों को प्रकाश में लाना चाहते हैं। स्टूडेंट्स/प्रतिभागी जिले के लिए आशा, नवाचार और परिवर्तन को दर्शाने वाली पर्यटन/धार्मिक स्थलों के बारे में प्रकाशित कर सकते हैं। कहानियों के जरिए बिहार के सांस्कृतिक विरासत को उद्घाटित करने में योगदान दे सकते हैं और पुरस्कार के भागी बन सकते हैं।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 16 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 14 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, बलात्कार में 01, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 11 कुल 16 गिरफ्तारियां हुई।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत 85 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 624 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 14 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01 एवं मोटरसाईकिल 02 बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है।

अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत् 02 शिकायतों का हुआ निपटारा
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। आज द्वितीय अपील के तहत 04 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 02 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद श्री उमेश प्रसाद, चालक, प्रखंड कार्यालय, काशीचक द्वारा दिनांक 28.03.2005 से 27.09.2006 तक निलंबन अवधि का बकाया वेतन भुगतान करने के संबंध में ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। परिवादी दीनानाथ शंकर द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया।

जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निपटरा कर दिया गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है।

प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है।

शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चत समय सीमा के अंदर समाधान पाएं। डीपीआरओ नवादा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आकांक्षी जिला से संबंधित जिलाधिकारी ने किया बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश
समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज आकांक्षी जिला की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नीति आयोग से संबंधित सूचकांकों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
आकांक्षी जिला अन्तर्गत सम्पूर्णता अभियान में शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीएचआर वितरण और जीविका को फंड उपलब्ध कराने जैसे कार्याें पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला/प्रखंड कार्यक्रम का उद्देश देश के पिछड़े जिलों को विकास की मुख्य धारा में लाना है। जिलाधिकारी ने इस बैठक में संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और अपने-अपने कार्याें को और अधिक प्रभावी ढ़ंग से करने का निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यतः 05 विषयगत क्षेत्र है जिसमें (1) स्वास्थ्य एवं पोषण (2) शिक्षा (3) कृषि एवं जल संसाधन (4) सामाजिक विकास - वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं (4) आधारभूत संरचना। उक्त पांचों विषय के अन्दर 49 इंडिकेटर्स हैं, जिसपर लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया गया है। सम्पूर्णता अभियान में जिले के सभी क्षेत्रों में पॉच इंडिकेटर पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली गयी है।

डीपीओ आईसीडीएस को जिलाधिकारी ने सम्पूर्णता अभियान के तहत लक्ष्य की प्राप्ति में कमी रहने के कारण 30 अक्टूबर 2024 तक लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आज की बैठक में सिविल सर्जन, गोपनीय प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ योजना पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, पिरामल फोउंडेशन के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 172 गिरफ्तारियां-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (07 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं,
जो निम्नवत है:- हत्या में 04, अनुसूचित जाति/जनजाति में 02, हत्या के प्रयास में 04, पुलिस पर हमला में 02, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 21, अन्य गंभीर आरोप में 34 एवं अन्य गिरफ्तारी 103 कुल 172 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सात दिनों के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 2544 लीटर देशी शराब, 148 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत ट्रैक्टर 05, मोटरसाईकिल 27, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 02, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राशि 04 लाख 03 हजार रू0 बरामद किया गया। अन्य बरामदगी अन्तर्गत- गांजा-127 ग्राम0, मोबाईल-04 एवं फ्रीज 01, बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !