राम जन्म की लीला का मनमोहन मंचन
![]()
नवाबगंज (गोंडा)।श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज के बैनर तले आयोजित हो रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत् सव के दूसरे दिन रावण अत्याचार एवं राम जन्म की लीला का मनमोहन मंचन किया गया l मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज ढाबा के मालिक राजबली यादव एवं एडवोकेट राम बहाल यादव ने पूजा अर्चना कर किया l इसके बाद रावण का दरबार लगता है और अपने ताकत के मद में चूर कर रावण चारों तरफ अत्याचार, अनाचार, पापाचार मचाता है ।
जिससे ऋषि मुनि यहां तक की देवता कर भी त्राहिमाम- त्राहिमाम करने लगते हैं l और रावण के अत्याचार से मुक्ति पाने के लिए देवराज इंद्र , भोलेनाथ और ब्रह्मा जी के साथ सभी देवतागण, ऋषि - मुनि श्री हरि विष्णु का आवाहन करते हैं l इसके बाद आकाशवाणी से देवताओं को सूचना आती है कि अतिशीघ्र अयोध्या में राजा दशरथ के यहां राम के रूप में अवतार लेकर इस धरती से समूल पाप का नाश करूंगा l इधर राजा दशरथ पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रेष्ठी यज्ञ का अनुष्ठान श्रृंगी ऋषि के आचार्यत्व मैं मनोरमा के तट पर करते हैं ।
जिसके फलस्वरुप राजा दशरथ को चार-चार पुत्रों की प्राप्ति होती है l धीरे-धीरे चारों पुत्र बड़े होते हैं और एक दिन गुरु वशिष्ठ चारों पुत्रों का राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न के रूप में नामकरण करते हैं l कुछ समय बीतने के बाद विश्वामित्र राजमहल में आते हैं और निशाचारों से अपने यज्ञ, पूजा, जप- तप की रक्षा हेतु राम और लक्ष्मण को मांग कर ले जाते हैं l उन्हें धनुष विद्या आदि सीखते हैं l राजा दशरथ का अभिनय परमानंद गुप्ता, ब्रह्मा बसंत लाल गुप्ता, शंकर अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर, विष्णु राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वामित्र ओमप्रकाश गुप्ता, रावण महेंद्र कशौधन, काल राज गुप्ता, शनिचर गणेश चंद्र गुप्ता अन्य कलाकारों में गौरी शंकर गुप्ता , रजनीश कमलापुरी, पुरुषोत्तम गुप्ता आदि की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा ।





Oct 16 2024, 14:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k